JAI Himachal News

  • Home
  • JAI Himachal News

JAI Himachal News NEWS MEDIA

19/07/2023

राजा तालाब हरनोटा मार्ग का बुरा हाल है ।।।

19/07/2023

जवाली विधानसभा के अंतर्गत आने वाले कुछ इलाकों में भरा पानीशमशान घाट को भी नुकसान हो सकता है

16/05/2022

Rkt

समस्त को सूचित किया जाता है कि सिद्धपुर घाड़ गांव से जो कि ज्वाली के पास पड़ता है वहाँ से 15 बर्षीय सादिया नाम की लड़की ...
16/07/2021

समस्त को सूचित किया जाता है कि सिद्धपुर घाड़ गांव से जो कि ज्वाली के पास पड़ता है वहाँ से 15 बर्षीय सादिया नाम की लड़की जो कि अपने गाब से गंगथ के पास के गाब वासा गुड़ियाला में अपनी मासी के घर जा रही थी बह अपने गांव से बस में बैठी थी और बस के ड्राइबर ने पूछने पर बताया कि वह रास्ते मे भरमाड़ में ही उतर गई थी उस समय 12 बजे दोपहर का समय था जिस किसी को भी यह लड़की दिखाई दे इसकी सूचना किसी भी पुलिस स्टेशन या उनके परिबार के फोन न0 पर दे सकते हैं 9816362283

08/07/2021

हिमाचल की राजनीति का महान सूर्य अस्त. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का निधन. वीरवार सुबह 8th जुलाई 2021 3:40 पर हुआ निधन.

07/07/2021

दहके भालड़ के जंगल

जवाली : सुरेश कुमार : उपमंडल ज्वाली के अंतर्गत गांव भलाड़ के जंगल में देर शाम समय भलाड स्कूल के पास आग लग गई जिससे पास बने रिहायशी मकान मालिकों के साथ साथ पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई आग इतनी भयंकर थी कि गांव वासियों ने मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की जिससे आग भलाड स्कूल और पास के मकानों तक ना पहुंच सके और गांव वासियों ने 10 बजे तक काफी मशक्कत की लेकिन आग की लपटे इतनी तेज थी कि कई घंटों तक मेहनत करने के बाद भी आग को काबू नहीं कर सके फिर स्थानीय लोगों द्वारा अग्निशमन विभाग ज्वाली को सूचित किया गया उनको पता चलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मचारी ड्राइवर रज़ाक ख़ान , विक्रम, सुरेश कुमार,विपन,गाड़ी HP 54 C1444 के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन रास्ते की दिक्कत आने से गाड़ी आग तक नहीं पहुंच सकी फिर स्थानीय लोग प्रधान मंगल सिंह,जोगिंदर,सिंह,, अंशु , करपाल, जोगिंदर,ज्ञान चंद , प्रभात सिंह, जसवंत,आदि आग को वाल्टीयो के सहारे बूजाने में जूट गए। जो आग स्कूल की दिवार के साथ आग लग रही उसपर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया जो आग जंगल की तरफ जा रहा थी उसको रात को बुझाना मुश्किल था।

05/07/2021

जय हिमाचल न्यूज़ : काँगड़ा (बैजनाथ)- फौजी युवक की अचानक गोली चलने से हुई मृत्यु

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक घटना जिला काँगड़ा के बैजनाथ की है , यहाँ 4 जुलाई को एक फौजी युवक अपने मामा की बन्दुक साफ करने लगा तभी अचानक गोली चल गयी गोली युवक की सीने में लगी और युवक बुरी तरह से घायल हो गया जिस पर देर न करते हुए परिवार बाले फौजी युवक को आर्मी अस्पताल योल ले गए , परन्तु बहां पे फौजी युवक ने दम तोड़ दिया I
मृतक युवक का नाम रोहित कुमार था, और बह अपने मामा जगदीश चंद के घर बैजनाथ के एक गाँव बंडियां खोपू में रहने आया हुआ था । जानकारी के अनुसार मृतक रोहित कुमार की मृत्यु एक हादसा थी, बन्दूक की साफ सफाई करते बक्त गोली चली जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई ।मृतक रोहित कुमार भारतीय सेना में फौजी था ।

05/07/2021

जय हिमाचल न्यूज़ : मानसिक संतुलन खो चुके हैं जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर कांग्रेस का हमला

