फ़तेहपुर समाचार मीडिया

  • Home
  • फ़तेहपुर समाचार मीडिया

फ़तेहपुर समाचार मीडिया Editor In Chief Mr. Aman Kumar Soni

श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारीहे नाथ नारायण वासुदेवा॥भक्त वत्सल, द्वारकाधीश, निष्काम कर्मयोगी, ज्ञान- कर्म- भाव- योग के स...
26/08/2024

श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेवा॥

भक्त वत्सल, द्वारकाधीश, निष्काम कर्मयोगी, ज्ञान- कर्म- भाव- योग के स्वामी भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिवस श्री कृष्ण जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं 💐

🙏 जय श्री राधे 🙏

Aman Kumar Soni
एडिटर-इन-चीफ

ताजिया को कन्धा देकर हिन्दू- मुस्लिम एकता की मिसाल बने - भोला प्रसादफतेहपुर/हथगांव - त्याग, बलिदान, मातम और सच्चाई का पर...
17/07/2024

ताजिया को कन्धा देकर हिन्दू- मुस्लिम एकता की मिसाल बने - भोला प्रसाद

फतेहपुर/हथगांव - त्याग, बलिदान, मातम और सच्चाई का पर्व मुहर्रम बुधवार को तहसील क्षेत्र में जगह-जगह बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर हिन्दू समाज के समाजसेवियो ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। और ताजिया को कंधा देकर हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम किया।
खागा तहसील क्षेत्र के हथगांव कस्बे के डिघुवारा मोहल्ले के सोनार गली के पास विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी समाजसेवी भोला प्रसाद उर्फ बडकन सोनी ने मोहर्रम पर्व के अवसर पर ताजिया को कंधा देकर हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम किया। उन्होंने बताया कि अयोध्या बाजार मीरपारा के मुस्लिम समाज के नाइयो की ओर से प्रतिवर्ष ताजिया निकाली जाती है। और लगभग 50 वर्षों से अधिक समय बीत चुका दोनों समुदायों के लोग एक साथ मिल-जुलकर मोहर्रम का त्योहार बड़े धूमधाम के साथ मनाते चले आ रहे हैं। और उन्होंने बताया कि कस्बे के मीरपारा सब्ज़ी बाजार चौराहे के समीप बने इमामबाड़ा में नाइयों की ताजिया कई वर्षों से रखते चले आ रहे हैं। ताजिया को इमामबाड़ा में रखने से लेकर उसको सुपुर्द- ए- खाक तक सहयोग करते हैं।तथा उन्होंने बताया कि ताजिया को कंधा के अलावा चंदे का भी सहयोग किया जाता है।वही बड़े बुजुर्ग बताते है कि हिन्दू समुदाय के लोग ताजिया गस्त दौरान खुटिया व बालूशाही आदि का लंगर लगाकर मिसाल कायम किए हुए हैं। और आपसी सहयोग व सौहार्द पूर्ण कार्य कर त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराते हैं।तथा समाज में अनूठा संदेश देते चले आ रहे हैं।
इस ताजिया दौरान कमेटी में पूर्व सभासद मो 0 रफी उर्फ चुन्ना, पूर्व सभासद रेहान अहमद,इकराम कुरैशी, इस्तियाक कुरैशी,कल्लू कुरैशी,नसीम,वाहिद कुरैशी सहित अन्य समुदाय व पुलिस प्रशासन में थानाध्यक्ष वृन्दावन रॉय मय पुलिस बल के लोग मौजूद रहे।

आवश्यक जानकारी :----------------------उत्तर प्रदेश पुलिस ने साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए सभी जनपदों के लिए मोबाइल ...
12/07/2024

आवश्यक जानकारी :-
---------------------
उत्तर प्रदेश पुलिस ने साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए सभी जनपदों के लिए मोबाइल नं एवं ईमेल आईडी जारी किया हैं। अगर आप साइबर ठगी के शिकार हुए है या आपके नाम/ फोटो का सोशल मीडिया में दुर दुरूपयोग करके कोई आपको बदनाम या ब्लैकमेल कर रहा है, फिर कोई E-Commerce कंपनी पैसे लेकर सामान deliver नहीं कर रही तो आप अपने जिला के साइबर क्राइम थाने लिखित या नीचे दिए गए नंबर पर फोन करके शिकायत दर्ज कराए।

