The System Files -TSF

  • Home
  • The System Files -TSF

The System Files -TSF TSF is the Registered Member of WJMC Which is SeI Regulatory Body by Ministry of I&B Govt. of India
(2)

New approach towards the News that remains uncovered due to the SYSTEM Pressure or ignorance

THE SYSTEM FILES Welcomes You all
www.thesystemfiles.com
Regards

“Rise Again”
09/02/2025

“Rise Again”

System Observer / The System Files Poetry Scattered and helpless, I spoke and broke,Dreams are taken, Lost in grief,Laying and staring, In the emptiness,As emotions paralyzed, Time is moving,But frozen for me, Anger rages within how, Couldn’t I save my dreams? How did I let them take away,My own p...

09/02/2025
09/02/2025

Bassan -in-Chief Feb 10,2025 The System Observer is a prominent newspaper based in Akhnoor, Jammu and Kashmir, India. It serves as a weekly roundup of news, covering a broad spectrum of topics including national and international affairs, politics, business, entertainment,...

09/02/2025

-in-Chief The System Observer is a prominent newspaper based in Akhnoor, Jammu and Kashmir, India. It serves as a weekly roundup of news, covering a broad spectrum of topics including national and international affairs, politics, business, entertainment, sports, heal...

09/02/2025

-in-Chief The System Observer is a prominent newspaper based in Akhnoor, Jammu and Kashmir, India. It serves as a weekly roundup of news, covering a broad spectrum of topics including national and international affairs, politics, business, entertainment, sports, heal...

09/02/2025

-in-Chief The System Observer is a prominent newspaper based in Akhnoor, Jammu and Kashmir, India. It serves as a weekly roundup of news, covering a broad spectrum of topics including national and international affairs, politics, business, entertainment, sports, heal...

09/02/2025

-in-Chief The System Observer is a prominent newspaper based in Akhnoor, Jammu and Kashmir, India. It serves as a weekly roundup of news, covering a broad spectrum of topics including national and international affairs, politics, business, entertainment, spo...

साहिब बंदगी के सद्गुरु मधुपरमहंस जी महाराज ने आज सुंगल रोड़ अखनूर में आध्यात्मिक सत्संग के दौरान अपने प्रवचनों में कहा क...
02/02/2025

