24Republic Bharat News

24Republic Bharat News खबरें देशहित से जुडी निष्पक्ष ..निडर ! You
(3)

10/10/2023
10/10/2023

फर्स्ट स्टेट आशियाना कराटे चैंपियनशिप मे विजेता कुशीनगर एवं उप विजेता गोरखपुर रहा।

फर्स्ट स्टेट आशियाना कराटे चैंपियनशिप का हुआ आयोजन।

सेराज अहमद कुरैशी

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

फर्स्ट स्टेट आशियाना कराटे चैंपियनशिप का आयोजन चन्द्रशेखर आजाद इंटरमीडिएट कालेज, खोट्टा, कुशीनगर में किया गया। चैम्पियनशिप का आयोजन डीके कराटे ट्रेनिंग सेंटर ने किया। चैम्पियनशिप के मुख्य अतिथि डॉ. ताहिर अली, विशिष्ट अतिथि आहिरौली थाना के सीओ सूर्य प्रकाश राय, थाईबाक्सिंग एसोशिएशन एसोशिएशन आफ उत्तर प्रदेश के महासचिव सैय्यद इमरान हुसैन, इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी, चन्द्रशेखर आजाद इंटरमीडिएट कालेज के प्रबंधन मुबारक अली एवं प्रधानाचार्य राम सवारे शर्मा, एसएसएम कान्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्या मिस पल्लवी जायसवाल, असलम सर, अध्यक्षता थाईबाक्सिंग एसोशिएशन आफ उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष राम लखन शास्त्री एवं संचालन कराटे कोच ब्लैक ब्लेट मोहम्मद इरफ़ान उर्फ मुन्ना ने किया।
चैम्पियनशिप को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. ताहिर अली ने कहा कि खेल से बच्चों में उत्साह का संचार होता है। इस लिए सभी अभिभावक अपने बच्चों को खेल के लिए प्रेरित जरुर करें करें।
चैम्पियनशिप में वाराणसी, सोनभद्र, कुशीनगर, गोरखपुर देवरिया व अन्य जिलों से आए हुए खिलाड़ियों ने भाग लिया।
चैम्पियनशिप की फर्स्ट प्राइज विनर कुशीनगर की टीम एव सेकेंड प्राइज विनर गोरखपुर की टीम रही। चैम्पियनशिप में खिलाड़ियों ने 70 गोल्ड मेडल, 30 सिल्वर मेडल व 80 ब्राउन्स मेडल जीते। चैम्पियनशिप को सफल बनाने में कोच मोहम्मद इरफान उर्फ मुन्ना, मोहम्मद सज्जाद, इमरान सर राम लखन सर, दीपू सर, मोहम्मद सलीम सर, मोहम्मद इस्हाक, संजय सर सलोनी, आकाश, चन्द्र प्रकाश, ब्यूटी, जय सिंह, विजय लक्ष्मी, आशुतोष कुमार ने इवेंट को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। डीके आशियारा कराटे ट्रेनिंग सेंटर के सेक्रेटरी धर्मेंद्र कुमार सर ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। चैम्पियनशिप में विजयी खिलाड़ियों को मेडल, सर्टिफिकेट और शील्ड देखकर सम्मान सम्मानित किया गया।

03/10/2023

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव एवं प्रदेश उपाध्यक्ष को मिला जनहित सर्वोच्च सम्मान 2023 का पुरस्कार।

समाज के जिम्मेदार नागरिकों को सम्मानित करना प्रशंसनीय है- आलमगीर आलम

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार बंधु को न्याय दिलाने में हमेशा तत्पर - देवानंद सिन्हा

