अमेरिका के लॉस एंजेलिस में भयंकर आग का तांडव।
7 जनवरी की रात कैलिफोर्निया के जंगलों में भीषण आग लग गई, जो तेजी से फैलते हुए लॉस एंजेलिस शहर तक पहुंच गई। इस आपदा से अब तक 30,000 से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। सैकड़ों इमारतें और वाहन आग की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। आग पर काबू पाना लगातार चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। गनीमत है कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हम इस स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए हैं और आपको हर अपडेट देते रहेंगे।
Follow for more such weather insights and updates!
#skymet #fire #california
तूफान फेंजल हुआ कमजोर, जल्द करेगा अरब सागर में प्रवेश
समुद्री तूफान फ़ेंजल ने 30 नवंबर की देर शाम पुडुचेरी के पास तमिलनाडु तट को पार किया। तट को पार करते समय हवाओं की रफ्तार 70 से 80 km/hरही, जो बीच-बीच में 90km/h भी हुई। उसके बाद यह तूफान कमजोर होकर डीप डिप्रेशन बना और फिर डिप्रेशन बन गया है। आज यह गहरे निम्न दबाव के क्षेत्र के रूप में आंतरिक तमिलनाडु और केरल के ऊपर स्थित है। कल 3 दिसंबर को यह एक निम्न दबाव के रूप में अरब सागर की तरफ चल जाएगा। आज आंतरिक तमिलनाडु, केरल और दक्षिण कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना है। लेकिन, कल से बारिश की गतिविधियों में कमी देखी जाएगी।
Follow @skymet.official for more such weather insights and updates
#Skymet #CycloneFengal #Fengal #Cyclone #ChennaiRains #BengaluruRains #WeatherUpdate
दिल्ली की जहरीली हवा और खतरनाक प्रदूषण।
आज 13 नवंबर की सुबह हमने देखा कि दिल्ली और उसके आसपास के सभी इलाकों के ऊपर एक smog की चादर बिछी हुई है यानी कि कोहरे और प्रदूषण की घनी लेयर बनी हुई है। इसका कारण यह है कि हवाएं काफी ज्यादा कमजोर हैं तो वायु प्रदूषण बढ़ गया है यह बड़े इलाके में फेल नहीं पा रहा और ऊपर से हवाएं भी ठंडी हैं जो धरती के आसपास जमी हुई हैं। कोहरे की नमी के साथ धूल और मिट्टी के कान चिपक के हुए हैं और यह स्थिति अगले दो-तीन दिनों तक बनी रह सकती है जब तक हवाएं तेज नहीं होती। इतना अधिक प्रदूषण जानलेवा हो सकता है इसीलिए अपना ख्याल रखें बाहर निकले तो मास्क पहन कर निकल सुबह और शाम के समय खुले में व्यायाम न करें ना मॉर्निंग और इवनिंग ,वॉक से भी परहेज करें।
Follow for more such weather insights and updates!
#Skymet #DelhiWeather #smog #airpollution #delhipollution #delhiaqi
सऊदी के रेगिस्तान में बर्फ की चादर, पहली बार देखने को मिला अद्भुत नज़ारा
सऊदी अरब में पहली बार बर्फबारी का नज़ारा देखने को मिला। हम सभी जानते हैं कि सऊदी अरब एक रेगिस्तानी इलाका है, जहाँ पूरे साल गर्मी बनी रहती है। लेकिन अब पर्यावरणीय बदलाव का असर पूरी दुनिया में हो रहा है। हर जगह मौसम के अनोखे चमत्कार देखने को मिल रहे हैं। अरब सागर में एक निम्न दबाव क्षेत्र बना, जिसके प्रभाव से नमी वाली हवाएँ सऊदी अरब तक पहुँचीं, और उत्तर दिशा से गर्म रेगिस्तानी हवाएँ आईं। जब ये दोनों प्रकार की हवाएँ आपस में मिलीं, तो ऊँचे गरजते हुए बादल बने। जिनके कारण बारिश, ओलावृष्टि और कुछ इलाकों में बर्फबारी हुई।
Follow for more!!
