Lövê Iìßs Blîñð₹

Lövê Iìßs Blîñð₹ Your smile is literally the cutest thing I've ever seen in my life.Love you more than anything❤️💕

04/12/2024

भरम रख लो मुहब्बत का
वफ़ा की शाम बन जाओ,🌿🔥

हमारी जान ले लो तुम या,
हमारी जान बन जाओ..!!🔥🌿

04/12/2024

माना कि सादगी का दौर नहीं है
मगर सादगी से अच्छा कुछ और नहीं है…!!

04/12/2024

सारी दुनिया से मुलाकाते एक तरफ ,

तेरे साथ बैठना तुझे देखना एक तरफ...❤️🌻

04/12/2024
02/12/2024

Meri nigaho m dilbar
Teri hi Surat h
Tum ko ho ya na ho magar
Mjh Teri jaroorat h

04/11/2024

सुनो...
मुझे प्रेम तो करना है , मगर मुझे इंतजार हैं ,
तुम्हारे मेरी जिंदगी में आने का ,
उस पल का जब तुम्हारी दुल्हन कहलाऊंगी मैं,
जब चलूंगी तुम्हारे कदमों से कदम मिलाकर मै,
जब तुम संग सात फेरों के बंधन में बंध जाऊंगी मैं,
सहेज रखा है अपने प्रेम को अपने मन के भीतर ही अभी,
केवल तुम पर न्यौछावर करने के लिए,
अपने प्रेम की जमापूंजी मैने,
जो केवल तुम्हारे लिए सहेज रखी है,

मुझे नहीं समझ आता ये माडर्न gf,bf वाला खेल,
मुझे तो पति पत्नी वाले अटूट रिश्ते में तुमसे जुड़ना है,
तुम जब भी मिलोगे ,बस उसी पल से,
तुम्हारे प्रेम में रम जाना है खो जाना है मुझे,
हर जिम्मेदारी को निभाते निभाते,
इक शहर प्यार का बसाना है मुझे,
तुमसे चाहूंगी नहीं कुछ ज्यादा ,
बस मेरे प्रेम को समझने की कोशिश करना,
आधे रंग होंगे उसमें मेरी चाहत के,
आधे रंग उसमें अपनी चाहत के भरना तुम,
न कर पाओ मुझ जितना प्रेम अगर,
तब भी तुमसे कोई शिकायत न करूंगी,
मैं तुम्हारी हूं,खुश रहूंगी इसी बात से,
तुम मेरे बन जाओ ऐसी कोई जिद न करूंगी,
तुम लेना वक्त अपने हिस्से का,
मैं अपने हिस्से का प्रेम निभाऊंगी ,
तुमसे ही शुरू होकर ,
तुम पर ही खत्म हो जाऊंगी ...

22/10/2024

कभी कभी आसान नहीं होता जिंदगी जीना,
उसे हंसकर बिताना,जबकि हम
शायद उस जिंदगी के लायक होते ही नही,
हमे नही आता जीना उसके मुताबिक,
हम हार जाना चाहते हैं जिंदगी को,
भाग जाना चाहते हैं जिंदगी से दूर मौत के करीब,
नही सुनना चाहते किसी को,
और न ही किसी से कुछ कहना चाहते हैं,
हम समझ ही नही पाते आखिर जिंदगी हम से चाहती क्या है,
मैंने बिना किसी शिकायत के जिंदगी बसर की है,
हां बहुत से दर्द है तकलीफें है मगर,
मैं उस दौर को छोड़कर हमेशा आगे बढ़ी,
वैसे मैं बहुत बेवकूफ हूं 🙂मैने कभी ज्यादा कुछ नहीं सोचा,
ना ही कोई अपेक्षाएं रखी किसी से या जिंदगी से,
मुझे तो बस काटनी थी ये जिंदगी खत्म होने तक,
मैंने कभी नही सोचा कल क्या करना है,
कैसे होगा ,या मुझे जिंदगी में बहुत कुछ चाहिए ,
कैसे हासिल करूं नहीं...
मैंने बस उस पल को जिया जो अभी है बस,
ना उम्मीदें न आशाएं न अपेक्षाएं ,
मैने सबको खत्म कर दिया बहुत पहले ही🙂
दुख सबकी जिंदगी में है मुझे मालूम है,
बहुत बहादुर है सब बहुत कुछ सह लेते हैं,
मैं तो अक्सर ही रो पड़ती हूं,
मन हल्का होता है और फिर ,
बस वही जिंदगी शुरू जो चल रही,
बस कभी मैं बिल्कुल हताश हो जाती हूं,
तब बहुत भारी हो जाता है मन और आत्मा,
मगर फिर जिम्मेदारियों का एहसास 🙂
कमबख्त रोने भी नही देता,
वैसे मैं बहुत मुस्कुराती हूं,
मैं दर्द को खुद पर हावी नही होने देना चाहती,
मगर इंसान हूं ना मैं भी 😒
ना चाहते हुए भी खत्म सी हो जाती हूं..!

