वृन्दावन के निधिवन का रहस्य ! बहुचर्चित निधि वन का रहस्य – एडिटर सलोनी तिवारी की ख़ास रिपोर्ट !
www.anshikamedia.com
सलोनी तिवारी: धार्मिक यात्रा के इस एपिसोड में आज गुप्त गोदावरी चित्रकूट के दर्शन कराते हैं यहाँ प्रभु श्री रीम जी ने अपने वनवास का एक बड़ा समय यहाँ व्यतीत किया था आज भी गुप्त गोदावरी जी की रहस्यमयी जलधारा इन गुफाओं से अविरत बहती रहती है। अधिक जानकारी के लिए पूरा वीडियो अवश्य देखें
https://www.anshikamedia.com/
सलोनी तिवारी :चित्रकूट रामघाट में नित्य संध्या होने वाली माँ मन्दाकिनी जी की आरती के दर्शन !! गंगा आरती एक सुंदर समारोह है जिसमें दीपक जलाना, भक्ति गीत गाना और नदी की प्रार्थना करना शामिल है। भारत में उत्तर प्रदेश राज्य के एक शहर, चित्रकूट में गंगा आरती एक लोकप्रिय कार्यक्रम है जो बड़ी संख्या में भक्तों और पर्यटकों को आकर्षित करता है। चित्रकूट में गंगा आरती मंदाकिनी नदी के तट पर होती है, जो गंगा की सहायक नदी है। यह समारोह रामघाट पर आयोजित किया जाता है, जिसे चित्रकूट में एक पवित्र स्थान माना जाता है। आरती सूर्यास्त के बाद शुरू होती है और लगभग 45 मिनट तक चलती है। पुजारी मंत्रों का जाप करते हैं और विभिन्न अनुष्ठान करते हैं जबकि दीपक जलाए जाते हैं. आरती के साथ भजन और कीर्तन गाए जाते हैं, जो भगवान राम की स्तुति में भक्ति गीत हैं। चित्रकूट में गंगा आरती एक सुंदर और आध्या
सलोनी तिवारी : चित्रकूट से 15km. की दूरी पर स्थित भरतकूप मंदिर में एक कूप है जिसका धार्मिक महत्व बाबा तुलसीदास ने रामचरित मानस में वर्णित किया है। जब प्रभु श्रीराम चौदह साल का वनवास काटने के लिए चित्रकूट आए थे। तभी भारत अयोध्या की जनता के साथ राम को मनाने चित्रकूट आए थे। साथ में प्रभु का राज्याभिषेक करने को समस्त तीर्थो की जल भी लाए थे लेकिन भगवान राम चौदह साल वन रहने को दृढ़ प्रतिज्ञ थे। इस पर भरत जी काफी निराश हुए और जो जल व सामग्री प्रभु के राज्याभिषेक को लाए थे उसको इसी कूप में ऋषि अत्रि मुनि के कहने पर छोड़ दिया था और भगवान राम की खड़ाऊ लेकर लौट गए थे। यहां पर बना भरतकूप मंदिर भी अत्यंत भव्य है। इस मंदिर में भगवान राम, सीता, लक्ष्मण, भरत व शत्रुघन की मूर्तियां विराजमान है।
www.anshikamedia.com
#chitrkoot #Bharatkoop #chitrakootdham #viralpost #UttarPradesh
आप सभी को "श्री हनुमान जन्मोत्सव" की हार्दिक शुभकामनाएं....
#shrihanumanjanmotsav
#womenentrepreneurs #WomenInBusiness #womenempowermentmovement #anshikamedia #mediasalonitiwari #viralreels2024
www.anshikamedia.com
#jaishriram #Ram #ShreeRamMandir #shreeram #shreerammandirayodhya
जय श्री राम