Varanasi newz deepak

Varanasi newz deepak Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Varanasi newz deepak, Media, Varanasi.

भगवान भोलेनाथ की आराधना-उपासना के पवित्र माह श्रावण के प्रथम सोमवार की सभी प्रदेश वासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभ...
10/07/2023

भगवान भोलेनाथ की आराधना-उपासना के पवित्र माह श्रावण के प्रथम सोमवार की सभी प्रदेश वासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं!

देवाधिदेव महादेव संपूर्ण जगत का कल्याण करें, यही प्रार्थना है।

हर हर महादेव

21/09/2022

हर हर महादेव 🙏

ब्रह्मविलीन हुए शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वतीसनातन धर्म के धर्मगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का निधन,...
11/09/2022

ब्रह्मविलीन हुए शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती

सनातन धर्म के धर्मगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का निधन, बहुत समय से थे अस्वस्थ


ब्रह्मविलीन हुए शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती
ब्रह्मविलीन हुए शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती

ब्रह्मविलीन हुए शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती
दिनांक – 11/09/2022 –

सनातन धर्म के धर्मगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का निधन, बहुत समय से थे अस्वस्थ

स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का जन्म मध्य प्रदेश राज्य के सिवनी जिले में जबलपुर के पास दिघोरी गांव में ब्राह्मण परिवार में हुआ था।
हिंदुओं के सबसे बड़े धर्म गुरू शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती का निधन हो गया है. 99 साल की उम्र में शंकराचार्य का निधन हुआ है. जगद्गुरु शंकराचार्य श्री स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती दो मठों (द्वारका एवं ज्योतिर्मठ) के शंकराचार्य थे. परमहंसी गंगा आश्रम झोतेश्वर जिला नरसिंहपुर में ली आज दोपहर 3.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. आजादी की लड़ाई में भाग लेकर शंकराचार्य जेल गए थे. राम मंदिर निर्माण के लिए भी उन्होंने लंबी कानून लड़ाई लड़ी थी. हाल ही में तीजा के दिन स्वामी जी का 99वें जन्मदिन मनाया गया था.

नौ वर्ष की छोटी सी उम्र में जगद्गुरु शंकराचार्य श्री स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने घर का त्याग कर धर्म यात्रायें प्रारम्भ कर दी थीं. इस दौरान वह काशी पहुंचे और यहां उन्होंने ब्रह्मलीन श्री स्वामी करपात्री महाराज वेद-वेदांग और शास्त्रों की शिक्षा ली. ये वो वक्त था जब देश में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई चल रही थी. देश में आंदोलन हो रहे थे. जब १९४२ में गांधी जी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया तो ये भी स्वतंत्रता संग्राम में कूद गए. उस वक्त इनकी आयु 19 साल की थी. इस उम्र में वह ‘क्रांतिकारी साधु’ के रूप में पहचाने जाने लगे थे. इसी दौरान उन्होंने वाराणसी की जेल में नौ महीने और अपने गृह राज्य मध्यप्रदेश की जेल में छह महीने की सजा भी काटी.

जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती करपात्री महाराज की राजनीतिक दल राम राज्य परिषद के अध्यक्ष भी थे. 1981 में इनको शंकराचार्य की उपाधि मिली. 1950 में शारदा पीठ शंकराचार्य स्वामी ब्रह्मानन्द सरस्वती से दण्ड-सन्यास की दीक्षा ली और स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती नाम से जाने जाने लगे. राजनीति में भी काफी सक्रीय थे. अक्सर तमाम मुद्दों में सरकार के खिलाफ मुखर होकर आवाज उठाते थे. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जब ईरान यात्रा पर थीं तो सुषमा ने अपना सिर ढक रखा था. चूंकि वहां पर हिजाब का चलन था इसलिए उनको भी ऐसा करना पड़ा था. शंकराचार्य ने इसका विरोध किया था.

हरियाली तीज के दिन उनका जन्मदिन मनाया जाता है. कुछ ही दिन पहले उनका जन्मदिन बीता है.

