वाराणसी में बिजली के निजीकरण के विरोध में आज कार्यालय अवकाश के दिन भारी भीड़ के बीच विद्युत् कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्यों जनचेतना ने सभा का आयोजन किया।
जिस मस्जिद पर बुलडोजर चल रहा है यह आजादी से पहले की 180 साल पुरानी फतेहपुर की नूरी जामा मस्जिद है हाइवे चौड़ीकरण के लिए इसे हटाया जा रहा। कोर्ट में इसको लेकर याचिका दायर है 13 दिसंबर को सुनवाई है .
नेता जी तो बड़े इमोशनल निकले टिकट कटने के डर से सड़क पर रोने लगे!
बिहार में तेज प्रताप यादव के महुआ विधान सभा सीट से चुनाव लड़ने की खबर सुनकर बीच सड़क रोने लगे RJD विधायक मुकेश रौशन।विधायक जी को टिकट कटने का डर है।
शालिग्राम गर्ग ने अपने बड़े भाई बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री से सभी प्रकार के रिश्ते खत्म कर दिए हैं !!!
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तेज रफ़्तार वहां ने सड़क किनारे एक्का को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतना भीषण था की घोड़ा हवा में उड़कर दूर जाकर गिरता है।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए जानलेवा बस एक्सीडेंट में 8 व्यक्तियों की मृत्यु और 40 से अधिक यात्रियों के घायल होने का समाचार बेहद दुःखद है।
#ujalasanchar#agra-lucknowexpressway
आजमगढ़ : घर में बंधक बनाकर दारोगा की पिटाई
घर में बंधक बनाकर दारोग़ा,आरक्षी की जमकर पिटाई
ज़मीनी विवाद की शिकायत में गांव पहुंचे थे दारोगा
जांच करने पहुंचे दारोगा, आरक्षी को मनबढ़ों ने पीटा
मारपीट के बाद आरक्षी की वर्दी भी दबंगों ने फाड़ी
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों को बचाया
आज़मगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के छतवारा गांव की घटना
ब्रेकिंग न्यूज़-
मैनपुरी के जिलाधिकारी ने ऊंची आवाज में बात करने पर एक महिला फरियादी और उसकी बेटी को जेल भेजने का हुक्म दे दिया।
महिला कलेक्टर ऑफिस के चक्कर लगाकर परेशान हो चुकी थी। लिहाजा उसने अपनी समस्या पर जोर दिया तो डीएम अंजनी सिंह को अपना पद, रसूख और अहंकार सवार हो गया।
डीएम अंजनी कुमार सिंह को बेहद नागवार गुजरा की वो जिलाधीश हैं और किसी समस्या को लेकर उनसे कोई फरियादी ऊंची आवाज में कैसे बात करेगा। विधवा महिला और उसकी बेटी को पुलिस पकड़ ले गई।
सम्पूर्ण समाधान दिवस फरियादी के लिए जेल दिवस हो गया।
मीडिया में ये मामला वायरल है। लेकिन जिलाधिकारी के खिलाफ सरकार ने अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया।
बुलन्दशहर
रंगबाजी की भी हद है, बन्दा एलआईसी में एजेंट है, और कार पर लिखवा रखा है भारत सरकार 🙂
पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान एएसपी ऋजुल ने पकड़ लिया, फिर एजेंट साहब लगे गिड़गिड़ाने
वाराणसी: सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
बुलन्दशहर: इनके हाथ में जो मोम जैसी सफेद चीज देख रहे हैं वह अर्टिसिशियल फैट है,
जो मिलावटी दूध बनाने में इस्तेमाल होती है। फ़ूड सेफ्टी विभाग ने इनके चार गोदामों को सील किया।
15 लाख का माल बरामद किया।यहीं से जिले के दूधिया समान खरीदकर जहरीला दूध बनाते घर तक पहुँचाते।
मिर्जापुर: शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के घंटाघर से एक मामला सामने आया है। संभल कांड को लेकर कैंडिल मार्च निकाल रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस रोक दिया, जिसको लेकर में पुलिस और नेताओं में तीखी झड़प हो गयी। वहीं पास खड़े किसी व्यक्ति ने घटना का वीडिओ बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।