Curiouspanti

Curiouspanti Bajao apane gyaan ki ghanti! Curiospanti ke saath, app har cheez ke baare mein, aur utsuk savaalon k
(6)

NASA साइंटिस्ट्स ने Saturn रिंग्स को लेकर एक भयानक भविष्यवाणी की है. इनका मन्ना कि यह rings जल्द ही गायब हो जाएगी. कुछ व...
16/06/2022

NASA साइंटिस्ट्स ने Saturn रिंग्स को लेकर एक भयानक भविष्यवाणी की है. इनका मन्ना कि यह rings जल्द ही गायब हो जाएगी. कुछ वक्त शनि के पास अपनी खूबसूरत में यह Gossamer सर्कल नहीं होगा. ज्यादा अफ़सोस की बात ये है कि अब आप वीडियो को देख रहे हैं तब भी शनि के छल्ले कम हो रहे हैं। इस भारी क्षति के लिए रिंग फेनोमेनन जिम्मेदार ठहराया है.

NASA साइंटिस्ट्स ने Saturn रिंग्स को लेकर एक भयानक भविष्यवाणी की है. इनका मन्ना कि यह rings जल्द ही गायब हो जाएगी. कुछ वक्त शनि ...

सिकंदर की सेना भारत में यदि किसी से डरी तो वो थी नंद साम्राज्य की शक्तिशाली सेना. जिसके आगे उनकी एक ना  चली.
17/05/2022

सिकंदर की सेना भारत में यदि किसी से डरी तो वो थी नंद साम्राज्य की शक्तिशाली सेना. जिसके आगे उनकी एक ना चली.

एक legend के अनुसार जब सेंट थॉमस पहली बार Palayur आए, तो उन्होंने  देखा कि हिंदू ब्राह्मण  सूर्य को जल अर्पण कर रहे हैं....
16/05/2022

एक legend के अनुसार जब सेंट थॉमस पहली बार Palayur आए, तो उन्होंने देखा कि हिंदू ब्राह्मण सूर्य को जल अर्पण कर रहे हैं. लेकिन वो पानी नीचे गिर रहा था. जिसके बाद मुस्कुराते हुए उन्होंने ब्राह्मणों से कहा कि सूर्य देव इस पानी को स्वीकार नहीं कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि, यही गतिविधि जब वो करेंगे तो सूर्य देवता उसे ज़रूर स्वीकार कर लेंगे और ऐसा हुआ तो ब्राह्मणों को ईसाई धर्म अपनाना पड़ेगा. ब्राह्मणों उनकी शर्त को मान लिया. सेंट थॉमस ने यह चमत्कार कर दिखाया और Palayur के कई ब्राह्मणों और यहूदियों को ईसाई धर्म में परिवर्तित कर दिया.

सांप सीढ़ी बहुत पुराने खेलों में से एक हैं. आपने कभी न कभी तो इस खेल का आनंद लिया ही होगा. लेकिन आपको पता हैं यह खेल विद...
13/05/2022

सांप सीढ़ी बहुत पुराने खेलों में से एक हैं. आपने कभी न कभी तो इस खेल का आनंद लिया ही होगा. लेकिन आपको पता हैं यह खेल विदेशी नहीं बल्कि प्राचीन भारत के समय से खेला जा रहा हैं.

आज हम जिस Dum biryani को बड़ी चाव से खाते है, क्या आप जानते है इसकी शुरुवात किसने और क्यों की थी?
12/05/2022

आज हम जिस Dum biryani को बड़ी चाव से खाते है, क्या आप जानते है इसकी शुरुवात किसने और क्यों की थी?

जब दुनिया भर की सभ्यताएं अपने शैशवकाल दौर में थीं, तब हिन्दुस्तान सर्जरी समेत मेडिकल साइंस के तमाम क्षेत्रों में अनगिनत ...
10/05/2022

जब दुनिया भर की सभ्यताएं अपने शैशवकाल दौर में थीं, तब हिन्दुस्तान सर्जरी समेत मेडिकल साइंस के तमाम क्षेत्रों में अनगिनत शोध कर चुका था. surgery के जनक माने जानेवाले सुश्रुत ने 300 तरह की ऑपरेशन प्रक्रियाओं की खोज की थी.