05/08/2022

हर घर तिरंगा 🇮🇳🙏🇮🇳🙏
हर हर महादेव 🙏

*स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के ऑफिस के बाहर राजू केले बेच रहा था।*बिजली विभाग के एक बड़े  अधिकारी न पूछा : " केले कैसे दिए...
05/08/2022

*स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के ऑफिस के बाहर राजू केले बेच रहा था।*

बिजली विभाग के एक बड़े अधिकारी न पूछा : " केले कैसे दिए" ?

राजू : केले किस लिए खरीद रहे हैं साहब ?

अधिकारी :- मतलब ??

राजू :- मतलब ये साहब कि,

मंदिर के प्रसाद के लिए ले रहे हैं तो 10 रुपए दर्जन।

वृद्धाश्रम में देने हों तो 15 रुपए दर्जन।

बच्चों के टिफिन में रखने हों तो 20 रुपए दर्जन।

घर में खाने के लिए ले जा रहे हों तो, 25 रुपए दर्जन

और अगर *पिकनिक* के लिए खरीद रहे हों तो 30 रुपए दर्जन।

अधिकारी : - ये क्या बेवकूफी है ? अरे भई, जब सारे केले एक जैसे ही हैं तो,भाव अलग अलग क्यों बता रहे हो ??

राजू : - ये तो पैसे वसूली का, आप ही का स्टाइल है साहब।

1 से 100 रीडिंग का रेट अलग,
100 से 200 का अलग,
200 से 300 का अलग।

आप भी तो एक ही खंभे से बिजली देते हो।

तो फिर घर के लिए अलग रेट,
दूकान के लिए अलग रेट,
कारखाने के लिए अलग रेट,
फिर इंधन भार, विज आकार.....

और हाँ, एक बात और साहब,
मीटर का भाड़ा।
मीटर क्या अमेरिका से आयात किया है ? 25 सालों से उसका भाड़ा भर रहा हूँ। आखिर उसकी कीमत है कितनी ?? आप ये तो बता दो मुझे एक बार।

जागो ग्राहक जागो

बिजली बिल से पीड़ित एक आम नागरिक की व्यथा !
आगे सेंड कर रहा हूँ, और अगर आपको अच्छी लगे तो...😊👍🏼

05/08/2022

हर घर तिरंगा
भारत माता कि जय 🙏🇮🇳🇮🇳
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
जय श्री राम 🙏🚩
हर हर महादेव 🙏

22/04/2022

COME BACK

22/01/2022

महादेव 🙏

21/03/2020

*विशेष अपील*
आप सभी नागरिको से अपील ही कि *कल रविवार 22 मार्च* को *जनता कर्फ्यू का पालन करें।* *एक दिन कल सुबह 7 बजे से रात के 9 बजे तक कर्फ्यू का पालन करते हुऐ घर से बाहर न निकले*, तो अगले दिन सुबह तक लगभग 24 घण्टे हो जाएगा। यदि 24 घण्टे हम सार्वजनिक जगहों का उपयोग न करे,संक्रमण फैलने का कड़ी स्वतः टूट जाएगा तो कोरोना वायरस स्वतः नष्ट हो जाएगा, सभी सार्वजनिक जगह सेनेटाइजेश हो जाएगा यह संक्रमण हम और आप तक नही पहुँचेगा जिससे हम और हमारा राष्ट्र सुरक्षित रहेगा। हमारा यह प्रयास काफी हद तक देश की कोरोना से लड़ाई में मददगार साबित होगा।
*"एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाये।"* 🌹🌹🙏🏻 घर पर साफ सफाई रखे एवं आप के हाथों को बराबर साफ करते रहें।
"कृपया स्वयं भी पालन करें और अपने लोगो को जागरूक करें।"

*देश की सुरक्षा आपके हाथों मे।🙏🏻🇮🇳🇮🇳🚩*
*सम्पन्न भारत न्यूज़ *
दीपक बारी
*वाराणसी, उत्तर प्रदेश*

07/11/2019

घाटों पर जमी मिट्टी व गंदगी की सफाई के लिए महानगर युवा कांग्रेस ने नगर आयुक्‍त को सौंपा ज्ञापन

