Enn Media Live

  • Home
  • Enn Media Live

Enn Media Live युवा विचारों की क्रांति
Sabki Khabar - Sach Ki Khabar
https://Youtube.com/

30/05/2024

लोकतंत्र की रक्षा निर्भीक पत्रकारिता से ही संभव है, अन्याय, भ्रष्टाचार और शोषण के खिलाफ हमेशा आवाज़ उठाये और मानवाधिकार का उपयोग करते हुए स्वयं पत्रकारिता को बढ़ावा दें - "दामोदर विरमाल" प्रधान संपादक (ई एन एन मिडिया लाइव) | Enn Media Live

      इंदौर में कल से बागेश्वर धाम की कथा, कई सड़कों पर एक सप्ताह तक ट्रैफिक बंद - पूरी जानकारी इंदौर के नागरिको हेतु इं...
27/04/2024


इंदौर में कल से बागेश्वर धाम की कथा, कई सड़कों पर एक सप्ताह तक ट्रैफिक बंद - पूरी जानकारी इंदौर के नागरिको हेतु

इंदौर के कनकेश्वरी मेला ग्राउण्ड पर बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज के द्वारा 7 दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है। दिनांक 28.04.2024 से दिनांक 04.05.2024 तक कथा भजन एवं आरती का कार्यक्रम सांय 16:00 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 22:00 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी।

● प्रतिबंधित मार्ग:

1. चंद्रगुप्त मोर्य चौराहा से देवनारायण दुध डेयरी हेतु हुए, कनकेश्वरी मैदान की ओर जाने वाले मार्ग पर सभी तरह के समस्त वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे।

2. आम वाला चौराहा, एक्सिस बैंक से कनकेश्वरी माता मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर सभी तरह के समस्त वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे।

3. बंधन गार्डन सब्जी मंडी चौराहा से कनकेश्वरी मैदान मेन रोड की ओर जाने वाले मार्ग पर सभी तरह के समस्त वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे ।

4. हीरा नगर थाने के पीछे, फोटो फ्रेमिंग ग्लास हाउस से चंद्रवंशी देव नारायण दुध डेयरी की और जाने वाले मार्ग पर सभी तरह के समस्त वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे।

5. जय मल्हार गार्डनश्याम नगर मेन रोड से मिलन परिणय गार्डन की ओर जाने वाले मार्ग पर सभी तरह के समस्त वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे।

6. वीणा नगर से सत्यनारायण मुरली नाश्ता कार्नर, योगी फोटो स्टूडियो से देव नारायण दुध डेयरी की ओर जाने वाले मार्ग पर सभी तरह के समस्त वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे।

7. अभिनंदन नगर से श्री सांवरिया स्वीटस नमकीन की दुकान तक कनकेश्वरी मैदान मेन रोड की ओर जाने वाले मार्ग पर सभी तरह के समस्त वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे।

● पार्किंग व्यवस्था:-

1. समस्त प्रशासनिक वाहनो हेतु पार्किगः- कार्यक्रम में डियूटीरत समस्त प्रशासनिक वाहनो के चालक अपने वाहन धन्नालाल चौकसे धर्मशाला के बाई ओर स्थित दिव्यांग आईटीआई मैदान मे वाहन पार्क कर सकेगे।

2. भोपाल, ग्वालियर, देवास की ओर से आने वाले समस्त श्रृद्धालुगण अपने वाहन देवास नाका, निरंजनपुर, बीसीसी तिराहा, न्याय नगर, हीरानगर चौराह, चंद्रगुप्त चौराहा से आईएसबीटी बस स्टेण्ड एमआर 10 के अंदर वाहन पार्क कर सकेंगे।

3. मंदसौर, रतलाम, उज्जैन की ओर से आने वाले समस्त श्रृद्धालुगणो के वाहन अरविंदो अस्पताल से लवकुश चौराहा, एमआर 10 टोल नाका ब्रिज से उतर कर बाई दिशा मे स्थित आईएसबीटी बस स्टेण्ड मे वाहन पार्क कर सकेगे।

