15/08/2022
वर्ल्ड प्रेस क्लब द्वारा 15 अगस्त 2022 (स्वतंत्रता दिवस) के राष्ट्रीय पर्व को पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | इस वर्ष का झण्डारोहण * डा. वीना आर्या पटेल जी एवं श्री भूपेश अवस्थी * के कर कमलो द्वारा लॉर्ड गार्डन, किदवई नगर में किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आशीष श्रीवास्तव,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री पवन शर्मा,महामंत्री श्री दुर्गेश दुबे,चैरमैन श्री महेश कुमार,संगठन मंत्री श्री संतोष यादव जी आदि सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन वर्ल्ड प्रेस क्लब के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री आशीष सिंह एवं मंत्री श्री मनोज सिंह जी के द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए संगठन में उनका स्वागत किया गया, जिनमे श्री हरेंद्र प्रताप सिंह जी को उत्तर प्रदेश महामंत्री , श्री जीतू यादव जी को उत्तर प्रदेश संयुक्त मंत्री एवं श्री संतोष सिंह जी को कानपुर ज़िला अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद प्रदान किया गया।
वर्ल्ड प्रेस क्लब कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालन में संगठन के संरक्षक श्री धीरेंद्र सक्सेना जी ने विशेष योगदान दिया एवं भविष्य में भी हर सम्भव योगदान देने का भरोसा दिलाया। आज़ादी के अमृत महोत्सव पर संस्था की लीगल एडवाइज़र एडवोकेट सुमन तिवारी जी, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं कार्यवाहक उपाध्यक्ष श्री अखिलेश आनंद जी, राष्ट्रीय प्रशासन मंत्री श्री प्रवीण मिश्रा जी ,युवा एवं खेल प्रकोष्ठ श्री विनय श्रीवास्तव आदि गणमान्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।