22/10/2024

मोबाइल के फोल्डर में इकट्ठा की हैं तस्वीरें तुम्हारी,

इसके सिवा कोई और दौलत नहीं है मेरे पास

22/10/2024

रूठें हुए रिश्ते अक्सर,,

हॉस्पिटल में मिलते है या शमशान घाट में

22/10/2024

😔😔
न चांद को पाना था,
न तारों की तमन्ना थी कोई,
न छूना चाहा आसमा हमने,
न हसरतों को दी हवा कोई,
न मांगा किसी से कुछ कभी,
न मुफलिसी का शिकवा किया कोई,
हमने दफ़न कर ली सारी ख्वाहिशें दिल की,
न अपने रब से किया कभी गिला कोई,
चलो जो है जैसा है अच्छा है बस,
न शिकायत हैं न किसी से मसला कोई
😔😔

☺️पता भी है प्यार क्या है,किसी को बेपनाह चाहना,इतना की वो सोच भी न सके,इतना कि तुमने भी कभी न सोचा हो,इतना कि जहां भर की...
22/10/2024

☺️
पता भी है प्यार क्या है,
किसी को बेपनाह चाहना,
इतना की वो सोच भी न सके,
इतना कि तुमने भी कभी न सोचा हो,
इतना कि जहां भर की खुशियां
जैसे बाहों में समेट ली जाएं,
इतना कि, कभी कभी गुरूर हो खुद पर भी ,
कि मुझसे ज्यादा कोई नहीं चाह सकता उसे ,🙂
इतना कि,उससे पहले ,
उसका दर्द तुम्हे महसूस हो,
इतना कि वो तुमसे कुछ छिपाना भी चाहे,
तब भी कुछ छिपा न सके,
इतना कि,उसका चेहरा पढ़ने का हुनर,
बखूबी आ जाए तुम्हे,🤩
इतना कि, अगर मन भारी हो उसका,
तो वो बेझिझक तुम्हारे सामने रो सके,
इतना कि,जब भी वो किसी ओर को देखे,
उसे उसमें भी तुम्हारा ही अक्स दिखाई दें,
इतना कि वो जब तक तुम्हारा रहे,
तुम्हें खुद में महसूस करें,
इतना कि जब वो तुमसे अलग हो,
उसे वो प्यार ताउम्र याद आए,
तुम्हारा प्यार बनकर या फिर उसे
उसकी गलती का एहसास बनकर,
जब भी किसी को चाहना तो इतना
चाहना कि तुमसे दूर हो भी जाए तब भी
तुम्हे कभी अपने ज़हन से निकाल न सके🥰🥰

🙄कभी कभीमन में सवाल उठता हैकोई इतना भी आवश्यक क्यों हो जाता है ..?वो न मिलेतो लगता है जैसेकुछ भी तो नही मिलाजैसे उसके बि...
09/10/2024

🙄
कभी कभी
मन में सवाल उठता है
कोई इतना भी आवश्यक क्यों हो जाता है ..?

वो न मिले
तो लगता है जैसे
कुछ भी तो नही मिला
जैसे
उसके बिन सब अधूरा है
यहां तक की चलती हुई सांसें भी
थमी थमी सी नजर आती हैं,

और ऐसे में
वो कहीं से मिल जाए तो
मन करता है थोड़ा सा और
पा लूं उसे
जो पाया है कहीं छुपा लूं उसे
मृत पड़ती देह के लिए
उससे बस एक मुलाकात ही
संजीवनी बन जाती है,

बताओ ना
आखिर क्यों कोई इतना आवश्यक हो जाता है🙄🙄

उसकी आंखों के समंद्र में डूबकर दरिया इश्क का पार कैसे करते...कभी तरसे थे इक शख्स की खातिर, अब और फक़त इंतजार कैसे करते!उ...
04/10/2024

उसकी आंखों के समंद्र में डूबकर
दरिया इश्क का पार कैसे करते...

कभी तरसे थे इक शख्स की खातिर,
अब और फक़त इंतजार कैसे करते!

उसके बदन के तिल गिनकर
भला हमें करना क्या था

झुका ली नजरें हमने, बस उसका माथा चूमकर
बे'हद था इश्क मेरा, हद पार कैसे करते❤️❤️

27/09/2024

मर जाऊ तो बात अलग है
वरना जीते जी तो किसी के कहने से तुम्हें छोड़ने वाली नहीं हूं ❤️❤️

रिश्ते निभाएं न जाएं तो,बेशक तोड़ दीजिए,मगर ,किसी को खुद से  बेवजह बांधकर ,दिलासे में कभी न रखें...! Highlight Lövê Iìßs...
26/09/2024

रिश्ते निभाएं न जाएं तो,
बेशक तोड़ दीजिए,
मगर ,
किसी को खुद से बेवजह बांधकर ,
दिलासे में कभी न रखें...!
Highlight Lövê Iìßs Blîñð₹ Nivedita Srivastava Navya

बस इतनी उमर चाहिये तुझसे ऐ ज़िन्दगी ,ना मरू उससे पहले ना जिऊ उसके बाद..❤️🧿                               Highlight Lövê ...
26/09/2024

बस इतनी उमर चाहिये तुझसे ऐ ज़िन्दगी ,

ना मरू उससे पहले ना जिऊ उसके बाद..❤️🧿
Highlight Lövê Iìßs Blîñð₹ Nivedita Srivastava Navya

23/09/2024

हमारी भी उम्र लग जाए तुमको क्योंकि हम खुद से ज्यादा

तुम्हें प्यार करते हैं l ❤️🌻

Address

Kuwait City

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lövê Iìßs Blîñð₹ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share