होने जा रहा है छपरा के इतिहास का सबसे बड़ा कल्चरल इवेंट, जुटेंगे एक से बढ़कर एक कलाकार जिनके परफॉर्मेंस को देखकर आप हो जाएंगे हैरान,तो हो जाइए तैयार थाम लीजिए सांसे और कर लीजिए धड़कनों को बेकरार,
छपरा ओपन माइक एंड डांस लीग सीजन 4.0 कमिंग सून
जल्द ही कार्यक्रम में भाग लेने का तरीका और कार्यक्रम के डेट का अनाउंसमेंट किया जाएगा,
रोटी बैंक छपरा के निर्बाध सेवा के पांचवी वार्षिकोत्सव सह राष्ट्रीय एकता सेवा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन छपरा शहर के सिटी गार्डन में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर अब्दुल कलाम आजाद प्राविधिक विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के पूर्वकुलपति एवं आईआईटी बीएचयू के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के वरिष्ठ प्रोफ़ेसर प्रदीप कुमार मिश्र जी,विशिष्ट अतिथि दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य प्रोफ़ेसर संदीप तिवारी,डॉक्टर निखिल रंजन चौधरी,शिक्षाविद् श्री अरुण सिंह,अखिलेश्वर पाठक,राकेश मिश्रा,अखिल भारतीय रोटी बैंक के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रौशन पटेल ,महिला उपाध्यक्ष पूनम अग्रवाल, राष्ट्रीय सह सचिव सुलभ बुधिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। रोटी बैंक छपरा के कार्यक्रम के दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की मू
बिहार, सारण की धरती पर पहुंचे राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के बुलावे पर जलालपुर आए थे किसान सम्मान भवन का उद्घाटन करने
छपरा। नई टेक्नोलॉजी का उपयोग कर शहर की सूरत बदलने का प्रयास किया जाएगा, शिशु पार्क स्थित यात्री शेड इसी कड़ी का एक हिस्सा है, इनर व्हील क्लब और रोटरी सारण का यह संयुक्त प्रयास है। उक्त बातें छपरा नगर निगम के पूर्व उपमेयर प्रत्याशी व भावी मेयर प्रत्याशी राजेश फैशन ने रविवार की संध्या यात्री शेड उद्घाटन के बाद प्रेस वार्ता करते हुए कही। शहर के वार्ड पार्षदों व गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजेश फैशन ने कहा कि शहर को सुंदर बनाने कि मेरी दिली इच्छा है, बिहार से बाहर के लोग छपरा में प्रवेश करें तो उन्हें महसूस हो कि छपरा भी पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होने लगा है। उन्होंने यह भी कहा कि शिशु पार्क स्थित यात्री शेड के लिए जो चयन हुआ है, शहर का सबसे सुंदर इलाका माना जाता है, बारिश और धूप में यह बेहतर विकल्प के रूप में काम आएगा। राजेश फ
क्षत्रिय समाज की एकजुटता समय की मांग, 8 अक्टूबर को ज्ञान भवन पटना में एकत्रित होकर क्षत्रिय समाज की राजनीतिक और सामाजिक भागीदारी बढ़ाने को लेकर होगा मंथन: युवराज सुधीर सिंह
8 अक्टूबर को पटना के ज्ञान भवन में क्षत्रिय स्वाभिमान और सम्मान रैली का हो रहा है आयोजन तथा इस आयोजन में आकर सभी क्षत्रिय अपनी राजनीतिक और सामाजिक भागीदारी को बढ़ाने के लिए करेंगे मंथन क्षत्रिय वीरों का होगा सम्मान और अपनी एकता के लिए भरेंगे क्षत्रिय हुंकार। उक्त बातें युवराज सुधीर सिंह ने छपरा,सारण के मशरख प्रखंड में स्थित अपने आवास पर हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भतीजे युवराज सुधीर सिंह तथा अन्य प्रदेशों के क्षत्रिय समाज के नेताओं की उपस्थिति और नेतृत्व में पटना में क्षत्रिय समाज की रैली होगी। उक्त रैली में आने के लिए युवराज सुधीर सिंह ने क्षत्रीय समाज
*रामलला की भूमि से छपरा नगर निगम में रामराज्य लाने का उदघोष*
◼️बोले राजेश फैशन रामराज्य की तर्ज पर विकास का संकल्प
◼️मर्यादा पुरुषोतम की धरती से उत्तरोत्तर विकाश का संकल्प
◼️राजेश फैशन की हुंकार श्री राम की निष्ठा,सत्यता,कर्मठता को लाने का पूर्ण प्रयास होगा.
