The Lallu Top

  • Home
  • The Lallu Top

The Lallu Top सच्ची खबर दिखाएं गे डंके की चोट पर।

05/09/2024

29/08/2024
17/08/2024

कहानी नंदू की है। कोई किसी और को ना समझे😂😁😂😂

कहते हैं- #अयोध्या में राम जन्मे, वहीं खेले-कूदे, बड़े हुए, बनवास भेजे गये, लौटकर आये तो वहाँ राज भी किया। उनकी ज़िंदगी क...
23/01/2024

कहते हैं-
#अयोध्या में राम जन्मे, वहीं खेले-कूदे, बड़े हुए, बनवास भेजे गये, लौटकर आये तो वहाँ राज भी किया। उनकी ज़िंदगी के हर पल को याद करने के लिए एक मंदिर बनाया गया।
जहाँ खेले, वहाँ गुलेला मंदिर है।
जहाँ पढ़ाई की, वहाँ वशिष्ठ मंदिर हैं।
जहाँ बैठकर राज किया, वहाँ मंदिर है।
जहाँ खाना खाया, वहाँ सीता रसोई है।
जहाँ भरत रहे, वहाँ मंदिर है।
हनुमान मंदिर है, कोप भवन है।
सुमित्रा मंदिर है, दशरथ भवन है।
ऐसे बीसियों मंदिर हैं, और इन सबकी उम्र 400-500 साल है। यानी ये मंदिर तब बने, जब हिंदुस्तान पर मुगल या मुसलमानों का राज रहा।
🧿
अजीब है न!
कैसे बनने दिये होंगे मुसलमानों ने ये मंदिर!
उन्हें तो मंदिर तोड़ने के लिए याद किया जाता है।
उनके रहते एक पूरा शहर मंदिरों में तब्दील होता रहा और उन्होंने कुछ नहीं किया!
कैसे अताताई थे वे जो मंदिरों के लिए जमीन दे रहे थे! शायद वे लोग झूठे होंगे जो बताते हैं कि जहाँ गुलेला मंदिर बनना था, उसके लिए जमीन मुसलमान शासकों ने ही दी। दिगंबर अखाड़े में रखा वह दस्तावेज़ भी गलत ही होगा जिसमें लिखा है कि मुसलमान राजाओं ने मंदिरों के निर्माण के लिए 500 बीघा जमीन दी।
निर्मोही अखाड़े के लिए नवाब सिराजुदौला के जमीन देने की बात भी सच नहीं ही होगी।
सच तो बस बाबर है और उसकी बनवाई बाबरी मस्जिद!
🧿
अब तो तुलसी भी गलत लगने लगे हैं जो 1528 के आसपास ही जन्मे थे। लोग कहते हैं कि 1528 में ही बाबर ने राम मंदिर तोड़कर बाबरी मस्जिद बनवाई। तुलसी ने तो देखा या सुना होगा उस बात को। राम के जन्म स्थल को बाबर तोड़ रहा था और तुलसी लिख रहे थे -- "माँग के खाइबो मसीत में सोइबो।" और फिर उन्होंने राम चरित मानस लिख डाली। राम मंदिर के टूटने का और बाबरी मस्जिद बनने का क्या तुलसी को जरा भी अफसोस नहीं रहा होगा? कहीं लिखा क्यों नहीं?
🧿
अयोध्या में सच और झूठ अपने मायने खो चुके हैं। मुसलमान पाँच पीढ़ी से वहाँ फूलों की खेती कर रहे हैं। उनके फूल सब मंदिरों पर, उनमें बसे देवताओं पर और राम पर चढ़ते रहे। मुसलमान वहाँ खड़ाऊँ बनाने के पेशे में जाने कब से हैं। संन्यासी, ऋषि-मुनि, राम भक्त, मुसलमानों की बनाई खड़ाऊँ पहनते रहे। सुंदर भवन मंदिर का सारा प्रबंध चार दशकों तक एक मुसलमान के हाथों में रहा। 1949 में इसकी कमान संभालने वाले मुन्नू मियाँ 23 दिसंबर 1992 तक इसके मैनेजर रहे। जब कभी लोग कम होते और आरती के वक्त मुन्नू मियाँ खुद खड़ताल बजाने खड़े हो जाते, तब क्या वह सोचते होंगे कि अयोध्या का सच क्या है और झूठ क्या?
🧿
अग्रवालों के बनवाये एक मंदिर की हर ईंट पर 786 लिखा है। उसके लिए सारी ईंटें राजा हुसैन अली खाँ ने दीं। किसे सच मानें? क्या मंदिर बनवाने वाले वे अग्रवाल सनकी थे? क्या वह हुसैन अली खाँ दीवाने थे जो मंदिर के लिए ईंटें दे रहे थे? इस मंदिर में दुआ के लिए उठने वाले हाथ हिंदू या मुसलमान किसके हों, पहचाना ही नहीं जाता, सब आते हैं। एक नंबर 786 ने इस मंदिर को सबका बना दिया। क्या बस 6 दिसंबर 1992 ही सच है!
🧿
6 दिसंबर 1992 के बाद सरकार ने अयोध्या के ज्यादातर मंदिरों को अधिग्रहण में ले लिया। वहाँ ताले पड़ गये। आरती बंद हो गई। लोगों का आना-जाना बंद हो गया। बंद दरवाजों के पीछे बैठे देवी-देवता क्या कोसते होंगे कभी उन्हें जो एक गुंबद पर चढ़कर राम को छू लेने की कोशिश कर रहे थे? सूने पड़े हनुमान मंदिर या सीता रसोई में उस खून की गंध नहीं आती होगी जो राम के नाम पर अयोध्या और भारत में बहाया गया?
🧿
अयोध्या एक शहर के मसले में बदल जाने की कहानी है।