11/07/2024

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो की मौत

फतेहपुर - सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के ऐरायां मोड़ स्थित आब्दी फाइलिंग स्टेशन के समीप बुधवार की शाम अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल में जोरदार की टक्कर मार दिया। जिसके कारण मोटर साइकिल सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकरपोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक लालमन पुत्र गंगाराम 29 वर्ष निवासी बदनपुर थाना रज्जेपुर जिला फर्रूखाबाद व शतेंद्र पुत्र रामौतार निवासी रामपुर मझियारा थाना बिलग्राम जिला हरदोई सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के हसनपुर कसार गांव में पानी की टंकी में बतौर मजदूरी का काम कर रहे थे। बुधवार की शाम को अपनी मोटर साइकिल से किसी काम के सिलसिले में थाना क्षेत्र के चौकी चौराहा गए थे। काम को खत्म करने के बाद अपनी मोटर साइकिल से वापस हसनपुर कसार लौट रहे थे।तभी लगभग शाम सात बजे जैसे ही थाना क्षेत्र के ऐरायां मोड़ स्थित आब्दी फीलिंग स्टेशन पहुंचे तभी एक अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया। जिसके कारण मोटर साइकिल पर सवार दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।वही थानाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि दोनो मृतक गैर जनपद के रहने वाले थे। यह लोग थाना क्षेत्र के हसनपुर कसार गांव में पानी की टंकी में बतौर मजदूरी का काम करते थे। इनके परिजनों को अवगत करा दिया गया। लिखा पढ़ी कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हाईटेंशन लाइन मे सरिया टच होने से सटरिंग मिस्त्री के नीचे गिरने से हुआ घायल फतेहपुर/हथगांव - छिवलहा कस्बा स्थिति पड़री रो...
11/07/2024

हाईटेंशन लाइन मे सरिया टच होने से सटरिंग मिस्त्री के नीचे गिरने से हुआ घायल

फतेहपुर/हथगांव - छिवलहा कस्बा स्थिति पड़री रोड के किनारे सटरिंग मिस्त्री रामखेलावन चम्पतपुर गाँव निवासी का दो मंजिला इमारत पर सटरिंग में सरिया चढा रहा था जिसमे पास से गुजरी 11 हजार हाईटेंशन मे सरिया छू जाने से सटरिंग मिस्त्री दो मंजिला इमारत से नीचे आ गया जिससे सटरिंग मिस्त्री का सर दो जगह से फट गया जिसे इलाज के लिए छिवलहा के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज चल रहा है।
हथगाँव थाना क्षेत्र के कसरांव मजरे बडे़रापर गाँव निवासी विनोद कुमार पुत्र शिवकुमार उम्र 40 घर से सुबह खाना पीना खाकर छिवलहा कस्बा पड़री रोड स्थित एक दो मंजिला इमारत में काम करने के लिए आया था जहाँ पर दो मंजिला इमारत में नीचें से सरिया चढ़ा रहा था। जहाँ से 11 हजार हाईटेंशन लाइन गुजरी हैं। जिसे 11 हजार हाईटेंशन तार मे सरिया छू गयी । सरिया टच होते ही सटरिंग मिस्त्री दो मंजिला इमारत से नीचे आ गिरा जिसे दो जगहों से सर फट गया जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गया गम्भीर अवस्था व बेहोशी हालत में बगल मे स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज चल रहा है।

बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को नामित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपासमस्याओं के निस्तारण हेतु की गयी मांगफते...
11/07/2024

बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को नामित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा

समस्याओं के निस्तारण हेतु की गयी मांग

फतेहपुर - उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा 10 सूत्र सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को नामित ज्ञापन फतेहपुर जिला अधिकारी को सौपा गया। जिसके अंतर्गत बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत शिक्षक व शिक्षिकाओं को समस्याओं से अवगत कराया व उनके निराकरण की भी मांग की गई।
ज्ञापन में परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों को 15 सीएल की सुविधा, हॉफ सीएल सुविधा, 30 आईएल की सुविधा, कैशलेस चिकित्सिय सुविधा, समय पर स्थानन्तरण व प्रमोशन, वेतन विषंगती का निराकरण, विद्यालय में लिपिक की नियुक्ति, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी की नियुक्ति, गैर शिक्षत कार्यों से मुक्ति, जनपद स्तरीय समस्याओं का निस्तारण, और डिजिटलीकरण व डिजिटली उपस्थित कराए जाने के निर्देश को समाप्त किया जाए।
इस मौके पर अमित सिंह, राजीव उमराव, राजेंद्र सैनी, आदीप सिंह, विजय सिंह गौर, सुशील तिवारी, धर्मेंद्र साहू, ललतेश त्रिवेदी आदि लोग रहे।

आंगर्स्टर्नग की हत्या के विरोध में बसपाइयों ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापनफतेहपुर - बहुजन समाज पार्टी के सदस्यों द्वारा रा...
11/07/2024

आंगर्स्टर्नग की हत्या के विरोध में बसपाइयों ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

