Gfiles

Gfiles JanGanManIndia is a programme of Gfiles, India's 1st magazine on Governance & Civil Services

gfiles is India's first magazine written, designed and produced for India's civil services—the vast and formidable network of bureaucracies and public sector organisations that provides continuity and stability to this nation's governance.

29/03/2024

There are 10 Lok Sabha and 90 Legislative Assembly seats in Haryana. BJP has control over 10 Lok Sabha seats. It is said that BJP is also in control of the Legislative Assembly. In the 2019 Lok Sabha elections, BJP had surprisingly made a clean sweep in Haryana, however, in the assembly elections held in the last few months, the party could not gain majority on its own. Assembly elections will be held in the state after the 2024 Lok Sabha elections.
Due to this, 10 Lok Sabha seats of the state are being considered very important in the politics of Haryana. BJP is trying to regain 10 seats at any cost. Due to this, BJP has placed its bet on leaders from Congress on six seats in the state. This is also being discussed a lot in the party organization. Congress has not revealed its faces yet. Congress party will contest elections on 9 seats in Haryana. The party has left one seat for Aam Aadmi Party (AAP). Sushil Gupta is AAP Party candidate from Kurukshetra.
Before the entry of Naveen Jindal and Ranjit Chautala in BJP, there were four such candidates. Who was earlier in Congress and then joined BJP. Now their number has increased to six. Ranjit Chautala, who joined BJP, has been with Indian National Lok Dal (INLD), Congress with Janata Dal, in 2019 he won as an independent from Rania. Like Ranjit Chautala, Naveen Jindal also joined BJP a few hours before the announcement of the ticket. BJP has fielded Naveen Jindal from Congress in the Lok Sabha elections from Kurukshetra.
AAP got this seat under the agreement between Aam Aadmi Party (AAP) and Congress. AAP has given ticket to Sushil Gupta from here. Ranjit Singh Chautala will contest from Hisar as a BJP candidate. When Congress did not give ticket to Chautala in 2019, he left the party. The question is whether BJP will be able to win 10 out of 10 seats. Will Congress be able to win some seats? Guests :- Narendra Vidhhyaalankar, Balwant Takshak, Kamlesh Bhartiya Surendra Bhatia and Anil Tyagi
हरियाणा में 10 लोकसभा और 90 विधान सभा सीट हैं। भाजपा का 10 लोकसभा सीटों पर कब्जा है। ऐसा बताया जाता है विधान सभा में भी भाजपा का कब्जा है । 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने चौंकाते हुए हरियाणा में क्लीन स्वीप किया था, हालांकि इस कुछ महीनों पर हुए विधानसभा चुनावों पार्टी अपने बल पर बहुमत हासिल नहीं कर पाई थी। 2024 लोकसभा चुनावों के बाद राज्य में विधानसभा चुनाव होंगे। इसके चलते हरियाणा की राजनीति में राज्य की 10 लोकसभा सीटों को काफी अहम माना जा रहा है। बीजेपी की कोशिश है कि हर हाल में 10 सीटों को फिर से हासिल किया जाए। इसके चलते बी���ेप�� ने राज्य की छह सीट पर कांग्रेस से आए नेताओं पर दांव खेला है। पार्टी के संगठन में इसकी भी खूब चर्चा हो रही है। कांग्रेस ने अभी तक अपने चेहरे नहीं खोले हैं। कांग्रेस पार्टी हरियाणा की 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी ने एक सीट आम आदमी पार्टी (आप) के लिए छोड़ी है। कुरुक्षेत्र से सुशील गुप्ता आप के कैंडिडेट हैं।
नवीन जिंदल और रणजीत चौटाला की बीजेपी में एंट्री से पहले चार कैंडिडेट ऐसे थे। जो पूर्व में कांग्रेस में थे और फिर बीजेपी में आए थे। अब इनकी संख्या बढ़कर छह पहुंच गई। बीजेपी में शामिल हुए रणजीत चौटाला इंडियन नेशनल लोकदल (INLD), जनता दल के साथ कांग्रेस में रह चुके हैं, 2019 में वह रनिया से निर्दलीय जीते थे। रणजीत चौटाला की तरह ही नवीन जिंदल भी टिकट के ऐलान से कुछ घंटे पहले ही बीजेपी में शमिल हुए थे। बीजेपी ने कांग्रेस से आए नवीन जिंदल को कुरुक्षेत्र से लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारा है। यह सीट आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच समझौते के तहत आप को मिली है। आप ने यहां से सुशील गुप्ता को टिकट दिया है। रणजीत सिंह चौटाला हिसार से भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे। चौटाला को 2019 में कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया तो उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी। सवाल यह है की किया भाजपा 10 में से 10 सीट जीत पायेगी. क्या काँग्रेस कुछ सीट जीत पाएगी Guests ;- Narendra Vidhhyaalankar, Balwant Takshak, Kamlesh Bhartiya Surendra Bhatia and Anil Tyagi

