Lövê Iìßs Blîñð₹

Lövê Iìßs Blîñð₹ Your smile is literally the cutest thing I've ever seen in my life.Love you more than anything❤️💕

27/12/2024

एक चाहत थी तेरे संग जीने की वरना,
मौहब्बत तो किसी से भी हो सकती थी 😍

27/12/2024

एक ख़ामियाज़ा भुगत रहे हैं तेरे साथ ए-ज़िंदगी गलतफ़हमी थी, के बड़े होकर "खुश" होंगे!😌

बंधन नही था फिर भी बंधे हुए थे ,एक दूजे की सोच में , ख्याल में , हर बात में ,पास नही थे फिर भी बहुत पास थे ,एक दूजे के अ...
27/12/2024

बंधन नही था फिर भी बंधे हुए थे ,
एक दूजे की सोच में , ख्याल में , हर बात में ,

पास नही थे फिर भी बहुत पास थे ,
एक दूजे के अहसास में , जज्बात में , प्यार में ,

दर्द मैं थे फिर भी मुस्कुराते थे ,
एक दूजे की बातों में , मुलाकातों में , शरारतों में ,

ये उन दिनो की बात हैं जब हम साथ थे ,
अब बिछड कर भी बिछडे नहीं ,

अब भी एक दूजे के साथ हैं ,
यादों में , वादों में , इंतजार में....

हां ऐसी हूं मैं😔कहीं पर सब्र करती हूं कहीं पर बोल जाती हूं जहां मेरी शरारतों से किसी को तकलीफ होवहां अक्सर खामोश हो जाती...
24/12/2024

हां ऐसी हूं मैं😔
कहीं पर सब्र करती हूं कहीं पर बोल जाती हूं
जहां मेरी शरारतों से किसी को तकलीफ हो
वहां अक्सर खामोश हो जाती हूं ........

जिसको अपना समझती हूं
वहां मनमानियां करती हूं

हां गुस्से की थोड़ी तेज हूं, चंचल हूं, शरारती हूं
पर उनके सामने जिसे अपना समझती हूं

हर किसी को समझ नहीं आती हूं
मैं क्योंकि बाहर से rude, और attitude वाली लगती हूं

पर यकीन मानो अंदर से उतनी ही नर्म दिल की हूं
कभी कभी गुस्से में लोगो को hurt भी कर जाती हूं

जब गुस्सा शांत होता है तो खुद बहुत पछताती हूं
मैं किसी को hurt नहीं करना चाहती हूं
पर गुस्से में ये नादानियां कर जाती हूं..😶

21/12/2024

काश बचपन के खिलौने सा कहीं छुपा लूं तुम्हें,
आंसू बहाऊँ, पांव पटकूं और पा लूं तुम्हें !!😞😞

21/12/2024

किसी एक का होकर
उसी का होकर रह जाना
ये सब के बस की बात नहीं होती हैं.❤️🥲

अब तो चर्चा होती ही रहेगी श्रीजना के नाम के वर्षों बाद किसी स्त्री ने शिद्दत से इश्क़ निभाया हैं❤️
21/12/2024

अब तो चर्चा होती ही रहेगी श्रीजना के नाम के
वर्षों बाद किसी स्त्री ने शिद्दत से इश्क़ निभाया हैं❤️

16/12/2024

उससे कह दो की मेरी सज़ा कुछ कम कर दे,
हम पेशे से मुज़रिम नहीं हैं, बस गलती से इश्क हुआ था !!

16/12/2024

गिले सिकवे मिटा कर सोया करो
मौत मुलाकात का मौका नहीं देती✍️

16/12/2024

मायने ज़िन्दगी के बदल गये अब तो,
कई अपने मेरे बदल गये अब तो

करते थे बात आँधियों में साथ देने की
हवा चली और सब मुकर गये अब तो!!

16/12/2024

आ जाओ सीने से लिपट जाओ मेरे....
ये दिसम्बर की सर्द हवाएं तुम्हें बीमार ना कर दे❤️

16/12/2024

वो एक शख्स !
उतरा नहीं रातभर नज़रों से...

इस उम्र ने एक और रात
जागकर फ़ना की😔😶

16/12/2024

ढूढ़ना है तो परवाह करने वालो को ढूढिये
इस्तेमाल करने वाले तो खुद आप को ढूंढेंगे

15/12/2024

मेंरा "प्रेम "इतना सुंदर और सरल है कि!
तुम्हारे अनुपस्थित रहने पर मेंरा रूठा हुआ हृदय ."तुम्हें देखने भर से हीं खिल उठता है..🌸

15/12/2024

हम लबों से कह न पाए उनसे हाल-ए-दिल कभी
और वो समझे नहीं ये ख़ामोशी क्या चीज है !

15/12/2024

सुकून ही अलग है उस नींद में जो तुमसे बात करने के बाद आती है.. ❤️
लेकिन कभी कभी ऐसे सुकून भरे पल के लिए लोग तरस जाते हैं।😞☺️

10/12/2024

तुम दूर जाओ तो बैचेनी होती है..❤️
महसूस करके देखो मोहब्बत ऐसी ही होती है..!!

वो लोग जो अक्सर, बिना बात खिलखिलाते है,जाने कितने ही गम,अपने दिल में छुपाते हैं,तन्हाई में खोए रहते हैं अक्सर,खामोशियों ...
10/12/2024

वो लोग जो अक्सर,
बिना बात खिलखिलाते है,
जाने कितने ही गम,
अपने दिल में छुपाते हैं,
तन्हाई में खोए रहते हैं अक्सर,
खामोशियों को गले लगाते हैं,
मिलाते ही कहां है वो नज़र,
फिर किसी की नजरों से कभी,
नमी अपनी आंखो की वो,
अक्सर हर किसी से छुपाते है,
अपनाते नही फिर वो,
कभी किसी को,
अपनी दुनिया में बस गुमनाम जिए जाते हैं❤️

Address

Kuwait City

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lövê Iìßs Blîñð₹ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share