Rohit Gautam

Rohit Gautam दुनिया को प्रेम से जीता जा सकता है, युद्ध से नहीं �

07/05/2024

उन्नाव मे जूडो कराटे क्लासेस कहा पर है! किसी को जानकारी हो तो अवश्य साझा करे 🙏

21/04/2024

राजनैतिक दल हमेशा विकास के मामले मे भारत की तुलना पाकिस्तान से क्यु करते है! अमेरीका, जापान, रूस से क्यु नही!

11/03/2024

400 पार का असली मकसद भारत का संविधान खत्म करना है!अनंत हेगड़े
बीजेपी सांसद

17/01/2024

#बसपा_

पापा !आज आपको गए छह साल गुज़र गए. कैलेंडर कहता है छह साल, दिल कहता है छह लम्हा भी नहीं. जैसे आज अभी की ही बात हो. आज की ...
02/10/2023

पापा !

आज आपको गए छह साल गुज़र गए. कैलेंडर कहता है छह साल, दिल कहता है छह लम्हा भी नहीं. जैसे आज अभी की ही बात हो. आज की यह तारीख़ मेरी ज़िंदगी के कैलेंडर से कोई डिलीट कर दे. और बस यहीं सब कुछ रोक दे, जब आप थे, जब आप हो. आपके जाने को अब भी मैं इंकार करता हूँ. क्योंकि वे वादाख़िलाफ़ी है. आप तो बचपन से कहते थे कि मेरा बेटा ये करेगा, मेरा बेटा वो करेगा, मेरा नाम करेगा, मेरा काम करेगा. और जब थोड़ा सा सम्हलना शुरू ही किया कि आप चले गए. इतनी भी क्या जल्दी थी?
वैसे आज आप होते तो शायद मुझ पर थोड़ा सा ही सही, सुकून महसूस तो करते ही कि जिन बातों को आप मुझे बचपन से समझाते गए, थोड़ी सी समझ आना शुरू हुईं, थोड़ी देर से ही सही. आप द्वारा बताए गए विचारो और रास्तो पर ही मैं चलने का प्रयास कर रहा हूँ! उम्मीद ताक़तवर होती है, आप होते तो थोड़ा डर कम लगता मुझे!
फिर भी जानते हो पापा! आप आज भी मेरे आस पास होते ही हो, जब भी अकेला महसूस करता हूँ, आपको अपने पास पाता हूँ! मुझे पता है कि आपके मुताबिक़ वैचारिक तेवर, हिम्मत, बेबाक़ी, निडरता, ईमानदारी मेहनती कभी नहीं हो सकूँगा. मगर बस आपको अपने भीतर महसूस करता रहूँगा! पापा, आप ऐसे ही मुझमें धड़कते रहना🙏
आई मिस यू पापा 🙏🌹❤️

26/09/2023

जय बाबा की 🙏

सफ़लता हासिल करने के लिए निरंतर प्रयास जारी रहने चाहिए!
01/09/2023

सफ़लता हासिल करने के लिए निरंतर प्रयास जारी रहने चाहिए!

Address

Unnao
Unnao

Telephone

+919129428987

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rohit Gautam posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rohit Gautam:

Videos

Share