18/10/2022
कहीं पेयजल की संकट तो कहीं पानी की हो रही बर्बादी। नगर प्रशासन कुंभकरण की नींद में
पत्रकार अजीत कुमार झा
बेगूसराय जीवन में जल का बड़ा ही महत्व है । जल है तो जीवन है लेकिन नगर परिषद कार्यालय तेघड़ा के समक्ष कई दिनों से खुलेआम नल का पानी बर्बाद हो रहा है । पानी की बर्बादी एक या दो दिनों से नहीं बल्कि सप्ताह दिनों से हो रही है। जिससे प्रत्येक दिन हजारों लीटर स्वच्छ पेयजल का बर्बादी होना यह सरकार की दावा का पोल खोल रहा है । विभागीय अधिकारी व कर्मी पानी की बर्बादी को रोजाना देखते है लेकिन कोई भी इसे रोकना मुनासिब नहीं समझते। दूसरी ओर कई वार्डों में लोग नल का स्वच्छ जल की आस में अब तक टक टकी लगाए बैठे है फिर भी उन्हें स्वच्छ पेयजल अब तक नसीब नहीं हुआ है वैसे तमाम लोग पदाधिकारियों की उदासीनता की वजह से वही पुरानी व्यवस्था के तहत चापाकल के पानी पीने को विवश है। उधर सरकार पानी की बर्बादी को रोकने के लिए घरों में मीटर लगाने की व्यवस्था में लगी हुई है। इस तरह नगर परिषद कार्यालय के सामने खुलेआम हो रही पेयजल की बर्बादी सरकार व प्रशासन के दावे की पोल खोल रही है।तेघड़ा बेगूसराय से पत्रकार अजीत कुमार झा की रिपोटे।