साहिब बंदगी के सद्गुरु मधुपरमहंस जी महाराज ने आज सुंगल रोड़ अखनूर में आध्यात्मिक सत्संग के दौरान अपने प्रवचनों में कहा कि योगावशिष्ठ में लिखा है कि तीर्थों में निवास करना, काया को कष्ट देना आदि परम पद को पाने में सहायक नहीं हैं। केवल मन को जीतने से ही आत्म पद की प्राप्ति हो सकती है।
एक बार मैं गिना कि 724 कथावाचक भक्ति चैनलों पर आते थे। मैंने विचार किया कि देखूँ तो आखिर आज महात्मा लोग क्या संदेश दे रहे हैं। चैनलों का मार्किट बहुत गर्म था। 1994 से 2024 तक मैं लगभग सभी चैनलों पर रहा। तो मैं देखा। मेरा प्रोग्राम आ रहा होता था तो नीचे आता था कि आगे कौन-कौन से प्रोग्राम हैं। फिर एक पट्टी नीचे होती थी, जिसमें लिखा होता था कि फलाने महात्मा का इतने बजे प्रोग्राम है। तो मैं सबको सुना थोड़ा-थोड़ा। कोई भी महात्मा मूल चीज नहीं बोल रहा था। एक ने भी मन के लिए नहीं बोला। और वशिष्ठ जी राम जी को ज्ञान देते हुए कह रहे हैं कि हे राम, केवल मन के जीतने से ही आत्म पद की प्राप्ति हो सकती है। आप विचार कर लो। अन्यथा कोई और साधन नहीं है।
एक समय भक्ति चैनल फ्लाप हो गये। कुछ ने ऐसा काम किया कि जिससे गुरुओं का मार्किट डाउन आ गया। आज किसी को बोलो कि गुरु जी के पास चलो तो वो हवाला देता है कि फलाने को देखो।
अब आप देखें कि मन पर नियंत्रण कैसे करें। साधु महात्माओं के संसर्ग से ही तुमको इसपर नियंत्रण करने का सूत्र मिल जायेगा। हमें मन को ठीक से समझने की जरूरत है। साहिब ने पाँच विषयों पर बहुत अधिक बोला है। उस अमर लोक के विषय में बोला। अनन्त शब्दों में कहा कि बेगम देश हमारा है। लोगों ने सोचा कि बेगम पुरा काशी है। नहीं। वो सत्यलोक की व्याख्या कर रहे थे। उन्हीं के नाम पर बेगमपुरा ट्रेन है। फिर गुरु के लिए बहुत बोला। फिर नाम के लिए बोला। संसार में करोड़ों नाम हैं, पर गुप्त नाम, जो सत्य नाम है, जिससे जीवात्मा का कल्याण होगा, वो अलग है। धर्मदास जी ने साहिब से कहा कि नाम तो मैं भी जप रहा हूँ। साहिब ने कहा कि संसार में जो नाम हैं, उनसे मुक्त नहीं होगी। वो सत्य नाम गुप्त है, वो सद्गुरु देगा, जो उस अमर लोक में पहुँचा है।
तो 724 कथावाचकों में किसी ने कभी मन पर नहीं बोला। बालक को गणित और स्वर व्यंजन की शिक्षा देते हैं। बातचीत में यह चाहिए। साहिब ने बोला कि यह नाम बिना सद्गुरु के प्राप्त ही नहीं हो सकता है।
सतवा और जीवा दो ब्राह्मण थे। उन्होंने एक सूखे बड़ के पेड़ की लकड़ी गाड़कर रखी थी। दोनों ने कहा कि जिसके चरणामृत से यह फलित होगी, उसी को गुरु बनायेंगे। कई महात्माओं को चरणामृत लिया, पर कुछ नहीं हुआ। जब कबीर साहिब का चरणामृत लेकर डाला तो उसमें पत्तियाँ आ गयीं। वो वट वृक्ष आज भी संसार का सबसे बड़ा वट वृक्ष है।
यह संसार भी वट वृक्ष की तरह है। पूरा संसार मन से बना है। मन विकराल है। बड़े बड़े ऋषि मुनियों को मन ने नचाया है। पर नाम की ताकत के आगे यह झुक जाता है। संत के पास पारस सुरति होती है। उसी से वो अमर लोक में जाकर उस सत्ता को लाकर आपमें प्रेषित करता है, वो ही नाम है।

22/01/2025

*District administration Jammu organised Information education and communication (IEC) event at Akhnoor under swachh Bharat mission - (Grameen)

*Swachh Bharat Mission: A Step Towards a Cleaner India**

*Jammu, 22-Jan-2025]* An awareness program under the overall supervision of Deputy Commissioner Jammu sh Sachin Kumar Vaishya and Director General Smt. Anu Malhotra was held today on 22-01-2025 to generate awareness among the general public regarding swachh Bharat Mission grameen-2 and importance of observing cleanliness in life.Member of legislative assembly Costituency Akhnoor was guest of honour in the event. The event was attended by Assitant Commissioner Panchayats, Jammu Sh Shahzada Noor-ul-Ain, Bdo HQ Angel Kotwal & Block Development Officer's of all Blocks of District Jammu .

The program aims to create a clean and hygienic India, fulfilling Mahatma Gandhi's dream of a Swachh Bharat. The mission focuses on promoting cleanliness, sanitation, and hygiene across the country.

In his address, Hon'ble MLA Mohan Lal Bhagat emphasized the importance of community participation in achieving the mission's objectives. He urged citizens to take ownership of the program and work together towards creating a cleaner and healthier environment.

Swachhagrahis from different Blocks Delivered speeches highlighting the importance of cleanliness lives. Nukkad Natak was also organised showcasing the importance of segregating wet & dry waste at the source.

The Swachh Bharat Mission-(G) is a flagship program of the Government of India.
The program aims to create a clean and hygienic India, fulfilling Mahatma Gandhi's dream of a Swachh Bharat. The mission focuses on promoting cleanliness, sanitation, and hygiene across the country.

