News Bucket

News Bucket News Bucket (Dainik Prasar - Earlier) is a News Media Company!
(4)

25/06/2024

18 वीं लोकसभा के पहले सत्र का शुभारंभ 24 जून से प्रारंभ हो गया। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और नेता सदन दोनों लोग शपथ ली। सदन में स्पीकर के पद को लेकर हो रहे विवाद पर लोगों ने कहा कि पहले जैसे होता चला आया है, हम लोग आशा करते हैं कि वैसा ना हो। देश की समस्याओं पर विपक्ष कम करें, क्योंकि इस बार के लोकसभा चुनाव में विपक्ष बहुत मजबूत है। मगर सदन में जब आपस में विवाद होता है तो विदेशों में उसे अच्छी छवि नहीं दिखती, जो अब नहीं होना चाहिए।

24/06/2024

देश और प्रदेश में किसानों की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। किसान नेताओं ने कहा कि वर्तमान सरकार किसानों के हक और अधिकार की लड़ाई में है, जिसको लेकर सरकार की सक्रियता दिखाई दे रही है। क्योंकि हमारा देश कृषि प्रधान देश है। सभी कृषि पर निर्भर हैं। कुछ किसान नेता यह भी कहा कि वर्तमान सरकार किसानों के बारे में सोचें क्योंकि किसने की हालत ठीक नहीं है। सरकार कहती कुछ और करती कुछ और है।

24/06/2024

काशी के लोग बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रहे है। जनता के सबसे बड़े मुद्दे की वजह से पीएम मोदी को कम मतों से जीत हासिल हुई। बनारस के लोगों ने बताया कि लोकसभा चुनाव पीएम मोदी के चेहरे पर लड़ा गया। लेकिन लोकसभा चुनाव में विभिन्न जगहों से भारतीय जनता पार्टी को बहुमत नहीं मिला और बड़े बोल भारतीय जनता पार्टी को ले डूबा। एक तरफ 400 पार और दूसरी तरफ 10 लाख वोटों से जीत का नारा भी किसी को पचा नहीं।

24/06/2024

हनुमानगढ़ के महंत राजू दास से उनके गनर छीने जाने और लोकसभा चुनाव के मंथन को लेकर काफी गर्मागर्मी चल रही है। अयोध्या में बीजेपी की हार को लेकर हनुमानगढ़ के महंत राजू दास ने कहा कि अगर बीजेपी नहीं समझी तो 2027 में भी इससे बुरा हाल होगा। वहीं लोगों ने कहा कि लोकसभा चुनाव में साधु संन्यासियों ने जमकर प्रचार प्रसार किया। एक दूसरे पर चुनाव परिणाम आने का ठीकरा फोड़ा जा रहा है।

24/06/2024
24/06/2024

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया है। लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद से बहुजन समाज पार्टी अब उपचुनाव में जोर आजमाइश के लिए जुट गई है। लोकसभा चुनाव में आकाश आनंद की एक टिप्पणी की वजह से मायावती ने उनसे सभी पद छीन लिया था। बनारस के लोगों ने कहा कि अभी आकाश आनंद परिपक्व नहीं है और बहुजन समाज पार्टी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए काम कर रही थी। अब वह अस्तित्व में नहीं नजर आ रही है। लेकिन आकाश आनंद युवा नेता है, हो सकता है कि बहुजन समाज पार्टी के लिए संजीवनी साबित हो।

20/06/2024

विभिन्न शहरों में अवैध जगहों पर बुलडोजर चलाकर इमारतों को जमीनदोज किया जा रहा है। लखनऊ से लेकर बनारस तक में विभिन्न जगहों पर बड़ी-बड़ी इमारतों को जमीनदोज कर दिया गया। लखनऊ के अकबरनगर और बनारस के सर्व सेवा संघ को हमेशा के लिए खाली कर दिया गया। आइए जानते है कि इस मुद्दे पर लोगों का क्या कहना है?

20/06/2024

हमारे जीवन में योग बहुत महत्वपूर्ण है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। अगर हमें निरोग रहना है तो, योग करना होगा। इस संबंध में योगाचार्य अजय पाल ने बताया कि बनारस के विभिन्न जगहों पर योग का कक्षाएं चलाई जाती हैं, जिसमें सभी वर्ग के लोग शामिल होते हैं। योग को लेकर हम लोग लोगों को जागरूक करने में जुटे हैं। हम निशुल्क योग शिविर लगाकर भी योग के बारे में बताते है।