कांग्रेस ने जल शक्ति मंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि महेन्द्र सिंह सत्ता के नशे में अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। उन्होंने कहा कि महेन्द्र सिंह ये न भूलें कि कोरोना काल में हुए पंचायत चुनावों में अध्यापकों की अहम भूमिका रही है।
प्रदेश सरकार में मंत्री महेन्द्र सिंह द्वारा अध्यापकों पर अपमानजनक टिप्पणी को लेकर जोगिंद्रनगर कांग्रेस भड़क गई है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश धरवाल ने कहा कि अध्यापकों पर इस तरह की टिप्पणी एक मंत्री को शोभा नहीं देती।

05/07/2021

जय हिमाचल न्यूज़ : जवाली, सुरेश कुमार : भाजपा कर रही आने बाले चुनाबों में फ़तेह की तैयारी

प्रदेश में आने वाले 2022 चुनावों में किला फतेह करने के लिए भाजपा को अभी से तैयारी में जुट जाना है तथा हर सूरत में भाजपा 2022 में जीत हासिल करेगी। यह बात विस् अध्यक्ष विपन सिंह परमार ने केके पैलेस जवाली में मंडल जवाली की मीटिंग के दौरान कार्यकर्ताओं से कही। विपन सिंह परमार ने कहा कि हर कार्यकर्ता भाजपा की नीतियों को हर घर तक पहुंचाने में जुट जाए तथा जनता की उपलब्धियों का घर-घर जाकर बखान करे। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा जनहित में कई निर्णय लिए गए हैं जिनका जनता को भरपूर लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, उज्ज्वला योजना, पेंशन योजना भाजपा सरकार की देन है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में अथाह विकास भाजपा ने प्रदेश में करवाया है। उन्होंने मंडल, मोर्चा, प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों को अपना-अपना दायित्व निष्ठा से निभाने को कहा ताकि भाजपा आने वाले विस चुनावों में जीत हासिल कर सके। इस मौके पर विधायक अर्जुन सिंह, जिला अध्यक्ष रमेश राणा, मंडलाध्यक्ष उत्तम धीमान, भाजपा देव् समाज प्रकोष्ठ के प्रदेश सदस्य पंडित विपन शर्मा, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य राकेश बाजवा, भाजपा खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश सदस्य पंकज डोगरा, भाजपा ओबीसी जिला महामंत्री दिनेश निखिल, अंकुर डोगरा, भाजयुमो अध्यक्ष अमित शर्मा, महामंत्री गोवर्धन सिंह, राजिंदर कौंडल, भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी जतिंदर सिंह, प्रवीण कुमार, कवि ठाकुर, विशाल पठानिया, विक्कू सनोरिया, नीतीश कुमार, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुरेश गुलेरिया, मधु बाला, बिनता गुलेरिया, अमिता, गुरदीप सिंह, तिलक रपोत्रा इत्यादि मौजूद रहे।

04/07/2021

सीएम को जब एक छात्र ने किया कॉल, तो सुनिए क्या जवाब मिला....

04/07/2021

जय हिमाचल न्यूज़ : सभी तरह के कार्यक्रमों में अब अधिकतम 250 लोग शामिल हो सकते हैं

हिमाचल में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है. एक्टिव केसों की संख्या 1600 से कम रह गई है. ऐसे में राज्य सरकार ने कोरोना बंदिशों में राहत दी है. प्रदेश में अब इंडोर होने वाले समारोह में शामिल होने वाले लोगों की अधिकतम संख्या 50 से बढ़ाकर 100 कर दी है. खुले में होने वाले सभी तरह के कार्यक्रमों में अब अधिकतम 250 लोग शामिल हो सकते हैं. इस संबंध में राज्य आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की ओर से आदेश जारी कर किए गए हैं.सरकार ने कोरोना के मामलों और संक्रमण दर में कमी के चलते शादियों समेत सामाजिक, शैक्षणिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों के अलावा अन्य सभी तरह के समारोह में शामिल होने वाले लोगों की अधिकतम सीमा को बढ़ा दिया है, हालांकि कोरोना के नियमों की पालना करना अनिवार्य होगा. समारोह में मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालना होने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इसे सुनिश्तित करने के लिए आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि किसी भी तरह के समारोह या अन्य आयोजन से पहले संबंधित जिला प्रशासन को सूचना देनी होगी. इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से सभी जिलों के डीसी और एसपी को निर्देश जारी किए गए हैं.