भारत में Buddhism का जन्म ईसा पूर्व ६वी शताब्दी को हुआ था लेकिन वक़्त के साथ  भारत से Buddhism  लगभग समाप्त हो गया, जबकि ...
09/05/2022

भारत में Buddhism का जन्म ईसा पूर्व ६वी शताब्दी को हुआ था लेकिन वक़्त के साथ भारत से Buddhism लगभग समाप्त हो गया, जबकि दुनिया के बाकी हिस्सों में Buddhism का प्रसार और विकास होता रहा.

क्या आप जानते है कि विभाजन के बाद भी पाकिस्तान भारतीय पैसो का ही कुछ समय तक प्रयोग कर रहे थे.
05/05/2022

क्या आप जानते है कि विभाजन के बाद भी पाकिस्तान भारतीय पैसो का ही कुछ समय तक प्रयोग कर रहे थे.

साल 2007 में रिश्वतखोरी के बारे में जागरूकता और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए इस नोट को जारी किया गया. नोट में "सभी स्तरों ...
02/05/2022

साल 2007 में रिश्वतखोरी के बारे में जागरूकता और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए इस नोट को जारी किया गया. नोट में "सभी स्तरों पर भ्रष्टाचार को खत्म करो" और "मैं न तो स्वीकार करने और न ही रिश्वत देने का वादा करता हूं" जैसे भ्रष्टाचार विरोधी नारे लिखे गए हैं. इसे हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम जैसे विभिन्न भाषाओं में छापे गए हैं.

क्या होता है जब आप सो जाते हैं? बुरे सपने किस चीज से बने होते हैं? आपके सपने में वह राक्षस, नींद का पक्षाघात, घबराहट, रा...
02/05/2022

क्या होता है जब आप सो जाते हैं? बुरे सपने किस चीज से बने होते हैं? आपके सपने में वह राक्षस, नींद का पक्षाघात, घबराहट, राहत और चिंता हम नींद की एक कठिन रात के बाद महसूस करते हैं, इसका क्या मतलब है? क्यों 3 बजे बाद आँख मना है? जानिये वजह!

क्या होता है जब आप सो जाते हैं? बुरे सपने किस चीज से बने होते हैं? आपके सपने में वह राक्षस, नींद का पक्षाघात, घबराहट, रा...

नमस्ते शब्द संस्कृत व्याकरण से निकला हुआ शब्द है. यह दो शब्दों ‘नम:’ और ‘अस्ते’ से मिलकर बना है.  नमस्ते कहने या करने से...
29/04/2022

नमस्ते शब्द संस्कृत व्याकरण से निकला हुआ शब्द है. यह दो शब्दों ‘नम:’ और ‘अस्ते’ से मिलकर बना है. नमस्ते कहने या करने से सामने वाले के प्रति सम्मान का भाव प्रकट होता ही है, साथ ही यह शब्द हमारे व्यक्तित्व में नम्रता के भाव लाता है साथ ही हमें मानसिक शांति भी मिलती है.

Will Mumbai make masks mandatory too?
28/04/2022

Will Mumbai make masks mandatory too?

JWST ने एक भटकते हुए ब्लैकहोल को गलती से स्पॉट किया था जो लाखों प्रकाश वर्ष दूर देखा गया था. हालाँकि वह खास ब्लैकहोल हमस...
28/04/2022

JWST ने एक भटकते हुए ब्लैकहोल को गलती से स्पॉट किया था जो लाखों प्रकाश वर्ष दूर देखा गया था.
हालाँकि वह खास ब्लैकहोल हमसे बहुत दूर होने के कारण हमारे solar system, के लिए कोई खतरे की बात नहीं है. लेकिन अब हम आपको हमारी गैलेक्सी में खोजे गए इस stellar blackhole, के बारे में बताने जा रहे है. Astronomers ने Milky Way के पहले बागी blackhole की पहचान की है जो हमारी गैलेक्सी के माध्यम से 45 किमी/सेकेंड पर zoom कर रहा है.

