03/10/2023
एमगिरी व्दारा मनाई गई गांधी जयंती और भारत सरकार के "स्वच्छता ही सेवा" के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन।
भारत सरकार के ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के अंतर्गत और महात्मा गांधी एवं भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर, 2023 को महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगीकरण संस्थान (एमगिरी) परिसर एवं पवनार आश्रम में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम एमगिरी परिसर के गांधी स्मृति भवन में निदेशक, डॉ. आशुतोष मुरकुटे द्वारा गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया, उसके पश्चात बा-बापू के प्रतिमा के सामने निदेशक महोदय द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के विचारों को अपने जीवन में अनुसरण कर राष्ट्र की सेवा करने के बारे में अवगत कराया। रेडियो एमगिरी द्वारा आयोजित गीत गायन एव कथाकथन स्पर्धा के प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को निदेशक द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया, साथ ही निदेशक ने रेडियो एमगिरी के टीम की कार्यों की सराहना की। एमगिरी परिसर से आर्वी नाका वर्धा तक निकालने वाली रैली को निदेशक महोदय ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में एमगिरी निदेशक के साथ अधिकारियों/ कर्मचारियों एवं रामकृष्ण बजाज कृषि विद्यालय के एन.एस.एस विद्यार्थियों ने भाग लिया। निदेशक महोदय ने आर्वी नाका पर स्थित राष्ट्र संत तुकडोजी महाराज के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उसके बाद वहाँ से पवनार आश्रम के लिए प्रस्थान किए। पवनार आश्रम एवं आश्रम के आस-पास के क्षेत्रों में सफाई कार्य किया गया और वहाँ के दुकानदारो को स्वच्छता के बारे में जागरूक करने संबंधी जानकारी दी गई।
पवनार के आचार्य विनोबा भावे आश्रम के कार्य सेवियों जैसी की मनोरमा दीदी ने विनोबा भावे के जीवन दर्शन उनके कार्य संघर्ष का वर्णन बहुत ही सहजता से व्यक्त किया। ज्योत्स्ना दीदी नें गांधी की के बारे में उनके जीवन संघर्ष, मोहन से महात्मा कैसे बने साथ ही अपने जीवन में कैसे स्वच्छता एवं सत्य को आत्मसात करे इसके बारें में जानकारी दी।
दिनांक: 20 सितंबर, 2023 से 2 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाले ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रम किए गए। 20 सितंबर, 2023 को एमगिरी के दक्षिणी एवं उत्तरी परिसर के मार्ग पर स्वच्छता कार्यक्रम, 21 सितंबर को रामकृष्ण बजाज कृषि महाविद्यालय पिपरी, वर्धा में स्वच्छता कार्यक्रम, 22 सितंबर को रामनगर एमगिरी परिसर के मुख्य द्वारा पर स्वच्छता कार्यक्रम, 23 सितंबर पोस्ट ऑफिस एमगिरी दक्षिणी परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम, 25 सितंबर को मदनी ग्राम पंचायत में माध्यमिक विद्यालय मदनी (दिदोड़ा) जिला वर्धा में स्वच्छता कार्यक्रम, 27 सितंबर को एम.जी. रोड वर्धा में स्वच्छता कार्यक्रम, 28 सितंबर को सिविल अस्पताल वर्धा में स्वच्छता कार्यक्रम, 29 सितंबर को मगनसंग्रहालय समिति और रमाबहन रूईया विद्यालय विहार, के बीच के मार्ग पर स्वच्छता कार्यक्रम, 30 सितंबर को मदनी स्कूल के बच्चों, रामकृष्ण बजाज विद्यालय एन.एस.एस. के विद्यार्थियों एवं एमगिरी परिसर के अधिकरियों/ कर्मचारियों के साथ पूरे मदनी गाँव, दिदोड़ा गाँव में स्वच्छता ही सेवा जनजागृति कार्यक्रम की रैली निकाली गई एवं 1 अक्टूबर, 2023 को एमगिरी में एमगिरी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ ली और साथ ही परिसर में एक घंटा श्रम दान करने स्वच्छता कार्य किया।
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को सफल बनाने और लोगों के उसके प्रति जागरूक रहने के लिए ग्रामीण शिल्प एवं अभियांत्रिकी विभाग के उपनिदेशक, डॉ. के. वी. राव और उनकी टीम ने अथक प्रयास किए।