रांची, झारखंड।

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव सह पब्लिक 24 के निदेशक देवानंद सिन्हा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष, महिला विंग सह पब्लिक 24 के ब्यूरो चीफ झारखंड/बिहार मधु सिन्हा को जनहित सर्वोच्च सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया। देवानंद सिन्हा ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी पत्रकार को अगर किसी भी प्रकार के दिक्कत महसूस होती है तो वो इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के समक्ष अपनी वेदना को रखें, इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन यथासंभव उसे दूर करने का प्रयास करेगी।
आपको बता दें कि रांची के हटिया स्थित विनसम बैंक्वेट एंड रिसोर्ट में जनहित प्रोडक्शन द्वारा “जनहित सर्वोच्च सम्मान 2023” का भव्य आयोजन किया गया ! इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में समाज के क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले डॉक्टर, वकील, सामाजिक कार्यकर्ता, एनजीओ, शिक्षकों एवं झारखण्ड के कई कलाकारों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर झारखण्ड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, गेस्ट ऑफ़ ऑनर में विनीत कुमार दिवेदी, विशिष्ट अतिथि में गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, सेलेब्रिटी गेस्ट में कोलकाता की मशहूर एक्ट्रेस मॉडल हिना कौसर, भोजपुरी एक्टर शुभम तिवारी, एक्ट्रेस कनक यादव, अतिथि में डॉ आरिफ नासीर बट्ट समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए !
जनहित सर्वोच्च सम्मान में एक से बढ़कर एक कलाकारों ने परफॉरमेंस दिया, जहाँ एक तरफ नन्हे-नन्हे बच्चों ने अपने डांस का जलवा बिखेरा वही योग प्रदर्शित करने आई टीम ने भी लोगों का मन मोह लिया! ग्लैमर का तड़का भी ऐसा कि मॉडल्स ने अपने रैंप वाक से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाबी हासिल की ! सम्मान समारोह के साथ-साथ कलाकारों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को 6 घंटे तक अपने सीट में बैठे रहने पर विवश कर दिया !
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम जी ने जनहित सर्वोच्च सम्मान के आयोजन की तारीफ़ करते हुए कहा कि जनहित प्रोडक्शन समाज के लोगों को एक सूत्र में पिरोने का कार्य कर रही है झारखण्ड के जिम्मेदार नागरिकों को सम्मानित करना प्रशंसनीय है। मैं चन्दन मिश्रा जी की पूरी टीम को बधाई देता हूँ कि उनलोगों ने सामाजिक लोगों को उचित मंच प्रदान किया, आपकी संस्था ऐसे ही समाज के क्षेत्र में कार्यक्रम करते रहे झारखण्ड सरकार आपलोगों के समर्थन और सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहेगी।
जनहित संस्कृति कला केंद्र के अध्यक्ष विनीत कुमार द्विवेदी ने कहा कि 1998 से कौशल विकास के क्षेत्र में हमारी संस्था ग्रामीण विकास विभाग एवं नगर विकास विभाग, जल जीवन एवं हरियाली में जागरूकता अभियान, स्वच्छता अभियान चलाने में सरकार की मदद समेत समाज को आगे लाने के लिए हर एक क्षेत्र में कार्य कर रही है, हमने जनहित सर्वोच्च सम्मान की शुरुआत कर उन छुपे हुए प्रतिभाओं को मंच देने का एक सार्थक प्रयास किया है जो अब तक सम्मान पाने से वंचित रह गए थे।
जनहित प्रोडक्शन के डायरेक्टर चन्दन मिश्रा जी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि जनहित सर्वोच्च सम्मान में भाग लेने के लिए तक़रीबन 2500 प्रतिभावान लोगों ने फॉर्म भरा था! जिनमे से 300 लोगों का चयन कर संस्था ने उन्हें सम्मानित करने का कार्य किया है, आने वाले समय में इससे भी बड़ा मंच तैयार करने की हमारी योजना है लोगों का जो प्यार इस कार्यक्रम को मिला इससे हमारे हौसलों को मजबूती मिली है!
कार्यक्रम को सफल बनाने में निरंजन कुमार, रविन्द्र मिश्रा, जशवंत सिंह, वैभव वत्स, गौरव सिंह, श्याम कुमार, उत्तम पांडे, अंकिता सिंह, अंशु तिवारी, मेहुल कुमार, राजकुमार, आशीष सिंह, कौशल कुमार, पूजा मिश्रा, शालिनी कुमारी, सपना कुमारी, शुभम सोनी, शशिकांत गुप्ता, चार्ली, कौशल कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

20/09/2023

खुलेआम कह रहे हैं ऊपर से नीचे तक में पैसा देता हूं तो डर किस बात का एम ओ संतोष सिंह को पैसा देते हैं।

District Administration, Vaishali

29/08/2023

दो दिन पहले जयनगर में हुई बारिश के कारण जयनगर के कमला नदी पानी से लबालब , बाढ़ का खतरा बरकरार देखें

24/08/2023

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन मुंगेर जिला अध्यक्ष बने संजय प्रसाद सिंह।

- बरियारपुर प्रखंड के गांधीपुर गांव में जिला कमेटी के विस्तार हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में हुई बैठक।

मुंगेर, बिहार।

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन जिला कमेटी मुंगेर का विस्तार बरियारपुर प्रखंड के गांधीपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी की उपस्थिति में हुई बैठक। जिला कमेटी का पुर्नगठन करते हुए को सर्वसम्मति से बरियारपुर के वरिष्ठ पत्रकार संजय प्रसाद सिंह (हिन्दुस्तान) को जिलाध्यक्ष, संजीव कुमार (दैनिक जागरण) जिला वरि उपाध्यक्ष, प्रिंस कुमार संतोष (दैनिक भास्कर) जिला उपाध्यक्ष, संजीव कुमार (प्रभात खबर) जिला उपाध्यक्ष, इम्तियाज आलम (हिन्दुस्तान) जिला उपाध्यक्ष, धन्ना मल जिला सचिव, प्रिंस दिलखुश (ईटीवी भारत) जिला प्रवक्ता, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एवं पत्रकार मिथिलेश यादवेंदु (अपना मुंगेर व पब्लिक्स) जिला विधि सलाहकार, जिला काउंसिल सदस्य अमित कुमार, दीपक कुमार, अक्षय कुमार तथा खड़कपुर अनुमंडल अध्यक्ष युवा पत्रकार पीयूष कुमार प्रियदर्शी (दैनिक भास्कर) को सर्वसम्मति से चुना गयाएवं पत्रकार हित में काम करने का संकल्प दिलाया गया। 11 सदस्य जिला टीम के सभी पदाधिकारियों सदस्यों को बधाई देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा आज देश का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार संक्रमण के दौर से गुजर रहा है आए दिन पत्रकार पर हो रहे हमले एवं हत्या के साथ शोषण से पत्रकार बिरादरी परेशान एवं निराश है। पत्रकारों की निराशा को आशा में बदलने को लेकर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारों के आवाज को बुलंद करने का काम संघर्ष के बल पर कर रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पत्रकारों को विश्वास दिलाया कि संगठित होकर एसोसिएशन से जुड़कर रहने वाले हर पत्रकार की आवाज इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बनेगा। वही प्रदेश महासचिव केएमराज एवं सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता मिथिलेश यादवेंदु ने कहां देश दुनिया को आईना दिखाकर जनता की आवाज बुलंद करने वाला पत्रकार जब निर्भीक होकर पत्रकारिता करते रहेगा तब तक देश का चौथा स्तंभ का मर्यादा कायम रहेगा। बैठक के अंत में गांधीपुर के कुछ मेधावी छात्रों को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
बैठक में इम्तियाज आलम, संजीव कुमार, मनीष कुमार, प्रिंस दिलखुश, पीयूष प्रियदर्शी, विकास, अमन राज, दीपक कुमार, संजीव कुमार, प्रिंस कुमार संतोष, अक्षय कुमार, अमित कुमार सहित कई पत्रकार मौजूद रहें।
--------------------

