Vishikha Media

  • Home
  • Vishikha Media

Vishikha Media हिन्दी मासिक पत्रिका | दैनिक विशिखा | विशिखा ऑनलाइन | न्यूज़ 24x7

सरकारी संपत्ति की लूट, आम हो या खास सबकी बपौतीयह एक कड़वी सच्चाई है कि सरकारी संपत्ति, जो राष्ट्र की साझा धरोहर है, अक्सर...
30/12/2025

सरकारी संपत्ति की लूट, आम हो या खास सबकी बपौती

यह एक कड़वी सच्चाई है कि सरकारी संपत्ति, जो राष्ट्र की साझा धरोहर है, अक्सर आम लोगों के लालच का शिकार बन जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लखनऊ दौरे के दौरान एक पार्क के उद्घाटन पर सजावट के लिए लगाए गए करीब 6 हजार गमले चोरी हो गए। लग्जरी कारों और स्कूटरों पर सवार लोग खुले आम गमलों को उठाकर भागते नजर आए। यहां तक कि एक पुलिसकर्मी को पानी का खाली जार और वॉटर कूलर ले जाते देखा गया। यह घटना पूरे देश की उस फितरत को उजागर करती है, जहां लोग सार्वजनिक संपत्ति को निजी मान लेते हैं। कल्पना कीजिए, एक तरफ राष्ट्र निर्माण की भव्य योजनाएं, दूसरी तरफ उसी राष्ट्र की संपत्ति पर डाका। लखनऊ के इस पार्क में पीएम के स्वागत के लिए शहर की सड़कों और मार्गों पर फूलों से सजे गमले लगाए गए थे। कार्यक्रम समाप्त होते ही भीड़ उमड़ पड़ी। लोग न केवल गमले उखाड़ रहे थे, बल्कि उन्हें गाड़ियों में लादकर फरार हो गए। वीडियो फुटेज में साफ दिखा कि अमीर-गरीब सभी इसमें शरीक थे। यह केवल लखनऊ तक सीमित नहीं पूरे भारत में ऐसी घटनाएं बार-बार दोहराई जा रही हैं।...

यह एक कड़वी सच्चाई है कि सरकारी संपत्ति, जो राष्ट्र की साझा धरोहर है, अक्सर आम लोगों के लालच का शिकार बन जाती है। प्रध....

दिल्ली‑एनसीआर की हरियाली और सुरक्षा की ढाल अरावली पर्वतमाला को बचाने की निर्णायक लड़ाईदिल्ली‑एनसीआर और आसपास के क्षेत्रो...
29/12/2025

दिल्ली‑एनसीआर की हरियाली और सुरक्षा की ढाल अरावली पर्वतमाला को बचाने की निर्णायक लड़ाई

दिल्ली‑एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों की पर्यावरणीय सुरक्षा के लिए अरावली पर्वतमाला हमेशा से ही एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रही है। यह न केवल वायु और जल संरक्षण में योगदान देती है, बल्कि वर्षा जल के ग्राउंड वाटर में प्रवाह को बनाए रखने और मिट्टी कटाव को रोकने का भी कार्य करती है। वर्षों से विभिन्न राजनीतिक दलों, बिल्डरों और अधिकारियों की कोशिशें इस प्राकृतिक ढाल को कमजोर करने की रही हैं। हरियाणा और राजस्थान की जमीन पर अरावली की भूमि को रियल एस्टेट और खनन के लिए खोलने की कई योजनाएं बनती रही हैं, लेकिन पर्यावरणविदों, सुप्रीम कोर्ट और एनसीआर प्लानिंग बोर्ड ने अपने सख्त फैसलों से इसे बचाया है। अगर ये फैसले नहीं होते, तो आज दिल्ली और आसपास के शहरों में अरावली पर हाई‑राइज बिल्डिंगें खड़ी होतीं और पर्यावरणीय संकट और गंभीर रूप ले चुका होता। हरियाणा में फरीदाबाद और गुड़गांव के आसपास अरावली का बड़ा हिस्सा आता है। पिछले वर्षों में राज्य सरकारों ने कई बार इस भूमि को वन क्षेत्र की परिभाषा से बाहर करने की कोशिश की, ताकि बिल्डरों को फायदा पहुँच सके। एनसीआर प्लानिंग बोर्ड ने दिसंबर 2017 में फरीदाबाद क्षेत्र की 17,000 एकड़ भूमि को वन भूमि के दायरे से बाहर करने का प्रस्ताव खारिज कर दिया। बोर्ड ने स्पष्ट किया कि अरावली का दायरा केवल हरियाणा और राजस्थान तक सीमित नहीं होगा, बल्कि पूरे एनसीआर क्षेत्र में इसे मान्यता दी जाएगी। इस निर्णय से अरावली पर्वतमाला को छेड़छाड़ और विनाश से बचाया गया।...