JWST ने एक भटकते हुए ब्लैकहोल को गलती से स्पॉट किया था जो लाखों प्रकाश वर्ष दूर देखा गया था. हालाँकि वह खास ब्लैकहोल हम....

बांग्लादेश में भारतीय पांच रुपये के सिक्के की तस्करी कि बढ़ती घटना के बाद आरबीआई ने कहा था कि वह 5 रुपये का सिक्का तैयार ...
26/04/2022

बांग्लादेश में भारतीय पांच रुपये के सिक्के की तस्करी कि बढ़ती घटना के बाद आरबीआई ने कहा था कि वह 5 रुपये का सिक्का तैयार करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले मेटल को बदल देंगे. ताक‍ि इनकी तस्करी पर रोक लगाई जा सके.

क्यों Netflix India में टिक नहीं पा रहा? Elon Musk का क्या है कहना?
26/04/2022

क्यों Netflix India में टिक नहीं पा रहा? Elon Musk का क्या है कहना?

OTT Platform Netflix की Financial हालत इस समय बेहद खराब नजर आ रही है और investors भी इसका साथ छोड़ रहे हैं. वही इसके shares के दाम में 35 फीसदी की गिर.....

क्या आप जानते हैं भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का नाम भारत के किस महान इंसान के नाम से प्रेरित होकर रखा गया था.
25/04/2022

क्या आप जानते हैं भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का नाम भारत के किस महान इंसान के नाम से प्रेरित होकर रखा गया था.

देश में बढ़ते ऐसे ही corruptions को रोकने के लिए निकाली गयी एक तरकीब. जिससे साँप भी मर जाएं और लाठी भी न टूटे. सोचिये कैस...
25/04/2022

देश में बढ़ते ऐसे ही corruptions को रोकने के लिए निकाली गयी एक तरकीब. जिससे साँप भी मर जाएं और लाठी भी न टूटे. सोचिये कैसा हो अगर कोई आप से काम करने के बदले पैसे मांगे और उसे आप Zero Rupee Note थमाएं.

देश में बढ़ते ऐसे ही corruptions को रोकने के लिए निकाली गयी एक तरकीब. जिससे साँप भी मर जाएंऔर लाठी भी न टूटे. सोचिये कैसा हो अग...

Nasa ने Hubble Space Telescope के डेटा का इस्तेमाल किया और प्रारंभिक ब्रह्मांड में एक तेजी से बढ़ते Black Hole की पहचान ...
21/04/2022

Nasa ने Hubble Space Telescope के डेटा का इस्तेमाल किया और प्रारंभिक ब्रह्मांड में एक तेजी से बढ़ते Black Hole की पहचान की है, जिसे young star-forming galaxies, और पहले Super Massive Black hole के बीच एक महत्वपूर्ण missing link माना जायेगा

Nasa ने Hubble Space Telescope के डेटा का इस्तेमाल किया और प्रारंभिक ब्रह्मांड में एक तेजी से बढ़ते Black Hole की पहचान की है, जिसे young star-forming gal...

Nasa पृथ्वी के वायुमंडल के बाहर binary signals के माध्यम से ऐसा करने की योजना बना रहा है ताकि aliens को attract किया जा ...
19/04/2022

Nasa पृथ्वी के वायुमंडल के बाहर binary signals के माध्यम से ऐसा करने की योजना बना रहा है ताकि aliens को attract किया जा सके. पृथ्वी पर milky way galaxy में extra-terrestrial intelligences के साथ ट्रांसमिशन के लिए updated, binary-coded मैसेज developed कियागया है, जिसमें जीवन की biochemical composition, milky way में solar-सिस्टम की time-stamped position के बारे में जानकारी शामिल है.

Nasa पृथ्वी के वायुमंडल के बाहर binary signals के माध्यम से ऐसा करने की योजना बना रहा है ताकि aliens को attract किया जा सके. पृथ्वी पर milky way g...