रामलला की पावन भूमि अयोध्या से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के दर्शन के बाद छपरा नगर निगम में उत्तरोत्तर विकाश के संकल्प के साथ आगामी चुनाव में मेयर के लिए अपनी मजबूत दावेदारी प्रस्तुत करते हुए राजेश फैशन ने हुंकार भरते हुए कहा की राम की निष्ठा,सत्यता,कर्मठता को लाने का मेरा पूर्ण प्रयास होगा.छपरा नगर निगम में अब जातिवाद नहीं विकाश की राजनीती होगी.
अब यहाँ की जनता पर किसी का जादू नहीं चलेगा यहाँ अब जनता स्वयं विकास के लिए अपना जादू चलाने को बेक़रार है.राजेश फैशन ने कहा की वर्षो से वो समाज की सेवा सही तरीक
शहर के सीपीएस स्कूल में रेड क्रॉस सोसाइटी और लायंस क्लब स्मार्ट सिटी के तत्वाधान में होगा ब्लड डोनेशन कैंप
रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला प्रतिनिधि ने बताया कि सीपीएस के प्रांगण में ब्लड डोनेशन कैम्प सह ड़ेंगू एवम शुगर जाँच निशुल्क किया जाएगा। इसके लिए रेड क्रॉस सोसाइटी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवारा में करीब 15 कैम्प करेगी। इस कैम्प में शहर के जाने माने वाक एवम श्रवण रोग विशेषज्ञ डॉ शशि कांत प्राशर द्वार निशुल्क चिकित्सा सलाह दी जाएगी। रेड क्रॉस सोसाइटी के कोषध्यक्ष ने बताया कि सेवापख्वरा के तहत स्कूल में ब्लड डोनेशन कैंप 23 तारीख को 10:00 बजे सुबह से लगेगा इस कैंप में डेंगू और शुगर का भी जांच किया जाएगा साथ ही कान से बहरा गूंगा लूला लंगड़ा सबके लिए भी एक डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे और कार्यकारणी सदस्य श्री अमरेंद्र सिंह ने कार्यक्रम संबंधित विस्तृत जानकारी देते हु
पटना,जदयू श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बने सुधाकर भारद्वाज
नीतीश कुमार के नेतृत्व में जनता दल यूनाइटेड लगातार बिहार के विकास के लिए प्रयत्नशील और दृढप्रतिज्ञ है और प्रदेश के युवा भी उनके दिशा निर्देशन में बिहार को बदलने के लिए तत्पर हैं। उक्त बातें जनता दल यूनाइटेड के नेता सुधाकर भारद्वाज ने पटना में जदयू के श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव के रूप में शपथ ग्रहण के बाद कहीं। आपको बताते चले कि सुधाकर भारद्वाज सारण जिले के शिक्षा जगत में एक बड़ा नाम है और अब राजनीति में नीतीश कुमार के बिहार विकास मिशन के दृढ़ निश्चय्यों को और मजबूत और गति देने के लिए युवा नेता के रूप में आगे आए हैं। आज पटना में जदयू श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर रामचरित्र प्रसाद ने प्रदेश महासचिव के रूप में सुधाकर भारद्वाज को शपथ ग्रहण कराया।
*रेडियो मयूर की एक और अंतर्राष्ट्रीय भागीदारी , थाईलैंड में विशेष टेक्निकल ट्रेनिंग प्रोग्राम के फेलोशिप के लिए चुने गए रेडियो मयूर के दो सदस्य*
• लगातार दो साल में दूसरी अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम में भागीदारी ।
• कम्युनिटी मीडिया को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिल रही पहचान
• इस ट्रेनिंग फेलोशिप के लिए पूरे देश से सिर्फ 6 कम्युनिटी रेडियो का चयन
• भारत से 17 सदस्यीय दल में दो सदस्य बिहार के छपरा से ।
• छपरा में रहकर भी युवा पा रहे हैं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मौका
• कम्युनिटी मीडिया भी युवाओं के लिए एक बेहतर विकल्प
छपरा , 12 सितंबर
वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ कम्युनिटी रेडियोज एशिया पेसिफिक (अमार्क) द्वारा आयोजित