4. धार, झाबुआ की ओर से आने वाले समस्त श्रृद्धालुगणो के वाहन सुपर कोरिडोर होते हुए टीसीएस से छोटा बांगडदा चौराहा, सुपर कोरिडोर ओवर ब्रीज होते हुए लव कुश चौराहा, एमआर 10 टोल नाका ब्रिज से उतर कर बाई दिशा मे स्थित आईएसबीटी बस स्टेण्ड मे वाहन पार्क कर सकेगे।

5. खण्डवा एवं इंदौर शहर की ओर से आने वाले वाहन समस्त श्रृद्धालुगण अपने वाहन तेजाजी नगर आईटी पार्क, भंवरकुआ टावर चौराहा, पलसीकर, कलेक्टर कार्यालय, महू नाका, गंगवाल, मरिमाता चौराहा, भागीरथपुरा टी, भंडारी तिराहा, परदेशीपुरा चौराहा कनकेश्वरी माता मंदिर के सामने से होते हुए केशव कनक विहार के पास स्थित आईटीआई ग्राउण्ड मे वाहन पार्क कर सकेगे। नोटः- उक्त स्थानो पर पार्किंग हेतु विशेष व्यवस्था की गयी।

● परिवर्तित मार्ग:

यातायात का दबाव अधिक होने पर कनकेश्वरी मैदान के आसपास रहने वाले आम नागरिको से अनुरोध है कि यातायात जाम जैसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिये निम्नलिखित परिवर्तित रिक्त मार्गो का प्रयोग करे।

1. श्याम नगर श्याम नगर एनेक्स, वीणा नगर, अभिनंदन नगर, सुंदर नगर से आम वाला चौराहा होकर चंद्रगुप्त मोर्य चौराहा, बापट चौराहा की ओर जाने वाला समस्त यातायात श्री सांवरिया स्वीट्स एण्ड नमकीन से बाये मुडकरश्याम नगर होते हुए प्लॉट नम्बर ए/58 से दाहिने मुडकर रोहन होम केयर से बाये मुडकर, नीरज दृडर्स से दाहिने मुडकर श्री सांई नश्ता पाईट से सीधा चौहान प्रापर्टी कार्नर से सीधा एमआर 10 सर्विस रोड चंद्रगुप्त चौराहा के पास से शहर में आ जा सकेगे।

2. गोरी नगर, खातीपुरा, पिंक सिटी, नार्थ ऐवन्यु जगजीवन राम नगर से बाणंगा रेल्वे कासिंग की ओर जाकर बाये मुडकर लक्ष्मीबाई स्टेशन होते हुए शहर मे आवागमन कर सकेगे।

● भारी वाहन का प्रवेश वर्जित:-

1. देवास नाका से सिक्का स्कूल बापट चौराहे की और भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे।

2. लवकुश चौराहा से एमआर 10 टोल नाका चंद्रगुप्त मोर्य चौराहे की और भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे।

3. बापट चौराहे से एक्सिस बैंक होते हुए आमवाला चौराहे तक भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे।

4. बाणगंगा रेल्वे कासिंग से खातीपुरा, गोरी नगर टेम्पू स्टेण्ड चौराहा, आम वाला चौराहे की और भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे ।

5. डीआरपी लाइन से परदेशीपुरा चौराहा एवं कनकेश्वरी माता मंदिर की और भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे।
नोट:- यातायात के दबाव को देखते हुए डायवर्सन प्लान, नो व्हीकल जोन का प्लान आवश्यकता अनुसार समय से पूर्व भी लागू व परिवर्तित किया जा सकेगा।

Team Enn Media Live With बागेश्वर धाम सरकार

आजकल हमारे देश में क्या क्या देखने को मिल रहा है ?
14/04/2024

आजकल हमारे देश में क्या क्या देखने को मिल रहा है ?