#Skymet #WeatherForecasting
आर्टिफिशियल रेन कैसे कराई जाती है।
आर्टिफिशियल वर्षा बादलों में सिल्वर आयोडाइड डालकर की जाती है। लेकिन प्राकृतिक वर्षा करने के लिए बादल होना जरूरी है। दिल्ली सरकार का प्लान है कि वह प्राकृतिक वर्षा कराकर दिल्ली के प्रदूषण को हटा देगी। लेकिन उसके लिए बादल होना जरूरी है जब घने बादल आएंगे तब यह कराई जा सकती है।
Follow @skymet.official for more!
#skymet #artificialrain
गुरुग्राम में आर्टिफिशियल बारिश। कितना होगा असर।
गुरुग्राम में प्राकृतिक वार्षिक कराई गई है। परंतु यह सही तौर पर प्राकृतिक बारिश नहीं मानी जा सकती। आर्टिफिशियल रेन के लिए बादलों के ऊपर सिल्वर आयोडाइड छिड़का जाता है जिससे बारिश होती है। हालांकि गुरुग्राम में एक अच्छी पहल की गई है परंतु इसका असर व्यापक नहीं होगा।
Follow @skymet.official for more!
#skymet #WeatherUpdate #artificialrain
दीपावली के बाद भी पॉल्यूशन क्यों नहीं बढ़ा।
इस बार दीपावली की अगली सुबह 1 नवंबर को दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में प्रदूषण बहुत अधिक नहीं था। दिल्ली ही नहीं उत्तर भारत के ज्यादातर शहरों का यही हाल था कि पॉल्यूशन में बहुत ही ज्यादा वृद्धि नहीं हुई। इसका पहला कारण था के उत्तर पश्चिम दिशा से तेज हवा चल रही थी जिसे पॉल्यूशन को रुकने नहीं दिया। सुबह के तापमान बहुत अधिक नहीं गिरे जिसके कारण हवा ठंडी होकर के नीचे नहीं बैठ पाई। तीसरा कारण inversion का ना होना था. दो दिनों बाद हवा की रफ्तार कम होगी उत्तर पश्चिम दिशा से चल रही हवाएं दिशा बदल करके पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हो जाएंगे और उसे समय दो दिनों तक प्रदूषण का स्तर काफी अधिक बढ़ सकता है।
May our country, homes and professions be blessed with abundance of joy and good health. Wishing everyone prosperity this day and the year ahead. Happy Dhanteras 🕉️ 🙏🏽
#Skymet #Dhanteras2024 #Dhanteras #dhanterasspecial
दिल्ली का प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में पहुंचा।
इस समय दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में है। 350 से ज्यादा AQI बना हुआ है। हवाओं की रफ्तार काफी कम है तथा तापमान भी काम हो रहे हैं जिससे सुबह के समय धुंध और कुहासा छा रहा है और धूल और मिट्टी के कण उनके साथ मिलकर के वायु की गुणवत्ता को खराब कर रहे हैं। इस समय सुबह और शाम के समय बाहर व्यायाम न करें तथा दौड़ न लगाएं। अपना ख्याल रखें बाहर निकले तो मास्क पहन कर निकले और एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करने की कोशिश करें।
Follow @skymet.official for more!
#skymet #DelhiWeather
समुद्री तूफान दाना (DANA) का ताजा अपडेट।
बंगाल की खाड़ी में समुद्र तूफान बन चुका है यह उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए उड़ीसा के तट को 24 अक्टूबर की देर रात या 25 अक्टूबर की सुबह पर कर सकता है। तट से टकराते समय दवाओं की रफ्तार 100 किलोमीटर से 110 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है बीच-बीच में यह 120 किलोमीटर तक भी पहुंच सकती है। इसका लैंडफॉल पुरी से सागर आईलैंड के बीच में होने की संभावना नजर आ रही है। आज 23 अक्टूबर से ही समुद्र में ऊंची लहरें उठने लगेंगे तथा दवाओं की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ने लगेगी सबसे ज्यादा प्रभाव उड़ीसा के उत्तरी तटों के साथ-साथ गंगिया पश्चिम बंगाल में दिखाई देगा। उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में खतरा काफी अधिक बना हुआ है इसलिए मछुआरों को सलाह दी जाती है कि वह गहरे समुद्र में ना जाएं और अपना ख्याल रखें।
Follow @skymet.official for more weather insights and updates!
#Skymet #dana