दस दिवसीय टेक्निकल ट्रेनिंग फेलोशिप प्रोग्राम में रेडियो मयूर का चयन किया गया है । पूरे देश भर से सिर्फ 6 सामुदायिक रेडियो केंद्र इस प्रोग्राम का हिस्सा बने है
स्वामी विवेकानंद ताइक्वांडो क्लब का द्वितीय स्थापना दिवस समारोह खेल भवन में मनाया गया,
सारण में होगा 22 से 24 सितम्बर तक मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन-युवा क्रांति
तीन दिवसीय मेगा स्वास्थ्य शिविर छपरा के राजेन्द्र स्टेडियम में होगा आयोजन-युवा क्रांति
स्वास्थ्य शिविर में होगा आंख से जुड़ी सभी समस्याओं पर विशेष पहल- युवा क्रांति रोटी बैंक
सारण जिले के खेल मैदान( राजेंद्र स्टेडियम) में होगा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन स्व. रुपेश सिंह के स्मृति में होगा. 22 सितम्बर दिन शुक्रवार से 24 सितम्बर दिन रविवार की सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस शिविर में आंख, कान व गला रोग विशेषज्ञ द्वारा नि: शुल्क परामर्श दिया जायेगा जिसमें आंख का ऑपरेशन से लेकर चश्मा ,दवा व हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी,इस शिविर में सामान्य से लेकर गंभीर बीमारियों तक का जांच और परामर्श नि:शुल्क दिया जाएगा. जिसकी जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर संस्थापक ई. वि
जिला खेल सम्मेलन सह सम्मान समारोह में पहुंचे महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने सनातन के बारे में क्या कहा सुनिए,
जिला खेल सम्मेलन एवं सम्मान समारोह की झलकियां
केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल में उपकमांडेंट पद पर तैनात श्री नीरज जायसवाल द्वारा लिखित पुस्तक "सारण के गौरव" का लोकार्पण दिनांक 07 सिंतबर 2023 को 1130 पूर्वाह्न में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में माननीय कुलपति प्रो०(डॉ) फ़ारूक़ द्वारा होना है।इस संदर्भ में आज लेखक इन्सूरेंस अड्डा, गांधी चौक में प्रेस वार्ता हुआ।लेखक नीरज जायसवाल रूपगंज छपरा के रहने वाले हैं और इनका पैतृक निवास खोदाईबाग़ ग्राम है।लेखक ने बताया कि यह पुस्तक सारण को समर्पित है।इसमें सारण के गौरवमयी संस्कृति और इतिहास को 47 शीर्षकों के माध्यम से प्रस्तुत किया है।यह पुस्तक सारण को जानने के लिये समग्र है,शोधपरक है और प्रसंग के रूप में उद्धत की जाएगी।सारण के समृद्ध इतिहास को अल्प शब्दों में एक जगह प्रस्तुत करने का एक अच्छा प्रयास हुआ है।सारण प्रमंडल पर लिखी यह पुस्तक छपरा को केंद्र में रखकर लिखी गई
#Bihar #saran #Chapra विद्या विहार कॉलेज के प्रांगण में शिक्षक दिवस मनाया गया ।
शहर के जाने-माने प्रतिष्ठित और व्यावसायिक संस्थान विद्या विहार कॉलेज में BCA एवं BBA के छात्र-छात्राओं के साथ साथ विद्या विहार कॉलेज के डायरेक्टर सुधाकर भारद्वाज सहित सभी टीम मेंबर्स ने आज शिक्षक दिवस पर हुए कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी । आज कॉलेज में शिक्षक दिवस मनाया गया जिसमें केक कटिंग की गई और उसके बाद
डायरेक्टर सुधाकर भारद्वाज ने अपने संबोधन में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के व्यक्तित्व, विचारों को बच्चों के बीच साझा किया, विद्यार्थी एवं शिक्षक के बीच के संबंध एवं दायित्व पर भी प्रकाश डाला । आपको बताते चलें कि विद्या विहार कॉलेज छपरा में व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल कर चुका है और संस्थान के माध्यम से हजारों छात्र अपना भविष्य सवार चुके हैं ऐसे में प्रत्येक अ