फतेहपुर - बहुजन समाज पार्टी के सदस्यों द्वारा राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी फतेहपुर को सौपा गया।
जिससे मांग की गई कि तमिलनाडु राज्य में बसपा के प्रदेश अध्यक्ष के.आँगर्स्टर्नग की अज्ञात व्यक्ति के द्वारा की गई हत्या की गई थी, अज्ञात हत्यारे को विरूद्ध सख्त कार्यवाही की मांग कर फाँसी की मांग की गई। पार्टी में उपरोक्त घटना के प्रति भारी आक्रोश व गुस्सा व्याप्त है, अगर सरकार द्वारा सख्त कदम नहीं उठाया गया तो बसपाई सड़कों और उतरेंगे और प्रदर्शन पर मजबूर होंगे। बहुजन समाज के लोगों के साथ ऐसे अन्याय, अत्याचार, बलात्कार व मारकाट जैसी घटनाएं हो रही है। जिनको रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है। साथ ही उपरोक्त घटना में सीबीआई जांच की भी मांग की गई।
इस मौके पर दीप गौतम, गाजी अब्दुल रहमान, महेश मिश्रा, ललित गौतम, पी के गौतम, नीरज पासी, अशोक कोरी, राजू गौतम आदि रहे।

07/07/2024

सुप्रभात 🙏

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, फायरिंग के दौरान दो बदमाशों को लगी गोली, लूटे गए रुपए, बैग, कागजात, असलहे व मोटरसाइक...
28/05/2024

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, फायरिंग के दौरान दो बदमाशों को लगी गोली, लूटे गए रुपए, बैग, कागजात, असलहे व मोटरसाइकिल सहित बरामद

एडिटर-इन-चीफ : Aman Kumar Soni

फतेहपुर - विगत दिनों सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में एक व्यवसायिक से हुई लूट की घटना का पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस के संवेदनशील सघन चेकिंग के दौरान बाइक रोकवाने को लेकर बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी। जिसमें चली फायरिंग में दो बदमाशों के पैरों में गोली लग जाने से घायल हो गए। जिसे पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से दो देशी तमंचा 315 बोर व दो खोखा 315 बोर , तीन जिंदा कारतूस 315बोर एवं एक मोटरसाइकिल सहित 73 हजार पांच सौ रुपए बरामद किया।
बताया जाता है कि दिनांक 28 मई 2024 को सुबह 5 बजे खागा तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष की चौकी नौबस्ता अन्तर्गत नौबस्ता ऊंचाहार रोड पर चौकी इंचार्ज मय हमराह पुलिस बल सहित अपराध नियंत्रण को लेकर संवेदनशील स्थान बैरियर लगाकर चेकिंग कर रहे थे।उसी दौरान ऊंचाहार पुल की तरफ से एक मोटरसाइकिल में सवार तीन लोग दिखाई दिए।तो पुलिस चेकिंग टीम ने मोटरसाइकिल रोकने का इशारा किया।तभी बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर करते हुए अल्लीपुर बाजार की ओर भागने लगे ।जिसकी सूचना डी सी आर के माध्यम से आस-पास के थानों को घेरा बन्दी हेतु अवगत कराया गया। सूचना पर थानाध्यक्ष मय हमराह मधुकरी आश्रम के पास पोजिशन लेकर मौजूद थे।कि थोड़ी देर में नौबस्ता की तरफ से एक मोटरसाइकिल में तीन लोग सवार दिखाई दिया।शक होने पर रोकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल को लेकर तेजी से भगाने लगे। और कुछ ही दूरी पर अनियंत्रित होकर गिर गये।तथा मोटरसाइकिल पर बैठे व्यक्तियों ने जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायरिंग करने लगें।तो आत्म रक्षा हेतु पुलिस ने भी फायरिंग किया तो खागा थाना क्षेत्र के छीमी गांव निवासी रूपचन्द्र उर्फ ललित व सुल्तानपुर घोष थाना आरामपुर बसई गांव निवासी दिलशाद उम्र लगभग 24 वर्ष पुत्र मुमताज के पैर में गोल लग गयी।तथा मकदूमपुर गांव निवासी अंकित उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र संतु पासवान मोटरसाइकिल के नीचे दबा हुआ था।जिसे पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। और घायलों को तत्काल उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हथगाम भेजवा दिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो देशी तमंचा 315 बोर ,दो अदद खोखा 315‌बोर , तीन अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व एक मोटरसाइकिल एवं नगद रुपए 73500 बरामद किया।वही क्षेत्राधिकारी ने बताया कि दिनांक 25 मई 2024 को आरामपुर बसई के समीप जो लूट की घटना हुई थी। वही पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिनांक 28 मई 2024 को सुबह समय लगभग 5 बजे ऊंचाहार नौबस्ता रोड पर पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी। जिसमें दो बदमाश घायल हो गए थे। और एक बदमाश फरार हुआ जिसे दौड़ाकर गिरफ्तार किया गया है। और उन्होंने बताया कि दिनांक 25 मई 2024 को बीसी संचालक के साथ लूट हुई थी। जिसमें लूटे गए माल में से 73500 रुपए व लूटे गए बैग एवं अन्य कागज , मोटरसाइकिल सहित असलहे बरामद किए गए हैं।