28/03/2024

मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा क्षेत्र हैं। 2014 के आम चुनावों में, बीजेपी ने 28 सीटें जीती थीं, और कांग्रेस ने 1 सीट जीती थी। पिछले विधान सभा चुनाव में भाजपा ने 163 और काँग्रेस ने 66 सीट जीतीं थी ।
राज्‍य में मोहन यादव के नेतृत्‍व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। केंद्र में होने के कारण इसकी सीमाएं पांच राज्यों की सीमाओं से मिलती है। इसके उत्तर में उत्तर प्रदेश, पूर्व में छत्तीसगढ़, दक्षिण में महाराष्ट्र, पश्चिम में गुजरात और उत्तर-पश्चिम में राजस्थान है। खनिज संसाधनों से समृद्ध मध्य प्रदेश में हीरे और तांबे का सबसे बड़ा भंडार है। राज्‍य का 30 फीसदी से अधिक हिस्‍सा वनों से ढका हुआ है। 1950 में बने मध्य प्रदेश की राजधानी पहले नागपुर में थी। लेकिन 1956 में राज्‍यों के पुनर्गठन के बाद पहले जबलपुर को राज्य की राजधानी के रूप में चिन्हित किया जा रहा था, लेकिन अंतिम क्षणों में इसे पलटकर भोपाल को नई राजधानी बनाया गया। मध्य प्रदेश में मुकाबला काँग्रेस बनाम भाजपा है या ये कह सकते है की मुकाबला सीधे राहुल गांधी बनाम नरेंद्र मोदी है । मुद्दे गौण हो गए है । सब एक ही सवाल पूछ रहे हैं , क्या भाजपा 2024 के चुनाव में 28 सीट पर कब्जा बरकरार रखेगी । Guest :- Senior Journalist Rakesh Achal, Punit Yadav, Rakesh Dixit, Ranjan Shrivastava, Sudhir Saxena & Anil Tyagi
There are 29 Lok Sabha constituencies in Madhya Pradesh. In the 2014 general elections, BJP won 28 seats, and Congress won 1 seat. In the last assembly elections, BJP had won 163 seats and Congress had won 66 seats. There is a Bharatiya Janata Party government in the state under the leadership of Mohan Yadav. Being in the centre, its boundaries meet the boundaries of five states. It is bounded by Uttar Pradesh in the north, Chhattisgarh in the east, Maharashtra in the south, Gujarat in the west and Rajasthan in the north-west. Madhya Pradesh, rich in mineral resources, has the largest reserves of diamonds and copper. More than 30 percent of the state is covered with forests. The capital of Madhya Pradesh, formed in 1950, was earlier in Nagpur. But after the reorganization of states in 1956, initially Jabalpur was being identified as the capital of the state, but at the last moment it was changed and Bhopal was made the new capital. The contest in Madhya Pradesh is Congress versus BJP or we can say that the contest is directly Rahul Gandhi versus Narendra Modi. The issues have become secondary. Everyone is asking the same question, will BJP retain its hold on 28 seats in the 2024 elections? Senior Journalist Rakesh Achal, Punit Yadav, Rakesh Dixit, Ranjan Shrivastava, Sudhir Saxena & Anil Tyagi

26/03/2024

There are total 14 Lok Sabha seats in Jharkhand. In which BJP has 11 seats, Congress 1 seat, JMM 1 seat and AJSU 1 seat. There are 81 seats in Jharkhand Legislative Assembly. Champai Soren is the Chief Minister. Jharkhand was established on 15 November 2000 by separating from Bihar. After this, till now 12 MLAs from different parties have taken oath as Chief Minister. Here no party or coalition gets absolute majority.
BJP has canceled the ticket of Dhanbad MP PN Singh, who won with the highest number of votes in Jharkhand in the 2019 Lok Sabha elections. PN Singh was the MP of Dhanbad for three consecutive terms. Whereas by cutting the ticket of PN Singh, BJP has made Baghmara MLA Dhulu Mahato the candidate of Dhanbad. Dhulu Mahato has scored a hat-trick in the assembly elections from Baghmara. BJP has canceled the tickets of a total of five MPs.
Here the language also changes every hundred kilometers. For example, there is a mixture of Bengali in the dialect of the areas of Jharkhand adjoining West Bengal.
The impact of these regions can also be seen on culture. Similarly, the areas adjoining Odisha also have a different temperament, while the areas adjoining Bihar have been dominated by Bihari culture. Different cultures are also seen among the tribals. The election issues here are also different.
Bokaro, Jamshedpur and Dhanbad of Jharkhand have been known as industrial areas which are completely different from other parts of this state.
In such a situation, the role of candidates from independent or small parties becomes important in the electoral scenario here. Jharkhand is a state where an independent candidate Madhu Koda became the Chief Minister while a national party like Congress supported him.
Even in the last elections, Bharatiya Janata Party did not get full majority.Only after six out of eight MLAs of Jharkhand Vikas Morcha led by Babulal Marandi joined the Bharatiya Janata Party, the Bharatiya Janata Party government was formed under the leadership of Raghubar Das. This is the reason why politics has become the most attractive profession in Jharkhand which everyone is running after.
Former state president of Congress and former IPS officer Ajay Kumar, along with joining the Aam Aadmi Party, has now started speaking openly against the Congress.
Of these, Arun Oraon joined the Bharatiya Janata Party while Rameshwar Oraon chose Congress. This chain is long because apart from him, Jyoti Bhramar Tubid, the former Home Secretary of the state, also joined the Bharatiya Janata Party.
While former Additional Director General of Police Rezi Dungdung joined Jharkhand Party. Rezi Dungdung is contesting from Simdega on Jharkhand Party (Enos Ekka) ticket. Former Indian Police Service officer Ajay Kumar was the spokesperson of Congress for a long time and then Jharkhand State President. This time he has joined Aam Aadmi Party. Ajay Kumar has also been an MP from Jamshedpur. This was a matter of bureaucrats and their political aspirations.
Jharkhand is the only state where different parties have influence in different areas and the issues here are also different. The question is whether BJP will be able to retain 11 seats again. Will the opposition be reduced to three seats again? Will participate in the discussion: - Senior Journalist Vinay, Ajit Dwedi Mg Editor Naya India, SK Choubey, Neeraj Pathak, Raghvendra & Anil Tyagi