जय कबीर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आज  फ्लाई मंडल के गांव कालिया में जिस घर का सामान जलकर राख हुआ था उस परिवार को राशन और खा...
13/01/2025

जय कबीर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आज फ्लाई मंडल के गांव कालिया में जिस घर का सामान जलकर राख हुआ था उस परिवार को राशन और खाने पीने के समान के साथ कंबल देकर उनकी मदद की, सोहांजना में भी दो परिवारों को कंबल और राशन देकर उनकी मदद की।

साहिब बंदगी के सद्गुरु मधुपरमहंस जी महाराज ने आज लोहड़ी, पूर्णिमा अवसर पर राँजड़ी में एक भव्य सत्संग के दौरान देश के कौन...
13/01/2025

साहिब बंदगी के सद्गुरु मधुपरमहंस जी महाराज ने आज लोहड़ी, पूर्णिमा अवसर पर राँजड़ी में एक भव्य सत्संग के दौरान देश के कौने कौने से आई संगत को अपने प्रवचनों की अमृत वर्षा से निहाल करते हुए कहा कि एक ताकत है, जो इस ब्रह्माण्ड को चला रही है। अभी वैज्ञानिक भी इस पर रिसर्च कर रहे हैं। आप अपने शरीर को देखें तो पता चलेगा कि आपके शरीर के छोटे-छोटे अंगों को बनाने वाला कोई कारीगर है। यह सब स्वाभाविक नहीं है।
साहिब जी ने कहा कि इस दुनिया में दो तरह के नास्तिक हैं। एक वो है जो ईश्वर के अस्तित्व को नहीं मानता है। वो बालक के समान है। उसको समझाओ तो वो समझ जायेगा। दूसरा महानास्तिक है। वो कहता है कि मैं सबको मानता हूँ।
हमारे यहाँ परमात्मा को लेकर चार विचारधाराएँ हैं। ऋग्वेद परमात्मा को निराकार मानता है। यही निराकार मुस्लिम भी कह रहे हैं। यही निराकार ईसाई भी कह रहे हैं। यजुर्वेद के अनुसार परमात्मा साकार है। तीसरी मान्यता दुनिया में है कि आत्मा ही परमात्मा है। उदाहरण के लिए बुद्ध धर्म में कहीं भी परमात्मा का उल्लेख नहीं है। केवल आत्मा का उल्लेख है। चौथी मान्यता है कि कर्म ही धर्म है। मनुष्य जो कर्म करता है, उसका फल उसे प्राप्त होता है।
फिर परमात्मा कहाँ है, यह भी बड़ा सवाल है। सबने परमात्मा को अपने अन्दर कहा। परमात्मा की बात तो दूर की है, यह मनुष्य अपने को ही नहीं समझ पा रहा है।
कुछ कहते हैं कि यह स्वाभाविक बना। कुछ कहते हैं कि पहले केवल जल के जीव थे। धीरे धीरे रेंगते रेंगते धरती पर मनुष्य बना। यह बिलकुल गलत है। उसके बाद किसी ने देखा क्या कि कोई जल का जीव रेंगते रेंगते इंसान बना हो। इसका मतलब है कि कोई एक परमात्मा है, जिसने सबको बनाया।
इंसान पानी पर भी जिंदा रह सकता है। पर उसकी उर्जा उतनी नहीं होगी। वायु पर भी जिंदा रहा जा सकता है। भोजन का आधार पृथ्वी है। पृथ्वी का आधार पानी है। जल दो वायुओं का मिश्रण है। वायु का आधार आकाश है। आकाश तत्व का आधार शून्य है। इसलिए वैज्ञानिक भी अभी मान रहे हैं कि ब्लैक होल ही सृजन का आधार है।

12/01/2025

Jammu Kashmir Police Action Regarding petrolling van lunched



SYSTEM FILES

12/01/2025

DDC (नगरोटा, मथवार) और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता जोगिंदर सिंह( काकू) की अध्यक्षता मे हुआ NC का कार्यक्रम। पूर्व मंत्री अजय साढ़ोत्रा रहे मुख्य अतिथि, रामबन विधायक अर्जुन सिंह भी रहे उपस्थित।

अखनूर प्रेस क्लब के प्रधान श्री कुंवर शक्ति सिंह जी के जन्मदिन पर  THE SYSTEM FILES की टीम की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं।...
10/01/2025

अखनूर प्रेस क्लब के प्रधान श्री कुंवर शक्ति सिंह जी के जन्मदिन पर THE SYSTEM FILES की टीम की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं।।।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The System Files -TSF posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The System Files -TSF:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share