ये आजकी पीढी आख़िर करना क्या चाहती है ?
14/04/2024

ये आजकी पीढी आख़िर करना क्या चाहती है ?

24/03/2024

फिल्म अभिनेता और क्रिकेटर्स को टिकिट देने का सीधा सा अर्थ है की बीजेपी को हार का डर रहता है हिम्मत है तो साधारण व्यक्तियों को टिकिट देकर बताओ
कबतक सहारों पर ज़िंदा रहोगे ?With Bharat patwari Enn Media Live Jitu Patwari Madhya Pradesh Youth Congress Jaivardhan Singh Digvijaya Singh

विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति किया गया जागरूक।Damodar Virmal | TC...
17/03/2024

विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति किया गया जागरूक।

Damodar Virmal | TCS - Madhya Pradesh
INDORE | नवीन उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के अंतर्गत उपभोक्ताओं को जागरूक किये जाने हेतु प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी आज विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन आइडिलीक इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, गेंदालाल बम परिसर राऊ पीथमपुर रोड (रन बाय आइकॉन एजुकेशन सोसायटी) में किया गया ।
कार्यक्रम मुख्य अतिथि सदस्य जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग क्रमांक 01 सुश्री निधि बारंगे, अध्यक्षता जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री एम एल मारू, विशिष्ट अतिथि विनोद राठौर एसडीएम राऊ, डॉ.मनप्रीत कौर राजपाल डीन एंड डायरेक्टर, आइडिलिक इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईकॉन एजुकेशन सोसायटी) और प्राचार्य डॉ.बबिता कड़किया आदि की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात अतिथियों द्वारा की गई। दीप प्रज्वलन के बाद खाद्य ,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग इंदौर के जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री एम एल मारू द्वारा उपभोक्ताओं के हितों के संरक्षण एवं संवर्द्धन के संबंध में विस्तार से बताया गया। उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में विभाग द्वारा आम उपभोक्ताओं हेतु जागरूकता अभियान की जानकारी दी। इस अवसर पर श्री मारू द्वारा आइकॉनिक एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित आइडीलिक इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के द्वारा उपभोक्ता संरक्षण कार्यक्रम और अन्य आवश्यक सहयोग के लिए आभार भी व्यक्त किया। कार्यक्रम में नापत्तौल विभाग इंदौर की और से श्री के एस ठाकुर, नापतौल निरीक्षक ने आम उपभोक्ता से एमआरपी से अधिक मूल्य वसूलने वालों के खिलाफ की गई कानूनी कार्यवाही से अवगत कराया। इसके बाद खाद्य एवं औषधि विभाग के जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री मनीष स्वामी द्वारा मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत की गई कार्यवाही पर विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने इट राइट चैलेंज के संबंध में भी जानकारी दी। चलित लैब में फूड आर्टिकल की जांच की सरल विधियों की भी जानकारी दी गई।
इस अवसर स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठन जागरूक उपभोक्ता समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुकेश अमोलिया, प्रांत संगठन मंत्री,अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के मुकेश कौशल, आइडिलिक इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के डीन और डायरेक्टर डॉ.मनप्रीत कौर राजपाल द्वारा भी आम उपभोक्ता संरक्षण अभियान की शुरुवात व आंदोलनों का जिक्र किया गया। इस अवसर उपस्थित युवा उपभोक्ताओं को जागरूकता हेतु प्रेरित भी किया। एसडीएम राऊ श्री विनोद राठौर द्वारा कार्यक्रम में उपभोक्ता संरक्षण हेतु विभाग के प्रयासों और जनजागरूकता की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुश्री निधि बारंगे ने उपस्थित उपभोक्ता के फोरम में लंबित प्रकरणों के निराकरण की प्रकिया को विस्तार से समझाया। कार्यक्रम में जागरूक उपभोक्ता समिति को इंदौर संभाग का प्रथम पुरस्कार का प्रशस्ति पत्र व 21 हजार रूपये प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में खाद्य विभाग, उचित मूल्य दुकान राऊ का स्टॉल, नागरिक आपूर्ति निगम, वेयरहाउस कॉरपोरेशन इंदौर, बीएसएनएल, खाद्य एवं औषधि विभाग, नापतौल विभाग, अनुषा गैस एजेंसी राऊ, पेट्रोल पंप आदि विभागों की प्रदर्शनी का भी सभी अतिथियों और उपभोक्ताओ ने अवलोकन किया। कार्यक्रम का आभार कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री दिलीप मनवारे एवं संचालन श्री एस एस गामड़,कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा किया गया।