25/03/2024

🌺🌷सभी प्रियजनों को होली की बहुत बहुत शुभकामनाएँ 😀
Happy Holi 🌺🌷🙏

22/03/2024

There are 40 Lok Sabha constituencies in Bihar. In the 2014 general elections, BJP won 17 seats, JD(U) 16, LJP 6 and Congress 1. The 2024 Bihar elections will not only decide the future of Nitish Kumar but will also establish the political threat of Tejashwi Yadav. BJP is moving forward on crutches through alliance. This Lok Sabha election is also a test for BJP. Look at the cycle of time, the leader who was going to be the Prime Ministerial candidate from India Alliance and was going to be the challenger to Narendra Modi, he left India Alliance and ran away to make Narendra Modi the Prime Minister for the third time. Instead of becoming the Prime Minister, the fight started to save the Chief Minister's chair. It remains to be seen how effective Nitish proves to be in helping Narendra Modi come to power for the third time. The question is how many seats out of 40 Lok Sabha seats will Nitish get for the NDA alliance. Will Tejashwi be able to stop Nitish's caste inspired politics? Guests: Manikant Thakur, Ajit Dwedi, Megha Prasad, Jayant Bhattacharya, and anil Tyagi

बिहार में 40 लोकसभा क्षेत्र हैं. 2014 के आम चुनावों में, बीजेपी ने 17 सीटें, जेडी (यू) ने 16, एलजेपी ने 6 और कांग्रेस ने 1 सीटें जीती थीं। 2024 बिहार का चुनाव न केवल नीतीश कुमार का भविष्य तय करेगा बल्कि तेजस्वी यादव की राजनीतिक धमक स्थापित करेगा । बीजेपी गठबंधन के रास्ते, बैसखियों पर आगे बढ़ रही है । यह लोकसभा का चुनाव भाजपा के लिए भी टेस्ट है। समय का चक्र देखिए जो नेता इंडिया गठबंधन से प्रधानमंत्री का उम्मीदवार होने जा रहा था और नरेंद्र मोदी को चुनौती का सिरमौर बन रहा था , वो नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधान मंत्री बनाने के लिए, इंडिया गठबंधन छोड़ भाग खड़ा हुआ । लड़ाई प्रधान मंत्री बनने के बजाए मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने में लग गई। देखना यह है की नीतीश, नरेंद्र मोदी को तीसरी बार सत्ता में काबिज होने में कितने कारगर साबित होते हैं । सवाल यह है एनडीए गठबंधन को नीतीश 40 लोकसभा सीटों में से कितनी सीट दिलवायेगे। क्या तेजस्वी नीतीश की जातिगत प्रेरित राजनीति को रोक पाएंगे। Guests: Manikant Thakur, Ajit Dwedi, Megha Prasad, Jayant Bhattacharya, and anil Tyagi