1980 से इसे World Heritage Site में शामिल किया गया। तक्षशिला विश्वविद्यालय के संस्थापक भगवान श्री राम के छोटे भाई भरत के...
18/04/2022

1980 से इसे World Heritage Site में शामिल किया गया। तक्षशिला विश्वविद्यालय के संस्थापक भगवान श्री राम के छोटे भाई भरत के पुत्र तक्ष को माना जाता है। यह क्षेत्र पाकिस्तान के रावलपिंडी से लगभग 18 किलोमीटर दूर स्थित है।

असम में माजुली द्वीप दुनिया का सबसे बड़ा नदी द्वीप हैं. यह सुंदर द्वीप ब्रह्मपुत्र नदी पर स्थित है।
10/04/2022

असम में माजुली द्वीप दुनिया का सबसे बड़ा नदी द्वीप हैं. यह सुंदर द्वीप ब्रह्मपुत्र नदी पर स्थित है।

Fun Fact about Birthday Girl Jaya Bachchanक्या आप जानते हैं?  ३ साल तक फ़िल्मों से दूर रहने के बाद जिस फिल्म से Amitabh B...
09/04/2022

Fun Fact about Birthday Girl Jaya Bachchan

क्या आप जानते हैं? ३ साल तक फ़िल्मों से दूर रहने के बाद जिस फिल्म से Amitabh Bachcan ने कमबैक किया , उस फिल्म की कहानी जया बच्चन ने लिखी थी. जानना चाहेंगे कौन-सी थी वो फिल्म?

Jammu & Kashmir का  Gulmarg Gondola Tourists  के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है. यह एक घंटे में 600 के करीब लोगों को ग...
08/04/2022

Jammu & Kashmir का Gulmarg Gondola Tourists के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है. यह एक घंटे में 600 के करीब लोगों को गुलमर्ग में अपने आधार से कांगडोरी पहाड़ी और कांगडाेरी से गुलमर्ग तक पहुंचाता है।

हम उस दिन के बेहद करीब हैं जब साल 1972 के बाद पहली बार हम लोगो को चाँद पर भेजने के काबिल होंगे. साल 2019 में जब से इस pr...
08/04/2022

हम उस दिन के बेहद करीब हैं जब साल 1972 के बाद पहली बार हम लोगो को चाँद पर भेजने के काबिल होंगे. साल 2019 में जब से इस program की announcment हुई है, तब से दुनिया भर के लोग अपने उत्साह को रोक नहीं पा रहे.... यह मिशन हैं आर्टेमिस 1 चंद्र मिशन, जो पहले Exploration Mission 1 के रूप में जाना जाता था. आर्टेमिस 1 चंद्र मिशन astronauts को चंद्रमा की सतह पर वापस भेजने की दिशा में नासा का पहला बड़ा कदम होगा.

दोस्तों हम उस दिन के बेहद करीब हैं जब साल 1972 के बाद पहली बार हम लोगो को चाँद पर भेजने केकाबिल होंगे. साल 2019 में जब से इस p...

पंजाब के अमृतसर में मौजूद स्वर्ण मंदिर हम भारतीयों के लिए ही नहीं, विदेशी पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र रहता है. य...
07/04/2022

पंजाब के अमृतसर में मौजूद स्वर्ण मंदिर हम भारतीयों के लिए ही नहीं, विदेशी पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र रहता है. यहां रोज़ एक बड़ी संख्या में श्रद्धालु को खाना खिलाया जाता है जिसकी संख्या लाखों में होती है.

James Webb Space Telescope अब अपने चार instruments में से तीन को संरेखित करने की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है. यह स्टेप ...
07/04/2022

James Webb Space Telescope अब अपने चार instruments में से तीन को संरेखित करने की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है. यह स्टेप instruments के mirrors को उसके scientific इंस्ट्रूमेंट्स के साथ संरेखित करने का छठा स्टेज है. इसे इसलिए किया जा रहा है ताकि उनके लिए सबसे सटीक और केंद्रित इमेजेज लेना संभव हो सके. अभी सातवां और अंतिम स्टेज बाकी है. इसके बाद अगला महत्वपूर्ण कदम हैं, मिड-इन्फ्रारेड इंस्ट्रूमेंट का अपना कूल-डाउन प्रोसेस जारी रखना.

