VibeLift

VibeLift My Name is Dinesh Pandey.
(1)

10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भारतीय सेना के जवानों और अधिकारियों ने किया योग.
21/06/2024

10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भारतीय सेना के जवानों और अधिकारियों ने किया योग.

Why is it trending on social media platforms? I Know truth behind viral pictureAll Eyes on Reasi trend आज सुबह से सोशल म...
13/06/2024

Why is it trending on social media platforms? I Know truth behind viral picture

All Eyes on Reasi trend आज सुबह से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर All Eyes on Reasi पोस्ट वायरल हो रही है। ज्यादा से ज्यादा लोग इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर रहे हैं। ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल है कि आखिर लोग यह पोस्ट क्यों शेयर कर रहे। आइए जानते हैं कि आखिर सोशल मीडिया पर लोग इसे क्यों शेयर कर रहे हैं।

दरअसल, पिछले महीने में दक्षिणी गाजा (GAZA) के राफा (RAFAH) में हुई दुखद मौतों और हिंसा के खिलाफ सोशल मीडिया पर 'All Eyes on Rafah' पोस्ट शेयर हो रहे थे।
अब जम्मू कश्मीर में हुए दुखद घटना को प्रकाश में लाने के लिए 'All Eyes on Reasi' के पोस्ट शेयर हो रहे हैं। इंटरनेट पर 'ऑल आईज़ ऑन रियासी' एक नारे की तरह छा गया है।

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक बस दुर्घटना की खबरें सामने आने लगी। यह बस दुर्घटना सामान्य नहीं थी। कहा जा रहा है कि यह एक आतंकवादी हमला है। जागरण संवाददाता के अनुसार आतंकवादी हमले की वजह से बस का नियंत्रण खो गया और बस गहरी खाई में गिर गई।

अब सोशल मीडिया पर दुर्घटना की खबरें और फोटो वायरल हो रही है। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इस मामले की भागीदारी को लेकर भी सवाल उठाया है। वहीं, कई यूजर्स 'ऑल आईज ऑन राफा' ट्रेंड पर मिल रहे बॉलीवुड हस्तियों के समर्थन पर भी सवाल उठा रहे हैं जो कि 'All Eyes on Reasi' पर छुप बैठे हैं।

शर्म कर लो पाकिस्तान वालों शर्म😂 अमेरिका जैसी बच्ची टीम को तुम आज हरा नहीं पाए और 9 जून को तुम्हारे बाप हिंदुस्तान को हर...
07/06/2024

शर्म कर लो पाकिस्तान वालों शर्म😂 अमेरिका जैसी बच्ची टीम को तुम आज हरा नहीं पाए और 9 जून को तुम्हारे बाप हिंदुस्तान को हराने में सपने देख रहे हो😂🇮🇳🇮🇳

Rohit Sharma T20 World Cup 2024: 600 छक्के और 4000 रन... रोहित शर्मा के नाम हुए ये बेम‍िसाल रिकॉर्ड, धोनी-कोहली सब छूटे ...
06/06/2024

Rohit Sharma T20 World Cup 2024: 600 छक्के और 4000 रन... रोहित शर्मा के नाम हुए ये बेम‍िसाल रिकॉर्ड, धोनी-कोहली सब छूटे पीछे

रोहित शर्मा और ऋषभ पंत की शानदार पारी और जसप्रीत बुमराह, हार्द‍िक पंड्या, अर्शदीप सिंह की कातिलाना गेंदबाजी की बदौलत भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में जीत के साथ शुरुआत की. भारत ने 5 जून को अपने ओपन‍िंग मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से रौंद दिया.
न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए मैच में आयरलैंड ने भारत को जीत के लिए महज 97 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 12.2 ओवरों में हासिल कर लिया. भारतीय टीम अब 9 जून को इसी वेन्यू पर पाकिस्तान से खेलेगी.
बहरहाल, इस मैच में रोहित शर्मा 37 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली. वह रिटायर्ड हर्ट हुए. उनकी पारी में 3 छक्के और 4 चौकेशामिल रहे. वहीं, ऋषभ पंत 36 रन बनाकर नाबाद रहे. लेकिन इस मैच को खेलकर रोहित शर्मा ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर डाले.