21/03/2024

छत्तीसगढ़ भाजपा की चिंता नौ लोकसभा सीट बचाओ
जनता की चिंता जल, जंगल, ज़मीन कैसे बचाओ !
छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीट हैं । 2019 के चुनाव में भाजपा को 9 और काँग्रेस पार्टी को दो सीट मिली थी । एल्यूमीनियम, लोहा और इस्पात, टिन, कोयला, डोलोमाइट, हीरा, सीमेंट और चूना पत्थर का उत्पादन राज्य का मुख्य क्षेत्र है। छत्तीसगढ़ भारत में टिन का ���त्पादन करने वाला एकमात्र राज्य है और भारत में उत्पादित एल्यूमीनियम और स्टील का लगभग 30% हिस्सा यहीं से बनता है। छत्तीसगढ़ पर अवैध खनन की राजधानी होने का आरोप है। नेता और जंगल में बैठे माफिया ने यह का विकास नहीं होने दिया । यहाँ उद्धोगपती अनिल अग्रवाल , नवीन जिंदल, सुनील भारती मित्तल , टाटा , बिरला , एस्सार सबका जमावड़ा है। ऐसा कह सकते है कि इन्ही पर यह की सरकार चलाने का आरोप भी है। पहले चरण में 19 अप्रैल को बस्तर (ST) सीट पर वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण यानी 26 अप्���ैल को राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर (ST) सीट पर मतदान होगा. इसके अलावा तीसरे चरण (7 मई) को सरगुजा (ST), रायगढ़ (ST), जांजगीर चांपा (SC), कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर सीट पर वोटिंग होगी. अधिसूचना के प्रकाशन के साथ निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। बस्तर लोकसभा के लिए भी पहले चरण में 19 अप्रैल को चुनाव होगा।बस्तर लोकसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए सुरक्षित है, इसलिए यहां अभ्यर्थियों के लिए जमानत राशि 12,500 रुपये निर्���ारित की गई है।
छत्तीसगढ़ में लगभग 38 लाख किसान हैं, कृषि और धान से संबंधित मुद्दा राज्य में राजनीतिक दलों के भाग्य का पता लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, खासकर जब कांग्रेस ने 2018 में सत्ता में आने के तुरंत बाद किसानों का कर्ज माफ कर दिया है . राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसान समर्थक योजनाएं, जिसके तहत सरकार खरीफ धान को प्रोत्साहित करने के लिए 23 लाख किसानों को 21912 करोड़ रुपये की इनपुट सब्सिडी देती है, ने कांग्रेस की स्थिति मजबूत की है। कांग्रेस द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों को 3.55 लाख लाभार्थियों में से प्रत्येक को 7,000 रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर कृषि न्याय योजना शुरू की गई थी।
भाजपा अपने शासनकाल के दौरान छत्तीसगढ़ से बीमारू टैग हटाने और इसे विकसित करने की अपनी उपलब्धि को उजागर कर रही है। पिछले महीने, पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में एक कार्यक्रम में लगभग 27,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का अनावर��� और शिलान्यास किया, जिसमें नगरनार में एनएमडीसी स्टील लिमिटेड का स्टील प्लांट भी शामिल था। छत्तीसगढ़ के निर्माण के बाद से दो दशकों में, राज्य की राजनीति काफी हद तक इसके मुख्यमंत्रियों: अजीत जोगी, रमन सिंह और भूपेश बघेल के इर्द-गिर्द केंद्रित रही है। यह विधेयक लोकसभा और राज्यसभा में पारित हो गया, जिससे छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण संभव हो गया। के.आर. नारायणन ने 25 अगस्त 2000 को मध्य प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम पर अपनी सहमति दी और भारत सरकार ने 1 नवंबर 2000 को उस दिन के रूप में निर्धारित किया जिस दिन छत्तीसगढ़ को मध्य प्रदेश से अलग किया जाएगा।
भारत गणराज्य के अंतर्गत, छत्तीसगढ़ 1 नवंबर, 2000 तक मध्य प्रदेश का हिस्सा था। हालांकि छत्तीसगढ़ राज्य के लिए अभियान 1970 के दशक म���ं ही शुरू हो गया था, लेकिन इसकी जड़ें 20 वीं शताब्दी की शुरुआत में थीं, जब स्थानीय नेताओं ने एक अलग दावा करना शुरू कर दिया था। क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान. 1990 के दशक की शुरुआत में राज्य के दर्जे के लिए दबाव विभिन्न राजनीतिक दलों के चुनावी मंचों पर प्रकट हुआ, और 1996 और 1998 के चुनावों के दौरान एक अलग राज्य के वादे फिर से प्रमुखता से सामने आए। अगस्त 2000 में भारतीय विधायिका ने मध्य प्रदेश पुनर्गठन विधेयक पारित किया छत्तीसगढ़.
अगस्त 2000 में भारतीय विधायिका ने छत्ती��गढ़ बनाने के लिए मध्य प्रदेश पुनर्गठन विधेयक पारित किया। छत्तीसगढ़ का गठन विशेष रूप से उल्लेखनीय था क्योंकि यह शांतिपूर्ण था; यह किसी भी आंदोलन और हिंसा से जुड़ा नहीं था जिसने लगभग उसी समय दो अन्य नए राज्यों - उत्तरांचल (अब उत्तराखंड) और झारखंड - की स्थापना में बाधा उत्पन्न की थी।
छत्तीसगढ़ के सबसे उग्रवाद प्रभावित, आदिवासी बहुल, लौह अयस्क वाले जिले, बस्तर और दंतेवाड़ा, देश के दस सबसे पिछड़े जिलों में से हैं। राज्य के लगभग सभी जिले भारत के 150 पिछड़े जि��ों की सूची में शामिल हैं। अप्रैल 2012 से सितंबर 2015 के बीच छत्तीसगढ़ में अवैध खनन के 13,383 मामले विभिन्न अदालतों में दायर किए गए और 1,138 वाहन जब्त किए गए। स्थानीय पुलिस और राजस्व प्रशासन की प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष भागीदारी के बिना संगठित अवैध खनन संभव नहीं है। इससे पता चलता है कि वे माओवादियों को वित्त-पोषण क्यों करते हैं - और, विस्तार से, सुरक्षा बलों पर उनके हिंसक हमलों को भी। अवैध खननकर्ता चाहते हैं कि नक्सली सड़कों, स्कूलों, अस्पतालों, पुलिस स्टेशनों और अन���य बुनियादी ढांचे के निर्माण को रोकें जो लोगों और पूंजी को खनन क्षेत्रों तक पहुंचने में मदद कर सकें। सड़क संपर्क से खुलेपन को बढ़ावा मिलेगा। हर जगह मोबाइल टेलीफोन होने से कोई भी अवैध खनन की वीडियो क्लिप ले सकता है। इससे अधिकारियों को कार्रवाई करने और मीडिया को ध्यान देने के लिए मजबूर होना पड़ेगा, और अवैध खनन को जनता से छिपाना और भी मुश्किल हो जाएगा। छत्तीसगढ़ में जन जीवन के सवाल गंभीर हैं। सवाल है क्या भाजपा दोबारा से 9 लोकसभा सीट पर विजय हासिल करेगी। Guests :- Senior Journalist Krishna Das, Avesh Tiwari, Rajinder Bajpai, Dr Viabhav Shiv Pande, Yagyvalk Vashisht, Alok Putul ji