वाराणसी | महानगर युवा कांग्रेस की ओर से देव-दीपावली पर्व के संदर्भ में घाटों पर मिट्टी का जमाव, गंदगी आदि व्यवस्था ठीक कराने के लिए नगर आयुक्त गौरांग राठी को मांग पत्र दिया गया। इस मौके पर प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस राघवेंद्र चौबे ने कहा कि काशी में विश्व प्रसिद्ध पर्व देव दीपावली 12 नवम्बर को है जिसमें देश-विदेश समेत, समस्त राजनीतिक, साहित्य, व्यापार, कार्पोरेट जगत आदि संभ्रात व आमजनों का आवागमन लाखों की संख्या में होता है। ऐसे में काशी में घाट की स्थिति अति दयनीय है। मिट्टी का ढेर लगा है, कुछ चुनिंदा घाटों को छोड़ दिया जाए तो बाकी घाटों का बुरा हाल है। जिससे आमजनों के आवागमन में रुकावट के साथ परेशानियां होगी। समस्‍याओं का निदान जल्‍द से जल्‍द किया जाए ताकि लोगों को परेशानी न हो।
पत्रक सौंपने वालों में प्रदेश महासचिव राघवेंद्र चौबे, प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस चंचल शर्मा, महानगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस मयंक चौबे,महानगर अध्यक्ष महिला कांग्रेस ऋतु पाण्डेय, रंजीत तिवारी, मनोज यादव, रोहित दुबे, लालजी यादव, विनीत चौबे, किशन यादव ,रोहित चौरसिया, आकाश त्रिपाठी, विवेक यादव, आयुष सिंह, पीयूष श्रीवास्तव, नासिर अली, प्रिंस चौबे,अश्वनी यादव, इम्तियाज अहमद मोहम्मद आदिल, विकास पांडेय, रवि यादव,नितेश यादव, बीबी रुसखाना, आशीष तिवारी, जमशेद आदि लोग मौजूद रहे।

07/11/2019

*कंपाउंडर बना डॉक्टर*

वाराणसी@ बनारस में कुछ भी संभव है जी हां आपको सुनकर हैरानी होगी बनारस की पॉश इलाका यदुमंडी में *शिवम् मेडिकल के नाम से एक काम पाउडर* लोगों का इलाज कर रहा है इलाज के नाम पर दवा बेच रहा है और तो और जब पत्रकार ने इस बाबत जानकारी लेने की कोशिश की तो उससे दुर्व्यवहार करते हुए क्लीनिक से बाहर कर दिया यही नहीं दैनिक अखबार के पत्रकार महोदय लज्जित होकर अपने घर वापस चले गए

*अब मैं तो डॉक्टर बन गया*

आमिर खान की एक पिक्चर की डायलॉग याद आता है साला मैं तो साहब बन गया,जब इस बाबत जानकारी ली तो उस डॉक्टर का नाम *आई एम पटेल बताया गया* ना कोई डिग्री ना ही कोई शिक्षा फिर ये कैसी व्यवस्था और कई बरसों से कंपाउंडरी करते-करते आज वह डॉक्टर बन गया

और लोगों की लाज सूत्रों के मुताबिक उसी में किल्ली और उसका वह स्वयं का मकान है जहां वह रहता है आसपास के लोगों ने बताया कि कई लोगों के साथ गलत दवा देकर उनके जिंदगी से खिलवाड़ कर चुका है लेकिन अब तक किसी भी अधिकारी का ध्यान इधर की तरफ नहीं जा रहा है *यही नहीं सीएमओ साहब को मौके से पत्रकार ने फोन लगाया लेकिन नंबर नॉट रिचेबल बताया जिसकी वजह से सीएमओ से बात नहीं हो पाई* आज पीड़ित पत्रकार सीएमओ को लिखित आवेदन कर इस बाबत शिकायत करेगा !!

