शादी की रस्मो को बीच मे छोड़कर दुल्हन को पेपर दिलाने पहुंचा दूल्हा, परीक्षा भवन के बाहर दूल्हा करता रहा इंतज़ार
यूपी (UP) के झांसी में एक लड़की दुल्हन के कपड़ो में एग्जाम हॉल में परीक्षा देने पहुंची और उसे वह छोड़ने और कोई नहीं बल्कि उसका दूल्हा आया. हिन्दू रीती रिवाज़ में काफी रस्मे होती है जिसे वर और वधु दोनों के घर वाले बड़ी ख़ुशी से निभाते है. रात में सुरु हुई शादी सुबह तक रस्मो से चलती है. ऐसे में सुल्तानपुरा गांव में एक बारात आई थी और रात भर शादी चली. पर सुबह सुबह लड़की का एग्जाम था और अगर सारी रस्मे निभाई जाती तो लड़की की परीक्षा छूटना तय था. इस वजह से दुल्हन का पूरा एक साल बर्बाद हो जाता. ऐसे में तय किया गया की दुल्हन के परीक्षा देने के बाद ही बाकी रस्मे की जाएंगी.
मध्य प्रदेश (MP) के पृथ्वीपुर का रहने वाला दूल्हा अंकुश साहू ने अपनी दुल्हन की विवस्ता समझी और खुद उसे सुबह सुबह प
*जब बेटा खेत गिरवी रखकर बनवाया अखाड़ा तो बुजुर्ग पिता (किसान) प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मदद की लगाई गुहार*
सेवापुरी - सेवापुरी ब्लाक के महनाग गांव निवासी 85 साल के बुजुर्ग किसान संग्राम यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है। प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित पत्र में उन्होंने लिखा कि मेरा बेटा सुबेदार यादव खेत गिरवी रखकर भब्य अखाड़ा अपने गाँव महनाग में बनवाया है। जहाँ क्षेत्र के खिलाड़ी कुश्ती का दाव पेच सिखते हैं। आसपास के कई गाँव के बच्चे भी इससे लाभवांतित होते हैं।अखाड़े का निर्माण कराने में लगभग 7 लाख रुपये खर्च किया और 2 बिघा खेत गिरवी रख दिया तो परिवार का पालन पोषण में परेशानी होने लगी जो वर्तमान समय में समस्या बन गया है। तनाव को कम करने के लिए आश्रम में रहने लगा तथा संतों का सहारा लेने लगा इस पर देश भक्ति का जूनून हैं जो कि एनसीसी का ट्