उत्तराखंड बोल रहा है

उत्तराखंड बोल रहा है हर खबर... सच के संग
"उत्तराखंड बोल रहा है" हिंदी भाषाभाषी पाठकों के लिए पेश करता है उत्तराखंड, देहरादून, पछवादून और देश, दुनिया की विश्‍वसनीय खबरें

27/06/2024

पंखे से लटका मिला युवती का शव

आज दिनांक 27.6.2024 को चौकी बाजार पटेल नगर पर सूचना मिली कि न्यू पटेल नगर में एक लड़की द्वारा पंखे पर फांसी लगा ली है। सूचना पर चौकी प्रभारी बाजार मय फोर्स के मौके पर पहुंचे, जहां पर एक युवती ममता कौर पुत्री सुखविंदर सिंह निवासी नई बस्ती पटेल नगर देहरादून द्वारा पंखे से लेटकर फांसी लगाई गई थी, जिसे उसके घर वालो द्वारा नीचे उतारकर फर्श पर रखा था जिसे तत्काल अस्पताल भिजवाया गया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। मृतका के पिता सुखविंदर अपने परिवार के साथ घर पर ही मौजूद थे, जो अलग कमरे में सो रखे थे तथा मृतका ममता कौर अलग कमरे में सो रखी थी। मृतका के पिता सुबह 4 बजे काम पर चले गये थे तथा मृतक की मां हरमीत सिंह द्वारा सुबह सफाई के दौरान घर पर देखा तो वह फंदे से लटकी हुई थी। मृतका का पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

प्रेमी ने छुटकारा पाने के लिए की थी प्रेमिका और दो मासूम बच्चियों की हत्या, दून पुलिस ने किया खुलासा https://uttarakhand...
27/06/2024

प्रेमी ने छुटकारा पाने के लिए की थी प्रेमिका और दो मासूम बच्चियों की हत्या, दून पुलिस ने किया खुलासा https://uttarakhandbolrahahai.com/crime/to-get-relief-the-lover-had-murdered-his-girlfriend-and-two-innocent-girls-doon-police-revealed/ (Sent via uttarakhandbolrahahai.com) *प्रेमिका ने बनाया शादी का दबाव, प्रेमिका और दो मासूम बच्चियों को मौत के घाट उतारा विस्तार से देखें क्या था मामला*

पटेलनगर क्षेत्र में हुए तिहरे हत्याकांड का दून पुलिस ने किया खुलासा एसएसपी देहरादून ने स्वयं कमान सभांलते हुए ब्.....

26/06/2024

अवैध मादक पदार्थों के साथ मुजफ्फरनगर के 2 नशा तस्करों गिरफ्तार

अभियुक्तों के कब्जे से 03 लाख रु0 अनुमानित कीमत की लगभग डेढ़ किलोग्राम अवैध चरस हुई बरामद

तस्करी में प्रयुक्त वाहन को किया गया सीज

ड्रग फ्री देवभूमि 2025 के विजन को साकार करने के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधिनस्थो को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के दिए गए है निर्देश*

*थाना सहसपुर*

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के *"ड्रग फ्री देवभूमि 2025"* के विजन को साकार करने के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी तथा नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु कड़े निर्देश निर्गत किये गये हैं।

उक्त निर्देशों के अनुपालन में थाना सहसपुर पुलिस द्वारा ANTF team के साथ आज दिनांक 26.06.2024 को चैकिंग के दौरान सिंघनीवाला तिराहे से सभावाला की ओर कार सं0 UP15DE-6393 (KIA) से 02 अभियुक्तों को 1.497 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सहसपुर में अंतर्गत धारा 8/20/27ए/29/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह चरस अपने अन्य साथी रोहित आर्य के साथ बागेश्वर से एक युवक से खरीद कर देहरादून में बेचने के लिए लाये थे।

*नाम पता अभियुक्त*
1- सचिन त्यागी पुत्र श्री जितेन्द्र त्यागी निवासी ग्राम नांवला थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 उम्र 28 वर्ष (776 ग्राम चरस बरामद)
2- मौ0 नावेद पुत्र शहनवाज खान निवासी इन्द्रा कालोनी मुजफ्फरनगर नियर वर्फखाना थाना सिविल लाईन जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 उम्र 24 वर्ष (721 ग्राम चरस बरामद )

*बरामदगी*
(1)- कुल 1.497 किलोग्राम अवैध चरस (अनुमानित कीमत- 300000/-रु0)
(2)- कार सं0 UP 15DE-6393 (KIA)

*पुलिस टीम*
1- क्षेत्राधिकारी विकासनगर भाष्कर लाल शाह
2- प्र0नि0 मुकेश त्यागी, थाना सहसपुर
3- उ0नि0 अमित कुमार
4- उ0नि0 दीपक मैठाणी ANTF
5- का0 मोहित कुमार ANTF
6- का0 प्रमोद कुमार

https://uttarakhandbolrahahai.com/dehradun-pachwadoon/respect-nature-plant-a-tree-sanjay-tomar/ भारतीय जनता युवा मोर्चा ...
26/06/2024

https://uttarakhandbolrahahai.com/dehradun-pachwadoon/respect-nature-plant-a-tree-sanjay-tomar/ भारतीय जनता युवा मोर्चा ने लगाए पौधे

विकासनगर में भारतीय जनता युवा मोर्चा देहरादून ग्रामीण के जिला अध्यक्ष संजय तोमर के नेतृत्व में पौधे रोपे गए। उन्.....