22/08/2023

अररिया के पत्रकार विमल यादव की हत्या से आक्रोशित पत्रकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रतिरोध मार्च निकाला।

मृतक के आश्रितों को मिले 50 लाख एक सरकारी नोकरी- मुजाहिद आलम

दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर स्पीड ट्रायल कर मिले फांसी की सजा।

सरकार पत्रकार के लिए जल्द बनाए कानून।

कुमारखंड, मधेपुरा, बिहार।

कुमारखंड प्रखंड में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन
के तत्वावधान में सीएचसी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड के दैनिक जागरण के पत्रकार विमल कुमार यादव की गोली मारकर हत्या किए जाने के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला गया। इसके साथ ही दिवंगत पत्रकार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान पत्रकारों जनप्रतिनिधियों चिकित्सकों एवं अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष मुजाहिद आलम की नेतृत्व में आयोजित प्रतिरोध मार्च के दौरान पत्रकारों ने घटना के खिलाफ जमकर नारे लगाते हुए सरकार से पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपया की सहायता राशि तत्काल देने के साथ ही उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी तथा बच्चों की पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था सरकार द्वारा किए जाने एवं लोकतंत्र की चौथी स्तंभ कहे जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया वेव पोर्टल सोशल मीडिया के पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून लाने की मांग की गई। प्रतिरोध मार्च के दौरान पत्रकारों ने हत्यारे को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से फांसी की सजा दिलाने एवं पीड़ित परिवारों की सुरक्षा किए जाने की मांग भी सरकार से की। मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सह प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष डाॅ विश्व बंधु बादल ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकार विमल कुमार यादव की हत्या से समाज पूरी तरह मर्माहत है और इस घटना की निंदा करते हुए सरकार से तत्काल पीड़ित परिवार को 50 लाख की सहायता देने के अलावा सभी प्रकार की आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना समाज को कलंकित करने वाली है। ऐसी घटना से पत्रकार की कलम और आवाज कभी रुक नहीं सकती है। मौके पर वरिष्ठ पत्रकार वैद्यनाथ प्रसाद अब्दुस सलाम आशीष ठाकुर मुजाहिद आलम शाहिद हुसैन पवन झा भूलन कुमार जयराम कुमार विपिन बाबू संगम कुमार डॉक्टर राजीव रंजन डॉ आशीष कुमार शैलेंद्र कुमार सिंह चंद्र प्रभा पिंकी सुमेधा कुमारी श्वेता भारती वंदना कुमारी अष्टमी दास प्रेम शंकर कुमार मोहम्मद रहमान शंकर रावत कैलाश भगत सीतो मल्लाह खुशबू कुमारी गुड्डी कुमारी मीरा कुमारी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

22/08/2023

शिक्षक निर्वाचन की तरह पत्रकार निर्वाचन से एमएलसी बनाने की इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने उठाया मांग।

तीव्र तकनीकी प्रगति और बदलते संचार परिदृश्य में मिडिया की भूमिका और प्रभाव में महत्वपूर्ण परिवर्तन आया है - सेराज अहमद कुरैशी

- अररिया के दिवंगत पत्रकार विमल यादव को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि।

मुंगेर, बिहार।

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन शाखा मुंगेर की एक आवश्यक बैठक पत्रकार सुरक्षा कानून के साथ संगठन के मजबूती को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी एवं प्रदेश अध्यक्ष रंजीत सम्राट की उपस्थिति में जमालपुर में हुई। पत्रकारों एवं सामाजिक नेता कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा विषम परिस्थिति से जूझ रहे देश के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार बिरादरी आज को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। आए दिन हो रहे चौथे स्तंभ पर हमला एवं पत्रकारों के निर्मम हत्या कर हम सभी को गंभीर होने की आवश्यकता है। सबसे पहले हम सबों को अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए किसी ना किसी संगठन से जुड़ कर पत्रकारों के आवाज को बुलंद करने के लिए एक मंच पर आना होगा तभी पत्रकारों के अस्मिता को बचाया जा सकेगा। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पूरे देश में पत्रकारों के सुरक्षा को लेकर जो संघर्ष कर रही है वह आने वाले दिनों में पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करने में मजबूती प्रदान करेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकार से मांग किया है शिक्षक निर्वाचन की तरह पत्रकार निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी बनाया जाए। जिससे की पत्रकारों की आवाज को मजबूती मिल सके। वही प्रदेश अध्यक्ष रंजीत सम्राट एवं प्रदेश संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार विजय आनंद ने कहां पत्रकारों ने जब कलम उठाई तो देश के आजादी के नारे लगने लगे लेकिन आज पत्रकारों को संगठित होकर अपनी सुरक्षा न्याय प्रगति की बात करनी पड़ रही है यह बात सरकार और आम आदमी के लिए सोचने वाली स्थिति है। राजनीतिक शुद्धिकरण ही एकमात्र विकल्प होगा जिससे इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन को अपने संगठन को मजबूत बनाकर पत्रकारों के विकास में कार्य करने की शक्ति देगा। बैठक के अंत में अररिया के पत्रकार विमल कुमार यादव के निर्मम हत्या पर दो मिनट का मौन व्रत रखकर शोक संवेदना व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर लखीसराय के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, मनीष गुप्ता, पत्रकार मनीष कुमार, इम्तियाज आलम,केएम राज, प्रिंस दिलखुश, संजय कुमार सिंह, संतोष कुमार, शशिकांत सुमन, दीपक कुमार, पुष्कर राज, अमन राज,अमित कुमार, धनामल, मिथिलेश यादवेंद्र,आदित्य कुमार, सामाजिक नेता राजेश रमन उर्फ राजू यादव, ऋतुराज बसंत, सनी राय, अमित कुमार, राजीव कुमार, रंजीत कुमार, अक्षय कुमार, सुरेश कुमार उर्फ पप्पू, अभिनंदन पाठक, यूनियन नेता जितेंद्र कुमार, मंतोष, अशोक दास सहित कई मौजूद थे।
-----------------------