18/06/2024

वाराणसी व्यापर मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने कहा कई बनारस के सांसद और देश के प्रधानमंत्री से व्यापारियों की उम्मीदें जुड़ी हुई है। छोटे व्यापारियों को हो रही दिक्कत सरकार संज्ञान मे ले। एक तरफ सरकार लोन को लेकर वादा करती है तो, वहीं दूसरी तरफ लाभार्थियों को चक्कर लगाने से नाराज़ है। नरेंद्र मोदी किसानों को सौगात देने जा रहे हैं और बनारस के लगभग 300 किसानों से वार्ता करेंगे स्कूल लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां पूरी कर ली गई है, लेकिन जिस तरीके से सरकार और मोदी को जीत दिलाने में व्यापारियों की अहम भूमिका है। व्यापारी आए दिन विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बाघ ने कहा कि हम चाहते हैं कि सरकार भी व्यापारियों के लिए कुछ नया करें क्योंकि देश के प्रधानमंत्री से बड़ी उम्मीद है।

18/06/2024

कांग्रेस नेता अजय राय ने पश्चिम बंगाल दार्जिलिंग इलाके के फांसीयाडीह इलाके के रंगापानी और निजामगढ़ के बीच हुए दुखद हादसे सहानुभूति व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी और कहा कि आखिर ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति क्यों हो रही है ? विगत दस वर्षों में रेल दुर्घटनाओं में बृद्धि सीधे सीधे मोदी सरकार के कुप्रबंधन और उपेक्षा का नतीजा है, जिसका खामियाजा हमारे निरीह जनता को झेलना पड़ रहा है । वहीं किसान वार्ता को लेकर तंज कसा।

17/06/2024

बनारस के सांसद और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में क्यों आ रही गिरावट? बनारस के लोगों ने बताया कि वोट प्रतिशत के प्रतिशत के अनुसार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकप्रियता में गिरावट देखी गई। क्योंकि जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विभिन्न प्रकार के नारों का उपयोग किया गया, उसका फायदा नहीं मिला। जिसकी वजह से बहुत सारी चीजों में गिरावट आई है। हालांकि कुछ लोग मानते है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश सहित विदेशों में डंका बजाया हुआ है। उनकी लोकप्रियता में 2014 से ही लगातार बढ़ा रही है जिसका नतीजा है कि वो तीसरी बार प्रधानमंत्री बने है।

17/06/2024

सुभासपा के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर इन दोनों सुर्खियों में है। क्योंकि ओमप्रकाश राजभर तीखे तेवर के लिए जाने जाते हैं। लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद उनके सुर बदल गए है। बनारस के लोगों ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर सिर्फ एक जाति के नेता हैं, वह भी राजभरों के। कुछ लोगों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को ओमप्रकाश राजभर को अपने गठबंधन में नहीं रखना चाहिए। कुछ लोगों ने बताया कि योगी आदित्यनाथ चाहते थे कि ओमप्रकाश राजभर हमारे कैबिनेट मंत्री में शामिल न हो, लेकिन नरेंद्र मोदी और अमित शाह का दबाव होने की वजह से ओमप्रकाश राजभर को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया।

15/06/2024

वाराणसी के शास्त्री घाट पर किसानों ने एक जनसभा की। किसानों का कहना है कि आगामी 18 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस के किसानों से संवाद करेंगे। हम लोग चाहते हैं कि हम लोगों से भी प्रधानमंत्री मिले ताकि हम अपनी समस्याओं को बताएं। हम लोगो की समस्या का समाधान हो सके। किसानों ने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि सरकार की किसी भी योजना में बढ़ा ना डालें लेकिन सरकार हम लोगों सही मुआवजा देने का काम करें।

15/06/2024

बनारस के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद बनारस के किसानों से मिलने आ रहे हैं जिसको लेकर न्यूज़ बकेट की टीम ने बनारस के आम लोगों से बात की। लोगों ने कहा कि बीजेपी के चुनिंदा किसानों से नरेंद्र मोदी मिलने आ रहे हैं, जो पीड़ित किसान है, उससे कोई मिलने नहीं जाता। क्योंकि किसानों के बारे में हर लोगों का अलग-अलग मत है। लोगों ने कहा कि जिस तरीके से आने-पौने दाम पर किसानों की जमीनों को सरकार द्वारा अधिकृत किया जा रहा है, यह निंदनीय है।

15/06/2024

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत बीजेपी पर जमकर बरसे। मोहन भागवत ने यह कहा कि उन्होंने मणिपुर हिंसा को हल करने की बात कही और आह्वान करते हुए कहा कि सभी को चुनावी बयान बाजी से ऊपर उठकर बोलना चाहिए। काशी के लोगों ने कहा कि मोहन भागवत जो बोलते हैं, सच बोलते हैं। जो दिखा उन्होंने बोल दिया।