जय हिमाचल न्यूज़  :कोरोना काल में मास्टरों ने तो बहुत ही मजे किए जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने बोला  शनिवार को बंजार मे...
04/07/2021

जय हिमाचल न्यूज़ :कोरोना काल में मास्टरों ने तो बहुत ही मजे किए जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने बोला

शनिवार को बंजार में हुई जनसभा में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने कोरोना के बीच सेवाएं देने वाले मास्टरों की खिल्ली उड़ाई है।मंत्री की शिक्षकों पर दी गई इस प्रतिक्रिया के बाद शिक्षक अब सरकार को घेरने की तैयारी में जुट गए हैं। उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ आगे क्या निर्णय लिया जाए, यह प्रदेश स्तर की कार्यकारिणी निर्धारित करेगी। इस संबंध में राजकीय प्राथमिक संघ कुल्लू के अध्यक्ष इंद्र ठाकुर ने कहा कि मंत्री की ऐसी बयानबाजी से कोरोना के बीच सेवाएं देने वाले शिक्षकों का मनोबल टूटा है। उन्होंने कहा कि कोरोना के बीच शिक्षकों ने सराहनीय सेवाएं दी हैं।

जय हिमाचल न्यूज़  :  सुरेश कुमार :  विधायक अर्जुन सिंह ने किया कैहरियां में ऐतिहासिक कैहरियां तालाब के जीर्णोद्धार का शुभ...
04/07/2021

जय हिमाचल न्यूज़ : सुरेश कुमार : विधायक अर्जुन सिंह ने किया कैहरियां में ऐतिहासिक कैहरियां तालाब के जीर्णोद्धार का शुभारंभ

जवाली के विधायक अर्जुन सिंह ने रविवार को नवगठित पंचायत कैहरियां में ऐतिहासिक कैहरियां तालाब के जीर्णोद्धार का मनरेगा योजना के तहत कार्य करवाने का शुभारंभ किया तथा इसके बाद चलवाड़ा पंचायत में 59लाख की लागत से लगे ट्यूबवेल का उद्घाटन किया। विधायक अर्जुन सिंह का कैहरियां व चलवाड़ा में जोरदार स्वागत किया गया। अर्जुन सिंह ने कहा कि विस क्षेत्र जवाली में विकास की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विस क्षेत्र में पिछले 35 साल तक कांग्रेस ने राज किया है तथा इस दौरान मात्र अपना नाम ही चमकाया जबकि विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि मुझे विधायक बने अभी तीन ही साल हुए हैं तथा विकास को गति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि अब 35 साल के साथ तीन साल के कार्यकाल का मुकाबला करने में समय लगेगा। अर्जुन सिंह ने कहा कि विकास के मामले में जवाली विस क्षेत्र को विकास के मानचित्र पर लाया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश बाजवा, भाजपा देव समाज प्रकोष्ठ के प्रदेश सदस्य पंडित विपन शर्मा, भाजपा खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश सदस्य पंकज डोगरा, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री दिनेश निखिल, भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी जतिंदर सिंह, भाजपा कार्यकर्ता कवि ठाकुर, नीतीश कुमार, शिंटू ठाकुर, प्रवीण कुमार, विशाल पठानिया, भाजपा पौंग विस्थापित समिति सदस्य राजिंदर कौंडल सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे

जय हिमाचल न्यूज़  :  सुरेश कुमार :  आवारा सांड का आंतक कर रहा लोगों पे हमला ज्वाली के अंतर्गत गांव लुधियाड़ में लोग आवारा...
04/07/2021

जय हिमाचल न्यूज़ : सुरेश कुमार : आवारा सांड का आंतक कर रहा लोगों पे हमला

ज्वाली के अंतर्गत गांव लुधियाड़ में लोग आवारा सांड से परेशान सांड ने एक व्यक्ति को बुरी तरह से घायल कर दिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत लुधियाड़ के चमन लाल पुत्र रत्न चन्द रोज की तरह दिहाड़ी लगाकर शुक्रवार देर शाम को अपने घर की तरफ आ रहा था अचानक आवारा सांड ने उस पर हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया और चमन लाल की टांग टूट गई और शरीर पर भी काफी चोटें आई हैं स्थानीय लोगों की मदद से पठानकोट के भिंडर अस्पताल में इलाज करा रहे हैं घायल व्यक्ति की पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं है अतः उन्होंने स्थानीय विधायक अर्जुन ठाकुर व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से गुहार लगाई है कि वह उनकी मदद करे।

