12/01/2025
राष्ट्रीय युवा दिवस पर क्रिकेट मैच, डॉ आरके झा एलेवन बना विजेता
🏏🏏🏏🏏🏏🏏
रविवार को सेक्टर 12ई स्थित खालसा क्रिकेट मैदान में राष्ट्रीय युवा दिवस पर बोकारो प्रेस एलेवन व डॉक्टर आरके झा एलेवन के बीच क्रिकेट मैच का खेला गया। मैच से पहले पत्रकारो ने दिवंगत पत्रकार दीपेंद्र प्रभंजन को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद प्रेस एलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मैदान पर लक्ष्मी नारायण व शुभम ने शानदार ओपनिंग साझेदारी करते हुए 35 रन जोड़े। टीम की ओर से राम मूर्ति प्रसाद, राजेश राज, अभय कुमार व सत्यपॉल ने अच्छी बल्लेबाजी कर टीम का स्कोर 84 रन किया। जिसके बाद डॉ आरके झा की टीम बल्लेबाजी करने उतरी। टीम के सभी खिलाड़ियों ने मिलकर अंतिम ओवर में मैच को जीताया। जिसमें डॉ राहुल झा व रोहित झा की बेहतर बल्लेबाजी शामिल रही। डॉ एलेवन की टीम ने 11.3 ओवर में 85क रन बनाकर जीत दर्ज की। मौके पर कृष्णा चौधरी (हिन्दुस्तान), राममूर्ति प्रसाद (दैनिक जागरण), राजेश राज (दैनिक भाष्कर), सुनिल महतो(दैनिक भाष्कर), विश्वजीत झा(हिन्दुस्तान), धर्मनाथ (प्रभात खबर), योगो पूर्ति(राष्ट्रीय खबर), राहुल बसु(न्यूज इंप्रेशन), कैलाश कुमार (न्यूज 18), लक्ष्मी नारायण (डी फोकस), शुभम (बोकारो रिपोर्ट), अभय (हमारा बोकारो), भागिरथ महतो (लाईव बोकारो), सत्यपाल(बुलेटिन इंडिया), रवि वर्मा (कॉमी तंजीम) व आयुर्वेदाचार्य डॉ आरके झा एलेवन के विशद यादव, रोहित झा, रोहन झा, कन्हैया झा, अकिंत कुमार, अमित यादव, चिकू कुमार, अभिज्ञान रजक, संतोष कुमार आदि शामिल रहे।