26/06/2024
तहसीलदार चकराता बने "दयाराम"
25/06/2024

तहसीलदार चकराता बने "दयाराम"

राज्य कर के सहायक आयुक्त शशिकांत दूबे रंगेहाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार
25/06/2024

राज्य कर के सहायक आयुक्त शशिकांत दूबे रंगेहाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार

सेलाकुई पुलिस ने वारंटी महेश कुमार भारद्वाज पुत्र खेमचंद निवासी प्रेमनगर को गिरफ्तार किया।
25/06/2024

सेलाकुई पुलिस ने वारंटी महेश कुमार भारद्वाज पुत्र खेमचंद निवासी प्रेमनगर को गिरफ्तार किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भेंट किया हनोल स्थित महासू देवता मंदिर का चित्र । उ...
25/06/2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भेंट किया हनोल स्थित महासू देवता मंदिर का चित्र । उत्तराखंड कैबिनेट में हनोल को मास्टर प्लान बनाकर विकसित करने का लिया था निर्णय।

25/06/2024

बाल मजदूरी करने पर पांच पर मुकदमा, नौ किशोर कराए गए रेस्क्यू

सेलाकुई पुलिस तथा राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टास्क फोर्स द्वारा 9 किशोर रेस्क्यू कर नियोजकों के विरुद्ध बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम में की गई कार्रवाई
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""" """""""""

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के दिशा निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकार प्रेम नगर महोदय के पर्यवेक्षण में सेलाकुई पुलिस द्वारा राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टास्क फोर्स के साथ सेलाकुई क्षेत्र में अभियान चलाकर अलग-अलग दुकानों में कार्य कर रहे 9 किशोरो को दुकानों से रेस्क्यू कर नियोजको के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर मुकदमा अपराध संख्या89/24धारा 3/14 बाल श्रम अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा रेस्क्यू किए गए किशोरो को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण की टास्क फोर्स के सुपुर्द कर रुखसत किया गया किशोर को टास्क फोर्स द्वारा उनके परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा ।

नाम पता नियोजक
”””””””””””””””””””””””
1- बालमुकुंद तिवारी पुत्र सत्येंद्र तिवारी निवासी तिवारी हॉस्टल मधु विहार निगम रोड सेलाकुई
2- मोहम्मद मुस्तकीम पुत्र खालिद निवासी निगम रोड सेलाकुई
3- कमरुद्दीन अली पुत्र रियासत अली निवासी मेंन बाजार सेलाकुई देहरादून
4- हाशिम पुत्र जालिशु निवासी सेलाकुई देहरादून
5- गुलफाम पुत्र जहूर निवासी मिलन चौक सेलाकुई

महंगी बिजली पर फूटा आक्रोश, राजभवन के खिलाफ दहाड़ा मोर्चा https://uttarakhandbolrahahai.com/dehradun-pachwadoon/anger-er...
25/06/2024

महंगी बिजली पर फूटा आक्रोश, राजभवन के खिलाफ दहाड़ा मोर्चा https://uttarakhandbolrahahai.com/dehradun-pachwadoon/anger-erupted-over-expensive-electricity-front-roared-against-raj-bhavan/ (Sent via uttarakhandbolrahahai.com) *आखिर क्यों फूटा जन संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं का आक्रोश, पढिए पूरी खबर*

सरकार द्वारा लगातार बिजली के दामों में बेहताशा बढ़ोतरी के खिलाफ जन संघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मोर्चा अध्यक्ष ...