James Webb Space Telescope New Update - अब मंज़िल दूर नहीं | James Webb Space Telescope अब अपने चार instruments में से तीन को संरेखित करने की प्रक्रिया को पूर...

आपको यह जान हैरत होगी कि, पूरे देश में carpets  निर्माण और निर्यात के सबसे बड़े क्षेत्र भदोही और मिर्ज़ापुर हैं. यहाँ बने ...
05/04/2022

आपको यह जान हैरत होगी कि, पूरे देश में carpets निर्माण और निर्यात के सबसे बड़े क्षेत्र भदोही और मिर्ज़ापुर हैं. यहाँ बने carpets की डिमांड विदेशों में खूब है.

एलियन और उनकी दुनिया हमेशा से न सिर्फ आम लोगों के लिए बल्कि scientists के लिए भी एक रोचक मुद्दा रहा है....जिनके बारे में...
05/04/2022

एलियन और उनकी दुनिया हमेशा से न सिर्फ आम लोगों के लिए बल्कि scientists के लिए भी एक रोचक मुद्दा रहा है....जिनके बारे में जानने और उनका पता लगाने के लिए लगातार कई तरह के प्रयास किये जा रहे है यह एक बड़ी चुनौती हैं.. वैज्ञानिकों का मानना ​​है कि हमें एलियन की तलाश बिल्कुल नए तरीके से शुरू करनी चाहिए जिसके लिए एलियन तकनीक की खोज करने कि ज़रूरत है...प्रोजेक्ट गैलिलियो एक ऐसा ही मिशन है जो alien civilisations.के अवशेषों के लिए हमारे सौर मंडल और उससे आगे की खोज करेगा..फिर चाहे वो संभावित एलियन जांच हो, या दूर का मेगास्ट्रक्चर, अलौकिक जीवन के ये संकेत ब्रह्मांड में हमारे स्थान को पूरी तरह से बदल देंगे।

दोस्तों एलियन और उनकी दुनिया हमेशा से न सिर्फ आम लोगों के लिए बल्कि scientists के लिए भी एक रोचक मुद्दा रहा है....जिनके बारे ....

यह तो हम जब जानते हैं कि फलों का राजा आम है . लेकिन क्या आपको पता है?  भारत दुनिया का सबसे बड़ा आम का उत्पादक है.
04/04/2022

यह तो हम जब जानते हैं कि फलों का राजा आम है . लेकिन क्या आपको पता है? भारत दुनिया का सबसे बड़ा आम का उत्पादक है.

क्या होता है जब आप सो जाते हैं? बुरे सपने किस चीज से बने होते हैं? आपके सपने में वह राक्षस, नींद का पक्षाघात, घबराहट, रा...
04/04/2022

क्या होता है जब आप सो जाते हैं? बुरे सपने किस चीज से बने होते हैं? आपके सपने में वह राक्षस, नींद का पक्षाघात, घबराहट, राहत और चिंता हम नींद की एक कठिन रात के बाद महसूस करते हैं, इसका क्या मतलब है?

क्या होता है जब आप सो जाते हैं? बुरे सपने किस चीज से बने होते हैं? आपके सपने में वह राक्षस, नींद का पक्षाघात, घबराहट, रा...

पुणे में शनिवार वाडा बाजीराव और काशीबाई के प्यार का  गवाह रहा है. और अब  लोग इसे haunted place मानते है. ऐसा क्यों ? आइए...
03/04/2022

पुणे में शनिवार वाडा बाजीराव और काशीबाई के प्यार का गवाह रहा है. और अब लोग इसे haunted place मानते है. ऐसा क्यों ? आइए आपको बताते हैं.

फिल्म 'Karan Arjun' Salman Khan की Hit Films में शामिल है. लेकिन क्या आप जानते हैं इस फिल्म में Salman के रोल के लिए पहल...
02/04/2022

फिल्म 'Karan Arjun' Salman Khan की Hit Films में शामिल है. लेकिन क्या आप जानते हैं इस फिल्म में Salman के रोल के लिए पहले किस Actor को लेने का फैसला लिया गया था?

