07/11/2019
घाटों पर जमी मिट्टी व गंदगी की सफाई के लिए महानगर युवा कांग्रेस ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
वाराणसी | महानगर युवा कांग्रेस की ओर से देव-दीपावली पर्व के संदर्भ में घाटों पर मिट्टी का जमाव, गंदगी आदि व्यवस्था ठीक कराने के लिए नगर आयुक्त गौरांग राठी को मांग पत्र दिया गया। इस मौके पर प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस राघवेंद्र चौबे ने कहा कि काशी में विश्व प्रसिद्ध पर्व देव दीपावली 12 नवम्बर को है जिसमें देश-विदेश समेत, समस्त राजनीतिक, साहित्य, व्यापार, कार्पोरेट जगत आदि संभ्रात व आमजनों का आवागमन लाखों की संख्या में होता है। ऐसे में काशी में घाट की स्थिति अति दयनीय है। मिट्टी का ढेर लगा है, कुछ चुनिंदा घाटों को छोड़ दिया जाए तो बाकी घाटों का बुरा हाल है। जिससे आमजनों के आवागमन में रुकावट के साथ परेशानियां होगी। समस्याओं का निदान जल्द से जल्द किया जाए ताकि लोगों को परेशानी न हो।
पत्रक सौंपने वालों में प्रदेश महासचिव राघवेंद्र चौबे, प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस चंचल शर्मा, महानगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस मयंक चौबे,महानगर अध्यक्ष महिला कांग्रेस ऋतु पाण्डेय, रंजीत तिवारी, मनोज यादव, रोहित दुबे, लालजी यादव, विनीत चौबे, किशन यादव ,रोहित चौरसिया, आकाश त्रिपाठी, विवेक यादव, आयुष सिंह, पीयूष श्रीवास्तव, नासिर अली, प्रिंस चौबे,अश्वनी यादव, इम्तियाज अहमद मोहम्मद आदिल, विकास पांडेय, रवि यादव,नितेश यादव, बीबी रुसखाना, आशीष तिवारी, जमशेद आदि लोग मौजूद रहे।