04/07/2021

नड्डा पहुंचे बिलासपुर, स्वागत को उमड़ी बीजेपी

03/07/2021

स्वतन्त्रता सेनानी कश्मीर सिंह जी का लंबी बीमारी के चलते शुक्रवार देर रात्रि निधन
जय हिमाचल न्यूज़ : सुरेश कुमार : जवाली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत जोल के स्वतन्त्रता सेनानी कश्मीर सिंह (106) पुत्र स्वर्गीय बूटा राम निवासी जोल का लंबी बीमारी के चलते शुक्रवार देर रात्रि 12:30 बजे निधन हो गया। स्वतंत्रता सेनानी के निधन से इलाका में शोक की लहर दौड़ गई। स्वतंत्रता सेनानी कश्मीर सिंह ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की आजाद हिंद फ़ौज में सेवाएं दी थीं। स्वतंत्रता सेनानी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव जोल में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। एसडीएम जवाली कृष्ण कुमार शर्मा की मौजूदगी में पुलिस टुकडी द्वारा स्वतंत्रता सेनानी को हवाई फायर दागकर सलामी दी गई। जवाली के विधायक अर्जुन सिंह, एसडीएम जवाली कृष्ण कुमार शर्मा, तहसीलदार संत राम नागर, डीएसपी जवाली सिद्धार्थ शर्मा ने स्वतंत्रता सेनानी को पुष्प चक्र चढ़ा कर नम आंखों से अंतिम विदाई दी।

30/06/2021

बंदना रो रोकर मांग रही इंसाफ, पति पर शादीशुदा होते हुए दूसरी लड़की लाने का आरोप

29/06/2021

कोठी बंडा के जंगल में लगी आग

स्थानीय रिपोर्टर : धरूँ : कल शाम को कोठी बंडा पंचायत के अमनी नामक स्थान पर भयानक आग लग गयी यहाँ पर आग लगी बहाँ पर कोठी बंडा का पटवार बृत का भबन भी है
स्थानीय लोगों के अनुसार आग दोपहर 12 बजे के आस पास लगी थी पर लोगों ने विभाग को सूचना रात 8 बजे के दी जिस पर कार्यबाही करते हुए मौके पर दमकल विभाग की गाड़ी आयी और बहुत मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया मौके पर विभाग के कुलदीप, प्रकाश मौजूद रहे जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग और बन रक्षक अधिकारीयों का धन्यवाद किया जिन्होंने समय पर आ के कोई बड़ी अनहोनी होने से रोक दी

Bahut badiya
26/06/2021

Bahut badiya

23/06/2021

KULLU SP ने CM SECURITY कर्मी को मारा थप्पड़, बदले में मिली लात, आपस में भिड़ी HIMACHAL POLICE

डॉ निपुण जिंदल संभालेंगे डीसी काँगड़ा का  पदभारहिमाचल प्रदेश सरकार ने मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद देर रात सू...
23/06/2021

डॉ निपुण जिंदल संभालेंगे डीसी काँगड़ा का पदभार

हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद देर रात सूबे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर दिया। आठ जिलों के उपायुक्तों (डीसी) समेत 43 आईएएस और एचएएस अधिकारियों के तबादलों के आदेश जारी किए गए। एमडी एनएचएम रहे डॉ. निपुण जिंदल को सूबे के सबसे बड़े जिले कांगड़ा का उपायुक्त बनाया गया है। उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति को निदेशक उद्योग के साथ एमडी राज्य औद्योगिक विकास निगम लगाया गया है।

23/06/2021

जवाली,: युकां ब्लॉक जवाली द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का 87वां जन्मदिन सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया गया जिसमें प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष चौधरी चन्द्र कुमार के नेतृत्व में सिविल अस्पताल जवाली में मरीजों सहित स्टाफ को फल, मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए गए। चौधरी चन्द्र कुमार ने कहा कि वीरभद्र सिंह ने छह बार प्रदेश की बागडोर संभाली है तथा हर विस् क्षेत्र का एक समान व संतुलित विकास करवाया। कभी भी भेदभाव की राजनीति नहीं की। जवाली का विकास भी राजा वीरभद्र सिंह की देन हैं। उन्होंने कहा कि राजा वीरभद्र सिंह एक बार फिर से प्रदेश की बागडोर संभालेंगे तथा विकास के रुके हुए पहिए को गति प्रदान करेंगे।

