NewsNib

NewsNib We offer crisp news under 100 words with no views on a 'News Card' format. Its just a 50 second story
(7)

10/08/2024

होने जा रहा है छपरा के इतिहास का सबसे बड़ा कल्चरल इवेंट, जुटेंगे एक से बढ़कर एक कलाकार जिनके परफॉर्मेंस को देखकर आप हो जाएंगे हैरान,तो हो जाइए तैयार थाम लीजिए सांसे और कर लीजिए धड़कनों को बेकरार,
छपरा ओपन माइक एंड डांस लीग सीजन 4.0 कमिंग सून
जल्द ही कार्यक्रम में भाग लेने का तरीका और कार्यक्रम के डेट का अनाउंसमेंट किया जाएगा,

10/10/2023

रोटी बैंक छपरा के निर्बाध सेवा के पांचवी वार्षिकोत्सव सह राष्ट्रीय एकता सेवा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन छपरा शहर के सिटी गार्डन में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर अब्दुल कलाम आजाद प्राविधिक विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के पूर्वकुलपति एवं आईआईटी बीएचयू के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के वरिष्ठ प्रोफ़ेसर प्रदीप कुमार मिश्र जी,विशिष्ट अतिथि दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य प्रोफ़ेसर संदीप तिवारी,डॉक्टर निखिल रंजन चौधरी,शिक्षाविद् श्री अरुण सिंह,अखिलेश्वर पाठक,राकेश मिश्रा,अखिल भारतीय रोटी बैंक के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रौशन पटेल ,महिला उपाध्यक्ष पूनम अग्रवाल, राष्ट्रीय सह सचिव सुलभ बुधिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। रोटी बैंक छपरा के कार्यक्रम के दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की मूक बधीर बच्चियों, कला पंक्ति के नन्हे कलाकारों एवं डांस ड्रैगन के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया और अपनी कला से अतिथियों का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्र जी ने रोटी बैंक छपरा के विगत पांच वर्षो के दौरान किए गए सेवा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यहां के सेवादारों की सेवा अद्वितीय,अलौकिक एवं अविस्मरणीय है।सेवादारों का जुनून एवं इनकी सेवा भावना काबिले तारीफ है और मुझे खुशी एवं गर्व है कि मैं इस परिवार का हिस्सा हूं और मुख्य संरक्षक भी। आगे डॉक्टर संदीप तिवारी जी ने बताया कि जीवन में रोटी, कपड़ा,मकान और शिक्षा का महत्व सर्वोपरी है ।जीवन में सकारात्मक विचार और सेवा भावना के साथ समाज उत्थान में अपना योगदान देने हेतु सदैव तत्पर रहना चाहिए रोटी बैंक छपरा यहां के जुनूनी सेवादारों के जज्बा और समर्पण से बहुत अच्छा कार्य कर रही है।डॉक्टर निखिल रंजन चौधरी ने बताया कि जीवन में रोटी का महत्व बहुत अहम है और किसी जरूरतमंद को यह मिलता है उस समय उसके चेहरे पर जो मुस्कान होती है वो सबसे ज्यादा सुकून देती है।
अतिथियों का स्वागत संबोधन में रोटी बैंक छपरा के संस्थापकाध्यक्ष रविशंकर उपाध्याय ने पूरे विस्तार से बताया कि विगत पांच वर्षो में कुछ खट्टी मीठी यादों के साथ सेवा में कुछ उतार चढ़ाव के साथ हमने इस सेवा के निर्बाध रूप में पूरे पांच वर्ष पूरे किए इसके लिए पूरे सारण वासियों एवं हमारे किसी न किसी रूप में जुड़े सहयोगियों को उनके अद्वितीय एवं सराहनीय योगदान के लिए हार्दिक बधाई एवं उनका बहुत बहुत आभार। उनके द्वारा बताया गया की आज भले हीं हमारे बीच स्मृतिशेष किशोर कांत तिवारी जी नहीं है लेकिन उनकी सोंच उनके विचार आज भी हमारे बीच उनकी उपस्थिति महसूस कराता है। उनके सोंच "कोई भूखा ना सोए" को लेकर पूरे भारत में जगह जगह रोटी बैंक खुल रहा है और जरूरतमंदों की सेवा की जा रही है। रोटी बैंक छपरा की सेवा विगत पांच सालो से चाहे किसी भी विकट परिस्थिति में मूसलाधार बारिश हो, उमस भरी गर्मी हो, हाड़कंपाती सर्दी हो, बाढ़ की हाहाकारी हो या कोरोना जैसी महामारी हो सेवादार अपने पूरी निष्ठा तन्मयता और समर्पण के साथ सेवा में तत्पर रहते हैं और प्रतिदिन रात्रि में निःशुल्क भोजन वितरण करते हैं। कार्यक्रम में सारण के गणमान्य एवं प्रबुद्धजनों के बीच भारत के कई राज्यों से आए एवं बिहार के विभिन्न संगठन एवं समाज में सदैव अपना श्रेष्ठ योगदान देने वाले सामाजिक कार्यकर्ता,रोटी बैंक छपरा को सहयोग करने वाले प्रतिदिन,साप्ताहिक एवं मासिक अन्नदाता ने हिस्सा लिया जिसमें सभी अपने अपने क्षेत्र के विभूति है।कोई भोजन दान,अन्नदान कोई रक्तदान ,कोई शिक्षा दान, कोई स्वक्षता जैसे क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे हैं।
नॉनस्टॉप सेवा के बेमिसाल पांच साल पूरा होने पर रोटी बैंक छपरा ने इन सभी विभूतियों को राष्ट्रीय एकता सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया जिसमें रोटी बैंक वाराणसी,रोटी बैंक प्रयागराज (उत्तरप्रदेश),रोटी बैंक रायपुर,रोटी बैंक कोरबा (छत्तीसगढ़),रोटी बैंक पुरुलिया,(पश्चिम बंगाल),रोटी बैंक दरभंगा,रोटी बैंक जयनगर,रोटी बैंक समस्तीपुर,रोटी बैंक सीतामढ़ी,रोटी बैंक सिवान,रोटी बैंक बेतिया,रोटी बैंक रक्सौल,रोटी बैंक सिकटा ,रोटी बैंक रामनगर,रोटी बैंक चौतरवा,रोटी बैंक सोनपुर,रोटी बैंक बक्सर बीइंग हेल्पर, श्री विष्णु नाट्य कला केंद्र, सेहान,खाना बैंक ट्रस्ट,मिलन एडवेंचर ग्रुप,लायंस क्लब छपरा टाउन,लायंस क्लब छपरा सारण, रोटरी सारण, रोटरी क्लब छपरा, लियो क्लब छपरा टाउन,लियो क्लब छपरा सारण प्रमुख रूप से रहे।
कार्यक्रम में रोटी बैंक छपरा के सेवादार रविशंकर उपाध्याय,अभय पांडेय,राकेश रंजन,रामजन्म मांझी,सत्येंद्र कुमार,पिंटू गुप्ता,आनंद मिश्रा,राहुल कुमार,रंजीत कुमार,झूलन बैठा,शैलेंद्र कुमार,मनोज कुमार,संजीव कुमार,अशोक कुमार,किशन कुमार,राजू कुमार,अमित कुमार,अश्विनी कुमार, किशु कुमार,आर्यन कुमार,राज जी,बिपिन बिहारी,शिव कुमार,सूरज कुमार, मणिदिप आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।मंच संचालन निगम कंसल एवं रंजन कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन राकेश रंजन ने किया।

