Varanasi newz deepak

Varanasi newz deepak Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Varanasi newz deepak, Media, Varanasi.

भगवान भोलेनाथ की आराधना-उपासना के पवित्र माह श्रावण के प्रथम सोमवार की सभी प्रदेश वासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभ...
10/07/2023

भगवान भोलेनाथ की आराधना-उपासना के पवित्र माह श्रावण के प्रथम सोमवार की सभी प्रदेश वासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं!

देवाधिदेव महादेव संपूर्ण जगत का कल्याण करें, यही प्रार्थना है।

हर हर महादेव

21/09/2022

हर हर महादेव 🙏

ब्रह्मविलीन हुए शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वतीसनातन धर्म के धर्मगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का निधन,...
11/09/2022

ब्रह्मविलीन हुए शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती

सनातन धर्म के धर्मगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का निधन, बहुत समय से थे अस्वस्थ


ब्रह्मविलीन हुए शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती
ब्रह्मविलीन हुए शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती

ब्रह्मविलीन हुए शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती
दिनांक – 11/09/2022 –

सनातन धर्म के धर्मगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का निधन, बहुत समय से थे अस्वस्थ

स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का जन्म मध्य प्रदेश राज्य के सिवनी जिले में जबलपुर के पास दिघोरी गांव में ब्राह्मण परिवार में हुआ था।
हिंदुओं के सबसे बड़े धर्म गुरू शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती का निधन हो गया है. 99 साल की उम्र में शंकराचार्य का निधन हुआ है. जगद्गुरु शंकराचार्य श्री स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती दो मठों (द्वारका एवं ज्योतिर्मठ) के शंकराचार्य थे. परमहंसी गंगा आश्रम झोतेश्वर जिला नरसिंहपुर में ली आज दोपहर 3.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. आजादी की लड़ाई में भाग लेकर शंकराचार्य जेल गए थे. राम मंदिर निर्माण के लिए भी उन्होंने लंबी कानून लड़ाई लड़ी थी. हाल ही में तीजा के दिन स्वामी जी का 99वें जन्मदिन मनाया गया था.

नौ वर्ष की छोटी सी उम्र में जगद्गुरु शंकराचार्य श्री स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने घर का त्याग कर धर्म यात्रायें प्रारम्भ कर दी थीं. इस दौरान वह काशी पहुंचे और यहां उन्होंने ब्रह्मलीन श्री स्वामी करपात्री महाराज वेद-वेदांग और शास्त्रों की शिक्षा ली. ये वो वक्त था जब देश में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई चल रही थी. देश में आंदोलन हो रहे थे. जब १९४२ में गांधी जी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया तो ये भी स्वतंत्रता संग्राम में कूद गए. उस वक्त इनकी आयु 19 साल की थी. इस उम्र में वह ‘क्रांतिकारी साधु’ के रूप में पहचाने जाने लगे थे. इसी दौरान उन्होंने वाराणसी की जेल में नौ महीने और अपने गृह राज्य मध्यप्रदेश की जेल में छह महीने की सजा भी काटी.

जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती करपात्री महाराज की राजनीतिक दल राम राज्य परिषद के अध्यक्ष भी थे. 1981 में इनको शंकराचार्य की उपाधि मिली. 1950 में शारदा पीठ शंकराचार्य स्वामी ब्रह्मानन्द सरस्वती से दण्ड-सन्यास की दीक्षा ली और स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती नाम से जाने जाने लगे. राजनीति में भी काफी सक्रीय थे. अक्सर तमाम मुद्दों में सरकार के खिलाफ मुखर होकर आवाज उठाते थे. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जब ईरान यात्रा पर थीं तो सुषमा ने अपना सिर ढक रखा था. चूंकि वहां पर हिजाब का चलन था इसलिए उनको भी ऐसा करना पड़ा था. शंकराचार्य ने इसका विरोध किया था.

हरियाली तीज के दिन उनका जन्मदिन मनाया जाता है. कुछ ही दिन पहले उनका जन्मदिन बीता है.

