22/05/2020
प्रिय मित्रों,
आये आज हम आपको वाराणसी कि गंगा घाट k कुछ सुन्दर तस्सविर दिखाते है जो वाराणसी up की है आज बड़े दिन k बाद घाट पे घूमने का मन किया aur जब घाट घूमने गया तो देखा k घाट का नज़ारा बिलकुल ही बदल गया अगर विकाश की बात करे तो घाट को देख सच में ऐसा लगा की विकाश हुआ है,इतने सुंदर सुंदर कला कृति की गये है दीवारों पे तो वही घाट की सीडीयो की बात करे तो एक टाइम था जब घाट पे लाइट की कोई वावस्था नहीं थी यक़ीन मानिये दोस्त आज वो घाट की सीडीया चमचमा रही है नजारा कुछ ऐसा था की मानो घाट नहीं कोई ५स्टार होटेल हो तो दोस्त जो लोग बोलते है,up में विकाश नहीं हुआ तो उन लोग से अनुरोध की एक बार वाराणसी कि घाट पे ज़रूर जाए।।।
धनयवाद!!!