क्या आप जानते हैं भारत के नागालैंड की कोन्याक जनजाति किस बात के लिए जानी जाती है?
01/04/2022

क्या आप जानते हैं भारत के नागालैंड की कोन्याक जनजाति किस बात के लिए जानी जाती है?

क्या आप जानते हैं ऐसे चार धर्म जिनकी शुरुवात भारत देश से हुई  उसका पालन दुनिया भर की कितनी प्रतिशत आबादी करती है?
29/03/2022

क्या आप जानते हैं ऐसे चार धर्म जिनकी शुरुवात भारत देश से हुई उसका पालन दुनिया भर की कितनी प्रतिशत आबादी करती है?

आयुर्वेद, चिकित्सा पद्धति में काफी सालों से शामिल हैं. लेकिन कितने सालों से क्या आप जानते हैं?
27/03/2022

आयुर्वेद, चिकित्सा पद्धति में काफी सालों से शामिल हैं. लेकिन कितने सालों से क्या आप जानते हैं?

भारत देश वैसे तो कई मामलो में आगे हैं.इसकी एक और ख़ास बात हैं जिसके बारे में शायद ही आप जानते हो.चलिए आपको बताते हैं क्या...
26/03/2022

भारत देश वैसे तो कई मामलो में आगे हैं.इसकी एक और ख़ास बात हैं जिसके बारे में शायद ही आप जानते हो.चलिए आपको बताते हैं क्या हैं वो ख़ास बात.

Emraan Hashmi की फिल्मो की कहानी जितनी खास होती हैं उसके गाने भी कमाल होते हैं. एक और ख़ासबात हैं क्या ? चलिए आपको बताते ...
24/03/2022

Emraan Hashmi की फिल्मो की कहानी जितनी खास होती हैं उसके गाने भी कमाल होते हैं. एक और ख़ास
बात हैं क्या ? चलिए आपको बताते हैं.

क्या आप जानते हैं Actor Saif Ali Khan के दादा कौन थे?
23/03/2022

क्या आप जानते हैं Actor Saif Ali Khan के दादा कौन थे?

हममें से ज्यादातर लोगों ने  Dark Web को सिर्फ फिल्मों में देखा हैं। चाहे फिर वो आतकवादियों द्वारा हथियारों को खरीदना हो ...
23/03/2022

हममें से ज्यादातर लोगों ने Dark Web को सिर्फ फिल्मों में देखा हैं। चाहे फिर वो आतकवादियों द्वारा हथियारों को खरीदना हो या दुनिया को बचाने के लिए Secret Agent का आतकवादियों को ट्रैक करना हो। हमें Dark Web की पूरी जानकारी इन्हीं माध्यमों के ज़रिये मिलती है।

Most of us have only seen The Dark Web in movies. Whether it’s a terrorist buying arms or the secret agent tracking down the terrorist and saving the world. ...

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Curiouspanti posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share

Curiouspanti

हर कोई उत्सुक है, और इस जिज्ञासा को संतुष्ट करने का आग्रह अनंत है! हर दिन, हम उन सवालों के जवाब तलाश रहे हैं जो कभी मूर्ख, कभी स्मार्ट, और कभी-कभी वे सवाल होते हैं जिनके बारे में हमने कभी सोचा भी नहीं था! Curiouspanti एक पूर्ण पैकेज है जो न केवल जिज्ञासा जगाता है, बल्कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी, इतिहास, जीवनशैली, भोजन, प्रकृति और सामान्य ज्ञान के बारे में रोचक जानकारी और आश्चर्यजनक तथ्य साझा करके भी दर्शक को संतुष्ट करता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई और खोज कर सकता है, और अधिक जान सकता है, नशे के माध्यम से। काटने के आकार के वीडियो और हास्य की एक चुटकी।

---

One is always curious, and the urge to satisfy this curiosity is infinite! Every day, we're looking for answers to questions that are sometimes silly, sometimes smart, and sometimes they're questions we never thought even existed!

Curiouspanti is a complete package that not just sparks curiosity, but also satisfies the viewer by sharing interesting information and surprising facts around Science & Technology, History, Lifestyle, Food, Nature and General Knowledge to ensure one can Discover more, and know more, through addictive bite-sized videos and a pinch of humour.