सारण:लोक आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन व्रती दे रहे है डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य: पानापुर-पकड़ी नरोत्तम (मठिया) से लाइव प्रसारण ।
मशहूर हेयर स्टाइललिस्ट जावेद हबीब का एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमे वह एक महिला के बालों को काटते हुए दिख रहे है, इस वीडियो के वायरल होने की वजह है जावेद हबीब का बाल काटते हुए उनका अजीबोगरीब व्यवहार. पूजा गुप्ता ने आरोप लगया है की जावेद हबीब ने पानी नही होने के बता कर थूक लगाकर उनके बाल काटे. वह यह नही रुकते और कहते हैं कि इस थूक में जान हैं.
एक झलक में जावेद हबीब के बारे में बता दे कि इनका भारत में 110 शहरों में 875 से ज्यादा सैलून एवं विदेशों में कई सैलून सिंगापुर, केन्या, दुबई और नेपाल और 40 से ज्यादा प्रशिक्षण शाला भी है, इनको यह जन्म जात ही मिला हैं. जावेद हबीब अपना सफाई देते हुए बोले कि 7 से 8 घंटे काम करने में थक जाने के कारण यह गलती से बोला गया.
#javedhabib #hairstylist
#javedhabibhairstylist
#javedhbibhairexpert
स्त्रोत-सोशल मीडिया (वायरल वीडियो)
जिलाधिकारी सारण श्री राजेश मीणा द्वारा नगरा प्रखंड अंतर्गत कादीपुर पंचायत में अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय द्वारा प्रायोजित "धान फसल कटनी प्रयोग" का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित पदाधिकारियों एवं किसानों को आवश्यक निदेश दिया गया ।
छपरा : लोकआस्था के महापर्व छठ के चौथे दिन व्रती दे रहे है उगते सूर्य को दू्सरा अर्घ्य : पानापुर - पकड़ी नरोत्तम से लाइव ।
#BiharState #NBPDCL #Saran
#ESCircleChhapra #PanapurJEE
#SaranDM #MarhowrahSDO
बिहार(सारण): पानापुर प्रखंड के सतजोरा बाजार पर ग्यारह हजार वोल्टेज के तार सतजोरा बाजार के बीचों-बीच गया है। उसी समय से सतजोरा बाजार पे शॉर्ट-सर्किट का समस्या बार- बार उत्पन्न होते रहता है। इसी कारण सतजोरा बाजार पर स्थित दुकानदारों में डर का माहौल बना रहता है, इसका कोई स्थाई समाधान नही हो पा रहा है। आज भी ऐसा ही हुआ कि पहले इस पेड़ में शॉर्ट लगा उसके बाद इसी के नीचे वाले दुकान में आग लग गया, बहुत कठिनाई के बाद इस दुकान से आग को बुझाया गया। यहाँ के दूकानदारों से बात करने पर पता चला कि अब एक ही मांग है कि सतजोरा बाजार से निकलने वाला ग्यारह हजार वोल्टेज के तार को दूसरे दिशा के माध्यम से ले जाया जाएं। क्योंकि यह समस्या हमेशा उत्पन्न होती रहती है।
#BiharState #Saran #CovidVaccination18+
बिहार के सारण जिला के विभिन्न केंद्रों पर 18-44 आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम आज इन स्थलों पर किया जा रहा है।
अनावश्यक भीड़ ना लगाए।
स्त्रोत- डॉ नीलेश देवरे जिलाधिकारी सारण @nildeoreIAS