13/03/2024

इंदौर | इंडस्ट्री हाऊस चौराहा मल्टी में लगी आग, स्टूडेंट हुए परेशान - देखें वीडियो

पुलिस कंट्रोल रूम पलासिया इंदौर पर स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण विशाल भंडारा महाप्रसादी का आयोजन हुआ हुआ पंडित श...
13/03/2024

पुलिस कंट्रोल रूम पलासिया इंदौर पर स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण विशाल भंडारा महाप्रसादी का आयोजन हुआ हुआ पंडित श्री आशीष शास्त्री जी द्वारा पूजा विधि संपन्न हुई लगभग 3500 श्रद्धालुओं द्वारा भोजन प्रसादी ग्रहण की गई | Enn Media Live

  Breakin एआईसीटीएसएल कैंपस में "इलेक्ट्रिक E-ibus सेवा" का शुभारंभ कार्यक्रम शीघ्र ही प्रारंभ होगा - Enn Media Live
06/03/2024

Breakin एआईसीटीएसएल कैंपस में "इलेक्ट्रिक E-ibus सेवा" का शुभारंभ कार्यक्रम शीघ्र ही प्रारंभ होगा - Enn Media Live

इंडस्ट्री हॉउस पर PWD के द्वारा जो काम चल रहा है उसकी वजह से रोड पर कीचड़ इकठ्ठा हो गया और फिसलन के कारण लगातार गाड़िया फि...
02/03/2024

इंडस्ट्री हॉउस पर PWD के द्वारा जो काम चल रहा है उसकी वजह से रोड पर कीचड़ इकठ्ठा हो गया और फिसलन के कारण लगातार गाड़िया फिसल रही है सभी आने जाने वालो को एआईसीटीएसएल के (पलासिया) सुपरवाइजर और अन्य साथियो के माध्यम से साबधान किया जा रहा है ताकि गाडी आराम से चलाएं | Team Enn Media Live

•पीएम किसान उत्सव दिवस मनाया गया, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों के खातों में अंतरित की किसान सम्मान निधि•इं...
01/03/2024

•पीएम किसान उत्सव दिवस मनाया गया, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों के खातों में अंतरित की किसान सम्मान निधि

•इंदौर जिले के 95 हजार 812 किसानों के खातों में आये 19 करोड़ 17 लाख रुपए।*

Team Enn Media Live With Damodar Virmal
इंदौर | जिले में आज पीएम किसान उत्सव दिवस मनाया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज महाराष्ट्र के यवतमाल में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से किसानों के खातों में सिंगल क्लिक से किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि की 16वीं किश्त का अंतरण किया। इससे इंदौर जिले के 95 हजार 812 किसान लाभांवित हुये। इनके खातों में सम्मान निधि के रूप में 19 करोड 17 लाख रूपये की राशि आयी है।
इस अवसर पर सांसद श्री शंकर लालवानी के मुख्य आतिथ्य में कलेक्टर कार्यालय इंदौर के सभाकक्ष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री रमेश मेंदोला, श्री मधु वर्मा, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना लोवंशी तथा श्री रोशन राय सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे। इस कार्यक्रम में जिले के चयनित 95 हजार 812 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 16वीं किश्त का अंतरण किया गया। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के यवतमाल में आयोजित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। इस तरह के कार्यक्रम ब्लाक और ग्राम पंचायत स्तर पर भी आयोजित हुए। सांसद श्री शंकर लालवानी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के कल्याण के लिए केन्द्र और राज्य शासन द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे है। किसानों अनुदान पर कृषि यंत्र और अन्य सुविधायें भी दी जा रही है। किसानों को आधुनिक खेती से जोडने के लिए ड्रोन की योजना भी शुरू की गई है। इस योजना में किसानों को अनुदान पर ड्रोन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को सम्मान निधि भी दी जा रही है। जिले के किसानों अब तक 300 करोड रुपये से अधिक की सम्मान निधि दी जा चुकी है।