24/06/2024

#महिला_ने_आत्महत्या_की

कोतवाली विकासनगर पर सूचना प्राप्त हुई की ग्राम पृथ्वीपुर में एक महिला ने आत्महत्या कर ली। जिस पर विकासनगर पुलिस मौके पर पहुंची, तो ममता पत्नी श्याम सिंह निवासी ग्राम पृथ्वीपुर विकासनगर में घर में चुन्नी से लटक कर आत्महत्या कर ली। मृतका के शव को नीचे उतार कर पंचायत नामा की कार्रवाई की गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। मृतिका मूल रूप से ग्राम उभरेऊ बागी कालसी देहरादून की रहने वाली है। मृतक का पति बद्रीनाथ में ठेकेदार के यहां nh में कार्य करता है। मृतिका के चार बच्चे हैं। मृतिका की शादी को करीब 13 वर्ष हो गए है।

23/06/2024

ब्रेकिंग न्यूज़
शक्ति नहर में लापता पिता का शव भी बरामद
बेटे को बचाने के लिए पिता ने लगा दी थी नहर में छलांग
दोनों हो गए थे नहर में लापता
बेटे का शव पहले हो चुका है बरामद

कैबिनेट में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय:01- उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड मिनिस्ट्रीयल संवर्गीय पदों पर संविलियन नियमा...
22/06/2024

कैबिनेट में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय:

01- उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड मिनिस्ट्रीयल संवर्गीय पदों पर संविलियन नियमावली-2024 प्रख्यापन किए जाने तथा विशेषज्ञ डॉक्टर को सेवा अवधि 65 वर्ष किए जाने का कैबिनेट द्वारा लिया गया निर्णय।

02-विद्युत सुरक्षा विभाग के कार्यों को समयबद्ध रूप से सुनिश्चित किये जाने हेतु राज्य की भौगालिक परिस्थितियों के अनुसार विभागीय कार्यों का जनपदों के आधार पर निर्धारण करते हुए वर्तमान पदीय ढांचे में सृजित 65 पदों के सापेक्ष 123 पदों को पुर्नगठित किये जाने विषयक विभागीय प्रस्ताव के सापेक्ष मंत्रिमण्डल द्वारा 80 पदों के सृजन प्रस्ताव एवं पुर्नगठन पर अनुमोदन प्रदान किया गया।

03- आवास विभाग के अन्तर्गत राज्य के विभिन्न प्राधिकरणों में मिनिस्ट्रियल वर्गीय संवर्ग में केन्द्रीयित एवं अकेन्द्रीयित सेवा के संबंध में कार्मिक विभाग की नियमावलियों को अंगीकृत किये जाने तथा नियुक्ति प्राधिकारी नियत किये जाने के संबंध में कैबिनेट द्वारा लिया गया निर्णय।

04- उत्तराखण्ड वित्त सेवा के अन्तर्गत सीधी भर्ती के माध्यम से चयनित वित्त अधिकारियों के व्यावसायिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के सम्बन्ध में प्रस्तुत प्रस्ताव को किया गया अनुमोदित।

05- राज्य सरकार के कार्मिकों के वेतन खातों को कारपोरेट सेलरी एकाउन्ट / पैकेज की सुविधा प्रदान किये जाने का कैबिनेट द्वारा लिया गया निर्णय।

06- पर्यटन नीति, 2018 में संशोधन किये जाने के सम्बन्धी प्रस्ताव को कैबिनेट द्वारा किया गया अनुमोदित।

07- चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अन्तर्गत खाद्य पदार्थों के परीक्षण हेतु मोबाइल इकाइयां फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स के संचालन हेतु आउटसोर्स पदों के सृजन के सम्बन्धी प्रस्ताव को कैबिनेट द्वारा किया गया अनुमोदित।

08- चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा के तहत ही गढ़वाल मण्डल के अन्तर्गत देहरादून में खाद्य विश्लेषणशाला स्थापित किये जाने एवं विश्लेषणशाला हेतु सम्बन्धित पद सृजन किये जाने के सम्बन्ध में कैबिनेट द्वारा प्रस्ताव को किया गया अनुमोदित।

09- सहकारी समितियों में परिवारवाद को समाप्त करने, सहकारी समितियों की प्रबन्धन समितियों की निर्वाचन प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी करने एवं समिति के कार्यों में गुणवत्ता व कार्यकुशलता में वृद्धि करने के साथ ही उत्तराखण्ड राज्य की सहकारी समितियों की प्रबन्ध समिति के सदस्य व सभापति पद पर महिलाओं हेतु 33 प्रतिशत पद आरक्षित।

10- जनपद देहरादून के अन्तर्गत महासू देवता का मास्टर प्लान के तहत सुनियोजित विकास किये जाने हेतु परिसर में अधिवास कर रहें परिवारों को विस्थापित किये जाने हेतु कैबिनेट द्वारा नीति विषयक निर्णय को किया गया अनुमोदित।

11- राज्य में शहरी परिवहन के विकास, संचालन, रखरखाव, निगरानी और पर्यवेक्षण को विनियमित करने के लिए ‘उत्तराखण्ड एकीकृत महानगर परिवहन प्राधिकरण विधेयक, 2024’ विधेयक को विधान सभा में सदन के पटल पर रखे जाने की अनुमति कैबिनेट द्वारा प्रदान की गई है।