बाबा साहेब की जयंती पर निकली शोभायात्रा, जगह जगह हुआ स्वागत फतेहपुर - हथगांव नगर का ऐतिहासिक भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडक...
14/04/2024

बाबा साहेब की जयंती पर निकली शोभायात्रा, जगह जगह हुआ स्वागत

फतेहपुर - हथगांव नगर का ऐतिहासिक भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं देश के संविधान के रचयिता की शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकली। जगह-जगह पूजा अर्चन के साथ पुष्प वर्षा से भी भव्य स्वागत किया गया। झांकियो ने सभी का मन मोह लिया।
रविवार को भारत रत्न बाबा डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई। तेहीपारा स्थित अंबेडकर मैदान से बाबा साहेब की शोभा यात्रा का शुभारंभ कमेटी अध्यक्ष मुन्नालाल गौतम की अध्यक्षता में किया गया। बैंड बाजे एवं डीजे की धुन के साथ पहले बजरंग मंदिर के पास भव्य स्वागत किया गया। फिर पशु बाजार, बैलाही मोड वाल्मीकि के द्वारा, तो थाने के पास व्यापारियों द्वारा, सोनारी गली में भोला प्रसाद उर्फ बडकन सोनी के द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प व फूलों का हार पहनाकर एवं बाबा साहेब की प्रतिमा भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। एवं लोगों का मुंह मीठा कराकर सम्मानित किया गया।
भोला प्रसाद सोनी द्वारा बाबा साहब का भव्य स्वागत एक आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस कार्य से लोगों ने उनकी प्रशंसा की।
भोला प्रसाद ने कहा कि बाबा साहब देश ही नहीं विदेश में उनकी लोग प्रशंसा करते हैं। जिन्होंने अपने विवेक से देश का संविधान लागू कर लोगों को सही रास्ते पर चलने का संदेश दिया था। ऐसे कर्मठ सिद्धांत पूर्वक बाबा साहब का सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य है। आज वह हमारे बीच नहीं है उनकी कमी हम सभी को महसूस हो रही है। और उनकी कमी को हम पूरी तो नहीं कर सकते। हां उनको जयंती के नाम से हर वर्ष जब तक शरीर में आत्मा रहेगी इसी प्रकार से याद करते रहेंगे।
भोला प्रसाद सपरिवार के द्वारा लड्डू बताशा एवं ठंडा पानी का प्रसाद के रूप में वितरित किया गया। जिसे पाकर लोग आनंद लिए।
बाबा साहेब की शोभायात्रा पुलिस फोर्स एवं डेढ़ सेक्शन पीएसी बल के साथ मुख मार्ग पर भ्रमण करता हुआ पावर हाउस ब्लॉक मुख्यालय अस्पताल गेट एवं पास नगर में लोगों के द्वारा भी स्वागत किया गया।
देर शाम को शोभायात्रा अंबेडकर मैदान में समाप्त किया गया। जहां पर लोगों के द्वारा संगोष्ठी एवं प्रसिद्ध गायिका गुड़िया रानी के द्वारा बाबा साहेब के विषय में गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को सफल बनाया गया।
इस मौके पर अध्यक्ष मुन्नालाल गौतम, बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सीताराम गौतम, मुन्नालाल साहू, बच्चा भाई, रोशन लाल, बिहारी लाल, मुन्ना कुरैशी, सैय्यद रेहान अहमद,सोमनाथ गौतम, दयाराम राय, मुन्ना ड्राइवर, महेश कुमार, अमर गौतम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
शांति व्यवस्था को लेकर क्षेत्राधिकारी थरियांव अरुण कुमार राय, थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी, डेढ़ सेक्शन पीएसी बल एवं कई थाने की फोर्स मुस्तैद रही।

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर लाभार्थियों को बांटे गए प्रमाण पत्रएडिटर-इन-चीफ :...
24/01/2024

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर लाभार्थियों को बांटे गए प्रमाण पत्र