Source: Team TCS - Madhya Pradesh

•मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाडली बहनों और लाडली लक्ष्मी बालिकाओं के खातों में राशि की अंतरित।•इन्दौर जिले की लाडली लक...
01/03/2024

•मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाडली बहनों और लाडली लक्ष्मी बालिकाओं के खातों में राशि की अंतरित।

•इन्दौर जिले की लाडली लक्ष्मी योजना में पंजीकृत 10969 बालिकाओं को मिली 3 करोड़ 80 लाख 88 हजार रूपये की छात्रवृत्ति।

•जिले की 45 हजार 436 लाडली बहनों के खाते में आये 54 करोड़ 56 लाख 38 हजार रूपये।

Team Enn Media Live With Damodar Virmal
INDORE | मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज उज्जैन में आयोजित एक कार्यक्रम के माध्यम से लाड़ली बहनों और लाडली लक्ष्मी बालिकाओं के खातों में राशि का अंतरण किया। इससे इंदौर जिले की 45 हजार 436 लाड़ली बहनों के खातों में 54 करोड़ 56 लाख 38 हजार रूपये की राशि आयी। इसी तरह लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत पंजीकृत बालिकाओं में से पात्र 10 हजार 969 बालिकाओं को छात्रवृत्ति के रूप में 3 करोड़ 80 लाख 88 हजार रूपये मिले। इस अवसर पर इंदौर कलेक्टर कार्यालय सहित ज़िले की समस्त 334 पंचायतों, 9 नगर परिषदों और विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। कलेक्टर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री आशीष सिंह अन्य अधिकारी और लाभान्वित लाड़ली बहनाएं मौजूद थी।
इसी तरह विधानसभा क्षेत्रवार आयोजित कार्यक्रमों में विधायक श्री रमेश मेंदोला, श्री गोलू शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधि मुख्य रूप से शामिल हुए। लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं लाडली बहना योजना मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक हैं। बालिका जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोच, लिंगानुपात में सुधार, बालिकाओं के शैक्षणिक स्तर तथा स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार तथा उनके अच्छे भविष्य की आधारशिला रखने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश में 01 अप्रैल 2007 से 'लाडली लक्ष्मी योजना' लागू की गई। इसके साथ ही प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा मे महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार एवं परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ करने हेतु राज्य शासन द्वारा 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना" का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
लाडली लक्ष्मी योजना' अंतर्गत पंजीकृत बालिकाओं को उनके 21 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 1 लाख 43 हजार रूपये प्रदान किये जाने का आश्वासन प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाता हैं। मध्यप्रदेश में अब तक 47 लाख से अधिक लाड़ली बालिकाओं को लाभांवित किया जा चुका है एवं इन्दौर जिले में 2 लाख से अधिक बालिकाओं को पंजीकृत किया जा चुका हैं। इस वित्तीय वर्ष 2023-24 में कक्षा छटवी, 9वीं, 11वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत् कुल 10 हजार 969 बालिकाओं को 3 करोड़ 80 लाख 88 हजार रूपये की राशि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदाय की गई है।
इसके साथ ही लाड़ली बहना योजना अन्तर्गत इन्दौर जिले में कुल 45 हजार 436 पात्र बहनाओं के बैंक खाते में 54 करोड़ 56 लाख 38 हजार रूपये मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से आज प्रदाय किये गये।