21/08/2023

पत्रकार सुरक्षा कानून व मिडिया नीति बनाने के लिए पत्रकारों ने भरी हुंकार - सेराज अहमद कुरैशी

सरकार से अपने हक और हुकूक के लिए पत्रकारों को लड़ना होगा- गंगेश गुंजन, मुख्य अतिथि

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन
राज्यस्तरीय पत्रकार महाधिवेश सह सम्मान समारोह हुआ आयोजित।

लखीसराय, बिहार।

शहर के नया बाजार आरलाल कॉलेज के समीप सम्राट अशोक भवन में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार इकाई के बैनर तले राज्यस्तरीय पत्रकार महाधिवेशन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत कुमार सम्राट ने की । समारोह का उद्घाटन डीएम अमरेंद्र कुमार, एडीएम सुधांशु शेखर, एसडीओ डॉ निशांत राज, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा, ऑल बिहार को-ऑपरेटिव बैंक इम्पलाइज फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष सह वरीय शाखा प्रबंधक विपिन कुमार, एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी व मुख्य अतिथि गंगेश गुंजन,एसके राजीव, पीके आजाद व वरीय अधिवक्ता कुमारी बबीता द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जबकि कार्यक्रम का संचालन मनोज मेहता व वरिष्ठ पत्रकार राजेश कुमार ने की।
इस अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए उद्घाटन कर्ता सह डीएम अमरेंद्र कुमार ने कहा कि पत्रकारिता एक जुनून है, लेकिन इसमें भी सोच समझकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने नवोदित पत्रकारों से कहा कि बायस्ड होकर खबर नहीं करें, दोनों पक्षों की बातों को भी अपने खबरों में समाहित करें. जिससे आपकी प्रतिष्ठा भी बनी रहेगी..। मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार गंगेश गुंजन ( एडीटर इन चीफ़ - न्यूज 22 स्कोप) ने महाधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारों को अपने हक और अधिकार के लिए एकजुटता जरूरी है। समाज में शांति स्नेह और सद्भाव के साथ खबरों की वास्तविकता आम और आवाम के बीच परोसने की जरूरत है। जनता के बीच विश्वास पैदा कर सरकार से अपने हक और हुकूक के लिए पत्रकारों को लड़ना होगा।
अति विशिष्ट अतिथि सह एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने वर्तमान परिस्थिति में पत्रकारों के हालात पर चर्चा करते हुए कहा कि आये दिन पत्रकार पर हमले किये जा रहे हैं तथा सरकार पत्रकार को सुरक्षा देने में नाकाम रही है. सरकार द्वारा समय-समय पर पत्रकारिता पर कुठाराघात किया जा रहा है, जिससे पत्रकारों में आक्रोश व्यक्त है। सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून व मिडिया नीति बनाएं। स्वागत गान से हुई कार्यक्रम की शुरुआत। कार्यक्रम की शुरुआत पवन बिहारी एंड ग्रुप द्वारा स्वागत गान से की गयी, इसके बाद पत्रकार के सम्मान का दौर शुरू हुआ. इससे पूर्व आंगतुक अतिथियों को एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा बुके देकर माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मौके पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत सम्राट, मो. अनवारूल हक (लखनऊ), इश्तियाक अहमद (नेपाल), डी एन एम न्यूज के संपादक पीके आजाद, रफ्तार मिडिया पटना के मदन गुप्ता, राजीव रंजन उपाध्याय, केवल सच के प्रबंध संपादक अरुण बंका, ईटीवी भारत पटना के कुंदन कुमार, नवबिहार के संपादक अमरजीत मौआर, न्यूज 22 स्कोप के बिहार हेड एसके राजीव, मिथलेश कुमार नवादा, मनीष कमालिया नवादा, अजीत कुमार केशरी जमुई, के. एम. राज (मुंगेर), मनीष कुमार (मुंगेर), चंदन वर्मा (शेखपुरा), विश्वनाथ गुप्ता (लखीसराय), पंकज झा (बेगूसराय), राकेश कुमार सिंह, सुधांशु रंजन शुक्ला(पटना), बृज मोहन भगत, रफ्तार मिडिया से आशीष कुमार, दिपक कुमार, लखीसराय जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, राजीव मुरारी सिन्हा, दिवाकर सिंह रामपुरिया, सुधाकर पाण्डेय,रामायण सिंह राजपूत, अमलेश पाण्डेय, संतोष पाण्डेय,मनीष गुप्ता, कुमार हिमांशु, अजय कुमार झा, देव कुमार, भोला यादव, चांद किशोर यादव, जेपी सिंह, चंदन कुमार मिश्रा, सुमित सिंह, नलिनी रंजन, रजा मुराद (सुपौल), मो. शाहिद(मधेपुरा), राकेश रोशन, प्रदीप कुमार, अभिषेक सिन्हा, मिन्हाज( दरभंगा),गुलाम सरवर, लक्ष्मण कुमार, फरोग रहमान के आलावे नगर परिषद के उपाध्यक्ष शिवशंकर राम, रविशंकर सिंह अशोक,नेशनल चैम्बर आँफ काँमर्स के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद नूतन विपिन ,रंजय सिंह, शिक्षाविद रंजन कुमार, धर्मेन्द्र कुमार आर्य, प्रेमचंद कुमार, सिकंदर विद्यार्थि, प्रकाश मंडल, रंजन पासवान, अरविंद कुमार, रामाशीष बिंद, धर्मदेव चौधरी, अमन कुमार आदि उपस्थित रहें।