*दूध मुहा बच्चा का शव मिला....*वाराणसी।मडुवाडीह थाना अंतर्गत लखनपुर देवनाथ सिंह के मकान के सामने नवजात बच्चा का शव प्लास...
07/11/2019

*दूध मुहा बच्चा का शव मिला....*
वाराणसी।मडुवाडीह थाना अंतर्गत लखनपुर देवनाथ सिंह के मकान के सामने नवजात बच्चा का शव प्लास्टिक डिब्बे में मिला। मौके पर देखने वालों की भीड़ लग गई उसके बाद मडौली चौकी इंचार्ज अजय दुबे फैंटम के सिपाही रमेश प्रभाकर व चंदन कुमार मौके पर पहुंचकर बच्चे के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की।

01/11/2019

*वाराणसी*

*सिगरा में 500 मीटर के अंदर 1 घंटे के अंदर में बदमाशों ने पिस्तौल रखकर 2 महिलाओं से अलग-अलग स्थानों पर की सोने की छिनैती*
------------------------------
सिगरा में आज हौसला बंद बदमाशों ने सुबह 1 घंटे के अंतराल में दो छिनैतियां की पहली घटना सुबह 8:30 बजे महमूरगंज पद्मिनी होटल के पास घटी जब पूजा मेघनानी 27 वर्षीय पत्नी उत्तम कुमार मेघनानी निवासी तारा धाम कॉलोनी अपने बच्चे मोहित को एक्टिवा स्कूटी पर बैठाकर कोचिंग छोड़कर जैसे ही कोचिंग से वापस घर आने के लिए मुड़ी सामने से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया जब इन्होंने कहा मेरे रास्ते से हटो तो एक बदमाश ने स्कूटी गिराटर उनके गले पर पिस्तौल रख दी और कहा सारा सोना उतार कर दे दो इनके विरोध करने पर दूसरे बदमाश ने भी इनके बांह पर पिस्तौल रख दी और हाथ में पहना हुआ सोने का ब्रेसलेट गले में पहने हुआ सोने की चेन व चेन में लगा सोने का लॉकेट जिसका मूल्य ₹1लाख 60 हजार था लेकर सिगरा की ओर भाग निकले मौके पर कोचिंग का गार्ड विरोध करना चाहा पर बदमाशों के हाथ में पिस्टल देखकर वह भी डर गया पूजा मेघनानी की तहरीर पर सिगरा पुलिस ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 392 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर लिया है दूसरी घटना सोनिया पुलिस चौकी से मात्र 20 मीटर दूरी पर झूमा चक्रवती 25 वर्षीय पत्नी अजीत गौतम के साथ हुआ झुमा चक्रवर्ती निवासी तारा धाम कॉलोनी अपने बच्चे को कस्तूरबा नगर में स्थित स्कूल छोड़ कर वापस आ रही थी सोनिया पुलिस चौकी से 20 मीटर की दूरी पर महमूरगंज हुई घटना के स्टाइल में दो बदमाश झूमा के सामने आकर रास्ता रोक लिए एक बदमाश झूमा के गले पर पिस्तौल लगाकर उनके गले से सोने की सिकड़ी व उसमें लगा लाकेट 50000 रूपये मूल्य की की चेन छीन लिया वह दोनों छीनने के बाद सोनिया पुलिस चौकी के रास्ते होते हुए सिगरा की ओर भाग निकले झुमा की तहरीर पर सिगरा पुलिस ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 392 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सिगरा में लगातार दो चेन छिनैती से बाहर निकल रही महिलाओं में दहशत हो गया है इसके पूर्व में भी सोनिया पुलिस चौकी से मात्र 10 मीटर दूरी पर दवा व्यवसाई की पत्नी के साथ छिनैती हुई थी पर अभी तक उस मामले में पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच पायी है।

कोतवाली थाने के सामने युवक के ऊपर दूसरे युवक ने आपस मे विवाद के कारण पटका पटिया युवक की मौत मोके पर कोतवाली पुलिस
31/10/2019

कोतवाली थाने के सामने युवक के ऊपर दूसरे युवक ने आपस मे विवाद के कारण पटका पटिया युवक की मौत मोके पर कोतवाली पुलिस

Address

Varanasi

Telephone

+918081475239

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Varanasi newz deepak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category