Puja Gupta Reels

Puja Gupta Reels Digital Creator

15/12/2024
Good morning Puja Gupta Reels
12/12/2024

Good morning Puja Gupta Reels

12/12/2024

. "मर्द का दर्द"
***********

धड़कनें हैं, मगर आवाज़ नहीं

कहते हैं हम मर्द हैं, पत्थर के दिल
न समझेंगे, न रोएंगे, ये हमारा सिलसिला
लेकिन क्या सच में हम बेखबर हैं?
क्या हमें नहीं होती है, ये पीड़ा की अनुभूति?

दिल में छुपाते हैं दर्द को,
आँखों में छुपाते हैं आंसू को।
समाज कहता है, मर्द नहीं रोते,
मगर ये दिल तो रोज-रोज रोता है।

दहेज का बोझ, मान का दबाव
हर पल लगता है, जैसे कोई जाल
बांध दिया हो, हमको इस समाज में
ना उड़ सकें, ना चल सकें, बंधे हैं इस बंधन में।

कभी पिता के सपने, कभी पत्नी की माँग
हर पल लगता है, जैसे कोई संग
दबाया जा रहा हो, मानों हूं अतुल
और हम चुपचाप सहते हैं, हर एक पल।

कहते हैं हम मर्द हैं, मजबूत हैं
लेकिन क्या कभी सोचा है, कि हम भी टूट जाते हैं?
हम भी रोते हैं, हम भी सहमते हैं
बस ये बात किसी को बता नहीं पाते।

क्यों ये दोहरे मापदंड?
क्यों ये पुरुषों पर ही दबाव?
क्यों नहीं समझते लोग, कि हम भी इंसान हैं
हमारे भी दिल होते हैं, हम भी महसूस करते हैं।

आओ मिलकर बदले ये समाज
जहाँ मर्द को भी मिलें, समान अधिकार
जहाँ मर्द भी कह सके, अपना दर्द
और ना रहे, कोई भी अंधकार।


Puja Gupta Puja Fan Group ♥️

12/12/2024
06/12/2024
06/12/2024
28/11/2024

Good Evening friends 🧡 Puja Gupta

22/07/2024

Full vlog of the day

Address

Varanasi

Telephone

+919876543210

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Puja Gupta Reels posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share