Delta News India

  • Home
  • Delta News India

Delta News India Delta News India in short of DNI is a very important platform in the National News Zone.

13/04/2024

गोरखाओं को इस बार तो सरकार से न्याय अवश्य मिलने की उम्मीद है- Dr.KingGunu

08/04/2024

गोरखालैंड सॉन्ग.........................
मिजोरम के सुप्रसिद्ध संगीतकार डॉ.किंग गुनु धरती द्वारा रचित "भारत माता को जय गोरखालैंड सॉन्ग"

30/03/2024

RK.Manoj-DIB Media Group: मालदा इंग्लिश बाजार (रिपोर्टर रामचन्द्र मंडल) टाउन स्टेशन पर शनिवार को रेलवे विभाग की पहल पर मॉक डील कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें जिला अग्निशमन विभाग ने भाग लिया। रेलवे के उच्च पदस्थ अधिकारी वहां मौजूद थे।
नमस्कार दर्शकों जय हिन्द जय भारत। डी आई बी मीडिया ग्रुप के डेल्टा न्यूज इंडिया में आप सभी का स्वागत हैं। आईए अब आपको लिए एक विशेष ताज़ा खबर की ओर।पश्चिम बंगाल राज्य के मालदा टाऊन से हमारे मुख्य संगवादाता रामचंद्र मंडल की विशेष रिपोर्ट।
आज मालदह टाउन स्टेशन पर शनिवार को रेलवे विभाग की पहल पर मॉक डील कार्यक्रम का आयोजित किया गया। जिसमे विशेष रूप से जिला अग्निशमन विभाग ने भाग लिया। तथा साथ ही साथ इस विशेष कार्यक्रम में रेलवे के उच्च पदस्थ अधिकारी श्री विकास दुबे जी मौजूद रहे तथा अपने विचार पत्रकारों के साथ साझा किए और इनके अलावा अन्य प्रमुख अधिकारियों ने भी इस कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी उपस्थिति दर्ज की।

01/03/2024

बुधवार की शाम मालदह टाउन हॉल में भव्य अंदाज में प्रेस क्लब ऑफ नॉर्थ बंगाल द्वारा सम्मान समारोह का स्वगतमय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दिन "गुनीजन संबर्द्धन" एवं "शरद सम्मान" कार्यक्रम आयोजित किया गया।
नमस्कार दर्शकों, जय हिंद जय भारत, डेल्टा न्यूज इंडिया में आपका स्वागत है, आइए अब आपको ले चलते हैं एक खास खबर की ओर ।बुधवार की शाम मालदह टाउन हॉल में भव्य अंदाज में प्रेस क्लब ऑफ नॉर्थ बंगाल द्वारा सम्मान समारोह का स्वगतमय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दिन "गुनीजन संबर्द्धन" एवं "शरद सम्मान" कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दिन युवा कलाकारों के नृत्य प्रदर्शन का सभी ने आनंद लिया। मालदह जिले के 20 सर्वश्रेष्ठ क्लबों को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा कई सामाजिक कार्यकर्ताओं को विशेष सम्मान दिया गया। उत्तर बंगाल मंत्री विकास राज्य मंत्री सबीना यास्मीन उपस्थित थीं। इंग्लिश बाजार नगरपालिका अध्यक्ष कृष्णेंदु नारायण चौधरी, पूर्व मंत्री मुकुल चंद्र बैराग्य, नगर पार्षद शकरघन सिन्हा वर्मा, समाज सेवी निताई मंडल, प्रख्यात शिक्षक धनंचय घोष, सौमेन सरकार, उत्तर बंगाल प्रेस क्लब के संपादक राम चंद्र मंडल,सिलिगुड़ी दार्जिलिंग यूनिट संपादक आरके मनोज,अध्यक्ष तरूण गोस्वामी, अग्निशमन कर्मियों के साथ पुलिस प्रशासन के कई प्रमुख।

26/02/2024

संत निरंकारी मिशन के भक्तों ने बाबा की 70वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक विशाल सफाई अभियान के तहत महानंदा नदी की सफाई की है।
यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि सद्गुरु माता सुदीक्षाजी महाराज के आशीर्वाद से हम संत निरंकारी मिशन के भक्तों ने आज यानी 25 फरवरी 2024 को बाबा की 70वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक विशाल सफाई अभियान के तहत महानंदा नदी की सफाई की है। हरदेव सिंह जी महाराज.
इस कार्यक्रम में सिलीगुड़ी के विभिन्न हिस्सों से लगभग 600 भक्तों ने भाग लिया। संत निरंकारी मिशन ने आज पूरे भारत में 1200 स्थानों पर इस अभियान का आयोजन किया। सिलीगुड़ी निगम के बोरो चेयरमैन और वार्ड नंबर 2 की मेयर श्रीमती गार्गी चटर्जी के साथ श्रीमती शिखा घोष जी और श्री रामभजन महतो जी और निरंकारी मिस्र के जोन नंबर 47 के जोनल प्रभारी श्री के.एम. छेत्री जी ने इस अभियान में उपस्थित रहकर सभी प्रतिभागियों को प्रेरित किया।

24/02/2024

आज सिलीगुड़ी नगर निगम और ईस्टर्न ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से नगर निगम डंपिंग ग्राउंड में 'फ्रेश सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट' का उद्घाटन किया गया। इस दिन का शुभारम्भ दीप जलाकर किया जाता है। शुभ मुहूर्त पर मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार समेत कई लोग मौजूद थे.