19/06/2021

केशव सिंह व पवन कुमार ने मरियाना पंचायत भवन निर्माण को दान दी पांच मरले भूमि।

-पंचायत सदस्यों व जनता ने जताया आभार--

जवाली, : एक तरफ आएदिन जमीन के लिए विवाद हो रहे हैं तथा मारामारी हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ उपमंडल जवाली के अधीन ग्राम पंचायत मरियाना के निवासी केशव सिंह व पवन कुमार ने अपनी बेशकीमती पांच मरले जमीन पंचायत भवन के लिए दान दी है। पंचायत मरियाना में सरकारी भूमि न होने के कारण पंचायत को भवन बनाने के लिए जमीन नहीं मिल रही थी जिस पर केशव सिंह व पवन कुमार ने अपनी बेशकीमती पांच मरले जमीन दान दे दी। दोनों दानी सज्जनों ने यह जमीन जिला परिषद अंजू बाला की देखरेख में विभाग के नाम कर दी। केशव सिंह व पवन कुमार द्वारा जमीन दान देने से इलाका में खुशी की लहर है तथा पंचायत सदस्यों सहित पंचायतवासियों ने केशव सिंह व पवन कुमार का आभार जताया है। जनता ने कहा कि आज जमीन के लिए काफी मारामारी हो रही है तो केशव सिंह व पवन कुमार ने जमीन दान देकर मिसाल कायम की है।
जिला परिषद सदस्य अंजू बाला ने इस कार्य के लिए केशव सिंह व पवन कुमार का आभार जताया है तथा कहा कि ऐसे दानी सज्जन कम ही मिलते हैं। उन्होंने कहा कि अब जल्द ही मरियाना पंचायत का भवन बन पाएगा।

19/06/2021

जवाली,लोकल न्यूज़ सुरेश कुमार : उपमंडल जवाली के अधीन ग्राम पंचायत ढन के बाशिंदों ने पेयजल समस्या से हताश होकर गुरुवार को जल शक्ति विभाग जवाली के कार्यालय में पहुंचकर पंचायत प्रधान बीना देवी व महिला मंडल प्रधान कमलेश कुमारी के नेतृत्व में रोष प्रदर्शन किया। बीना देवी, कमलेश कुमारी सहित काफी संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने इस प्रदर्शन में भाग लिया। उन्होंने कहा कि पंचायत के वार्ड नं एक, दो व 6 के लोग पिछले 9 दिनों से पेयजल की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विभागीय सुस्त कार्यप्रणाली के कारण जनता को पेयजल की समस्या हुई है। गुस्साए ग्रामीणों ने कहा कि न तो पीने को पानी मिल रहा है और न ही नहाने व पशुओं को पिलाने के लिए पानी नसीब हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमें टैंकों से पानी दिया जाए तथा ट्यूबवेल को दूसरे ट्यूबवेल से जोड़कर पानी की सप्लाई दी जाए। जनता ने चेताया कि अगर तीन दिन के भीतर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो विभागीय कार्यालय के बाहर धरना दिया जाएगा।
इस बारे में एक्सईएन नीरज भोगल ने कहा कि ट्यूबवेल की मोटर बीच में गिर गई है जिसको निकालने में टीम लगी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही समस्या को हल कर दिया जाएगा।

बाइट कमलेश कुमारी (प्रधान महिला मंडल ढन)

बाइट शिव कुमार धीमान (सचिव विलेज वाटर सेनिटेशन कमेटी)

बाइट नीरज भोगल (एक्सईएन जल शक्ति विभाग

12/06/2021

अपनी #बेटी और #पत्नी को #बचाने के लिए एक पिता #तेंदुए से #भिड़ गया और #तेंदुए का गला घोट दिया #धन्य है ऐसे #पिता ऐसे #पिता को मेरा #प्रणाम जय हिंद ❤️

