Madhurima Hindi

Madhurima Hindi Radio program

20/12/2024
मंगल भवन अमंगल हारी,द्रवहु सो दशरथ अजिर बिहारी,राम सिया राम, सिया राम जय जय रामविवाह पंचमी की शुभकामनाएं
06/12/2024

मंगल भवन अमंगल हारी,
द्रवहु सो दशरथ अजिर बिहारी,
राम सिया राम, सिया राम जय जय राम
विवाह पंचमी की शुभकामनाएं

23/11/2024

.. आ भी जाओ की ये जवानी ढलने से पहले
देख लूँ तुझे एक़बर मैं मरने से पहले
अगर पता होता यूँ तड़पना पड़ेगा मोहब्बत में
तो सोच लेते हम भी एक़बार मोहब्बत करने से पहले

सर्दियों की रातें, शांत शामें, चुपचाप रस्ते
कोई आएगा ना बाहर सूरज निकलने से पहले
मैं खड़ी हूँ दरवाज़े पर तेरी एक झलक के लिए
डालते जाना मुझपर नज़र यहाँ से गुजरने से पहले

सुना हैं नई मोहब्बत के सुरूर में हो आजकल
नहीं रोकूंगी पहले करते जाओ हिसाब पुरानी बदलने
से पहले..........
एक उम्र खर्च की हैं तेरी मोहब्बत में ज़ाना
वो लौटा दो दूसरी के साथ आगे बढ़ने से पहले

अगर पता होता यूँ तड़पना पड़ेगा मोहब्बत में
तो सोच लेते हम भी एक़बार मोहब्बत करने से पहले

#मेरीग़ज़ल

लोक आस्था एवं निष्ठा के त्योहार छठ पर्व पर हार्दिक मंगलकामनाएं 🙏🙏🙏
07/11/2024

लोक आस्था एवं निष्ठा के त्योहार छठ पर्व पर हार्दिक मंगलकामनाएं 🙏🙏🙏

Address

Kathmandu

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Madhurima Hindi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Madhurima Hindi:

Videos

Share