डिजिटल मीडिया एसोसिएशन पत्रकार श्री संटू पान की अन्यायपूर्ण और अनैतिक गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करता हैDigital Media Assoc...
20/02/2024

डिजिटल मीडिया एसोसिएशन पत्रकार श्री संटू पान की अन्यायपूर्ण और अनैतिक गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करता हैDigital Media Association strongly condemns the unjust and immoral arrest of journalist Mr. Santu Pan

16/02/2024

Courtesy by N.F.RAILWAY
Share & and publish in your good media among maximum people to aware during their journey for safe and happy journey in railways
Regards

15/02/2024

श्री त्रिवेणी संस्कृत वेद विद्यापीठद्वारा 26औं वार्षिकोत्सव धुमधाम संगले मनाउने भएको छ। आगमी 1 तारीख मार्चको दिनदेखि 9 तारीख मार्च सम्म नौ दिवसीय श्री राम कथा प्रवचन एव श्रीराम महायज्ञ सुसम्पन्न हुनेछ।
श्रीराम कथा आयोजक समितिद्वारा आज
श्री त्रिवेणी संस्कृत वेद विद्यापीठमा आयोजित पत्रकार सम्मेलन मार्फत नौ दिवसीय श्री राम कथा प्रवचन एव श्रीराम महायज्ञ विषय जानकारी गराएका हुन्।

स्थान: श्री त्रिवेणी संस्कृत वेद विद्यापीठ महेशमारी, चम्पासरी, सिलगडि-०३

11/02/2024

A press conference by Director and Actor Shiva Sahani regarding the Society Awareness.

10/02/2024
10/02/2024

Siliguri West Bengal
*Press conference by:- Naincy convent, Nainital*
Date: 10/02/2024
Time: 12-15 p.m.
Place: DMA Office, Siliguri.
Subject: Education Regarding in Siliguri.

07/02/2024

ऑल इंडिया वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ने सिलीगुड़ी के ईस्टर्न बाइपास स्थित सिलीगुड़ी क्लब में थैलेसीमिया और रक्त संकट और रक्तदान पर एक सेमिनार का आयोजन किया। 110 सदस्य मोटरसाइकिल से बारासात से सिलीगुड़ी पहुंचे। आज सिलीगुड़ी से वे कल डुआर्स के लिए रवाना होंगे। सामाजिक कार्यकर्ता बापी पाल ने कहा ......

06/02/2024

Bageshwar Dham Vision by Anupam Kher
अनुपम खेर ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के छत्तरपुर के बागेश्वर धाम बालाजी हनुमान मंदिर के दर्शन किए।
उन्होंने वीडियो साझा करते हुए लिखा कि इस मंदिर का इतिहास और इसका महत्व आपको धार्मिक और आत्मीय रूम से धनी बना देगा।
अनुपम को अक्सर ही कई मंदिरों में जाते देखा जाता है। हाल ही में उन्होंने अयोध्या ने राम मंदिर में भी दर्शन किये थे और वीडियो भी साझा किया था।

04/02/2024

पश्चिम बंगाल राज्य के सिलिगुड़ी शहर में उत्तर बंगाल अनुसूचित जनजाति एवं जनजातीय संगठनों की ओर से प्रेस वार्ता.

02/02/2024

" सड़क हादसे में माध्यमिक विधार्थी घायल पश्चिम बंगाल राज्य के साहूडांगी के नजदीक का"!
नमस्कार दर्शकों जय हिन्द जय भारत।
डीएनआई न्यूज ट्वेंटी फॉर इंटू सेवन पर आप सभी का स्वागत है आइए अब आपको लिए चलते हैं एक विशेष ताज़ा समाचार की ओर।
पश्चिम बंगाल राज्य सिलिगुड़ी शहर के नजदीक
साहूडांगी में माध्यमिक परीक्षा देकर घर जाने के क्रम में सड़क दुर्घटना में एक माध्यमिक परीक्षार्थी घायल हो गया। घटना शुक्रवार को साहूडांगी-आमबाड़ी राज्य राजमार्ग पर साहूडांगी के पास अमेठी मोड़ पर हुई। घायल माध्यमिक परीक्षार्थी का नाम बिकी रॉय है. उनका घर मंटादारी ग्राम पंचायत के शिमुलगुड़ी इलाके में बताया जाता है.

ज्ञात हो कि बिकी रॉय इस वर्ष माध्यमिक परीक्षा दे रही है. वह आमबाड़ी फलकटा चिंतामोहन हाई स्कूल का छात्र है। इस वर्ष परीक्षा का माध्यमिक परीक्षा केंद्र साहूडांगी हाट पीके रॉय हाई स्कूल में है। माध्यमिक विद्यालय की परीक्षा के पहले दिन से घर जाते समय साहूडांगी से सटे अमेटी मोड़ इलाके में दो छात्र नियंत्रण खो बैठे और सड़क के किनारे गिर गये. घटना में माध्यमिक परीक्षार्थी बिकी राय घायल हो गये. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उसे बचाया गया और राजगंज ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Delta News India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Delta News India:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share