एडिटर-इन-चीफ : Aman Kumar Soni

फतेहपुर - आदर्श नगर पंचायत हथगाम के अयोध्या बाजार मीरपारा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन चेयरमैन धीरेन्द्र कुमार उर्फ मुन्ना बाबू के नेतृत्व व अधिशाषी अधिकारी सर्वेश कुमार श्रीवास्तव संयोजन में आयोजित किया गया। जिसमें शहरी क्षेत्र के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।और इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता अजय प्रकाश द्विवेदी व संचालन कवि एवं शायर शिव शरण बन्धू ने किया।तथा इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। और सरकार द्वारा संचालित आवास योजना के तहत प्राप्त लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र कैम्प के माध्यम से वितरण किया गया है। और शपथ गोद भराई एवं अन्नप्राशन की योजना से लोगों को जोड़कर लाभान्वित किया गया है। और इन्होंने बताया कि आवासीय योजना का प्रमाण पत्र राकेश साहू,राजन मिश्रा, विनीत कुमार साहू व उज्जवला योजना में ललिता देवी,रानी देवी,आदि को गैस चूल्हा दिया गया। एवं नगर पंचायत द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर लाभान्वित किया गया है।तथा इन्होंने बताया कि नगर पंचायत में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के विभिन्न विभागों के अधिकारी स्टाल लगाए।
इस मौके पर चिकित्साधिकारी डॉ 0 नीरज श्रीवास्तव,चीफ फार्मासिस्ट कैलाश मौर्य,सीएचओ सुधीर कुमार,सप्लाई इंस्पेक्टर भास्कर मिश्र, उज्जवला जय सिंह,समाज कल्याण पर्यवेक्षक कुंवर सिंह, आंगनवाड़ी आशा बहू, माया देवी सोनी, रुखसाना बेगम,गीता कश्यप आदि विभागों के अधिकारी व कर्मचारी एवं सभासद कैफी भाई,मुनाज अहमद, वीरेंद्र सोनी, महेन्द्र प्रजापति,सगीर अहमद,शरद कुमार अनिल शुक्ला,गनेसी साहू,अजय द्विवेदी, प्रकाश चन्द्र दीक्षित, सरयू प्रसाद उर्फ़ मुन्ना साहू, दीपक साहू, रामजी दीक्षित, आकाश साहू, अजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।

युवक का गांव के बाहर संदिग्ध अवस्था में मिला शव, ग्रामीणों ने चौकी का किया घेरावफतेहपुर/हथगांव :- थाना क्षेत्र के दुदौली...
19/01/2024

युवक का गांव के बाहर संदिग्ध अवस्था में मिला शव, ग्रामीणों ने चौकी का किया घेराव

फतेहपुर/हथगांव :- थाना क्षेत्र के दुदौली गांव में एक युवक की संदिग्ध मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। और आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना की सूचना पर छिवलहा चौकी पहुंचकर घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया।
खागा तहसील क्षेत्र के हथगाम थाना की चौकी छिवलहा अन्तर्गत नवाबगंज निवासी सुनील कुमार उम्र लगभग 26 वर्ष पुत्र मेवालाल की संदिग्ध मौत हो गयी। बताया जाता है कि दिनांक 19 जनवरी 2024 को हथगाम थाना क्षेत्र के दुदौली गांव में युवक का मृत अवस्था में शव पड़ा मिला था।जिसकी सूचना ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचित कर दिया।वही ग्राम प्रधान की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सीएचसी हथगाम भेजवा दिया। जहां पर चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। और चिकित्सको के मृत घोषित करने के उपरांत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।वही मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि किसी गांव की लडकी के गायब होने के आरोप में हमारे लड़के को पुलिस पकड़कर लायी थी। और ग्राम प्रधान ने हमारे पास फोन करके बताया कि आपका लडका गांव के किनारे मृत पड़ा है।इसी बात को लेकर चौकी का घेराव कर अपनी कार्यवाही हेतु मांग की जा रही थी ।
वही थानाध्यक्ष अभिलाष तिवारी ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हथगाम भेजवा दिया गया था। जहां पर चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।जिसे पोस्टमार्टम हेतु शव को भेजवा दिया गया है। और इन्होंने बताया कि आक्रोशित लोगों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।

मुंशीगंज फतनसराय मे आयोध्या से आये पूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम सम्पन्नसीतापुर। शहर के मुंशीगंज फतनसराय मे आयोध्या से आये...
04/01/2024

मुंशीगंज फतनसराय मे आयोध्या से आये पूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

सीतापुर। शहर के मुंशीगंज फतनसराय मे आयोध्या से आये पूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर राम भक्तों में काफी हर्ष और उल्लास देखा गया। टोलीयो ने भगवान राम के भजन बजाते हुए गलियों मे भ्रमण कर अक्षत व भगवान राम मंदिर मॉडल मोहल्लो वासियो को वितरण किया। टोलियो मे चल रहे लोगो ने प्राण प्रतिष्ठा दिवस वाले दिन पूजन अर्चन व दीपोत्सव करने का अनुरोध किया। इस दौरान टोलीयो मे विजय कुमार शुक्ला, आकाश राय, कृष्णांश शुक्ला, संघ नगर प्रचारक मनोज, अर्पित दीक्षित, राम प्रसाद अवस्थी, दीपक अवस्थी, अनिल निषाद, अक्षत दीक्षित, वंश सिंह, अनमोल राठौर, अनुभव दीक्षित आदि उपस्थित रहे।