बतौर कप्तान रोहित ने की धोनी की बराबरी

रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 43वीं जीत दर्ज की, इस तरह उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की. धोनी ने भी अपनी कप्तानी में भारत को 43 टी20 मैचों में जीत दिलाई थी. वहीं विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में 32 मैचों में जीत दिलाई.

रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 छक्के पूरे कर लिए हैं. उन्होंने 84 छक्के टेस्ट, 323 वनडे में, और 193 टी20 में जड़ें हैं. कुल मिलाकर हिटमैन ने 499 पार‍ियों में यह मुकाम हास‍िल किया. क्रिस गेल के 551 इंटरनेशनल पार‍ियों में 553 छक्के हैं; वहीं शाह‍िद आफरीदी के 508 पार‍ियों में 476 छक्के हैं.
टी20 वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरे
रोहित शर्मा ने इस मैच में एक और मुकाम हास‍िल किया. उनके अब टी20 क्रिकेट में 4000+ रन हो गए हैं. वह सबसे कम गेंदों में 4000 टी20 रन बनाने वाले ख‍िलाड़ी बन गए हैं. रोहित ने 2860 गेंदों में 4000 रन पूरे किए. वहीं, विराट कोहली ने 2900 गेंदों में तो बाबर आजम ने 3079 गेंदों में यह मुकाम हास‍िल किया.
| | |
Rohit Sharma

वट सावित्री व्रत, जिसे सावित्री अमावस्या या वट पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है,  6 जून 2024 को रविवार के दिन मनाया जा...
06/06/2024

वट सावित्री व्रत, जिसे सावित्री अमावस्या या वट पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है, 6 जून 2024 को रविवार के दिन मनाया जाएगा। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु और सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं। इस त्योहार को लेकर ये मान्यता है कि इस व्रत को रखने से परिवार के लोगों को सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है और वैवाहिक जीवन में खुशियां आती है। बहुत से लोग ये भी मानते हैं कि इस व्रत का महत्व करवा चौथ के व्रत जितना होता है। इस दिन व्रत रखकर सुहागिनें वट वृक्ष की पूजा लंबी आयु, सुख-समृद्धि और अखंड सौभाग्य देने के साथ ही हर तरह के कलह और संतापों का नाश करने वाली मानी जाती है।

वट सावित्री व्रत का महत्व
वट सावित्री व्रत के दिन सुहागिन महिलाएं सुबह उठकर स्नान आदि करके सोलह शृंगार करती हैं और व्रत का संकल्प लेती हैं। मान्यता है कि वट सावित्री व्रत के दिन विधिवत पूजन करने से महिलाओं अखंड सौभाग्य का वरदान प्राप्त होता है। पूजा का सामान तैयार करके बरगद के पेड़ के नीचे बैठकर पूजा करती हैं और कथा सुनती हैं।

घर में कितना कैश रख सकते हैं आप? बस ये गड़बड़ी कभी ना करें, वरना फंस जाएंगे! देश में डिजिटल का कद बढ़ रहा है, लोग पॉकेट ...
30/05/2024

घर में कितना कैश रख सकते हैं आप? बस ये गड़बड़ी कभी ना करें, वरना फंस जाएंगे!