दिल्ली‑एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों की पर्यावरणीय सुरक्षा के लिए अरावली पर्वतमाला हमेशा से ही एक महत्वपूर्ण भूम....

कर्नाटक का एंटी-हेट बिल नफरत रोकने की मंशा या अभिव्यक्ति पर सियासी शिकंजाकर्नाटक विधानसभा से 18 दिसंबर 2025 को पारित हुआ...
28/12/2025

कर्नाटक का एंटी-हेट बिल नफरत रोकने की मंशा या अभिव्यक्ति पर सियासी शिकंजा

कर्नाटक विधानसभा से 18 दिसंबर 2025 को पारित हुआ ‘कर्नाटक हेट स्पीच एंड हेट क्राइम्स (प्रिवेंशन) बिल, 2025’ सिर्फ एक नया कानून नहीं, बल्कि भारतीय लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आज़ादी, राज्य की शक्ति और सामाजिक सद्भाव के बीच चल रही खींचतान का ताज़ा अध्याय बन गया है। कांग्रेस सरकार इसे समाज में बढ़ती नफरत और हिंसा के खिलाफ़ ज़रूरी औज़ार बता रही है, जबकि भारतीय जनता पार्टी और कई सिविल लिबर्टीज़ समूह इसे ‘काला कानून’ करार देकर लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए ख़तरा मान रहे हैं। यह पहली बार है जब किसी राज्य ने हेट स्पीच को परिभाषित करते हुए अलग से व्यापक कानून बनाया है, इसलिए इसकी गूंज कर्नाटक से बाहर पूरे देश में सुनाई दे रही है। सरकार का तर्क है कि मौजूदा कानूनी ढांचा नाकाफ़ी साबित हुआ है। भारतीय न्याय संहिता की धारा 196, 299 या आईटी एक्ट जैसे प्रावधान सार्वजनिक व्यवस्था पर केंद्रित हैं, न कि नफरत से प्रेरित भाषण और अपराध की जड़ों पर। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े भी इसी ओर इशारा करते हैं। 2020 में धारा 153A के तहत दर्ज मामलों में दोषसिद्धि दर महज़ 20.2 प्रतिशत रही, जबकि गिरफ्तारियां कहीं ज़्यादा हुईं। कांग्रेस का कहना है कि कम सज़ा दर का मतलब है कि नफरत फैलाने वाले अक्सर बच निकलते हैं और समाज में ज़हर घोलने का सिलसिला जारी रहता है। इसी कमी को दूर करने के लिए 1 से 7 साल और दोबारा अपराध पर 10 साल तक की सज़ा, गैर-जमानती प्रावधान और पीड़ित मुआवज़े जैसी धाराएं जोड़ी गई हैं।...

कर्नाटक विधानसभा से 18 दिसंबर 2025 को पारित हुआ ‘कर्नाटक हेट स्पीच एंड हेट क्राइम्स (प्रिवेंशन) बिल, 2025’ सिर्फ एक नया का.....

योगी के ब्राह्मण और ठाकुर विधायक अलग-अलग लामबंदउत्तर प्रदेश की राजनीति में कई बार छोटी घटनाएं बड़े सियासी बदलावों का संक...
27/12/2025

योगी के ब्राह्मण और ठाकुर विधायक अलग-अलग लामबंद

उत्तर प्रदेश की राजनीति में कई बार छोटी घटनाएं बड़े सियासी बदलावों का संकेत देती हैं। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान लखनऊ में हुआ एक सहभोज भी कुछ ऐसा ही माना जा रहा है। कुशीनगर से भाजपा विधायक पंचानंद पाठक के सरकारी आवास पर 22 दिसंबर की शाम आयोजित इस कार्यक्रम को बाहर से निजी और पारिवारिक बताया गया, लेकिन इसमें शामिल चेहरों, समय और माहौल ने इसे राजनीतिक बहस के केंद्र में ला दिया। सत्र के बीच राजधानी में बड़ी संख्या में ब्राह्मण विधायकों और विधान परिषद सदस्यों का एक साथ जुटना सामान्य नहीं माना जा रहा। जानकारी के मुताबिक, इस सहभोज में करीब 35 से 40 विधायक और एमएलसी शामिल हुए। इनमें अधिकांश भारतीय जनता पार्टी से जुड़े थे, लेकिन कुछ अन्य दलों के ब्राह्मण जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी भी सामने आई। मिर्जापुर से विधायक रत्नाकर मिश्र, देवरिया से डॉ....