20/03/2024

There are 48 Lok Sabha seats in Maharashtra. This time Lok Sabha elections are going to be held in four phases in the state. Lok Sabha elections in the state were held in four phases in 2019 and three phases in 2014. The opposition alleges that the election schedule in the state has been delayed to benefit the BJP. This time Lok Sabha elections will be held in five phases in Maharashtra. There are 48 Lok Sabha seats in Maharashtra. Voting on these will take place between April 19 and May 20. BJP-Shiv Sena had won 41 out of 48 seats in the 2019 Lok Sabha elections. Out of these, BJP had won 23 seats while undivided Shiv Sena had won 18 seats. Apart from this, undivided NCP had won four seats and Congress had won one seat in the state. However, this time the political equations of Maharashtra have changed.
There is a danger of voters getting scattered after the split between NCP and Shiv Sena. Opposition parties allege that BJP will get the benefit of voting which lasted for about a month. Before the Lok Sabha elections were held in 2019, elections were held in four phases in Maharashtra. In 2014, Lok Sabha elections were held in Maharashtra in three phases. The question is whether after breaking Shiv Sena, BJP will be able to save 23 Lok Sabha seats in Maharashtra. What will happen to the politics of Sharad Pawar and Ajit Pawar? Will participate in this discussion. Guests: - Senior Journalist, Anurag Chaturvedi, Prakash Dubey Group Editor Bhaskar, Anil Singh , Unmesh Gujarati,

महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं। इस बार राज्य में चार चरणों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। 2019 में राज्य में लोकसभा के चुनाव चार चरणों और 2014 में तीन चरणों में हुए थे। विपक्ष का आरोप है कि BJP को फायदा पहुंचाने के लिए राज्य में चुनाव कार्यक्रम को काफी लंब रखा गया है महाराष्ट्र में इस बार पांच चरणों में लोकसभा चुनाव होगा। महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीट हैं । इन पर 19 अप्रैल से 20 मई के बीच वोटिंग होगी। भाजपा-शिवसेना ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 48 में से 41 सीटों पर जीत हासिल की थी। इनमें से भाजपा को 23 सीटों पर जीत मिली थी तो वहीं अविभाजित शिवसेना को 18 सीटों हासिल हुई थी। इसके अलावा अविभाजित NCP चार सीटों पर विजयी हुई थी और कांग्रेस को राज्य में एक सीट पर जीत मिली थी। हालांकि इस बार महाराष्ट्र के सियासी समीकरण बदल गए हैं। NCP और शिवसेना में पड़ी फूट के बाद वोटरों के बिखरने का खतरा है। विपक्षी दलों का आरोप है कि करीब एक महीने तक चलने वाली वोटिंग का फायदा BJP को मिलेगा इससे पहले 2019 में लोकसभा चुनाव हुएतब महाराष्ट्र में चार चरणों में चुनाव हुए थे। 2014 में महाराष्ट्र में तीन चरणों में लोकसभा के चुनाव हुए थे। सवाल यह है कि शिव सेना तोड़ने के बाद महाराष्ट्र में भाजपा किया 23 लोकसभा सीट बचा पाएगी। शरद ��वार और अजित पवार की राजनीति का क्या होगा । इस चर्चा में भाग लेंगे ।
Guests: - Senior Journalist, Anurag Chaturvedi, Prakash Dubey Group Editor Bhaskar, Anil Singh , Unmesh Gujarati, Deepak Lokhande