08/08/2023

कमला नदी में आई बारिश का पानी और यह कमला नदी बहुत ही उफान पर है इसका करंट बहुत ही ज्यादा तेज है हो सकता है कि नेपाल की तरफ से पानी छोड़ा गया हो लेकिन बारिश की वजह से है यह बारिश का पानी कितना ज्यादा है , हो सकता है नेपाल से पानी छोड़ा गया है । आप देखिए वीडियो में कमला नदी किस उफान पर है।

05/08/2023

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन जमशेदपुर इकाई ने जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री को कलम एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया स्वागत।

पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र लागू हो- सलमान खान

जमशेदपुर, झारखंड।

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन जमशेदपुर इकाई की टीम जिला पूर्वी सिंहभूम के नए उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री से भेंट करते हुए स्मृति चिन्ह और गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। साथ ही पत्रकार का हथियार कहे जाने वाले कलम को भी भेंट दिया। उपायुक्त महोदय ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह कलम वास्तविकता में एक पत्रकार की असली शक्ति होती है। सभी पत्रकारों का अभिवादन स्वीकारते हुए उन्होंने पत्रकार हितों के बारे में चर्चा की। साथ ही शहर की समस्याओं पर चर्चा की खासकर नाश के खिलाफ मामलों को लेकर उन्होंने अभियान चलाने की बात कही। वहीं समय-समय पर शहर की जनसमस्याओं एवं उनसे होने वाली कठिनाइयों को ध्यान दिलाने और उन्हें दूर करने में सहयोग की मांग रखी।
इस मौके पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार मौर्य ने कहा कि शहर में होने वाली असामाजिक गतिविधियों को दूर करने के लिए एसोसिएशन पूरी तरह से प्रशासन का सहयोग करने के लिए तैयार है। वहीं कोल्हान अध्यक्ष सलमान खान ने विशेष तौर पर पत्रकार हितों की बात रखी। प्रदेश सचिव आतिफ खान ने वाट्सएप ग्रुप बनाकर उपायुक्त महोदय को जोड़ाने की बात कही, जिससे समय पर स्थानीय जन मुद्दों की सूचना ग्रुप के माध्यम से सभी को मिलती रहे। साथ ही जहां आवश्यकता हो वहां सहायता प्रदान किया जा सके।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश सचिव आतिफ खान, प्रदेश सचिव महिला विंग नीतू दुबे, जिला अध्यक्ष अनिल कुमार मौर्य, कोल्हान अध्यक्ष सलमान खान, कोल्हान प्रभारी कामेश्वर दुबे, जिला महासचिव अभिषेक कुमार, जिला सचिव अभिषेक कुमार सिन्हा, आनंद प्रसाद, विपिन पांडे, जावेद अख्तर, राहुल शर्मा, अविनाश शर्मा एवं अजित कुमार शामिल हुए।

वैशाली जिले के लालगंज थानान्तर्गत Axis Bank में हुए लूट कांड में शामिल संदिग्ध का फोटो पहचान करने वाले व्यक्ति को नगद इन...
03/08/2023

वैशाली जिले के लालगंज थानान्तर्गत Axis Bank में हुए लूट कांड में शामिल संदिग्ध का फोटो पहचान करने वाले व्यक्ति को नगद इनाम एवं पुरस्कृत किया जाएगा। लालगंज थानाध्यक्ष( मो0-9431822874) को सूचित करे।
या अपने क्षेत्रीय थाना प्रभारी का सूचना दे।

आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

District Police, Vaishali

28/07/2023

फेसबुक विवाद पहुंचा एससी एसटी एक्ट तक | Bihar Tak | Viral video | SC ST Act Sc St Act vaishali Bhagwanpur ke news Bhagwanpur now Bihar News Live Breaking New...

28/07/2023

*नीतीश कुमार ने अपने मुंह में दही क्यों जमाई हुई है, जो ललन सिंह से कहलवा रहे हैं, मार्च में मिलने आए थे मुझसे 25 नवंबर तक बने रहना चाहते हैं मुख्यमंत्री: प्रशांत किशोर*

समस्तीपुर: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार इतना गोल-गोल बातों को घुमाते हैं कि उन्हें खुद नहीं पता होता है कि वो क्या बोल रहे हैं। नीतीश कुमार पक्ष में कुछ नहीं बोलते न ही विपक्ष में बोलते हैं। नीतीश कुमार को कहना चाहिए कि लालू-तेजस्वी के परिवार वाले भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं हैं। नीतीश कुमार ने अपने मुंह में दही क्यों जमाया हुआ है, जो ललन सिंह से कहलवा रहे हैं। ऐसी चीजें साबित करता है कि नीतीश कुमार क्या सोचते हैं। नीतीश कुमार को RJD और तेजस्वी यादव से प्रेम नहीं हुआ है। ये बात मैंने पहले भी सबसे कही है। नीतीश कुमार जो आज महागठबंधन में हैं वो विशुद्ध दो कारणों से हैं। हमसे मार्च में आकर घंटों बैठकर मिले हैं बात किए मुझे बताया कि महागठबंधन बनाएंगे। पहला कारण, महागठबंधन उन्होंने इसलिए बनाया है क्योंकि नीतीश कुमार की राजनीतिक समझ ये थी कि 2024 में अगर भाजपा जीतकर आएगी तो सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हटाएगी और अपना कोई मुख्यमंत्री बनाएगी। यही कारण था कि उन्हें लगा कि भाजपा हटाए इससे पहले मैं खुद ही महागठबंधन बना लेता हूं ताकि 25 नवंबर तक मुख्यमंत्री बना रहूंगा। दूसरी, सोच ये थी कि 2025 के बाद उन्हें मुख्यमंत्री बनना तो है नहीं तो हमारे बाद ऐसी सरकार रहे जो आज से भी बदतर हो ताकि लोग ये याद कर कहें कि नीतीश कुमार की सरकार कितनी भी खराब थी तेजस्वी यादव वाले RJD से अच्छी ही थी। आप नीतीश कुमार को नहीं जानते हैं हम उनको बहुत अंदर से जानते हैं। नीतीश कुमार को कोई तेजस्वी यादव और RJD से प्यार नहीं है मैं उनके साथ उनके घर में 1 साल से अधिक रहा हूं।