उत्तर प्रदेश की राजनीति में कई बार छोटी घटनाएं बड़े सियासी बदलावों का संकेत देती हैं। विधानसभा के शीतकालीन सत्र क....

बाल मेले में बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समांवैदिक बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजापार्क में हुआ बाल मेले ...
27/12/2025

बाल मेले में बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समां

वैदिक बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजापार्क में हुआ बाल मेले का आयोजन जयपुर: वैदिक बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजापार्क में 25 दिसंबर 2025 को पारंपरिक बाल मेले का आयोजन हर्षोल्लास और उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा रिबन काटने और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर आर्य समाज (महिला) आदर्श नगर की प्रधान मृदुला सामवेदी, आर्य समाज आदर्श नगर के कार्यकारी प्रधान रवि नैयर तथा विद्या समिति के मंत्री किशोर सोनी सहित अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह में रवि नैयर ने विद्यालय के निरंतर विकास के लिए हरसंभव मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।...

जयपुर: वैदिक बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजापार्क में 25 दिसंबर 2025 को पारंपरिक बाल मेले का आयोजन हर्षोल्लास और उत...

दिल्ली से लखनऊ लोकसभा हंगामे और विधानसभा शांति का रहस्यउत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज समाप्त हो गया। पूरे सत्...
26/12/2025

दिल्ली से लखनऊ लोकसभा हंगामे और विधानसभा शांति का रहस्य

उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज समाप्त हो गया। पूरे सत्र में शांति और संयम का परिचय देखने को मिला। हल्की-फुल्की नोकझोंक जरूर हुई, लेकिन ऐसा कोई हंगामा नहीं हुआ कि सदन की कार्यवाही ठप हो जाए। इसके विपरीत, लोकसभा का शीतकालीन सत्र हंगामों की भेंट चढ़ गया था। विपक्ष के शोरगुल के कारण अधिकांश दिन सदन की कार्यवाही धाराशायी रही। सवाल उठता है कि दिल्ली से लखनऊ तक यह इतना बड़ा अंतर क्यों? क्या उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी जैसी विपक्षी पार्टियां कमजोर होने से शांति बनी रही?...

उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज समाप्त हो गया। पूरे सत्र में शांति और संयम का परिचय देखने को मिला। हल्की...

इमरान मसूद के सुर बदले, प्रियंका को पीएम बनाने की मांगकांग्रेस के सांसद इमरान मसूद ने एक झटके में अपनी पार्टी के नेतृत्व...
26/12/2025

इमरान मसूद के सुर बदले, प्रियंका को पीएम बनाने की मांग

कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद ने एक झटके में अपनी पार्टी के नेतृत्व को नई बहस की लपटों में झोंक दिया है। कल तक वे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की बातें करते फिरते थे, लेकिन अब उनका सुर बदल चुका है। एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में इमरान ने खुलकर प्रियंका वाड्रा को प्रधानमंत्री बनाने की वकालत कर दी। उन्होंने कहा कि प्रियंका को पीएम बना दो, वे बांग्लादेश को जवाब देना सिखा देंगी। यह बयान सुनते ही राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया। इमरान यहीं नहीं रुके। उन्होंने प्रियंका को इंदिरा गांधी की पोती बताते हुए कहा कि प्रियंका उसी काबिल हैं जो पाकिस्तान को वो दर्द देंगी, जो आज भी उसके जख्मों को महसूस कराता है। 1971 की जंग का जिक्र करते हुए इमरान ने प्रियंका को वह नेतृत्वकारी छवि दी, जो कांग्रेस को लंबे समय से तलाश है।इस बयान ने न सिर्फ विपक्षी दलों को हथियार दे दिया है, बल्कि कांग्रेस के अंदर भी खलबली मचा दी है। सवाल उठ रहा है कि क्या कांग्रेस ने मान लिया है कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री की दौड़ से बाहर हो चुके हैं?...

कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद ने एक झटके में अपनी पार्टी के नेतृत्व को नई बहस की लपटों में झोंक दिया है। कल तक वे राह.....

‘पद्म श्री’ ‘पद्म भूषण’ या ‘भारत रत्न’ जैसे नागरिक सम्मान कोई उपाधि नहीं, जो नाम के आगे या पीछे लिखा जाये- बॉम्बे हाईकोर...
26/12/2025

‘पद्म श्री’ ‘पद्म भूषण’ या ‘भारत रत्न’ जैसे नागरिक सम्मान कोई उपाधि नहीं, जो नाम के आगे या पीछे लिखा जाये- बॉम्बे हाईकोर्ट

अदालत ने स्पष्ट किया है कि पद्म श्री, पद्म भूषण, पद्म विभूषण और भारत रत्न जैसे नागरिक सम्मान किसी भी तरह की उपाधि नहीं हैं और इनका प्रयोग नाम के पहले या बाद में नहीं किया जा सकता। बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक अहम निर्देश जारी करते हुए कहा कि ‘पद्म श्री’, ‘पद्म भूषण’, ‘पद्म विभूषण’ और ‘भारत रत्न’ जैसे नागरिक सम्मानों को पुरस्कार प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के नाम के साथ जोड़ना कानूनन मान्य नहीं है। अदालत ने साफ शब्दों में कहा कि ये सम्मान उपाधि की श्रेणी में नहीं आते और कानून इसकी अनुमति नहीं देता। न्यायमूर्ति सोमशेखर सुंदरेशन की पीठ एक सार्वजनिक ट्रस्ट की बैठक से जुड़े विवाद की सुनवाई कर रही थी। इस दौरान अदालत की नजर याचिका के शीर्षक पर पड़ी, जिसमें 2014 के पद्म श्री सम्मानित डॉ....

अदालत ने स्पष्ट किया है कि पद्म श्री, पद्म भूषण, पद्म विभूषण और भारत रत्न जैसे नागरिक सम्मान किसी भी तरह की उपाधि नह.....

जापान ने 58 अरब डॉलर के रक्षा बजट को दी मंजूरी, चीन को देगा करारा जवाबरक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, तटों की सु...
26/12/2025

जापान ने 58 अरब डॉलर के रक्षा बजट को दी मंजूरी, चीन को देगा करारा जवाब

रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, तटों की सुरक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जापान मार्च 2028 तक प्रस्तावित ‘शील्ड’ प्रणाली के तहत निगरानी और रक्षा के लिए बड़े पैमाने पर मानव रहित हवाई, समुद्री सतह और पनडुब्बी ड्रोन तैनात करेगा। इस परियोजना पर करीब 100 अरब येन (लगभग 640 मिलियन अमेरिकी डॉलर) खर्च किए जाएंगे।शुक्रवार को जापान के मंत्रिमंडल ने आगामी वर्ष के लिए 9 ट्रिलियन येन (करीब 58 बिलियन अमेरिकी डॉलर) से अधिक के रक्षा बजट को मंजूरी दी। यह अब तक का सबसे बड़ा रक्षा बजट है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में बढ़ते तनाव को देखते हुए क्रूज मिसाइलों, मानवरहित हथियारों के जरिए जवाबी हमला करने की क्षमता और तटीय सुरक्षा को मजबूत करना है।...

रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, तटों की सुरक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जापान मार्च 2028 तक प्रस्तावित...

रेल किराये में 1 से 2 पैसा प्रति कि.मी. की मामूली बढ़ोतरी, संशोधित दरें आज से लागूभारतीय रेलवे ने 26 दिसंबर से यात्री ट्...
26/12/2025

रेल किराये में 1 से 2 पैसा प्रति कि.मी. की मामूली बढ़ोतरी, संशोधित दरें आज से लागू

