आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान गिरफ्तार !
#mla #AAPMLA #dehli
बिहार के सीवान में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प के बाद कर्फ़्यू जैसी स्थिति है। सीवान में तनाव अभी भी जारी है। इस दौरान पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए 9 साल के एक बच्चे रिजवान को लेकर बवाल मचा हुआ है। रिज़वान को हिरासत में लेने पर राजनीतिक बहस बढ़ गई है।
रिपोर्ट - मोहम्मद अली ,शाहिद अंसारी
केरल के पत्रकार सिद्दीक कप्पन को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है . इस मामले की सुनवाई CJI यूयू ललित और जस्टिस एस रवींद्र भट्ट और जस्टिस पी एस नरसिम्हा की बेंच कर रही है. वहीं यूपी सरकार ने कप्पन की जमानत का विरोध किया था. यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर कहा कि कप्पन के चरमपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ( PFI) के साथ घनिष्ठ संबंध हैं, जिसका एक राष्ट्र विरोधी एजेंडा है. सिद्दीकी कप्पन देश में धार्मिक कलह और आतंक फैलाने की बड़ी साजिश का हिस्सा है. कप्पन CAA-NRC और बाइसके पूर्व अदालत ने दो अगस्त को अभियुक्त तथा सरकार की ओर से पेश वकीलों की बहस सुनने के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया था.
#kappan #bail
कन्नौज में अब शांति, नए डीएम और एसपी ने संभाला मोर्चा
कन्नौज में तालग्राम थाना क्षेत्र के रसूलाबाद गांव के धार्मिक स्थल में मीट मिलने के बाद हुई हिंसा और दुकानों में की गई आगजनी के बाद पैदा हुए तनावग्रस्त माहौल के बाद सख्त कार्रवाई करते हुए अब तक 14 असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। इसमें दोनों पक्षों के लोग शामिल है। नए डीएम और एसपी कन्नौज ने गांव में डेरा डाल लिया है। सैकड़ो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है, पुलिस का कहना है कि सभी गिरफ्तारी वायरल वीडियो और साक्ष्यों के आधार पर की गई है। हालांकि दोनों पक्ष गिरफ्तारी से संतुष्ट नही है। आज हिन्दू संगठनों ने गिरफ्तारी को गलत बताकर डीएम आवास पर धरना देकर हनुमान चालीसा का भी पाठ किया है। हालांकि कन्नौज के तालग्राम इलाके में हालात अभी भी पूरी तरह शांत नही है और फ़िज़ा में तनावमिश्रित शांति है। नए पुलिस कप्तान कुँवर अनुपम सिंह घटनास्थल पर ही डटे हुए है
सहारनपुर में जेल से लौट आए बेगुनाह मुसलमान !
सहारनपुर में जुमे की नमाज के बाद गिरफ्तार किए गए 8 नौजवानों के विरुद्ध पुलिस कोई साक्ष्य नही दे पाई है इसलिए अदालत ने उनकी रिहाई कर दी है।
नासिक सूफी बाबा ज़रीफ़ चिश्ती की हत्या !
सय्यद ज़रीफ़ चिश्ती अफगानिस्तान के रहने वाले थे। पिछले चार से यहां रह रहे थे। सोशल मीडिया में उनकी सक्रियता से उनके बहुत बड़ी संख्या में समर्थक बन गए थे।
#sufi
आईपीएस अमिताभ ठाकुर की प्रतिक्रिया
उत्तर प्रदेश के बेहद चर्चित आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को सरकार ने रिटायर कर दिया है।
अमिताभ ठाकुर अक्सर जनहित के मुद्दों को उठाते रहते हैं। उनकी पत्नी सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट नूतन ठाकुर भी अक्सर कई मामलों में अपने दखल को लेकर चर्चित रहती है। इसके अलावा आईपीएस राजेश शंकर और राजेश कृष्ण को भी रिटायर कर दिया गया है इन्हें तीन महीने का अग्रिम वेतन देकर ऐसा किया गया है।
वसीम रिज़वी के खिलाफ एकजुट हुए शिया -सुन्नी समाज
शिया समाज मे बेहद प्रतिष्ठित' सादात ए बाराह' कहे जाने वाले जानसठ के इलाके में शिया वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और सुप्रीम कोर्ट में कुरान की 26 आयतों को हटाने की याचिका दायर करने वाले नेता वसीम रिज़वी के विरुद्ध जबरदस्त गुस्सा है। यहां शिया समाज ने वसीम रिज़वी का पूर्ण बहिष्कार की घोषणा कर दी है। लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। धार्मिक नेताओं ने ऐलान कर दिया है कि वसीम रिज़वी को अब इस्लाम से ख़ारिज हो चुके हैं और उन्हें कहीं भी कब्रिस्तान में दफ्न नही होने दिया जाएगा और न ही उन्हें कंधा दिया जाएगा और ग़ुस्ल भी नही कराया जाएगा ! इस वीडियो में आप दोनों समाज के प्रमुख मौलाना को सुन सकते हैं।
वीडियो रिपोर्ट- वसीम/निखिल
लोकतंत्र में वोट वो ताकत है जो देश को नये सिरे से गढ़ने का काम करता है हर वोट की अपनी अहमियत है.
दलित-मुसलमानों की ‘बक्खो’ जाति बत्तर जिंदगी गुजारने को मजबूर
दलित-मुसलमानों की ‘बक्खो’ जाति बत्तर जिंदगी गुजारने को मजबूर
फेल होती सरकारी शिक्षा में तेज़ी से पनपता प्राइवेट स्कूलों का व्यापार
गरीबी व हालात से जूझकर आईपीएस बनी यूपी की ये यतीम बेटी