Source: Team TCS - Madhya Pradesh

यात्री बसों और स्कूली वाहनों की जांच का अभियान निरंतर जारी, अभियान के तहत एक यात्री बस सहित तीन स्कूली वाहन जप्त।Team En...
01/03/2024

यात्री बसों और स्कूली वाहनों की जांच का अभियान निरंतर जारी, अभियान के तहत एक यात्री बस सहित तीन स्कूली वाहन जप्त।

Team Enn Media Live With Damodar Virmal
इंदौर | कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर एवं सम्भागीय परिवहन सुरक्षा स्क्वाड इंदौर द्वारा लोक परिवहन वाहनों ,स्कूली वाहनों सहित अन्य वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है। इसके लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत आज बीना परमिट तथा फिटनेस के बस चलाये जाने पर बस को जप्त किया गया। साथ ही स्कूलों में संलग्न एक वाहन और दो स्कूली वेन को भी जप्त किया गया।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत वाहनो के फ़िटनेस, परमिट, बीमा, पीयूसी, कर प्रमाण पत्र भी चेक किये जा रहे है। बसों में ओवरलोडिंग ,अधिक किराया की भी जांच की जा रही है। यात्रियों से वाहन की स्पीड ,चालक-परिचालक के व्यवहार के संबंध में फीडबैक भी लिया जा रहा है। लोगों को अपने वाहनों पर HSRP नम्बर प्लेट लगवाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है तथा उन्हें समझाईश भी दी जा रही है। स्कूल वाहनो की विशेष चेकिंग की जा रही है । जिसमें वाहन की गति ,स्पीड गवर्नर सहित दस्तावेज की चेकिंग की जा रही है। बच्चों, पालकों से चालक-परिचालक के व्यवहार के बारे में फीडबैक भी लिया जा रहा है। चेकिंग की कार्यवाही निरन्तर जारी है। आज की चेकिंग में बस क्रमांक MH-04-G-6786 बिना परमिट ,बिना फिटनेस चलती पाई गई। इस वाहन पर 1.50 लाख मोटरयान कर भी बकाया था। यह वाहन इंदौर से बरोठा(देवास) यात्रियों को ले जाते पाया गया। इस वाहन को जप्त किया गया। विभिन्न स्कूलों की बसों पर भी कार्यवाही की गई । एक स्कूली वाहन बिना फिटनेस के पाए जाने से इसे भी जप्त किया गया। साथ ही 02 स्कूली वैन को भी जप्त किया गया।

Source : Team TCS - Madhya Pradesh

महापौर द्वारा नवनिर्वाचित झोन अध्यक्ष को किया सम्मानित, झोन अध्यक्ष के अधिकार, कार्यो, दायित्व के साथ ही जिम्मेदारियों क...
24/02/2024

महापौर द्वारा नवनिर्वाचित झोन अध्यक्ष को किया सम्मानित, झोन अध्यक्ष के अधिकार, कार्यो, दायित्व के साथ ही जिम्मेदारियों के संबंध में दी जानकारी

Damodar Virmal | TCS - Madhya Pradesh
इंदौर। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा नवनिर्वाचित झोन अध्यक्षो का महापौर सभाकक्ष में स्वागत किया गया। इस अवसर पर सभापति एवं झोन अध्यक्ष श्री मुन्नालाल यादव, महापौर प्रतिनिधि श्री भरत पारीख, झोन अध्यक्ष श्रीमती भवना मनोज मिश्रा, श्रीमती मीता रामबाबु राठौर, श्री गजानंद गांवडे, श्री पराग जयसिंह कौशल, श्रीमती सुनीता संतोष चौखण्डे, श्रीमती पुजा पाटीदार, श्रीमती संगीता महेश जोशी, श्री पुष्पेन्द्र पाटीदार, श्री महेश बसवाल, श्रीमती रूपा दिनेश पांडे, श्री ओमप्रकाश आर्य, श्री नितिन कुमार शर्मा शानु, श्रीमती हरप्रित कौर लुथरा, श्रीमती शिखा संदीप दुबे, श्रीमती संध्या अग्रवाल, श्री मृदुल अग्रवाल, श्री प्रणव मंडल, श्रीमती बरखा नितिन मालू, श्री प्रशांत बडवे, अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक व अन्य उपस्थित थे।