19/03/2024

Voting will be held in a single phase for all 26 Lok Sabha seats in Gujarat, the home state of Prime Minister Narendra Modi and Home Minister Amit Shah. BJP won all the 26 seats of Gujarat in the 2019 Lok Sabha elections 2019. Congress could not get even a single seat in Gujarat.
In the 2019 Lok Sabha elections, BJP won all the 26 seats of Gujarat. Congress could not get even a single seat in Gujarat. In Gujarat, BJP had won all 26 Lok Sabha seats in 2014 also. But BJP's vote share had increased in 2019 as compared to 2014. In 2014, BJP got 59.1% votes in Gujarat, while in 2019 this figure increased by 2.9% to 62%. Congress and Aam Aadmi Party has joined hands together in Gujarat. It is to be seen whether it will make any dent in citadel of Modi. Will BJP again win 26 Lok Sabha seats in Gujarat Lok Sabha Elections 2024. Guests;- Senior Journalist Darshan Desai, Unmesh Gujarati, Himanshu Bhayani, Megha Prasad & Anil Tyagi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य गुजरात में लोकसभा की सभी 26 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा. गुजरात की सभी सीटों पर ती... 2019 के लोकसभा चुनाव 2019 में गुजरात की सभी 26 सीटों पर भाजपा की जीत हुई थी. कांग्रेस को गुजरात में एक भी सीट नहीं मिल सकी थी.
2019 के लोकसभा चुनाव 2019 में गुजरात की सभी 26 सीटों पर भाजपा की जीत हुई थी. कांग्रेस को गुजरात में एक भी सीट नहीं मिल सकी थी. गुजरात में बीजेपी ने 2014 में भी लोकसभा की सभी 26 सीटें जीती थीं. लेकिन 2014 के मुकाबले 2019 में बीजेपी का वोट शेयर बढ़ा था. 2014 में बीजेपी को गुजरात में 59.1% वोट मिले थे, जबकि 2019 में 2.9 फीसदी बढ़ोत्तरी के साथ यह आकड़ा 62% हो गया था. हालांकि, बीजेपी को वोट शेयर जरूर बढ़ा था लेकिन कांग्रेस के वोट कम नहीं हुए थे. 2019 में अन्य दलों के वोट कम हुए हैं. कांग्रेस को 2014 आम चुनाव में राज्य में 32.9% वोट मिले थे, जबकि 2019 में 32% वोट मिले. जबकि अन्य को 2014 में मिले 8% वोट मुकाबले 2019 में महज 6% वोट ही मिल सका था. देखना ���ह है राहुल, अरविन्द केजरीवाल गठबंधन के बाद बीजेपी का रथ 26 लोकसभा सीटों का आकडा पार करेगा ।

18/03/2024

पश्चिम बंगाल में इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों के बीच सीटों के बँटवारे पर जो कयास लगाए जा रहा था, आख़िर वे सच साबित हुए.
इस साल जनवरी से ही 'एकला चलो' का राग अलापने वाली मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने को 42 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी. ममता बनर्जी ने यह भी साफ़ कर दिया कि उनकी पार्टी राज्य में लोकसभा चुनाव में अकेले ही बीजेपी, कांग्रेस और सीपीएम का मुकाबला करेगी. 2019 के लोक सभा चुनाव में ममता ने कुल 42 सीटों में से 22 सीट जीती थी । 18 सीटों पर भाजपा ने कब्जा किया था ।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी कहते है कि ममता ने साबित कर दिया है कि देश की किसी राजनीतिक पार्टी को उन पर भरोसा नहीं करना चाहिए. चौधरी ने कहा कि ममता बनर्जी ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ख़ुश करने के लिए ऐसा किया है. सवाल यह है ममता, बीजेपी के बढ़ते रथ को बंगाल में क्या रोक पायेगी। एकला चलो की नीति ममता को मजबूत करेगी या कमज़ोर। चर्चा में भाग लेंगे ; Guests :- Prof Sambit Pal, Senior Journalists Snehasis Sur, Anirben Talapatra, Jayant Bhattacharya,