भारतीय रेलवे ने 26 दिसंबर से यात्री ट्रेनों के किराये में मामूली बढ़ोतरी लागू कर दी है। 215 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करने वाले यात्रियों को अब प्रति किलोमीटर 1 से 2 पैसे अतिरिक्त देने होंगे। हालांकि, द्वितीय श्रेणी आर्डिनरी ट्रेनों में 215 किमी तक के सफर पर कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। रेल मंत्रालय ने गुरुवार को किराया संशोधन की अधिसूचना जारी की थी, जिसके तहत आज से ट्रेनों में सफर थोड़ा महंगा हो गया है। नई दरों के अनुसार, 215 किमी से ज्यादा दूरी पर साधारण श्रेणी में प्रति किमी 1 पैसा, जबकि मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन-एसी श्रेणियों और सभी ट्रेनों की एसी श्रेणियों में प्रति किमी 2 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। मंत्रालय ने 21 दिसंबर को ही 26 दिसंबर से किराया बढ़ाने की घोषणा कर दी थी। यह एक साल के भीतर दूसरी बार है जब यात्री किराये में संशोधन किया गया है; इससे पहले जुलाई में भी किराया बढ़ाया गया था। रेलवे का कहना है कि यह कदम यात्रियों के लिए किफायती किराया बनाए रखने और परिचालन लागत के बीच संतुलन स्थापित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।...

भारतीय रेलवे ने 26 दिसंबर से यात्री ट्रेनों के किराये में मामूली बढ़ोतरी लागू कर दी है। 215 किलोमीटर से अधिक की यात्रा...

राजस्थान: चौमू में मस्जिद परिसर के पास से पत्थर हटाने को लेकर सांप्रदायिक तनावजयपुर जिले के चौमू कस्बे में आधी रात के बा...
26/12/2025

राजस्थान: चौमू में मस्जिद परिसर के पास से पत्थर हटाने को लेकर सांप्रदायिक तनाव

जयपुर जिले के चौमू कस्बे में आधी रात के बाद एक मस्जिद से जुड़े विवाद के चलते अचानक सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बन गई। सड़क किनारे पड़े पत्थरों को हटाने की कार्रवाई के दौरान विरोध उग्र हो गया और कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस बल पर पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम से मस्जिद परिसर के पास सड़क पर लंबे समय से पड़े पत्थरों को हटाया जा रहा था। ये पत्थर आबादी क्षेत्र में यातायात बाधित कर रहे थे, जिससे आए दिन जाम की समस्या बनी रहती थी। पत्थर हटाने को लेकर स्थानीय लोगों के विरोध के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। विरोध के दौरान हालात तब बिगड़ गए, जब कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और लाठीचार्ज करना पड़ा। कड़ी कार्रवाई के बाद कुछ घंटों में हालात नियंत्रण में आ गए।...

जयपुर जिले के चौमू कस्बे में आधी रात के बाद एक मस्जिद से जुड़े विवाद के चलते अचानक सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बन गई....

बांग्लादेश: आज मतदाता के रूप में पंजीकरण कराएंगे तारिक रहमानबांग्लादेश में उस्मान हादी की मौत के बाद भड़की हिंसा थमने का...
26/12/2025

बांग्लादेश: आज मतदाता के रूप में पंजीकरण कराएंगे तारिक रहमान

बांग्लादेश में उस्मान हादी की मौत के बाद भड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। राजबाड़ी जिले के पंगशा इलाके में बुधवार रात भीड़ ने एक और हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस ताजा घटना के बाद देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं और गहरा गई हैं। कानून-व्यवस्था के लगातार बिगड़ते हालात के बीच अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के विशेष सहायक खुदा बख्श चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। डेली स्टार के अनुसार, 12 फरवरी को प्रस्तावित राष्ट्रीय चुनाव से पहले कानून-व्यवस्था संभालने को लेकर सरकार की बेचैनी बढ़ी हुई थी। सूत्रों ने बताया कि जुलाई के विद्रोह के बाद 10 नवंबर 2024 को खुदा बख्श को विशेष सहायक बनाया गया था, जिनसे पुलिस सहित कानून प्रवर्तन एजेंसियों में अनुशासन और मनोबल बहाल करने की अपेक्षा थी।...

बांग्लादेश में उस्मान हादी की मौत के बाद भड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। राजबाड़ी जिले के पंगशा इलाके में ब....

Address


Opening Hours

Monday 09:00 - 18:00
Tuesday 09:00 - 18:00
Wednesday 09:00 - 18:00
Thursday 09:00 - 18:00
Friday 09:00 - 18:00
Saturday 09:00 - 18:00

Telephone

+917850002005

Website

http://news24x7.org.in/

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vishikha Media posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vishikha Media:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share