महापौर श्री भार्गव द्वारा सर्वप्रथम समस्त निर्वाचित झोन अध्यक्षो का पुष्पगुच्छ देकर व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होने कहा कि जितना महत्वपूर्ण पद शहर विकास में मेयर का होता है, उतना ही महत्व झोन क्षेत्र में विकास में झोन अध्यक्ष व वार्ड समिति का रहता है। उन्होने कहा कि शहर के विकास कार्यो को गति देने के उददेश्य से झोन अध्यक्ष वार्ड समिति के माध्यम से वार्ड पार्षदो से समन्वय विकास कार्यो को गति प्रदान करते है। आप सभी विकास कार्यो की लगातार मॉनिटरिंग करे, हर 15 दिन में झोन अध्यक्ष वार्ड समिति की बैठक आहूत कर और विकास कार्यो को गति प्रदान करे।

महापौर श्री भार्गव ने कहा कि मेरे पदभार ग्रहण करने पर मेरे द्वारा संकल्प लिया गया था कि निगम परिषद भवन का निर्माण कार्य पूर्ण करना है, और हमने किया भी, उसी प्रकार आप सभी झोन अध्यक्ष व वार्ड समिति संकल्प ले कि परिषद के शेष रहे कार्यकाल में आप सभी झोन अध्यक्ष जनभागीदारी से अपने-अपने झोन भवन को सर्वसुविधायुक्त बनाने का संकल्प ले। इसके साथ ही महापौर श्री भार्गव द्वारा समस्त नवनिर्वाचित झोन अध्यक्ष को उनके अधिकारी, दायित्व व जिम्मेदारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए, नवीन दायित्व को पूर्ण निष्ठा से काम करने के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की गई।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें | 8120203050Indore Beauro Chief दामोदर विरमाल |
21/02/2024

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें | 8120203050
Indore Beauro Chief दामोदर विरमाल |

आयुक्त द्वारा बीआरटीएस पर संचालित होने वाली नवीन इलेक्ट्रिक बस का किया अवलोकन, पीआइएस एवं ड्राईवर को प्रशिक्षण देने के द...
18/02/2024

आयुक्त द्वारा बीआरटीएस पर संचालित होने वाली नवीन इलेक्ट्रिक बस का किया अवलोकन, पीआइएस एवं ड्राईवर को प्रशिक्षण देने के दिये निर्देश

Damodar Virmal | Enn Media Live
इंदौर 16 फरवरी 2024। आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह द्वारा एआईसीटीएसएल के अंतर्गत बीआरटीएस पर संचालित होने वाली नवीन 12 मीटर एसी इलेक्ट्रक बस का सिटी बस आफिस से लेकर रिजनल पार्क बस डिपो तक सफर किया गया तथा आई बस स्टॉप का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त व एआईसीटीएसएल सीईओ श्री मनोज पाठक, बीआरटीएस प्रभारी श्री अभिनव चौहान व अन्य उपस्थित थे।

आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह द्वारा नवीन एसी इलेक्ट्रिक बस का निरीक्षण करते हुए सिटी बस के यात्रियो की सुविधा हेतु नवीन बसो के पीआईएस एवं ड्राईवर प्रशिक्षण के संबंध में भी निर्देश दिये गये।

 #भोपाल_ब्रेकिंगनई दिल्ली में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से की म...
18/02/2024

#भोपाल_ब्रेकिंग

नई दिल्ली में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से की मुलाकात

मंत्री सारंग ने 'नेशनल गेम्स 2025' की मेजबानी का दायित्व मध्यप्रदेश को आवंटित करने सौंपा पत्र

