24/03/2024
कर्तव्य फाउंडेशन और सिद्धि फाउंडेशन के द्वारा Ministry of Earth Sciences Government of India के साथ पर्यावरण मित्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम एवम्ं आपदा से संबंधित जानकारी हेतु स्कूलों में वर्कशॉप का आयोजन किया गया इसी के अंतर्गत राजकीय हाईस्कूल फिताडी मोरी , उत्तरकाशी में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्राकृतिक आपदा, भूकंप, बिजली चमकना, बरसात का पूर्वानुमान एवम कृषि सम्बंधित जानकारी दी गयी।
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा निर्मित एप्प मौसम, भूकंप , मेघदूत, दामिनी को किस तरह डाउनलोड किया जाए और कैसे हम इन apps के प्रयोग से अपना दैनिक जीवन सरल कर पाएंगे इसकी संपूर्ण जानकारी भी उपलब्ध करवाई गई । साथ ही कृषि , पर्यावरण, रोजगार संबंधी जानकारी भी उपलब्ध करवाई गई .
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कर्नल अजय कोठियाल , प्रधान प्रतिनिधि हरदयाल सिंह , प्रधानाचार्य विनय कुमार , प्राथमिक विद्यालय प्रधानाचार्य रामचंद्र सिंह , अध्यापक नरेश बिजलवान, प्रबंधन समिति अध्यक्ष बृहस्पति लाल , गांव के सायांण फुगुराम एवम टीम कर्तव्य उपस्थित रही ।