madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में अनोखी शादी हुई, शादी से पहले बारात निकाली गई. यहां 12 साल के बच्चे की घोड़ी की जगह बकरे पर बैठाकर बारात निकाली गई, बारात में बैंड-बाजों पर परिजनों ने जमकर डांस किया. इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी हुई, इसके बाद दूल्हे की उसकी भाभी से शादी कराई गई.
400 साल से चली आ रही परंपरा
लोहिया समाज में यह एक अनोखी परंपरा है जो करीब 400 साल से चली आ रही है. समाज में बड़े बेटे का कर्णछेदन का संस्कार शादी समारोह की तरह धूमधाम से किया जाता है. कर्ण छेदन संस्कार में बड़े बेटे को दूल्हे बनाकर उसकी बारात बकरे पर बैठाकर निकालने की परंपरा है. इस शादी में परिवार के अलावा रिश्तेदार और मोहल्ले के लोग शामिल होते हैं. इसके बाद विधि विधान से शादी की रस्में पूरी की जाती है.
रिश्तेदार भी हुए शामिल
टीकमगढ़ के प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि उनके बड़े पोते राघव अग्रवाल का कर्ण छे
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार रात (31 दिसंबर) नए साल के जश्न के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के करीब ₹90 लाख के चालान काटे। बकौल पुलिस, नियमों का उल्लंघन करने वाले 17,800 अनियंत्रित वाहन चालकों के ई-चालान काटे गए। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 153 चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
इस बात का जरूर ध्यान रखना 😱🙄😲
.
.
.
#starboynation,
#explore_
#viralpost
#viralposts
#viralsong
#viralinstagram
#viralphoto
#viralindia
#viraltrend
#viralmusic
#viralsongs
#viralnews
#viralquotes
#viralphoto
#trendingaudio #contentcreator #tech #information #influencer #trendinghastag #insta
इस बात का जरूर ध्यान रखना 😱🙄😲
.
.
.
#starboynation,
#explore_
#viralpost
#viralposts
#viralsong
#viralinstagram
#viralphoto
#viralindia
#viraltrend
#viralmusic
#viralsongs
#viralnews
#viralquotes
#viralphoto
#trendingaudio #contentcreator #tech #information #influencer #trendinghastag #insta
दुबई में वेकेशन मना रहे सानिया मिर्जा और मोहम्मद शमी?
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों को देख फैंस सवाल कर रहे हैं कि क्या आखिरकार सानिया मिर्जा और मोहम्मद शमी ने शादी कर ली है। फैंस ये भी पूछ रहे हैं कि क्या इन तस्वीरों के जरिए दोनों ने अपने रूमर्ड रिलेशनशिप का ऐलान कर दिया है। अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो रुक जाइए। आपको बता दें कि AI के जमाने में बनाई गईं ये तस्वीरें नकली हैं। इन फर्जी तस्वीरों में दोनों को समुद्र किनारे पोज देते देखा जा सकता है।
ग्लोबल बॉक्स ऑफिस की बात करें तो इस साल इनसाइड 2, डेडपूल से लेकर जोकर 2 जैसी कई बड़ी फिल्में आईं. कुछ सुपरडुपर हिट रही तो जोकर 2 जैसी फिल्म ने निराश कर दिया. मगर साल 2024 की सबसे प्रॉफिट वाली फिल्म 'टेरिफायर 3' थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर ढंका बजा दिया था. इसने ताबड़तोड़ कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड भी तोडे़.
.
.
#facts #fact #facts #science #india #technology #tech #tec #techno #knowledge #Helth #helthtips
भागलपुर के विजय मंडल, अपनी बीमार पत्नी की सेवा में दिन-रात लगे हुए हैं. चार साल से पत्नी को 24 घंटे ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखने के लिए वह कंधे पर सिलेंडर लेकर जाते हैं. उनका यह प्यार और समर्पण एक अनोखी मिसाल पेश कर रहा है.
यमराज से भी लड़ जाएंगे, हमेशा साथ देने का वादा निभाएंगे, पति ने कहा- छोड़ेंगे न हम तेरा साथ ओ साथी मरते दम तक… इसी को पूरा कर रहे हैं. पति-पत्नी के सात जन्मों के रिश्ते और प्रेम की अनूठी बानगी भागलपुर में देखने को मिल रही है, जहां एक पति बुरे वक्त में हफ्ते के हर दिन, दिन के 24 घंटे केवल अपनी बीमार पत्नी की सेवा में लगा रहता है. दिन में तीन बार कंधे पर लादकर ऑक्सीजन सिलेंडर लाता है, ताकि उसकी पत्नी की सांसें चलती रहें. 21वीं सदी में प्रेम का यह उदाहरण मोती की तरह अनमोल हो गया है. वो कहते हैं- ऑक्सीजन वाला पूछता है इतना सिलेंडर का क्या करते हो, हम कहते हैं- एक पंछी मेरा प्य
Ola Gig Electric Scooter: ओला कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर को पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए एक बहुत ही तगड़ी डील आई है। दरअसल इस समय ओला कंपनी अपने Ola Gig इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिर्फ 1,257 रुपए की मंथली EMI किस्त पर खरीदने का शानदार मौका दे रही है। ओला का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 112 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें आपको काफी शानदार फीचर्स भी मिलेंगे तो चलिए इसके फुल डिटेल जानते हैं।