नैमिषारण्य दर्शन के पश्चात शहर में निकली यात्रा सीतापुर - यूपी जोड़ो यात्रा आज प्रात: सीतापुर के नैमिषारण्य में दर्शन कर...
04/01/2024

नैमिषारण्य दर्शन के पश्चात शहर में निकली यात्रा

सीतापुर - यूपी जोड़ो यात्रा आज प्रात: सीतापुर के नैमिषारण्य में दर्शन करने के पश्चात नेपालापुर चौराहे पर लगी सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात शुरू हुई। तत्पश्चात वैदेही वाटिका स्थित छीता पासी के किले पर माल्यार्पण किया गया। पदयात्रा में हजारों कार्यकर्ता राहुल गांधी के संदेश को लेकर शामिल हुए। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय आवश्यक बैठक होने के कारण सीतापुर में प्रस्तावित दूसरे दिन की यात्रा में शामिल नहीं हो पाए। यूपी जोड़ो यात्रा का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने किया। आगे बढ़ते हुए यूपी जोड़ो यात्रा घंटाघर पहुंची तथा वहां स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। उसके बाद मुख्य बाजार में होते हुए लालबाग स्थित शहीद स्मारक पर सभी कांग्रेसजनों ने पुष्पांजलि अर्पित की। तत्पश्चात यात्रा लालबाग चौराहे से होती हुई कैप्टन मनोज पांडे चौक पर पुष्पांजलि अर्पित कर नवीन चौक पर समापन किया गया। यूपी जोड़ो यात्रा का उद्देश्य नफरत के माहौल में भाईचारा का पैगाम देना है तथा देश को सामाजिक आर्थिक न्याय दिलाने का है। जिला अध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी ने बताया कि जहां एक ओर विखंडनकारी विचारधारा देश की अस्मिता को खत्म कर लोकतंत्र को समाप्त करने का प्रयास कर रही है वहीं जननायक राहुल गांधी के नेतृत्व में इस देश में 2024 में आर पार की लड़ाई होगी। यात्रा का जगह-जगह स्वागत जनता द्वारा किया गया तथा यूपी जोड़ो यात्रा में भारी संख्या में महिला, पुरुष, किसान शामिल हुए।

राष्ट्रीय युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष बने सुशील मिश्र फतेहपुर - मुख्यमंत्री योगी अदियनाथ की संस्तुति से, राष्ट्रीय अ...
04/01/2024

राष्ट्रीय युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष बने सुशील मिश्र

फतेहपुर - मुख्यमंत्री योगी अदियनाथ की संस्तुति से, राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय युवा वाहिनी के के डी शर्मा के निर्देश पर, मुकुल देव शर्मा प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय युवा वाहिनी(नेशनल वालिं टियर्स भाजपा) द्वारा फतेहपुर जनपद निवासी सुशील मिश्र (अंशु मिश्रा) को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया। जिस पर जनपद के सभी कार्यकर्ताओ ने सुशील मिश्र का जोरदार स्वागत किया।

🙏 विनम्र श्रद्धांजलि 🙏आज दिनांक 03.01.2024 को वरिष्ठ पत्रकार शकील अहमद जी जो काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उपचार के द...
03/01/2024

🙏 विनम्र श्रद्धांजलि 🙏

आज दिनांक 03.01.2024 को वरिष्ठ पत्रकार शकील अहमद जी जो काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उपचार के दौरान आज उनकी दुःखद मृत्यु हो गयी
इस दुःख की घड़ी में प्रभु से प्रार्थना है कि दिवगंत की आत्मा को शांति व उनके परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे, फतेहपुर समाचार मीडिया परिवार की ओर से शत शत नमन विनम्र श्रद्धांजलि

Aman Kumar Soni
एडिटर-इन-चीफ

पूजित अक्षत कलश को लेकर कस्बे में घूमे रामभक्तएडिटर-इन-चीफ : Aman Kumar Soniफतेहपुर/हथगांव :-अयोध्या से आये पूजित अक्षत ...
26/12/2023