21/06/2024

ड्यूटी के दौरान नशे का सेवन कर अनुशासनहीनता करने वाले आरक्षी को एसएसपी देहरादून ने तत्काल प्रभाव से किया निलम्बित

आज दिनांक: 21/06/24 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस लाइन में नियुक्त कां0 अनुज राणा को ड्यूटी के दौरान नशे का सेवन कर अनुशासनहीनता करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

20/06/2024

जनप्रतिनिधियों पर जनता की समस्या उठाए जाने पर मुकदमे लिखा जाना लोकतंत्र में शर्मनाक

विगत रात्रि को लंबे समय से बाबूगढ़ क्षेत्र व अन्य जगहों पर बिजली आपूर्ति सुचारू न होने के कारण स्थानीय लोगों व जनता के प्रतिनिधियों द्वारा जब बार-बार बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया लंबे समय से लाइट ना आने का कारण जाना संतोष जनक उत्तर न मिलने के कारण आकर्षित लोग जब बिजली दफ्तर पहुंचे व उच्च अधिकारी से मिलने पर वहीं बैठे रहे जिस कारण अधिकारियों को अपने आवास छोड़कर मौके पर उपस्थित होना पड़ा जिस से चिढ़कर व दबाव बनाने के उद्देश्य से मुकदमा दर्ज कराया जो कि लोकतंत्र में एक शर्मनायक घटना है जिन अधिकारियों का यह कर्तव्य है कि वह व्यवस्था को सुचारू रखें व जवाब दे उन्हीं लोगों का रवैया जब इस प्रकार होगा तो जनप्रतिनिधियों का कार्य अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठाना व उसका समाधान करना है परंतु इस प्रकार के अधिकारियों को यह स्वीकार नहीं है दो दिन पूर्व मुकदमा दर्ज कर साबित कर दिया कि वह किसी के प्रति जवाब नहीं देना चाहते प्रेस को जारी बयान में पूर्व शहर अध्यक्ष व निवर्तमान सभासद शम्मी प्रकाश ने कहा कि इस प्रकार की घटना से पूरे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों में भारी रोष हैँ इस प्रकार के झूठे मुकदमे वापस नहीं लिए जाते तो सभी जनप्रतिनिधियों को एक मंच पर आकर ऐसे अधिकारियों और सरकार के विरुद्ध बिगुल बजाना पड़ेगा उन्होंने कहा आज नगर पालिका में शामिल किए गए पूर्व के ग्रामीण क्षेत्रों में आज तक सरकार सुचारू रूप से सुविधाएं तक मु हिया नहीं कर पाई है चाहे बिजली सप्लाई हो चाहे सफाई व्यवस्था हो या अन्य मूलभूत सुविधा से आज भी वहां के लोग वंचित हैं इन सब की ओर सरकार व सरकार के प्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित नहीं है परंतु यदि उसे क्षेत्र की कोई समस्याओं को उठता है अपनी पीड़ा को प्रकट करता है तो उन पर मुकदमे लिखे जाते हैं उन्होंने कहा इन सभी समस्याओं को लेकर शीघ्र पालिका परिसर में एक बड़ा धरना आयोजित किया जाएगा और इस तानाशाही सरकार के अधिकारियों की आंखों को खोलने का काम किया जाएगा उन्होंने प्रशासन से कहा जो मुकदमे जनप्रतिनिधियों पर लिखे गए हैं उन्हें वापस लिया जाए.
शम्मी प्रकाश

साहब जनरेटर का करो इस्तेमाल विकासनगर पालिका में चल रही पानी की समस्या को लेकर उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में एक प्रत...
19/06/2024

साहब जनरेटर का करो इस्तेमाल

विकासनगर पालिका में चल रही पानी की समस्या को लेकर उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जल संस्थान के अधिकारियों से मिला। जिसमें जल संस्थान के अधिकारियों से यह निवेदन किया गया। बिजली न होने की वजह से पानी नही आता, जबकि जो जनरेटर शोपीस बनकर खड़े हैं । जिनकी वजह से पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जल संस्थान के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जनरेटर को तुरंत चला कर टंकी भरकर लोगों की समस्यों को दूर करेंगें और प्रभावी क्षेत्र में जाकर स्थलीय निरीक्षण करेंगे , और उसको पूर्ण करेंगे ।

मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी स्थानांतरित नहीं हुआ कूडाघर, समिति ने जताई नाराजगीशीशमबाड़ा कूड़ाघर स्थानांतरण एवम अव्यवस...
19/06/2024

मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी स्थानांतरित नहीं हुआ कूडाघर, समिति ने जताई नाराजगी