*नीतीश कुमार को साफगोई से कहना चाहिए कि तेजस्वी यादव हमारे सहयोगी हैं और इन पर भ्रष्टाचार के सारे आरोप निराधार है: प्रशांत किशोर*

प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार की पोल खोलते हुए आगे कहा कि लालू यादव, तेजस्वी यादव के पूरे परिवार भ्रस्टाचार में लिप्त नहीं है तो पूरे साफगोई से कहना चाहिए कि ये हमारे सहयोगी हैं और इन पर भ्रष्टाचार के सारा आरोप निराधार हैं। अगर नीतीश कुमार ऐसा नहीं कहते तो आप समझ सकते हैं कि वो क्या कह रहे हैं।

09/07/2023

*लालू यादव किडनी की बीमारी का इलाज सिंगापुर में कराते हैं, वहीं बिहार में 5 लाख लोग किडनी पेशेंट हैं, नीतीश अपना इलाज बिहार में नहीं, दिल्ली AIIMS में कराएंगे: प्रशांत किशोर*

समस्तीपुर: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार में स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था पर कहा कि सूबे में अधिकारियों के बच्चे बिहार के सरकारी स्कूल में नहीं पढ़ रहे हैं, आप ही बताइए कि कौन सा अधिकारी बीमार पड़ता है, तो सरकारी अस्पताल में जाता है। बिहार में जो शासन है, वो नेताओं का शासन है। उनके लिए अच्छा राज है, अगर लालू यादव की तबीयत खराब हुई, तो वह सिंगापुर के हॉस्पिटल में जाकर इलाज कराते हैं।
बिहार के समस्तीपुर में पत्रकारों से बातचीत में प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि बिहार में 5 लाख से अधिक लोगों को वही किडनी की बीमारी है। कितने लोगों में इतनी ताकत है कि वो सिंगापुर में इलाज कराने जा सकते हैं। लालू यादव की चिकित्सा सबसे बड़े अस्पताल में होनी ही चाहिए, उसमें दिक्कत नहीं है। लेकिन, बिहार में सामान्य लोगों के इलाज के लिए भी अच्छी चिकित्सा की व्यवस्था होनी चाहिए। वही हाल पढ़ाई का है, जो लोग व्यवस्था को चला रहे हैं, उनके बच्चे न यहां पढ़ते हैं और उनके घर में जब कोई बीमार हो जाए तो क्या वे यहां के अस्पताल में इलाज कराएंगे।

*सीएम को बिहार के अस्पताल पर भरोसा नहीं, तो जनता को कैसे होगा: प्रशांत किशोर*

प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार को अगर अपना इलाज कराना हो, तो वह भी दिल्ली के AIIMS अस्पताल में जाकर इलाज कराएंगे। बिहार की AIIMS पर जब उनका भरोसा नहीं है, तो बिहार की जनता का भरोसा सरकारी अस्पतालों पर कैसे होगा ?

19/01/2023

*प्रशांत किशोर ने भोजपुरी में बताया कि जनता को किन मुद्दों पर वोट करना चाहिए -*

*अपन लइकन खातिर वोट दिहीं, अपन समांग के बाहर मजदूरी करे जाए से रोके खातिर वोट दिहीं: प्रशांत किशोर*

जन सुराज पदयात्रा के दौरान सिधवालिया प्रखंड के झझवा पंचायत में प्रशांत किशोर ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आपका बच्चा आधा पेट खाना खाकर सोता है। आपके बच्चों के शरीर पर कपड़ा नहीं है, आपके बच्चों के स्कूलों में शिक्षा नहीं है। आपका बच्चा पढ़-लिख कर घर में बेरोजगार बैठा है। आपका बच्चा घर की परिस्थितियों की खातिर 12-15 हजार रुपयों के लिए घर परिवार से दूर अन्य राज्यों पर मजदूरी करने गया है। इसके बावजूद आप लोगों के अपने बच्चों की चिंता नहीं है। आगे प्रशांत किशोर ने जनता से अपील करते हुआ कहा कि आप लोग अपने बच्चों की खातिर और अपने पति की बाहर जाकर मजदूरी करने की मजबूरी दूर करने के लिए वोट दीजिये, तब जाकर बिहार सुधरेगा।

17/01/2023

*काबिल से काबिल आदमी को 5 वर्ष ही मिलना चाहिए, अगर सचिन तेंदुलकर और उनका बेटा ही क्रिकेट खेलते तो विराट कोहली की बारी ही नहीं आती: प्रशांत किशोर*

जन सुराज पदयात्रा के दौरान रेवतीथ गांव में आम सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि क्या गांधी जी बिना समाज को एकजुट किए देश को आजादी दिला सकते थे? आजादी दिलाने के लिए गांधी जी ने तो कोई दल भी नहीं बनाया था। गांधी जी आगे-आगे चले पीछे से पूरा समाज खड़ा हुआ तब जाकर उन्हें बल मिला। यही मैं आपको समझा रहा हूं कि अपने लिए अपना दल बनाइये। जन सुराज अगर दल बना तो वो बिहार का सबसे काबिल और सही लोगो का दल होगा। और दल कि बागडोर सबसे काबिल व्यक्ति के पास होगी जिसे दल के सभी लोग मिलकर चुनेंगे। दल चलाने वाले काबिल से काबिल आदमी को भी सिर्फ 5 वर्ष ही मिलना चाहिए । उसके बाद दूसरे व्यक्ति को दल का नेता बनने का मौका देना चाहिए। अगर सचिन तेंदुलकर और उनका लड़का ही क्रिकेट खेलते तो विराट कोहली को मौका कब मिलता? अगर विराट कोहली ही खेलते तो रोहित शर्मा को कैसे देखते।