पूजित अक्षत कलश को लेकर कस्बे में घूमे रामभक्त

एडिटर-इन-चीफ : Aman Kumar Soni

फतेहपुर/हथगांव :-अयोध्या से आये पूजित अक्षत कलश को सिर पर रखकर राम दल संगठन ने कस्बे के प्रमुख मार्ग में गाजे बाजे में राम धुन के साथ शोभायात्रा निकाली। नगर में प्रभु श्री राम अयोध्या मंदिर परिसर से आये अक्षत कलश की शोभायात्रा पर लोगो ने जगह जगह पर जय श्री राम के जयकारों के साथ में पुष्पवर्षा कर स्वागत किया पढ़े फतेहपुर समाचार मीडिया पर पूरी खबर
खागा तहसील के हथगांव क़स्बे में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव अयोध्या का पूजित अक्षत कलश की शोभायात्रा का आयोजन राम दल संगठन के द्वारा हथगाँव कस्बे के शाहपुर से लेकर क़स्बे के श्री मनकामनेश्वर मंदिर धाम, श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर तेहिपारा से होकर प्रमुख मार्ग में गाजे बाजे के साथ में शोभायात्रा को जय श्री राम के जयकारों के साथ में आतिशबाजी करते हुए राम भक्तो ने निकाली अक्षत कलश शोभायात्रा को लोगो ने जगह जगह रोककर पूजा अर्चना करते हुए स्वागत किया साथ ही जय श्री राम के जयकारों से पूरा हथगांव क़स्बा गूंज उठा पूजित अक्षत कलश को लोग कई प्रमुख स्थानों पर लेकर गए जिसके बाद संगठन के द्वारा छिवलहा कस्बे तक पैदल भ्रमण किया गया
शोभायात्रा के दौरान राम दल के अध्यक्ष आगेंद्र साहू, अमित मिश्रा, धनंजय साहू, अजय गुप्ता,देवव्रत मिश्रा, मगनलाल पाण्डेय, जयदेव मिश्रा, संजय सिंह, विकास सोनी, अमन साहू आदि राम भक्त रहे

Breaking News दिल्ली में भूकंप के जोरदार झटके, भूकंप के भूकंप के झटकेडी दिल्ली एनसीआर के साथ कई जिलों में महसूस किए गए। ...
03/11/2023

Breaking News
दिल्ली में भूकंप के जोरदार झटके, भूकंप के भूकंप के झटकेडी दिल्ली एनसीआर के साथ कई जिलों में महसूस किए गए। भूकंप के झटके 11:32PM पर महसूस किए गए।

फतेहपुर समाचार मीडिया समस्त दर्शकों को नागरिकों की सुरक्षा हेतु पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध और राष्ट्रसेवा के प्रति अटूट निष्...
21/10/2023

फतेहपुर समाचार मीडिया समस्त दर्शकों को नागरिकों की सुरक्षा हेतु पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध और राष्ट्रसेवा के प्रति अटूट निष्ठा के साथ कर्तव्यपथ पर अपने जीवन को बलिदान कर देने वाले पुलिसकर्मियों को सादर नमन।
देश एवं प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों को ‘पुलिस स्मृति दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

🙏🙏🙏

एडिटर-इन-चीफ
Aman Kumar Soni

आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत, पत्नी घायलफतेहपुर/ सुल्तानपुर घोष - थाना क्षेत्र के हिसामपुर मजरे मंडवा गांव में आका...
17/10/2023

आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत, पत्नी घायल

फतेहपुर/ सुल्तानपुर घोष - थाना क्षेत्र के हिसामपुर मजरे मंडवा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक बृद्ध की मौत हो गयी।तथा खेत में काम कर रही महिला झुलस गयी।जिसे उपचार हेतु भेजवा दिया गया।मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। और देखने वालो का तांता लग गया।घटना की सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल ने मौका मुआयना कर शासन को रिपोर्ट हेतु अग्रिम कार्यवाहियां शुरू कर दिया।
खागा तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष थाना अंतर्गत हिसामपुर मादरे मांडवा गांव निवासी हीरालाल उम्र लगभग 58 वर्ष पुत्र श्रीपाल की खेत में बाजरा काटते समय आकाशी बिजली गिरने से मौत हो गई। बताया जाता है कि दिनांक 17/ 10 /2023 को समय लगभग 12:30 बजे तेज गरज के साथ आकाशी बिजली गिरने से उक्त व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी ।वही खेत में काम कर रही पत्नी श्रीमती गुलाब कली झुलस गयी ।जिसकी जानकारी होते हैं मौके पर आसपास के लोग एकत्र हो गए और आनन फानन में उपचार हेतु घायल महिला को भिजवा दिया गया। वही घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचकर घटना की रिपोर्ट तैयार कर शासन से मिलने वाले देवी आपदा की रिपोर्ट की अग्रिम कार्यवाहियां शुरू कर दिया वहीं परिजनों ने बताया कि उक्त व्यक्ति के दो लड़के हैं जिनकी शादीशुदा जीवन चल रहा है। और पारिवारिक जनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। वही घटना की जानकारी होते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