शीशमबाड़ा कूड़ाघर स्थानांतरण एवम अव्यवस्था के संबंध में पछवादून संयुक्त समिति का प्रतिनिधि मंडल शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल से मिला और मौजूदा हालात से अवगत कराया साथ ही मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी स्थांतरण की प्रक्रिया में विशेष प्रगति न होने पर असंतोष व्यक्त किया। मंत्री द्वारा तत्काल नगर आयुक्त से वार्ता करके नगर निगम और शहरी विकास विभाग के बीच हुए पत्राचार की जानकारी ली गई। तत्पश्चात स्थानांतरण की प्रकिया गतिमान होने का आश्वाशन दिया गया, लेकिन पछवादून संयुक्त समिति प्रतिनिधमंडल द्वारा शहरी विकास मंत्री से स्वास्थ्य से जुड़ा विषय का हवाला देते हुए और कुड़ाघर से दिन प्रति दिन बढ़ती दैनिक परेशानी दुर्गंध और नष्ट होते पर्यावरण को बचाने के लिए अपने स्तर पर स्थांतरण की कार्यवाही को अपनी निगरानी में गति प्रदान करने का विशेष आग्रह किया गया
उसके बाद पछवादून संयुक्त समिति का प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त से भी मिला उनके द्वारा स्थानांतरण की प्रकिया से अवगत कराया गया नगर आयुक्त के अनुसार शासन को स्थानांतरण प्रस्ताव पर कुछ आपत्ति थी जो नगर निगम द्वारा दूर करके पुनः अवलोकन के लिए प्रेषित कर दिया गया यद्यपि संपूर्ण वार्ता में स्थांतरण को लेकर शासन प्रशासन की उदाशीनता स्पष्ट नजर आ रही है लेकिन स्थांतरण को लेकर यदि शासन प्रशासन अपने दृष्टिकोण में गतिशीलता नही लाता है तो पछवादून संयुक्त समिति भी ज्यादा समय तक संयम नही रख पाएगी आगे पछवादून संयुक्त समिति इस विषय को लेकर माननीय मुख्यमंत्री से मिलने की योजना बना रही है माननीय एनजीटी न्यायालय अपना कार्य कर रहा है लेकिन पछवादून संयुक्त समिति भी हर संभव प्रयास के लिए बचनबद्ध है
प्रतिनिधि मंडल में अनिल गौड़, राजेंदर गंगसारी, प्रेम लाल कोठारी, प्रकाश भट्ट, अशोक नेगी, गणेश सकलानी, निरंजन चौहान ,योगेश महावर, अखिलेश गुप्ता ,अमित पंवार शामिल थे।

19/06/2024

विकासनगर में मौसम ने ली करवट तेज आंधी तूफान

19/06/2024

बिजली घर में प्रदर्शन करने पर पूर्व सभासद अंकित जोशी, प्रधान नरेंद्र तोमर समेत तीन के खिलाफ नामजद और 200 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कामकाज में बांधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज

मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्ताररायपुर थाना क्षेत्र में घटित हत्याकांड में देहरादून पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए...
19/06/2024

मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार

रायपुर थाना क्षेत्र में घटित हत्याकांड में देहरादून पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया

देर रात्रि को देहरादून पुलिस टीम व हरिद्वार पुलिस टीम की संयुक्त घेराबंदी में अभियुक्त मनीष, योगेश को पुलिस मुठबेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया

अभियुक्त मनीष व योगेश द्वारा पुलिस की घेराबंदी देखकर पुलिस पर फायर किया गया पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त मनीष व अभियुक्त योगेश के पैर पर गोली लगी

एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्तों के बारे में जानकारी प्राप्त होने पर एसएसपी हरिद्वार से वार्ता की गई

एसएसपी देहरादून द्वारा एसपी सिटी देहरादून को अभियुक्तों की जानकारी व कोऑर्डिनेशन के लिए के लिए हरिद्वार भेजा गया

घायल बदमाशो को उपचार हेतु चिकित्सालय भेजा गया

पुलिस मुठबेड में गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता

1= मनीष कुमार सिंह ग्राम नारायणगढ़ थाना रेवती जनपद बलिया उत्तर प्रदेश
2= योगेश निवासी ललसाना थाना गंगानगर मेरठ उत्तर प्रदेश

कोरु खत की बैठक में लिया गया निर्णय शादी विवाह में अधिक खर्च पर लगेगा प्रतिबंधकालसी 18 जून। खत कोरु के सदर स्याना सुनील ...
18/06/2024