13/06/2024

एनडीए सरकार को सपा नेता एमएलसी आशुतोष सिंह ने कहा कि बैसाखी की सरकार बनी। उन्होंने कहा कि देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी भ्रष्टाचार से तंग थी इसलिए देश की जनता ने इंडिया गठबंधन को जनमत दिया। आशुतोष सिंह ने कहा कि एनडीए की सरकार भले बन गई लेकिन देश की जनता के दिलों में इंडिया गठबंधन की सरकार बन गई।

13/06/2024

एनडीए की सरकार बनने के बाद अधिवक्ताओं समाज की बड़ी मांग। अधिवक्ता समाज के लोगों ने कहा कि हम लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल से चाहते हैं और जिस तरीके से विश्वनाथ कॉरिडोर के साथ तमाम जगहों पर कॉरिडोर बनाए गए। उसी तर्ज पर न्याय का कॉरिडोर की बनना चाहिए, जो अधिवक्ताओं के लिए कम करें।

13/06/2024

एनडीए की सरकार बनने पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने उन्होंने कहा कि आए दिन विभिन्न समस्याओं से व्यापारी जूझ रहे हैं। लेकिन बनारस के आला अधिकारी सोए हुए हैं। एक तरफ लोकसभा चुनाव में सभी नाराजगी दूर कर व्यापारियों ने एक होकर बीजेपी को वोट दिया और परिणाम सकारात्मक रहा। मगर मध्यम वर्ग के व्यापारी काफी परेशानियों से जूझ रहे हैं, उनकी समस्या के निवारण के लिए सरकार कोई व्यवस्था बनाए।

12/06/2024

एनडीए की सरकार बनने के बाद से राजनीतिक सियासत तेज हो गया है। लोगों का मानना है कि एनडीए की सरकार महज कुछ ही महीने चल पाएगी। क्योंकि यह बैसाखी वाली सरकार है। पूर्वांचल महापंचायत के मिंटू राजभर ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 400 पार के नारे लगा रहे थे, जिस आंकड़े को देश की जनता ने तोड़ दिया और बनारस में भी 10 लाख वोटो से जीत दिलाने के लिए कहा गया था वह भी आंकड़ा फेल हुआ। यही सब देखकर हमें लगता है कि यह सरकार ज्यादा दिन तक नहीं चलेगी। वहीं मंत्री अनिल राजभर पर तंज कसते हुए कहा कि जब पत्रकार सवाल पूछ रहे हैं तो अनिल राजभर भागते नजर आ रहे हैं।

12/06/2024

विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने आतंकवाद को लेकर पुतला दहन किया। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ समारोह चल रहा रहा और दूसरी तरफ दर्शन करने जा रहे दर्जनों दर्शनार्थियों पर आतंकवादी हमला हुआ, जिसमें दर्जनों लोग शहीद हुए। इस घटना को लेकर आतंकवाद का पुतला दहन किया गया और सरकार से मांग की गयी कि आतंकवाद के खिलाफ सरकार जितने भी चाहे सर्जिकल स्ट्राइक करें। अभी तो एक सर्जिकल स्ट्राइक हुआ है, लेकिन इस घटना को देखकर सरकार से उम्मीद करते हैं कि इसका मुंह तोड़ जवाब मिले।

11/06/2024

नीट परीक्षा के नतीजे आने के बाद देश में कई जगह पर धरना प्रदर्शन भी शुरू हो गया हैं। जगह-जगह पर छात्र सड़कों पर उतरकर परीक्षा रद्द करने की मांग करने में जुटे हैं। नीट परीक्षा को लेकर बनारस के लोगों ने कहा कि सरकार इस पर संज्ञान ले रही है और योगी सरकार दोषियों पर बुलडोजर चलाने का काम करेगी। क्योंकि देश के युवाओं के साथ योगी सरकार किसी भी प्रकार का गलती बर्दाश्त नहीं करेगी।

11/06/2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल की शपथ लेने के बाद 18 जून को काशी आ रहा है, जिसको लेकर काशी में लोग काफी उत्साहित हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी के जनता को धन्यवाद करने आ रहे हैं। काशी के लोगों ने कहा कि काशी सांसद नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री चुनता है और हम लोग भाग्यशाली हैं कि नरेंद्र मोदी बनारस के सांसद हैं।

10/06/2024

लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी चुनाव रेस से बाहर थी। वहीं लोगों का कहना है कि अखिलेश यादव ने पीडीए का नारा दिया। जिसकी वजह से बहुजन समाज पार्टी के पूर्व वाटर थी इंडिया गठबंधन की तरफ जाकर शिफ्ट हो गए जिसकी वजह से बसपा का परिणाम अच्छा नहीं आया। लोगों ने अभी कहा कि बहुजन समाज पार्टी के लोगों ने भीम आर्मी चंद्रशेखर रावण को अपना नेता चुन लिया है।