10/06/2021

फतेहपुर विधानसभा के उपचुनाव में सवाल अभी भी पेचीदा बना है कि भाजपा की तरफ से कौन होगा दावेदार।क्योंकि पिछले दिनों खबरें ये आई कि पार्टी अपने ही किसी टिकट के चाहवान को सर्वे के आधार पर पोलिटिकल करंट दे सकती है दरअसल भाजपा के खेमे से खबरे आ रही हैं कि पार्टी उपचुनावों में सर्वे करके ही टिकट आवंटन करेगी और बिल्कुल किसी भी कैंडिडेट पर रिस्क नही लेगी। परन्तु दूसरी तरफ नेता कृपाल परमार हैं जो 2017 चुनावो में हारने के बाद भी फतेहपुर हल्के में काम करते रहे हैं और लगातार जनता और कार्यकर्ताओं के बीच रहे हैं तथा फतेहपुर जनता की सेवा करते रहे हैं लिहाजा पिछले दिनों चंडीगढ़ भाजपा के वरिष्ठ आलाकमान की मीटिंग हुई जिसमें कृपाल परमार भी पहुंचे थे हालांकि कृपाल परमार को बुलाया नही था परन्तु उन्हें पता चला था कि इस मीटिंग में टिकट को लेकर चर्चा होगी तो इसलिए कृपाल परमार चंडीगढ़ पहुंचे थे कहने का अर्थ साफ है कि कृपाल परमार टिकट को लेकर काफी संवेदनशील हैं और हर हाल में टिकट के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं परन्तु अंदरखाते पता चला है कि फतेहपुर की रिपोर्ट आलाकमान के पास कुछ ठीक नही पहुंची है अब देखना ये है कि भाजपा कृपाल पर कृपा बरसाती है या पंकज को हैप्पी करती है हालांकि अन्य भी कईं नेता पोलिटिकल ग्राफ पर खरा उतरने की कोशिश में लगे हैं परन्तु इन दो नेताओ का नाम टिकट की लिस्ट में आगे है।

सूत्रों की माने तो ये भी बताया जा रहा है कि पार्टी हर हाल में फतेहपुर उपचुनाव फतेह करना चाहती है औऱ किसी एक नेता को पॉलिटिकल करंट देकर उसका राजनीतिक भविष्य डैमेज कर सकती है या यूं कह लें कि बड़ी जीत के लिए किसी अपने खास की बलि दी जा सकती है। खैर ये तो जवाब भविष्य के पास हैं क्योंकि न जाने पार्टी किस पर कृपा बरसाए पर कृपाल परमार बड़ी मजबूती से अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं औऱ उनके समर्थकों का भी कहना है कि कृपाल परमार को ही टिकट मिलनी चाहिए। उधर पंकज हैपी खामोशी से इस पूरे प्रकरण को देख रहे हैं और फतेहपुर की राजनीतिक पिच पर बेहतरीन खिलाड़ी बने हुए हैं खबर ये भी है कि भाजपा युवा मौर्चा का विश्वास पाने के लिए औऱ युवा मौर्चा को खुश करने के लिए पंकज हैपी पर भी दांव खेल सकती है।

उधर कांग्रेस से इस समय भवानी पठानिया लीड रोल में है और पॉलिटिकल फ़िल्म में अच्छा किरदार निभा रहे हैं तो अब देखना ये है भाजपा किसे टिकट देकर फतेहपुर में परचम लहराती है।

 #कुल्लू के बिजली महादेव की पहाड़ी में गिरी बिजली # आज शाम 7 बजे के करीब गिरी बिजली # महादेव के इस मंदिर पर हर 12 साल में...
10/06/2021

#कुल्लू के बिजली महादेव की पहाड़ी में गिरी बिजली # आज शाम 7 बजे के करीब गिरी बिजली # महादेव के इस मंदिर पर हर 12 साल में गिरती है आकाशीय बिजली,,,पी.चंद।

पौराणिक कथा के अनुसार ये विशालकाय घाटी सांप के रुप में है, सांप का वध महादेव द्वारा किया गया था। माना जाता है कि हर 12 साल में भगवान इंद्र भोलेनाथ की आज्ञा लेकर बिजली गिराते हैं। बिजली के गिरने से मंदिर का शिवलिंग खंडित हो जाता है। इसके बाद मंदिर के पूजारी खंडित शिवलिंग पर मरहम के तौर पर मक्खन लगाते हैं ताकि महादेव को दर्द से राहत मिल सके,,लेकिन बताया जा रहा है कि ये बिजली मंदिर की पहाड़ी के नीचे गिरी है।

08/06/2021

कटड़ा स्थित माता वैष्णो देवी के दरबार में आग लग गई है। कालिका भवन के पास काउंटर नंबर दो के नजदीक आग ने तांडव मचा रखा है। आग पर काबू पाने के लिए बड़े पैमाने पर बचाव कार्य चल रहा है। बता दें कि जहां आग लगी है उस स्थान से प्राकृतिक गुफा की दूरी तकरीबन सौ मीटर है।

माता रानी बच्चो को क्षमा करों 🙏

Address


Telephone

+17876690588

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JAI Himachal News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to JAI Himachal News:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share