देश में डिजिटल का कद बढ़ रहा है, लोग पॉकेट में कैश रखने से ज्‍यादा UPI, डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल करते हुए भुगतान कर रहे हैं. ज्‍यादातर कामों के लिए ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शन ही किया जा रहा है. हालांकि अभी भी बहुत से लोग ATM या बैंक से कैश निकालते हैं और बड़े स्‍तर पर लेनदेन करते हैं, लेकिन क्‍या आपको पता है आप अपने घर में कितना कैश रख सकते हैं और इसकी लिमिट क्‍या है?
इनकम टैक्‍स ने घर में कैश रखने के कुछ नियम बनाए हैं. अगर आप नियमों को लेकर कुछ भी गड़बड़ी करते हैं तो आप फंस सकते हैं. आपको जवाब देना पड़ सकता है. साथ ही गलती करने पर जेल भी जाना पड़ सकता है. आइए जानते हैं आयकर विभाग के क्‍या नियम हैं.

घर में कितना रख सकते हैं कैश?
आयकर विभाग ने घर में कैश रखने की कोई लिमिट नहीं तय की है. आप जितना चाहें उतना कैश घर में रख सकते हैं और इसका लेनदेन कर सकते हैं. लेकिन इसके साथ एक गड़बड़ी आप पर भारी पड़ सकती है. इसके लिए आयकर विभाग की ओर से गिरफ्तारी भी हो सकती है और भारी जुर्माना भी लगाया जा सकता है

इस गड़बड़ी से फंस सकते हैं आप
अक्‍सर हम खबरों के माध्‍यम से सुनते रहते हैं कि नौकरशाह, अधिकारी या बिजनेसमैन के घर आईटी की रेड पड़ी और लाखों करोडों रुपये का कैश बरामद किया गया. यह कैश अनाधिकृत नकदी होती है. आयकर विभाग द्वारा ये कैश जब्‍त कर लिया जाता है. साथ ही नकदी से संबंधित व्‍यक्ति की गिरफ्तारी भी होती है. कुल मिलाकर आयकर विभाग की कार्रवाई तब की जाती है, जब कैश कहां से आया है या इनकम ऑफ सोर्स की जानकारी नहीं होती है. ऐसे में कैश रखने वाले लोगों के पास इनकम ऑफ सोर्स की जानकारी होनी आवश्‍यक है

ज्‍यादा कैश निकालने पर देना होगा पैन कार्ड
सेंट्रल बोर्ड डायरेक्‍ट टैक्‍स के नियम के मुताबिक, अगर कोई एक बार में 50 हजार रुपये से ज्‍यादा कैश बैंक से निकालता है तो उसे अपने पैन कार्ड को दिखाना होगा. एक साल में बैंक अकाउंट से 20 लाख से ज्‍यादा कैश निकाला जा सकता है. वहीं एक बार में 2 लाख से ज्‍यादा कैश जमा करने पर पैन और आधार दिखाना होगा. बता दें अगर आपने गलत तरीके से पैसा नहीं कमाया है तो आपको घबराने की आवश्‍यकता नहीं है. आपके पास इनकम सोर्स की जानकारी होनी चाहिए

28/05/2024

1 जून से लागू होने वाले हैं ये 2 बड़े बदलाव

ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट

जून महीने की पहली तारीख से होने वाले बड़े बदलावों में चौथा आपके ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ा हुआ है. दरअसल, 1 जून 2024 से प्राइवेट इंस्टीट्यूट (ड्राइविंग स्कूल) में भी ड्राइविंग टेस्ट हो सकेंगे, अभी तक ये टेस्ट सिर्फ RTO की तरफ से जारी सरकारी सेंटर में ही होते थे. अब प्राइवेट इंस्टिट्यूट में भी लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले लोगों का ड्राइविंग टेस्ट होगा और उन्हें लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा. हालांकि, इस बात का ध्यान रहे कि यह टेस्ट प्रक्रिया केवल उन प्राइवेट इंस्टिट्यूट में होगा जिन्हें RTO की तरफ से मान्यता दी जाएगी. इसके साथ ही 18 साल से कम उम्र का नाबालिग गाड़ी चलाता हुआ पाया जाता है, तो फिर उस पर 25000 रुपये का जुर्माना तो लगेगा ही, बल्कि 25 साल तक लाइसेंस भी इश्यू नहीं किया जाएगा.