The speculations that were being made on the distribution of seats among the allies of India Alliance in West Bengal finally proved to be true.
Chief Minister and ruling Trinamool Congress chief Mamata Banerjee, who has been singing the slogan of 'Ekla Chalo' since January this year, announced the names of her candidates for 42 Lok Sabha seats. Mamata Banerjee also made it clear that her party will alone compete with BJP, Congress and CPM in the Lok Sabha elections in the state. In the 2019 Lok Sabha elections, Mamata won 22 out of total 42 seats.
State Congress President Adhir Ranjan Chaudhary says that Mamata has proved that no political party in the country should trust her. Chaudhary said that Mamata Banerjee has done this to please BJP and Prime Minister Narendra Modi. The question is, will Mamata be able to stop the growing juggernaut of BJP in Bengal? Will the policy of 'walk alone' strengthen or weaken Mamata? will participate in the discussion Guests :- Prof Sambit Pal, Senior Journalists Snehasis Sur, Anirben Talapatra, Jayant Bhattacharya,

14/03/2024

There is a commotion in Orissa, which is known as the paradise of minerals. Orissa Chief Minister Naveen Patnaik is fighting the last political battle of his life. , There are 147 Legislative Assembly and 21 Lok Sabha seats in Orissa. Along with the Lok Sabha, elections for the Orissa Legislative Assembly are also to be held. There is a lot of discussion about the alliance of Bharatiya Janata Party and Biju Janata Dal. The political rumour mill indicates that BJP is demanding 14 out of total 21 Lok Sabha seats thus marginalising BJD from 12 down to eight odd seats.
This is still not acceptable to Naveen Babu. Rumour mill also believes that BJP wants him to contest on 55 assembly seats and Biju Janata Dal wants to contest on 92 seats. After all, what is the compulsion of Naveen Patnaik that he wants to form an alliance with his arch rival BJP? What will BJP do if there is no alliance? GUEST :- Senior Journalist Rajatam Sathpathy, Priya Saho, Kedar Mishra, Rabi Das.
खनिजों का स्वर्ग कहे जाने वाले उड़ीसा में घमासान मचा हुआ है । उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक अपने जीवन की आखिरी राजनीतिक लड़ाई लड़ रहे हैं । । उड़ीसा में 147 विधान सभा और 21 लोकसभा सीट हैं। लोकसभा के साथ ही उड़ीसा विधान सभा के चुनाव भी होने है । भारतीय जनता पार्टी और बीजू जनता दल के गठबंधन को लेकर जोर शोर से चर्चा है। भाजपा उड़ीसा लोकसभा चुनाव में 21 में से 14 सीट चाहती है। बीजू जनता दल के लिए सिर्फ सात सीट बचती है । यह नवीन बाबू को अभी तक मंजूर नहीं है। इसके अलावा भाजपा चाहती है वो 55 विधान सभा सीट पर लड़े और बीजू जनता दल 92 सीट पर लड़े। आखिर नवीन पटनायक की ऐसी क्या मजबूरी है जो अपने धुर विरोधी भाजपा के साथ गठबंधन करना चाहती है? अगर गठबंधन नहीं हुआ तो बीजेपी क्या करेगी , चर्चा के GUEST :- Senior Journalist Rajatam Sathpathy, Priya Saho, Kedar Mishra, Rabi Das.

13/03/2024

तेलंगाना में तीन तरफ से मुकाबला है । काँग्रेस राज्य में सत्ता में है । भाजपा अभी भी इस राज्य में जमीन तलाश रही है। आंदोलनकारी नेता चंद्रा शेखर राव की भारत राष्ट्र समिति के डूबते जहाज को नेता छोड़ते जा रहे हैं । यहाँ तक की राव की बेटी कविता भी चुनाव लड़ने को ईछुक नहीं हैं । तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटें और 17 लोकसभा सीटें हैं।
तेलंगाना से चार भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता और एक कांग्रेस नेता ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है।
बीआरएस के दो पूर्व सांसद, अजमीरा सीताराम नाइक (महबूबाबाद) और गोदाम नागेश (आदिलाबाद), और दो पूर्व विधायक, जलागम वेंकट राव (कोठागुडेम) और एस सैदी रेड्डी (हुजूरनगर), नई दिल्ली में भाजपा में शामिल हो गए।
बीआरएस और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बीच गठबंधन के बाद इस बार नागरकुर्नूल का चुनाव महत्वपूर्ण हो गया है। बीआरएस ने यह सीट बसपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी आर.एस. को दे दी है। प्रवीण कुमार.
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, जिन्होंने कांग्रेस और एमआईएम के विधायकों के साथ मेदिगड्डा में लक्ष्मी बैराज का दौरा किया, और कहा कि पिछली सरकार लगभग एक लाख करोड़ रुपये की लागत से बनी कालेश्वरम परियोजना से एक लाख एकड़ अयाकट के लिए भी सिंचाई का पानी उपलब्ध कराने में विफल रही थी। रेवंत रेड्डी की चंद्र शेखर राव के विरुद्ध जंग जारी है सवा�� यह है की किया तेलंगाना में काँग्रेस की आंधी में चंद्रशेखर की मैदानी जमीन साफ हो जाएगी । क्या वो 9 लोकसभा सीट चुनाव 2024 में बचा पाएगी ।। Guests Senior Journalist S Ramakrishna, Editor Excel Online, Ravi Visvesvaraya Sharada Prasad, and AK S Rao