10/06/2024

बनारस में जगन्नाथ कॉरिडोर का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। 7 जुलाई 2022 को प्रधानमंत्री ने काशी के चार धाम यात्रा, काशी के विष्णु यात्रा एवं द्वादश आदित्य यात्रा पवन पद सुगम यात्रा के लिए जगन्नाथ कॉरिडोर का शिलान्यास रखा था।विश्वनाथ कॉरिडोर के बाद अब जगन्नाथ कॉरिडोर बनने जा रहा है। जगन्नाथ मंदिर के पुजारी राधेश्याम पांडे ने कहा कि दीपक शाहपुरी और आलोक शाहपुरी ट्रस्ट के मालिक हैं, जिन्होंने हमें जगन्नाथ मंदिर का पुजारी नियुक्त किया है। वहीं कुछ लोग जगन्नाथ कॉरिडोर को लेकर काफी नाराज है।

07/06/2024

काशी सांसद नहीं प्रधानमंत्री चुनता है। भारतीय जनता पार्टी के अधिवक्ताओं ने मोदी को 10 लाख वोटों से जीतने के वादे और 400 पर के नारे को लेकर कहा कि बहुत सारे लोगों ने खुलकर मतदान भी नहीं किया। चुनाव आयोग कुछ बिंदुओं पर संज्ञान लें। बहुत ऐसे लोग हैं जिनकी 10 साल पहले मृत्यु हो चुकी हैं और मतदाता सूची में लगातार उनका नाम भी चला आ रहा है।

07/06/2024

बनारस के लोगों ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार सांसद चुनने के बाद से काशी के लोग मोदी से उम्मीद लगाए बैठे हैं। काशी के लोगों ने कहा कि हम चाहते हैं कि जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करोड़ों के सौगात देते आए हैं और तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद काशी के लोगों को बहुत से सौगात दें। बहुत लोगों ने यह भी कहा कि छोटी-बड़ी गलतियां जरूर हुई है, उसको भी पीएम मोदी सुधार करें

06/06/2024

लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन विभिन्न प्रदेशों में अच्छा नहीं रहा। मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और झारखंड जैसे विभिन्न प्रदेशों में इंडिया गठबंधन को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है, जिसको लेकर कांग्रेस नेता अनिल उपाध्याय ने कहा कि इंडिया गठबंधन से कहीं ना कहीं बड़ा चुप हुआ है। कहीं जातिगत समीकरण बैठाने में तो कहीं अच्छा प्रत्याशी चुनाव मैदान में न उतरने की वजह से हार का सामना करना।

06/06/2024

नरेंद्र मोदी को लेकर बनारस के लोग काफी उत्साहित हर लोग चाहता था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 10 लाख वोटों से जीत हासिल हो लेकिन यह सपना चकनाचूर हो गया। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय ने नरेंद्र मोदी को कड़ी टक्कर दी, जिसके वजह से नरेंद्र मोदी को महज डेढ़ लाख वोट से विजय हासिल हुई। एक तरफ बनारस में विकास दूसरी तरफ कम वोटों से विजय होना, किसी को पच नहीं रहा है। बनारस के लोगों ने कहा कि इस बार जनता चुनाव लड़ी है और लोकतंत्र की जीत हुई है।

30/05/2024

एक तरफ सरकार विकास की बात करने में जुटी है और दूसरी तरफ बनारस में मुस्लिम क्षेत्रों में कई सालों से पानी के लिए मुस्लिम परिवार जूझ रहे हैं। मुस्लिम परिवार के लोगों ने बताया कि जब चुनाव आता है तो, जन प्रतिनिधि वादा करके चले जाते हैं और भूल जाते हैं। हम लोगों ने अपने पैसे से रास्ते बनवाए। लोगों ने कहा कि हम लोग सरकार को टैक्स भी देते हैं। फिर भी हम तक सरकारी सुविधा नहीं पहुंची।

30/05/2024

पीएल पुनिया और सलमान खुर्शीद के उपस्थिति में 'जागो राजभर जागो' ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय को दिया समर्थन। जागो राजभर जागो के सचिव महेंद्र राजभर ने बताया कि हमारे दो नेताओं ने हमारे हक और अधिकार को ठुकरा दिया। हमारी उम्मीदें इंडिया गठबंधन से है, क्योंकि हमारी लड़ाई एसटी आरक्षण को लेकर हैं, जिसको लेकर इंडिया गठबंधन से हमें आश्वासन मिला है।

Address

Varanasi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Bucket posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Bucket:

Videos

Share



You may also like