मंत्री सारंग ने नाथू बरखेड़ा में 985.76 करोड़ की लागत से बन रहे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की दी जानकारी

मध्यप्रदेश में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल अधोसंरचना उपलब्ध- मंत्री सारंग

दायित्व मिलने पर खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की तरह नेशनल गेम्स 2025 का भी सफलतापूर्वक करेंगे आयोजन- मंत्री सारंग

मंत्री सारंग ने केंद्रीय खेल मंत्री से म.प्र में खेल गतिविधियों, अधोसंरचना विकास व युवा कल्याण सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर भी की विस्तृत चर्चा

Team Enn Media Live | Enn Media Live दामोदर विरमाल

इंदौर जिले में 27 फरवरी 2024 से लगेगी 'जापानी बुखार' की वैक्सीनDamodar Virmal | The Current Scenario News Indore | बच्चो...
16/02/2024

इंदौर जिले में 27 फरवरी 2024 से लगेगी 'जापानी बुखार' की वैक्सीन

Damodar Virmal | The Current Scenario News
Indore | बच्चों के स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्वास्थ विभाग एक और नई इबारत लिखने जा रहा है। 'जापानी बुखार' से बच्चों को बचाने के लिए 27 फरवरी 2024 से टीकाकरण सारणी में एक और नया टीका जुड़ रहा है, वह है जे.ई. (जापानी एन्सेफलाइटिस)।
यह अभियान इन्दौर सहित प्रदेश के चार जिलों में शुरु किया जाएगा। जिसमें इंदौर सहित भोपाल, सागर एवं नर्मदापुरम सम्मिलित है। इसके पूर्व विदिशा एवं रायसेन जिले में यह अभियान चलाया जा चुका है। जहाँ अब नियमित टीकाकरण में भी यह टीका दिया जाने लगा है। 'जापानी बुखार' के सर्वाधिक प्रकरण उत्तर प्रदेश से सामने आए हैं। मध्यप्रदेश में भी 'जापानी बुखार' के प्रकरण रिपोर्ट किए जा चुके हैं। अभियान के अंतर्गत यह टीका 01 से 15 साल के आयु वर्ग के बच्चों को लगाया जाएगा। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि यह जापानी दिमागी बुखार है, इससे संक्रमित होने पर बच्चे को झटके आते है, बेहोशी होती है और अत्यंत गंभीर स्थिति में मृत्यु भी हो जाती है।
इस वायरल बीमारी से बचने का सबसे सुरक्षित उपाय टीकाकरण है। प्रारंभ में सभी टीकाकरण केन्द्रों पर सामुदायिक स्तर पर टीकाकरण किया जाएगा और फिर नियमित टीकाकरण सारणी में यह टीका जुड़ जाएगा। इसके साथ ही पहले टीकाकरण के माध्यम से बच्चों को 11 बीमारियों से सुरक्षा मिलती थी, जो अब बढ़कर 12 बीमारियों से सुरक्षा मिलेगी।
सभी परिजनों से यह अपील है गई कि वे अपने 01 से 15 साल के बच्चों को इस बीमारी से सुरक्षित रखने के लिए जे.ई. का टीका अवश्य लगवाएं।

  आज राज्यपाल जी के वीआईपी मूवमेंट की वजह से इंदौर बीआरटीएस का ट्रेफिक हुआ जाम, इंडस्ट्री हॉउस पर एक साथ 7 आईबस की लगी क...
16/02/2024

आज राज्यपाल जी के वीआईपी मूवमेंट की वजह से इंदौर बीआरटीएस का ट्रेफिक हुआ जाम, इंडस्ट्री हॉउस पर एक साथ 7 आईबस की लगी कतार, कोचिंग जाने वाले विद्यार्थी हुए परेशान यात्रियों ने कहा की नेताओ के लिए ये सुविधा बंद होना चाहिए

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Enn Media Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Enn Media Live:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share