12/03/2024

हरियाणा की सियासत में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। मनोहर लाल खट्टर के सीएम पद से इस्तीफे के बाद नायब सिंह सैनी राज्य के नए मुख्य मंत्री बन गये । नायब सैनी 25 जनवरी 1970 को अंबाला के गांव मिर्जापुर माजरा में सैनी परिवार में जन्मे। वे बीए और एलएलबी हैं। सैनी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हैं। सैनी ओबीसी समुदाय से आते हैं। उन्हें संगठन में काम करने का लंबा अनुभव है। सैनी कुरुक्षेत्र से संसाद हैं । अचानक हुए इस भूकंपी बदलाव ने हरियाणा में राजनीतिक गहमागहमी बढा दी है । नायब सैनी पर दोहरा भार आ गया है, सबसे पहले उनको यह देखना होगा की भाजपा को 10 लोकसभा सीटों पर कैसे जितवाया जाए । इसके अलावा विधान सभा का चुनाव जितवाना भी उनका मुख्य काम होगा। दो चुनावों की जिम्मेदारी और भाजपा की अंदरूनी तिकड़मों से सैनी कैसे बाहर निकल पाएंगे । Guests :- Senior Journalist Balwant Takshak, Surender Bhatia , Pawan Bansal, and Amit Nehra

11/03/2024

पिछले 24 वर्षों में उत्तराखंड में पांच विधानसभा चुनाव हुए हैं जिनमें दो बार कांग्रेस और तीन बार भाजपा को सरकार बनाने का अवसर हासिल हुआ। अगर अलग राज्य बनने के बाद से अब तक 24 वर्षों की बात करें तो अमूमन भाजपा और कांग्रेस, ये दो पार्टियां ही चुनावी मुकाबले में आमने-सामने रहती आई हैं। इस बार भी तस्वीर कुछ ऐसी ही नजर आ रही है। यद्यपि, नैनीताल और हरिद्वार, इन दो सीटों पर सपा व बसपा का थोड़ा-बहुत जनाधार है, लेकिन ये परिणाम को बहुत अधिक प्रभावित करने की स्थिति में दिखती नहीं हैं। भूगोल की बात करें तो राज्य की पांच में से दो सीटें पौड़ी गढ़वाल और अल्मोड़ा पूरी तरह पर्वतीय हैं, जबकि हरिद्वार सीट पूर्णतया मैदानी। नरेन्द्र मोदी के राष्ट्रीय राजनीति में पदार्पण के साथ वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव से उत्तराखंड में मोदी के तथाकथित चमत्कार की शुरुआत हुई। तब भाजपा ने कांग्रेस से उसी के अंदाज में बदला लेते हुए पांचों सीटों पर विजय पताका फहराई। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने पुनरावृत्ति करते हुए एक बार फिर पांचों सीटें जीतीं। सवाल यह है कि क्या 2024 के चुनाव में उत्तराखंड के बदहाल उत्तराखंड में हुई त्रासदियों के बावजूद बीजेपी दोबारा पांचों सीट जीतने में सफल होगी। चर्चा में भाग लेंगे Guests :- Senior Journalists Umakant Lakhera, Nisheeth Joshi, Jai Singh Rawa, Rajesh Joshi,

08/03/2024

पिछले विधानसभा चुनाव में कर्नाटक में बीजेपी का वोट प्रतिशत 13.90 % रह गया. दूसरी तरफ कांग्रेस का वोट 11 फीसदी अंक बढ़कर 39.40% हो गया, यह बीजेपी के लिए एक बड़ी चुनौती है. कर्नाटक में पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, हालांकि 2019 के आम चुनाव में बीजेपी ने यहां 28 में से 25 सीटें जीती थीं. गुजरात और हिंदी पट्टी के राज्यों के अलावा कर्नाटक अकेला ऐसा राज्य था जहां बीजेपी को आधे से ज्यादा 51.7% वोट मिले थे. लेकिन विधानसभा चुनाव में वोट 36% रह गया. 2018 के विधान सभा चुनाव में 38.14% वोट पार्टी को मिला था. मोटे तौर पर 2013, 2018 और 2023 के विधानसभा चुनाव और इस बीच हुए दोनों आम चुनावों को देखें तो बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती संकेत ही मिलते हैं. क्या कर्नाटक में बीजेपी 25 संसदीय सीट दोबारा जीत पाएगी , यही बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती है । चर्चा में भाग लेंगे :- Prof . Chambi Puranik, Manju Nath Sharesthi, Basavraj ,

Address


Opening Hours

Monday 09:00 - 17:00
Tuesday 11:00 - 17:00
Wednesday 11:00 - 17:00
Thursday 11:00 - 17:00
Friday 11:00 - 17:00

Telephone

+919911110385

Website

http://youtube.com/@JanGanManIndia

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gfiles posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Gfiles:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Opening Hours
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share