31/03/2024
मेरी पत्नी के PAN कार्ड पे GST DEPARTMENT मालवीय नगर range 62 दिल्ली ने किसी बिज़नेस मैन को GST NO 28-06-2018 को दे दिया बिना किसी जांच परताल के ,और उस GST से 41 crore का फ्रॉड बिज़नेस किया । मुझे इनकम टेक्स से नोटिस मिला तो मै छपरा जाके वहा बुद्धा राम को अपने पत्नी का डॉक्यूमेंट दिया। उसके बाद नॉएडा sec 24 से Income टैक्स आधिकारी विवेक् कुमर बर्न्वल् ने बुलाया वहा जाके उनसे मिला और अपने पत्नी का डॉक्यूमेंट दिया। फिर मुझे दिल्ली मिंटो रोड से इनकम टैक्स विपुल खाना ने बुलाया उनसे जाके मिला जो डॉक्यूमेंट था दिया । इनकम टैक्स अधिकारी से मिलने के बाद बोले की आपका केस close हो जायेगा ये एक फ्रॉड केस है । अब मुझे इनकम टैक्स ने 54 lakh का डिमांड बना के भेजा है। इनकम टैक्स के लेटर पे जो मेरे पत्नी के नाम पे GST no था उसके खिलाफ मालवीय नगर थाने मे complain लिखवाया । और GST department मालवीय नगर जाके जब GST से लिंक document मांगा तो मुझे मेरे पत्नी का फर्जी रूम अग्रीमेंट फर्जी SBI बैंक account दिया । और जब मैने देवेंद्र कुमार GST आधिकारी से पूछा की अपने वेरिफिकेशन क्यो नही किया और ऐसे कैसे किसी के नाम पे GST issue कर दिया तो देवेंद्र कुमार बोले हम सबका verification नही करते । GST टीम ने जो GST से लिंक SBI का बैंक अकाउंट का चेक दिया वह है IFSC कोड SBIN0000733 और अकाउंट है 95600010009658 जब मै बैंक मे गया तो मुझे ब्रांच मैनेजर ने बताई ये अकाउंट 14 डिजिट का है SBI का अकाउंट ऐसा नही होता है और उन्होंने लेटर पे भी लिख के दिया। मेरी पत्नी का फोटो , सिग्नेचर सब फर्जी लगाया गया है GST लेते समय। GST NO जो है 07ECGPK8410L2Zb/07ECGPK8410L1ZC है एक तरफ GST department ऐसे हि किसी के नाम पे GST Issue कर रहा है और दूसरे तरफ इनकम tax department परेशान कर रहा है। मै एक आम नागरिक हु अब मै इनकम टैक्स को क्या document देदू , कोई है जों मेरा हेल्प कर दे। Plses help us.... Mob- 9718589052