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन जम्मू-कश्मीर प्रदेश कार्यकारिणी का हुआ विस्तार।35 सदस्यीय कमेटी की हुई घोषणा।श्रीनगर, जम्मू-कश...
17/01/2023

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन जम्मू-कश्मीर प्रदेश कार्यकारिणी का हुआ विस्तार।

35 सदस्यीय कमेटी की हुई घोषणा।

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर।

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी की संस्तुति पर जम्मू-कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अहमद पख्तून ने 35 सदस्यीय कमेटी की घोषणा।
इस प्रदेश कमेटी में *प्रदेश अध्यक्ष* मंजूर अहमद पख्तून - जेके न्यूज आब्जर्वर (श्रीनगर), *प्रदेश उपाध्यक्ष* मेहराज दीन (नीदे कश्मीर न्यूज - श्रीनगर), मोहम्मद रियाज अहमद (आज तक/ग्रेटर कश्मीर इंग्लिश डेली - डोडा), *प्रदेश मुख्य महासचिव* कबीर गिलानी (ANN न्यूज- कुपवाड़ा), *प्रदेश महासचिव* एहतेशाम हुसैन भट्ट (कश्मीर उजमा - पूंछ), *प्रदेश सचिव* तस्कीन वानी (ग्रेटर कश्मीर इंग्लिश डेली - रामबन), ताहिर नदीम खान (DD न्यूज/ग्रेटर कश्मीर इंग्लिश डेली - डोडा), मोहम्मद हुसैन (स्पेशल न्यूज एजेंसी- कुपवाड़ा), असरदीद हुसैन (ABP न्यूज - श्रीनगर), शबनम जावेद (एक्सप्रेस न्यूज - श्रीनगर), *प्रदेश प्रवक्ता* आदिल अकबर (रोशनी इंग्लिश डेली -कुपवाड़ा), *प्रदेश मिडिया प्रभारी* हया जावेद (कश्मीर आनलाइन न्यूज - श्रीनगर), *प्रदेश कोषाध्यक्ष* काज़ी इरशाद (KNT न्यूज - श्रीनगर), *प्रदेश संगठन सचिव* इतिफाक अहमद भट्ट (JK न्यूज आब्जर्वर - श्रीनगर), *प्रदेश कार्यालय सचिव* काजी इरशाद (कश्मीर टाइम्स - श्रीनगर), *प्रदेश उप कार्यालय सचिव* अरशीद नवशेरी ( श्रीनगर),
*प्रदेश काउंसिल सदस्य*
मुहम्मद शफ़ी (न्यूज 18 इंडिया - श्रीनगर), राजा अकबर (KNS न्यूज - कुपवाड़ा), दानिश भट्ट (हैवेन मेल - श्रीनगर), राही नजीर (राही न्यूज एजेंसी - श्रीनगर), रऊफ पम्पोरी (5 दरिया न्यूज - श्रीनगर), हनीफ खान (RBI न्यूज - श्रीनगर), गुलाम हसन (छट्टन उर्दू समाचारपत्र - बारामूला), मेहराज दीन लोन (ANN न्यूज - बारामूला), मुदस्सिर अहमद डार (K1 न्यूज - बारामूला), हिलाल अहमद फाफू (भारत 24 न्यूज - श्रीनगर), शौकत पठान (खबरें उर्दू - श्रीनगर), जावेद डार (एक्सक्लूसिव डेली समाचारपत्र - श्रीनगर), शुजा बकल (4tv न्यूज - श्रीनगर), गुलजार अहमद डार (K1 - बारामूला), नजीर अहमद वानी (ANN न्यूज - शोपियां) शाकिर कूंचे (JKNNN न्यूज - श्रीनगर), मोहम्मद इकबाल खोखर (गुलिस्तान न्यूज - अनंतनाग), नैन सिंह (मिलन टाइम्स इंग्लिश डेली /सदा-ए - कोहश्तान उर्दू डेली बनाये गये है।
जम्मू-कश्मीर की प्रदेश कार्यकारिणी के विस्तार होने पर राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद परवेज़, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतेन्द्र मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव इरफानुल्लाह खान एवं गिरिराज सिंह, राष्ट्रीय काउंसिल सदस्य सलमान अहमद, मोहम्मद एजाजुल हक़, प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल सुरेन्द्र कुमार सिंह, प्रदेश अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश प्रेम सिंह वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष बिहार रंजीत कुमार सम्राट, प्रदेश अध्यक्ष गुजरात शैलेश भाई वाघेला, प्रदेश अध्यक्ष आन्ध्रप्रदेश शेख सालेह, प्रदेश अध्यक्ष समरेन्द्र रावत, प्रदेश अध्यक्ष केरल जलील टी. ए., प्रदेश अध्यक्ष पश्चिम बंगाल देवाशीष चटर्जी, प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष हेमंत शर्मा, पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष शाकिब अनवर, मराठवाडा, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष असलम कुरैशी आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

13/01/2023

*बिहार में पत्रकारों की दशा पर बोले प्रशांत किशोर - पत्रकार पूरे बिहार का दुख-दर्द लिखते हैं, लेकिन अपना दर्द बयां नहीं कर पाते*