खागा तहसील के अधिवक्ता और लेखपाल का विवाद समाप्त एसडीएम के प्रयास से दोनो पक्ष में हुई सुलहआज से काम पर लौटेंगे अधिवक्ता...
17/10/2023

खागा तहसील के अधिवक्ता और लेखपाल का विवाद समाप्त
एसडीएम के प्रयास से दोनो पक्ष में हुई सुलह

आज से काम पर लौटेंगे अधिवक्ता

फ़तेहपुर/खागा - लेखपाल पर लगे कथित भ्रष्टाचार के आरोप के बाद उत्पन्न विवाद में हुई मारपीट की वजह से अधिवक्ता और लेखपाल के बीच उपजा गतिरोध मंगलवार को समाप्त हो गया।
बीते ७ अक्टूबर से लगातार चल रही हड़ताल को अधिवक्ता संघ ने आज वापस लेने की घोषणा की। हड़ताल समाप्ति की घोषणा करते हुए संघ के अध्यक्ष जय नारायण सिंह एडवोकेट ने बताया कि एसडीएम की पहल पर कई दौर की वार्ता के बाद दोनों पक्ष के बीच सहमति बन गई है ।
पूरे मामले में एसडीएम के इस आश्वासन पर की आगे से अधिवक्ता और लेखपाल के बीच किसी भी तरह के विवाद के मामले में लेखपाल अपनी समस्या अधिकारियो को बतायेंगे जबकि अधिवक्ता अपनी समस्या अधिवक्ता संघ के सामने रखेंगे।संघ के माध्यम से आई किसी भी प्रकार की शिकायत का प्रशासन द्वारा उचित समाधान निकालकर मामले को हल किया जाएगा। अब इस विवाद पर अधिवक्ता और लेखपाल किसी भी तरह की कोई भी अग्रिम कार्यवाही नहीं करेंगे ।
इस तरह से लगातार ११ दिन से चली आ रही हड़ताल के बाद आज से अधिवक्ता पहले की तरह कार्य करेंगे ।

नव नियुक्त भाकियू प्रदेश उपाध्यक्ष का समाजसेवी ने किया स्वागतफतेहपुर - हथगांव क़स्बा के डिघुवारा निवासी समाजसेवी भोला प्र...
02/10/2023

नव नियुक्त भाकियू प्रदेश उपाध्यक्ष का समाजसेवी ने किया स्वागत

फतेहपुर - हथगांव क़स्बा के डिघुवारा निवासी समाजसेवी भोला प्रसाद (बड़कन सोनी) में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के नव नियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष का उनके आवास सेमरा मानापुर में जाकर स्वागत किया। इस मौके पर अमन कुमार सोनी, कुंवर सिंह परिहार सहित कई गणमान्य मौके पर मौजूद रहे।
खागा तहसील के हथगांव क़स्बा के डिघुवारा निवासी समाजसेवी भोला प्रसाद (बड़कन सोनी) ने देर शाम प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान के आवास सेमरा मानापुर पहुचे और उन्हें माल्यार्पण व पुष्पगुच्छ देकर बधाई दिया । वही समाजसेवी ने बताया की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान उनके बचपन के मित्र है ।चूंकि वो भी निम्न वर्ग के किसान है नियुक्ति पर उन्होंने ख़ुशी जाहिर किया ।साथ ही कहा कि अब छोटे बड़े वर्ग के किसानो कि बिजली, पानी, खाद, बीज आदि की समस्याओ का सामना नहीं करना पड़ेगा भारतीय किसान यूनियन किसानो की समस्याओ को उठा रही है, बहुत बड़ी बात है साथ ही किसान यूनियन को बल मिला है । वही प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक प्रदीप सिंह चौहान के स्वागत के लिए देर शाम तक उनके आवास पर ताँता लगा रहा।

थाना हथगांव से 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।दिनांक 13.09.2023 को थाना हथगाव से उप निरीक्षक विनोद कुमार सिंह व उपनिरीक...
13/09/2023

थाना हथगांव से 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

दिनांक 13.09.2023 को थाना हथगाव से उप निरीक्षक विनोद कुमार सिंह व उपनिरीक्षक लखन सिंह भदौरिया द्वारा 01 नफर अभियुक्त मोहम्मद मोसिन उर्फ मोहसिन पुत्र नईम बेहना निवासी रज्जीपुर छीउलहा थाना हथगाव जनपद फतेहपुर संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 199/23 धारा 328/376D/506 आईपीसी व 67 A आईटी एक्ट में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।👇

13/09/2023

लखनऊ में दो दिन चलने वाले UP पुलिस और NSG के संयुक्त अभ्यास "गांडीव-५" का अभ्यास आलमबाग बस अड्डे पर किया गया।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when फ़तेहपुर समाचार मीडिया posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share