कोरु खत की बैठक में लिया गया निर्णय शादी विवाह में अधिक खर्च पर लगेगा प्रतिबंध

कालसी 18 जून। खत कोरु के सदर स्याना सुनील दत्त जोशी के अध्यक्षता में मंदिर प्रांगण कचटा में समस्त खत वासियों एवं खत के कर्मचारियों की बैठक संयुक्त रूप से बैठक निर्णय लिया गया है कि समाज के अंदर जो कुरीतियां उत्पन्न हो रही है उसे समाप्त किया जाएगा साथ ही शादी विवाह में अधिक खर्च पर भी पाबंदी लगाई गई है।
खत कोरू के सदर स्याना सुनील दत्त जोशी ने कहा है कि शादियों में जो लड़कियों द्वारा बकरा दिया जाता है वह पूर्णतः बंद कर दिया गया है। जबकि गांव की महिलाएं (रईटुडीयो) को पहले शादी के मौके पर उपहार के रूप में जो चांदी का सिक्का और वस्त्र दिए जाते हैं वह भी पूर्णतः बंद कर दिये गये है। गांव की महिलाओं को पिठाई के रूप में अधिकतम 101 रुपए दिया जा सकेगा। यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि खत वासीयों के बीच में समानता का भाव बना रहे।
श्री जोशी ने कहा है कि परंपरागत पहले विवाह के अवसर पर मामा पक्ष द्वारा एक बकरे के साथ निभाये जाने वाली सभी परंपरा समान रूप से बरकरार रहेगी। खत के सदर स्याणा सुनील जब जोशी ने कहा कि बैठक में दिए गए निर्णय की जो अवहेलना करेंगे उनका सामाजिक बहिष्कार के साथ-साथ एक लाख रुपए का आर्थिक दंड लगाया जाएगा।
कर्मचारी मंडल के सचिव धाम सिंह चौहान ने कहा कि आगामी 2026 को चालदा देवता के आगमन की तैयारी को लेकर चारों ओर मोटर मार्गो को व्यवस्थित करने को लेकर निर्णय लिया गया है बड़ौदा तक जाने वाले मोटर मार्ग में कचटा, गागरोऊ, चिटाड, लटोऊ, जैंदोऊ आदि गांव ने लोक निर्माण विभाग में जो आपत्तियां लगाई है वह वापस ली जाएगी और पूर्व में खत की बैठक में जो निर्णय लिया गया है उसी के आधार पर रोड का सर्वे होगा ताकि आवागमन में सभी गांव को सुविधा हो।
‌इसके साथ ही खत के सेवानिवृत कर्मचारियों की विधिवत्त एक समिति गठित की गई है जो मंदिर निर्माण के लिए संसाधन उपलब्ध कराएंगे। खत कोरु के कचटा तक पहुंचने वाले अन्य मोटर मार्गो के डामरीकरण, सुधारीकरण के कार्य के लिए भी एक समिति का विधिवत गठन किया गया है जो इन कार्यों को शासन स्तर से पूर्ण करावेगी।
बैठक में यह भी निर्णय हुआ है कि गांव में जो फेरी लगाने वाले बाहर से लोग आ रहे हैं उनका गांव में आना पूर्णत प्रतिबंध कर दिया गया है और सुखा नशा करते हुए या बेचते हुए कोई व्यक्ति पाया जाएगा तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष सीताराम चौहान, कर्मचारी मंडल के सचिव धाम सिंह चौहान, केसर सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह चौहान, कुलदीप चौहान, राजेंद्र शर्मा, टीकम सिंह, श्याम सिंह राठौड़, संसार सिंह, पूरन सिंह खन्ना, अमर सिंह चौहान, वीरेंद्र सिंह चौहान, जवाहर सिंह, हाकम सिंह चौहान, सुभाष जोशी, सीताराम राठौर, बारु सिंह, सूरत सिंह, बहादुर सिंह आदि सहित अनेक लोगों उपस्थित थे।

18/06/2024

सांसद कंगना के समर्थन में उतरा हिमाचली समाज

हरिपुर यमुना घाट के  निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने को लेकर शहरी विकास मंत्री डा प्रेम चंद अग्रवाल को दिया ज्ञापनका...
17/06/2024

हरिपुर यमुना घाट के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने को लेकर शहरी विकास मंत्री डा प्रेम चंद अग्रवाल को दिया ज्ञापन