*संग्रामपुर, पूर्वी चंपारण*

जन सुराज पदयात्रा शिविर में मीडिया से संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने बिहार में पत्रकारों के हालात पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, "आज बिहार में पत्रकार सबका दुख-दर्द लिकते हैं अपना दुख दर्द छोड़ के। पत्रकारों के लिए जो व्यवस्था दूसरे राज्यों में है वो बिहार में नहीं है। जैसे अगर किसी पत्रकार को लोन लेना हो तो बैंकों में आपके लिए सुविधा नहीं है। अगर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए सरकार खुद गारंटर बन जाए तो पत्रकारों को बहुत सुविधा मिल जायेगी। दूसरा, सरकार चाहे तो पत्रकारों और उनके परिवार को बीमा दे सकती है ताकि चिकित्सा से जुड़े भार पत्रकार के सिर से कम हो जाए।"

उन्होंने आगे कहा कि ऐक्सिस टु क्रेडिट जो पत्रकारों के पहुंच से बाहर है उसे दिया जा सकता है। इससे आपको रोजी-रोजगार करने के लिए सहूलियत होगी। इससे आप अपना यूट्यूब चैनल, अखबार और कई तरह की चीजों की शुरुआत कर सकते हैं। ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस तो पत्रकारों को देना ही चाहिए, इससे उनको और उनके परिवार को एक सपोर्ट मिल जाएगा।

मरुथई थूरई को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन तमिलनाडु का प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष बनाया गया।पत्रकारों के हक की आवाज बनेगी इंडिय...
13/01/2023

मरुथई थूरई को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन तमिलनाडु का प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष बनाया गया।

पत्रकारों के हक की आवाज बनेगी इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन - मरुथई थूरई

चेन्नई, तमिलनाडु।

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी के निर्देश एवं राष्ट्रीय संगठन सचिव अखिलेश्वर धर द्विवेदी ने गांव जयामंगलम, तहसील पेरियाकुलम,ज़िला थेनी, तमिलनाडु निवासी, प्रधान सम्पादक इनीवरम थलाईमुरइ तमिल दैनिक समाचार पत्र के मरुथई थूरई को तमिलनाडु का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है और आशा व्यक्त की है कि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन में शहर से लेकर गांव के सभी पत्रकारों को जोड़कर पत्रकार हितों की रक्षा एवं उत्पीड़न की घटनाओं के लिए सतत संघर्षशील रहेंगे।
मरुथई थूरई ने कहा कि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकारों के हक की आवाज बनेगी।

मरुथई थूरई को तमिलनाडु का प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर विगनेश (अम्मा एक्सप्रेस - चेन्नई), सर्वानन (मलाई मुरासू - थेनी), पंडिया राजन (उतराची मलार - चेन्नई), कोवई (वी मिडिया), रमेश कुमार (उल्लाथू उल्लापड़ी - मदुरै), इरुथया राज (थागावल एक्सप्रेस - थीरुनेवेली), पोनमलार (उरक्का सोलवोम - त्रिची), सिवाकुमार (कथीर कुरल - चेन्नई), मनीकन्डा मूर्ति (पुलिस एक्सप्रेस - थीरुनेवेली), नीथि कथीर- चेन्नई, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद परवेज़, राष्ट्रीय महासचिव गिरिराज सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतेन्द्र मिश्रा, राष्ट्रीय विधि सलाहकार सनोबर अली कुरैशी, राष्ट्रीय काउंसिल सदस्य सलमान अहमद, मो.एजाजुल हक, प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रदेश अध्यक्ष बिहार रंजीत सम्राट,प्रदेश अध्यक्ष झारखंड प्रमोद पासवान, प्रदेश अध्यक्ष जम्मू-कश्मीर मंजूर अहमद पख्तून, प्रदेश अध्यक्ष आन्ध्रप्रदेश शेख सालेह, प्रदेश अध्यक्ष केरल जलील टी. ए., प्रदेश अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश प्रेम सिंह वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष गुजरात शैलेश भाई वाघेला, प्रदेश अध्यक्ष उड़ीसा समरेन्द्र राउत, प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष आसाम हेमंत शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष पश्चिम बंगाल देवाशीष, मो. सुल्तान अख्तर, नसीम रब्बानी, आदिल अकबर, देवानंद सिन्हा, मधु सिन्हा, नीतू दूबे, प्रीति द्विवेदी, असलम कुरैशी, वेंकटेश सूर्यवंशी, अवनीश त्रिपाठी, विजय मद्देशिया आदि पत्रकार गण ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

12/01/2023
11/01/2023

*कोई पैसा दे तो रख लीजिए, लेकिन वोट दीजिए अपने बच्चों के भविष्य के नाम पर: प्रशांत किशोर*

जन सुराज पदयात्रा के दौरान एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर आप गांववासियों की समस्या अलग-अलग है, तो एक-दूसरे को देखकर वोट क्यों करते हैं? आप अपनी वोट की कीमत क्यों नहीं समझते हैं? आपको मैं दूसरे नेता की तरह मछली खिलाने नहीं आया हूं बल्कि मछली कैसे पकड़ा जाता है वह सिखाने आया हूं। मैं 100 दिनों से पैदल चल रहा हूं और लोगों को हाथ जोड़ कर समझा रहा हूं कि गांधी जी, बाबा साहब आप जनता को अधिकार दिए हैं वोट करने की। वोट उनको दीजिए जो आपके और आपके बच्चों को बेहतर शिक्षा-रोजगार के साधन उपलब्ध कराए। आपको समझ नहीं आ रहा है कि आपके पांच सौ रुपए के कारण आपके डेढ़ लाख का इंदिरा आवास आपको सही समय में नहीं मिला। अगर अगली बार कोई नेता आपको वोट के लिए पैसा दे तो उसे रख लीजिए, लेकिन जब वोट देने जाइए तो अपने बच्चों के भविष्य के नाम पर वोट दे कर आइए।

Address

Vaishali
844114

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when 24Republic Bharat News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to 24Republic Bharat News:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Vaishali

Show All