अयोध्या एक तहज़ीब के मर जाने की कहानी है।
🧿
(नोट -- उपरोक्त आलेख विवेक असरी जी का है। वह मेरी मित्रसूची में नहीं हैं। होते तो उन्हें टैग करता। इस आलेख को कई मित्रों ने साझा किया है। इसे पढ़कर हृदय भर आया, और इसी कारण मैं भी इसे साझा करने से स्वयं को रोक नहीं पा रहा हूँ।)

गोरखपुर विश्वविद्यालय में 71असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती हुई।जिसमें 45 ठाकुर,17 ब्राहमण और 3 जायसवाल,शेष 6 में पूरा SC, S...
10/11/2023

गोरखपुर विश्वविद्यालय में 71असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती हुई।जिसमें 45 ठाकुर,17 ब्राहमण और 3 जायसवाल,शेष 6 में पूरा SC, ST, OBC और Minorities हैं।

नाऊ, धोबी, बढ़ई, लोहार, धरिकार, चमार, कोईरी, कुर्मी, कुजड़ा, खटिक, पासी, तेली तमोड़ी का कहीं अता पता ही नहीं है।

और बनो हिंदू राष्ट्र के भक्त ! !! !!!

मिस्बाह खान बिंते अनवर खान सहाब,जुना जालना (टायर पंचर दुकान)उर्दू हाय स्कूल जालना से तालीम हासिल करके निट में 720 में से...
14/06/2023

मिस्बाह खान बिंते अनवर खान सहाब,जुना जालना (टायर पंचर दुकान)उर्दू हाय स्कूल जालना से तालीम हासिल करके निट में 720 में से 633 नंबर हासिल कीये।

गर्मी ने थोड़ी सी धूप कड़ी की तो हिजाब पर बैन लगाने की बात करने वाले भी हिजाब में आ गये।
10/06/2023

गर्मी ने थोड़ी सी धूप कड़ी की तो हिजाब पर बैन लगाने की बात करने वाले भी हिजाब में आ गये।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाल निकुज इंटर कॉलेज के तालिब इल्म "शाहान अंसारी" ने 10वीं के इम्तिहान में 96.85% नंबर क...
27/04/2023

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाल निकुज इंटर कॉलेज के तालिब इल्म "शाहान अंसारी" ने 10वीं के इम्तिहान में 96.85% नंबर के साथ लखनऊ टॉप किया है।

शाहान अंसारी को मुबारकबाद और उनकी मुस्तक़बिल के लिए दुआएं...

यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा में विद्यालय राम आधार सिंह इंटर कालेज रामपुर दवन सिंह की छात्रा शगुन यादव पुत्री लाल बहा...
27/04/2023

यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा में विद्यालय राम आधार सिंह इंटर कालेज रामपुर दवन सिंह की छात्रा शगुन यादव पुत्री लाल बहादुर यादव दक्षिणपट्टी बनपुरवा जौनपुर ने 97% के साथ यूपी में टॉप 10 में 7वें स्थान पर बनाई जगह।
बेटी शगुन यादव को पेज की तरफ से हार्दिक बधाई उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं !
खूब पढ़ो और आगे बढ़ो!!

अयोध्या की मिश्कत नूर ने यूपी बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अल्लाह...
26/04/2023

अयोध्या की मिश्कत नूर ने यूपी बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अल्लाह को दिया है!

21/03/2023

हिन्दू राष्ट्र का निर्माण ऐसा होना चाहिए ताऊ की जुबानी सुनो

सिर्फ़ अंधभक्तों के बच्चे सरस्वती शिशु मंदिर में तैयार किये जायेंगे.
21/03/2023

सिर्फ़ अंधभक्तों के बच्चे सरस्वती शिशु मंदिर में तैयार किये जायेंगे.

यही बिहार है‌ यहां कुछ भी असम्भव नहीं है 😁😁😁
20/03/2023

यही बिहार है‌ यहां कुछ भी असम्भव नहीं है 😁😁😁

19/03/2023

सच बताना यह किस में मिल रहा है 🤣🤣🤣

15/03/2023

पत्रकार का सवाल फिर बीजेपी की मंत्री का जवाब... फिर जेल की....

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Lallu Top posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Lallu Top:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share