कालसी 17 जून। जौनसार बावर प्रवास पर आए वित्त, शहरी विकास एवम संसदीय कार्य मंत्री डा प्रेम चंद अग्रवाल ने लाखामंडल शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश के खुशहाली की कामना की इसके पश्चात उन्होंने कालसी स्थित अशोक शिलालेख का निरीक्षण भी किया, इस दौरान लोक पंचायत जमुना तीर्थ समिति एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहरी विकास मंत्री डा प्रेम चंद अग्रवाल को यमुना घाट में निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए ज्ञापन भी भेंट किया।
लोक पंचायत जमुना तीर्थ समिति द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि हरिपुर स्थित यमुना के घाटों के निर्माण का मुख्यमंत्री द्वारा 9 माह पूर्व शिलान्यास किया गया परंतु अब तक निर्माण कार्य के नाम पर एक भी पत्थर नहीं रखा गया है। कहा कि सरकार का मानना है कि जिन कार्यों का शिलान्यास होता है उन कार्यों का निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत लोकार्पण भी होता है परंतु हरिपुर स्थित यमुना घाटों का कार्य 9 महीने के बाद भी प्रारंभ नहीं किया गया।
इस मौके पर शहरी विकास मंत्री डा प्रेम चंद अग्रवाल ने लोक पंचायत के जमुना तीर्थ समिति को अस्वस्थ करते हुए कहा है कि शीघ्र कार्य प्रारंभ किया जाएगा जिससे भविष्य में गंगोत्री, यमुनोत्री जाने वाले तीर्थ यात्रियों को मां जमुना में स्नान व आचामन करने में सुविधा होगी।
डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि जौनसार बावर अपनी विशिष्ट सांस्कृतिक पहचान के कारण प्रदेश और देश में विशेष स्थान रखता है। यहां के मंदिरों का नवनिर्माण निश्चित रूप से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। हरिपुर स्थित यमुना घाट निर्माण सरकार की प्राथमिकता में है और इस कार्य को न केवल घाट तक सीमित रखेंगे बल्कि हरिपुर, कालसी को नए स्वरूप में विकसित करने की योजना बनाई जा रही है। डॉ अग्रवाल ने कहा है कि भारत के नवीन संसद भवन में लगे अखंड भारत के मानचित्र में भी कालसी को प्रमुखता से दर्शाया गया है इसलिए सरकार कालसी और हरिपुर के विकास के लिए प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि सरकार निरंतर जन समस्याओं का समाधान कर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रही है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि हरिपुर में यमुना के घाट निर्माण से यहां के लोगों को आध्यात्मिक एवं पर्यटन के रूप से एक बड़ा स्थान प्राप्त होगा, जबकि स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होंगे।
इस अवसर पर कालसी के ब्लॉक प्रमुख मठोर सिंह, कनिष्ठ प्रमुख रितेश अस्वाल मंडल अध्यक्ष दिनेश तोमर, विधानसभा के पूर्व सूचना अधिकारी भारत चौहान, लोक पंचायत के सदस्य प्रीतम सिंह, वीरेंद्र चौहान, बारू नेगी विकास तोमर, दिगंबर सिंह, मदन सिंह तोमर, साहिब सिंह, चतर विस्ट, महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष निर्मला राजगुरु, नारायण चौहान संदीप खन्ना आदि सहित अनेक लोगों उपस्थित थे।
_______
मंत्री अग्रवाल ने अपने शादी की वर्षगांठ पर कालसी में किया पौधारोपण
मंत्री डा प्रेम चंद अग्रवाल ने अपने शादी की सालगिरह भी जौनसार बावर भ्रमण के दौरान मनाई उनका कहना है कि वह अपने शादी के सालगिरह के मौके पर प्रत्येक वर्ष जौनसार बावर में ही आते हैं उन्होंने कालसी वन क्षेत्र के अंतर्गत पौधारोपण भी किया और अशोक शीला के दर्शन कर कालसी के महत्व को भी समझा।

दार्जिलिंग में मालगाड़ी की टक्कर से एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी, 8 लोगों की मौत, कई घायल-
17/06/2024

दार्जिलिंग में मालगाड़ी की टक्कर से एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी, 8 लोगों की मौत, कई घायल-

बंगाल के सिलीगुड़ी में सोमवार को कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच लोगों की मौत हो गई और कर....

