Pyar ki daastaan

Pyar ki daastaan nature lover

03/05/2024

कुछ तो पढ़ी लिखी होगी ये गर्मी….

वरना इतनी डिग्री लेकर कौन घूमता है ..

26/04/2024

उदास लोग यूं ही नहीं
मुस्कुराते..
गमो से छीन कर लाते हैं
अपनी हंसी..

26/04/2024

कपड़े और चेहरे अक्सर झूठ बोला करते हैं
इंसान की असलियत तो वक्त बताता है.....

08/04/2024

हम तो जिस्म के भूखे थे...
अब तो पूजा होती होगी तुम्हारी ..

16/03/2024

काट कर गैरों की टाँगें ख़ुद लगा लेते हैं लोग,
इस शहर में इस तरह भी कद बढ़ा लेते हैं लोग !!

15/03/2024

सब कुछ चाहने से हासिल हो जाए ये मुमकिन नही...
ये जिंदगी है बाप का घर नहीं...

14/03/2024

जूझती रही, बिखरती रही, टूटती रही..

कुछ इस तरह ज़िन्दगी, निखरती रही..

13/03/2024

वाक़िये अनगिनत हैं ज़िंदगी के...
किताब लिखूँ या हिसाब लिखूँ...

12/03/2024

क्या खबर तुमने कहाँ किस रूप में देखा मुझे,
मैं कहीं पत्थर , कहीं मिट्टी और कहीं आईना था..

29/01/2024

बहुत फर्क होता है जरूरी और जरूरत में,
कभी कभी हम सिर्फ जरूरत होते है, जरूरी नहीं.....

17/01/2024

महंगे जूते अक्सर वही पहनते हैं

जिनके नसीब में चलना कम लिखा होता है..

15/01/2024

डिग्रिया तो तालीम के खर्चों की रसीदें ह
इल्म वो ह जो किरदार से झलकता ह

06/01/2024

मैं ने मेहनत से हथेली पर लकीरें खींचीं
वो जिन्हें कातिब-ए-तक़दीर नहीं खींच सका

06/01/2024

बस ये कहकर टाँके लगा दिये उस हकीम ने.

कि जो अंदर बिखरा है उसे खुदा भी नहीं समेट सकता.

05/01/2024

चलते रहेंगे काफ़िले मेरे बैगर भी यहाँ
एक सितारा टूट जाने से आसमा खाली नहीं होता

04/01/2024

बंद लिफाफे में रखी चिट्ठी सी है यह जिंदगी,
पता नहीं अगले ही पल कौन सा पैगाम लेकर आए....ii

22/12/2023

शिकवे इतने है कि एक किताब लिख दु,
सबर इतना है कि लफ़्ज़ भी ना कहूँ ....

04/12/2023

खेल खामोशी का है
नतीजे थोड़े लेट आएंगे..

03/11/2023

मोबाइल में नेटवर्क और रिश्तों में भरोसा न हो तो...
लोग अक्सर गेम खेलने लग जाते हैं..

19/07/2023

परेशानी ये नहीं कि दिन बुरे चल रहे है...

मसला ये है के दिन भी जवानी के है ..

19/07/2023

अहमियत हैसियत को मिलती है ...

और हम हैं कि जज्बात लिए फिरते हैं ..

19/07/2023

नसीहत देता हूँ इसका मतलब ये नही की मैं समझदार हुँ

बस मैंने गलतिया आपसे ज्यादा की है..

19/07/2023

जिस तरह चाहे नचा ले तू इशारे पे मुझे ए तकदीर

तेरे ही लिखे हुए अफ़साने का किरदार हूँ मैं

19/07/2023

न दरिया न झीलें न समन्दर है सीने में...

इन आँखों में पानी आखिर आता कहाँ से है...?

15/07/2023

मजबूरियाँ ओढ़ के निकलता हूँ..घर से आज-कल...

वरना शौक़ किसको हैं, धूप में जलने का...

15/07/2023

हर हसरत मुकम्मल हो, फ़िर ये ज़िन्दगी ही क्या,...

गुजरती हैं उम्र यूं भी अक़्सर, नाक़ाम हसरतों के सहारे...!

15/07/2023

जो रोशनी में ख़ड़े हैं, वो जानते ही नहीं,...

हवा चले तो चराग़ों की, ज़िन्दगी क्या हैं...!

Address

Vapi
396191

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Telephone

+918306808980

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pyar ki daastaan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pyar ki daastaan:

Share