
14/06/2024
नरवाना के लोगों के लिए खास है आज रिलीज हो रही फिल्म पंजाबी फिल्म कुड़ी हरियाणे वल दी
नरवाना के कई कलाकरों ने किया है इसमें काम, इसकी अधिकतर शूटिंग नरवाना में ही हुई है
नरवाना, 13 जून (नरेन्द्र जेठी-निस) नरवाना के लोगों को पंजाबी फिल्म कुड़ी हरियाणवी वल दी आने का बेसब्री से इंतजार था और इंतजार की घडय़िां अब समाप्त हो गई है कुड़ी हरियाणे वल दी पंजाबी फिल्म जिसका हरियाणवी नाम छोरी हरियाणा की आज दुनिया भर में रिलीज हो रही है नरवाना के लिए यह फिल्म खास है क्योंकि इसकी अधिकतर शूटिंग नरवाना में हुई है इस फिल्म की शूटिंग 2 महीने तक नरवाना में हुई फिल्म के निर्देशक राकेश धवन निर्माता अमन गिल एवं पवन गिल है इसके अलावा गायक एवं अभिनेता एमी विर्क, अभिनेत्री सोनम बाजवा और हरियाणवी दादालखती फिल्म के निर्माता यशपाल शर्मा, हरियाणवी कलाकार अजय हुड्डा, पूर्व क्रिकेटर अभिनेता योगराज, राजू मोर, हरदीप गिल, महावीर भुल्लर, हनी मट्टू कॉमेडियन, मिन्टू कापा, दीदार गिल, गुरप्रीत टोटी, मनप्रीत डोली, अमन शेर सिंह, सीमा कौशल, अजय राठौर, जेडी बालू, के अलावा सैकड़ो कलाकारों की यूनिट नरवाना में शूटिंग के दौरान रही इस फिल्म की शूटिंग नरवाना के दनोदा गांव के दादा रामेश्वर धाम के अलावा गांव सच्चा खेड़ा, भीखेवाला आदि गांव में हुई नरवाना के अधिकतर कलाकारों ने इस फिल्म में काम किया वहीं नरवाना शहर के डायरेक्टर कोरियोग्राफर विनीत खन्ना भी इस फिल्म में एम्मी विर्क एवं योगराज के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे वहीं साथ के साथ श्री राम भारतीय कला केंद्र के द्वारा फिल्म गए कलाकारों का भी पार्ट इस फिल्म में आपको देखने को मिलेगा नरवाना का छोरा विनीत खन्ना बड़े पर्दे पर नजर आएगा। विनीत खन्ना ने बताया कि कुड़ी हरियाणा वल दी एक पारिवारिक और कॉमेडी फिल्म है जिसकी शूटिंग नरवाना शहर के सच्चा खेड़ा और दनोदा गांव में हुई है। इस मूवी में उनका अभिन्य लगभग 5 मिनट के आसपास है। खन्ना ने बताया कि कई सालों से वह बच्चों को डांस व म्यूजिक सिखाते हैं। और खुद भी यूथ फेस्टिवलो में टीम त्यार कर ले जाते हैं। इस बार उन्हें पंजाबी मूवी में अभिनय करने का मौका मिला। जिसको उन्होंने बखूबी निभाया। यह नरवाना के लिए एक बड़े गर्व की बात है कि नरवाना छोरा आज बड़े पर्दे पर नजर आएगा। साथ में खन्ना ने बताया कि यह मूवी हरियाणा और पंजाब के रिश्तों को दर्शाती है किस तरह पहले के समय में हरियाणा और पंजाब का एक भाईचारा होता था।इस फिल्म में मेला एवं कुश्ती अखाड़े का दृश्य काफी मनमोहक है, यही इस फिल्म का पहला टीजर, टू्रेलर एवं सॉन्ग काफी टाइम पहले आ चुके है इस फिल्म का टाइटल सॉन्ग कुड़ी हरियाणे वल दी अभिनेता एवं गायक एम्मी विर्क और कोलम चौधरी, दिल चन्द्रा जो एमी विर्क मन्नत नूर ने गाया है, चन्न रुस्या सॉन्ग एम्मी विर्क और कौमल चौधरी द्वारा गया गया है, की हरियाणा की पंजाब सॉन्ग एम्मी विर्क और जाटनी गीत राज मावर द्वारा गया गया है यह सभी गीत टीजर एवं ट्रेलर सोशल मीडिया पर आ चुके हैं और पूरे पॉपुलर हो चुके हैं इन सॉन्ग पर इंस्टाग्राम फेसबुक रील भी बन चुकी है यह फिल्म हरियाणा एवं पंजाब के अलावा सऊदी अरब न्यू जीलैंड यूके ऑस्ट्रेलिया कनाडा यूएई में भी आज ही रिलीज हो रही है यह फिल्म मूल रूप से पहलवानी पर आधारित है जिसमें रोमांस एवं हास्य का तडक़ा भी आपको नजर आएगा
फोटो 9
नरवाना : फिल्म के सैट पर गांव सच्चाखेडा में मेले के द़ृश्य के दौरान नरवाना का विनीत खन्ना पूर्व क्रिकेटर व अभिनेता योगराज सिंह के साथ