Aadhaar Crad फ्री अपडेट
🤗
पांचवां बदलाव हालांकि, जून की 14 तारीख से लागू होगा. दरअसल, यूआईडीएआई (UIDAI) ने आधार कार्ड (Aadhaar Card) को फ्री में अपडेट करने की डेडलाइन को बढ़ाकर 14 जून कर दिया था और इसे कई बार आगे बढ़ाया जा चुका है, ऐसे में अब इसके और बढ़ाए जाने की संभावना कम है. ऐसे में इसे फ्री में अपडेट कराने के लिए आधार कार्ड होल्डर्स के पास कुछ ही दिन का समय बचा है. इसके बाद आधार केंद्र में जाकर अपडेट करवाने पर 50 रुपये प्रति अपडेट चार्ज देना होगा.

23/05/2024
श्री केदारनाथ धाम कपाट 10 मई 2024 सुबह 7 बजे खुलेंगे  अधिक जानकारी के लिए कृपया इस चार्ट को देखिए
07/05/2024

श्री केदारनाथ धाम कपाट 10 मई 2024 सुबह 7 बजे खुलेंगे
अधिक जानकारी के लिए कृपया इस चार्ट को देखिए

  | Delhi: On bomb threat to several schools, DCP New Delhi, Devesh Kumar Mahla says, "We've checked all the schools and...
01/05/2024

| Delhi: On bomb threat to several schools, DCP New Delhi, Devesh Kumar Mahla says, "We've checked all the schools and nothing has been found, there is no need to panic."

कल रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस की कप्तानी का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया। साथ ही उन्होंने...
07/04/2024

कल रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस की कप्तानी का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया। साथ ही उन्होंने स्पष्ट रूप से उल्लेख किया कि वह अगले सीज़न से MI के लिए नहीं खेलेंगे।
"आत्म-सम्मान से बढ़कर कुछ नहीं।" 🫡

प्रभु द्वारा धारण किए गए वस्त्र हस्तनिर्मित सूती मलमल से बने हैं, जिन को प्राकृतिक नील से रंगा गया है तथा गोटा पुष्पों स...
01/04/2024

प्रभु द्वारा धारण किए गए वस्त्र हस्तनिर्मित सूती मलमल से बने हैं, जिन को प्राकृतिक नील से रंगा गया है तथा गोटा पुष्पों से सजाया गया है। जय श्री राम।

Today,s Best photo❤❤❤❤❤❤
15/03/2024

Today,s Best photo
❤❤❤❤❤❤

भोले बाबा आएं आपके घर,जीवन को खुशियों से दें भर.न हो जीवन में कोई दुख,घर-परिवार में बना रहे सुख.महाशिवरात्रि की हार्दिक ...
08/03/2024

भोले बाबा आएं आपके घर,
जीवन को खुशियों से दें भर.
न हो जीवन में कोई दुख,
घर-परिवार में बना रहे सुख.
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

https://youtu.be/yfYdXM8Bkrw
27/02/2024

https://youtu.be/yfYdXM8Bkrw

How to create split screens in After Effects (Simple and advanced) Animated SPLIT SCREEN --------------------------------------------------------------------...

https://youtu.be/1DoGdaf-_fc
17/02/2024

https://youtu.be/1DoGdaf-_fc

to Make Trending Ai image With Your Name || 3D Ai Image Generator Free | How To Make Trending Ai Images || Ai Im...

13/01/2024
https://www.youtube.com/watch?v=QRalkHnstMk
03/01/2023

https://www.youtube.com/watch?v=QRalkHnstMk

उत्तराखंड का सुन्दर शहर बागेश्वर || uttarakhand bageshwar mela || bageshwar uttarakhand vlog Bageshwar is a town and a municipal board in Bageshwar district...

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when VibeLift posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to VibeLift:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share