16/06/2024

जौनसार के 22 खतों में "गढ के चालदा महाराज" के 110 वर्षों के प्रवास यात्रा का कर्म निम्नलिखित है -
➡️ 27 जनवरी 1914 थैना से लखवाड के लिए प्रस्थान।
➡️ 1940 में खत शैली के दोहा गांव में महाराज प्रवास पर रहे ।
➡️ 1943 में खत कोरु के ग्राम कचटा से रंगीयो मे एक रात के लिए (बागड़ी) देवता का प्रवास रहा !
➡️ 1943 में रंगीयो से ग्राम कोटा खत तपलाड में देवता का प्रस्थान हुआ 2 वर्ष यहां रहने के पश्चात
➡️ 1945 में ग्राम कोटा खत तपलाड से दोष निवारण के लिए धुमी स्याणा ने देवता का प्रवास ग्राम थैला में करवाया।
➡️ 19 दिसंबर 1953 को ग्राम थैना से पिपाया खत फरटाड एक रात (बागड़ी) ।
➡️ 20 दिसंबर 1953 को पिपाया से लखवाड आगमन।
➡️ 11 मई 1956 को लखवाड से ग्राम बडनू आगमन एक रात्रि (बागड़ी)
➡️ 12 मई 1956 को बड़नू से जिसोऊ लिए प्रस्थान ।
➡️ 1957 में जिसोऊ से कचटा खत कोरु (30 वर्ष कचटा मे महाराज प्रवास पर रहे।)
➡️ 1987 मे कचटा से थैना प्रवास पर गए, (17 साल तक थैना मे प्रवास पर रहे।)
➡️ 22 नवंबर 2004 थैना से पिपाया खत फरटाड (एक रात बागड़ी के लिए)
➡️ 23 नवंबर 2004 पिपाया से लखवाड (7 वर्ष लखवाड़ प्रवास रहे!)
➡️ 22 मई 2011 को लखवाड से बडनू खत शीली गोथान (एक रात बागड़ी के लिए।)
➡️ 23 मई 2011 बड़नू से जिसोऊ घराना के लिए प्रस्थान। (3 वर्ष तक जिसोऊ प्रवास पर रहे)
➡️ 10 मई 2014 को जिसोऊ से ग्राम चंन्दोऊ खत अठगाव के लिए प्रस्थान (2 साल तक चन्दोऊ प्रवास पर रहे।)
➡️ 9 जून 2016 चंन्दोऊ खत अठगांव से देवता ने नाराया खत बमटाड के लिए प्रस्थान किया। (नराया मे 2 साल तक प्रवास किया!)
➡️ 16 जून 2018 को नाराया से एक रात बागड़ी के लिए बिमोऊ खत उपलगांव में देवता का प्रवास रहा।
➡️ 17 जून 2018 को विमोऊ से रंगीयो के लिए प्रस्थान किया (बागड़ी) एक रात रंगीयो में।
➡️ 18 जून 2018 को रंगिया से देवता ने कोटा तपलाड के लिए प्रस्थान किया। (4 वर्ष तक कोटा तपलाड में रहे कोरोना काल के दौरान)
➡️ 30 जून 2022 को कोटा तपलाड से घणता खत बणगांव गांव के लिए प्रस्थान।
▶️ 16 जून 2024 से घणता से दोहा के लिए प्रस्थान। (2 वर्ष दोहा में प्रवास के पश्चात 2026 में दोहा से चालदा महाराज खत कोरू के लिए प्रस्थान करेंगे।
खत कोरू में 5 वर्षों तक देवता प्रवास पर रहेंगे और प्रत्येक वर्ष मां यमुना जी (मरोड) स्नान के लिए जाएंगे।
आगे प्रभु की इच्छा।

संकलन - भारत चौहान

15/06/2024

बाइक सवार की मौत

मोटर साइकिल नंबर UK16D0884 से चालक वसीम पुत्र हासिम जंगलात चौकी के पास सहसपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र लगभग 25 वर्ष हरबर्टपुर की तरफ जा रहा था। हरबर्टपुर की ओर से आ रही यूटिलिटी संख्या UK16CA1648 से सहसपुर हरबर्टपुर रोड पर लखनवाला मे टकराने के कारण मोटर साइकिल सवार चालक वसीम की मृत्यु हो चुकी है। मृतक के शव को 108 के माध्यम से विकासनगर अस्पताल भिजवाया गया है।

विधायक का आभार प्रकट किया राजकीय महाविद्यालय डाकपत्थर के abvp छात्रसंघ द्वारा पूर्व मे की गई भूख हड़ताल में विधायक मुन्ना...
15/06/2024

विधायक का आभार प्रकट किया

राजकीय महाविद्यालय डाकपत्थर के abvp छात्रसंघ द्वारा पूर्व मे की गई भूख हड़ताल में विधायक मुन्ना सिंह द्वारा सड़क निर्माण संबंधित आश्वासन दिया गया था, जिसकी स्वीकृति होने पर समस्त अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रसंघ पदाधिकारी द्वारा विधायक मुन्ना सिंह चौहान के कैंप कार्यालय में उनकी शिष्टाचार भेंट कर उनको महाविद्यालय में वाटर कूलर और महाविद्यालय की दोनों ओर से आने वाली सड़क निर्माण स्वीकृति मिलने पर विधायक का धन्यवाद किया गया। इसी के साथ महाविद्यालय से सम्बंधित से जुडी समस्याओ के बारे मे माननीय विधायक को अवगत कराया तथा उनके द्वारा महाविद्यालय से जुडी हर समस्या का वादा किया। इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष बिष्ट, महासचिव प्रियांशु चौहान, UR रोहन सप्पल, पूर्व महासचिव राहुल तोमर, पूर्व UR तुषार कपूर, अरुण चौहान, प्रवीण सुमाण, विक्की पंवार, राहुल विद्वान, अमीषा तोमर, करिश्मा, प्रीति राणा आदि छात्र मौजूद रहे।

Address

Samrath Complex, Shop No. 14, Main Bazar
Vikasnagar
248198

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when उत्तराखंड बोल रहा है posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to उत्तराखंड बोल रहा है:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Vikasnagar

Show All