05/08/2022

हर घर तिरंगा 🇮🇳🙏🇮🇳🙏
हर हर महादेव 🙏

*स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के ऑफिस के बाहर राजू केले बेच रहा था।*बिजली विभाग के एक बड़े  अधिकारी न पूछा : " केले कैसे दिए...
05/08/2022

*स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के ऑफिस के बाहर राजू केले बेच रहा था।*

बिजली विभाग के एक बड़े अधिकारी न पूछा : " केले कैसे दिए" ?

राजू : केले किस लिए खरीद रहे हैं साहब ?

अधिकारी :- मतलब ??

राजू :- मतलब ये साहब कि,

मंदिर के प्रसाद के लिए ले रहे हैं तो 10 रुपए दर्जन।

वृद्धाश्रम में देने हों तो 15 रुपए दर्जन।

बच्चों के टिफिन में रखने हों तो 20 रुपए दर्जन।

घर में खाने के लिए ले जा रहे हों तो, 25 रुपए दर्जन

और अगर *पिकनिक* के लिए खरीद रहे हों तो 30 रुपए दर्जन।

अधिकारी : - ये क्या बेवकूफी है ? अरे भई, जब सारे केले एक जैसे ही हैं तो,भाव अलग अलग क्यों बता रहे हो ??

राजू : - ये तो पैसे वसूली का, आप ही का स्टाइल है साहब।

1 से 100 रीडिंग का रेट अलग,
100 से 200 का अलग,
200 से 300 का अलग।

आप भी तो एक ही खंभे से बिजली देते हो।

तो फिर घर के लिए अलग रेट,
दूकान के लिए अलग रेट,
कारखाने के लिए अलग रेट,
फिर इंधन भार, विज आकार.....

और हाँ, एक बात और साहब,
मीटर का भाड़ा।
मीटर क्या अमेरिका से आयात किया है ? 25 सालों से उसका भाड़ा भर रहा हूँ। आखिर उसकी कीमत है कितनी ?? आप ये तो बता दो मुझे एक बार।

जागो ग्राहक जागो

बिजली बिल से पीड़ित एक आम नागरिक की व्यथा !
आगे सेंड कर रहा हूँ, और अगर आपको अच्छी लगे तो...😊👍🏼

05/08/2022

हर घर तिरंगा
भारत माता कि जय 🙏🇮🇳🇮🇳
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
जय श्री राम 🙏🚩
हर हर महादेव 🙏

22/04/2022

COME BACK

22/01/2022

महादेव 🙏

21/03/2020

*विशेष अपील*
आप सभी नागरिको से अपील ही कि *कल रविवार 22 मार्च* को *जनता कर्फ्यू का पालन करें।* *एक दिन कल सुबह 7 बजे से रात के 9 बजे तक कर्फ्यू का पालन करते हुऐ घर से बाहर न निकले*, तो अगले दिन सुबह तक लगभग 24 घण्टे हो जाएगा। यदि 24 घण्टे हम सार्वजनिक जगहों का उपयोग न करे,संक्रमण फैलने का कड़ी स्वतः टूट जाएगा तो कोरोना वायरस स्वतः नष्ट हो जाएगा, सभी सार्वजनिक जगह सेनेटाइजेश हो जाएगा यह संक्रमण हम और आप तक नही पहुँचेगा जिससे हम और हमारा राष्ट्र सुरक्षित रहेगा। हमारा यह प्रयास काफी हद तक देश की कोरोना से लड़ाई में मददगार साबित होगा।
*"एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाये।"* 🌹🌹🙏🏻 घर पर साफ सफाई रखे एवं आप के हाथों को बराबर साफ करते रहें।
"कृपया स्वयं भी पालन करें और अपने लोगो को जागरूक करें।"

*देश की सुरक्षा आपके हाथों मे।🙏🏻🇮🇳🇮🇳🚩*
*सम्पन्न भारत न्यूज़ *
दीपक बारी
*वाराणसी, उत्तर प्रदेश*

Address

Varanasi

Telephone

+918081475239

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Varanasi newz deepak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category


Other Media in Varanasi

Show All