09/10/2023

बिहार, सारण की धरती पर पहुंचे राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के बुलावे पर जलालपुर आए थे किसान सम्मान भवन का उद्घाटन करने

09/10/2023

छपरा। नई टेक्नोलॉजी का उपयोग कर शहर की सूरत बदलने का प्रयास किया जाएगा, शिशु पार्क स्थित यात्री शेड इसी कड़ी का एक हिस्सा है, इनर व्हील क्लब और रोटरी सारण का यह संयुक्त प्रयास है। उक्त बातें छपरा नगर निगम के पूर्व उपमेयर प्रत्याशी व भावी मेयर प्रत्याशी राजेश फैशन ने रविवार की संध्या यात्री शेड उद्घाटन के बाद प्रेस वार्ता करते हुए कही। शहर के वार्ड पार्षदों व गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजेश फैशन ने कहा कि शहर को सुंदर बनाने कि मेरी दिली इच्छा है, बिहार से बाहर के लोग छपरा में प्रवेश करें तो उन्हें महसूस हो कि छपरा भी पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होने लगा है। उन्होंने यह भी कहा कि शिशु पार्क स्थित यात्री शेड के लिए जो चयन हुआ है, शहर का सबसे सुंदर इलाका माना जाता है, बारिश और धूप में यह बेहतर विकल्प के रूप में काम आएगा। राजेश फैशन ने कहा कि इस यात्री शेड को देश-विदेश में प्रचलित मिथिला पेंटिंग का रूप दिया गया है। यात्री शेड में नई तकनीक पर आधारित डिवाईस लगाया जाएगा, जो उजाला होते हैं इसका लाइट ऑफ हो जाएगा, और अंधेरा होते हैं लाइट स्वत: जल जाएगा। राजेश फैशन ने कहा कि पहली बार इस तकनीक को शहर में उपयोग किया जाएगा। शहर के विकास और सुंदर बनाने के लिए और भी नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे शहर स्वच्छ सुंदर और आकर्षक दिखे।इस अवसर पर शहर के जाने-माने व्यवसायी व श्रीप्रकाश आर्नामेंट के संचालक वरुण प्रकाश उर्फ राजा ने कहा कि राजेश फैशन का यह प्रयास बेहतर कदम है, इसी तरह शहर के लोग इसके लिए आगे आए और शहर को सुंदर बनाने में अपनी सहभागिता निभाएं। राजेश फैशन एक ऐसे व्यक्तित्व हैं, जिनमें शहर के लिए कुछ करने की तमन्ना है, ऐसे व्यक्ति को हर संभव मदद करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर राजेश फैशन के सहयोगी पंकज कुमार, प्रदीप कुमार,विजय रंजन, धर्मेंद्र सिंह चौहान, अशोक कुमार , दिनेश कुमार मनोज कुमार, राजेश एक्स साइड, अजय एलआईसी, बबलू गोल्डी, वाशुकीनाथ, मदन प्रसाद , राजकुमार , सत्य नारायण प्रसाद, सहित शहर के बड़ी संख्या में वार्ड आयुक्त व गणमान्य लोग उपस्थित थे।

06/10/2023

क्षत्रिय समाज की एकजुटता समय की मांग, 8 अक्टूबर को ज्ञान भवन पटना में एकत्रित होकर क्षत्रिय समाज की राजनीतिक और सामाजिक भागीदारी बढ़ाने को लेकर होगा मंथन: युवराज सुधीर सिंह

8 अक्टूबर को पटना के ज्ञान भवन में क्षत्रिय स्वाभिमान और सम्मान रैली का हो रहा है आयोजन तथा इस आयोजन में आकर सभी क्षत्रिय अपनी राजनीतिक और सामाजिक भागीदारी को बढ़ाने के लिए करेंगे मंथन क्षत्रिय वीरों का होगा सम्मान और अपनी एकता के लिए भरेंगे क्षत्रिय हुंकार। उक्त बातें युवराज सुधीर सिंह ने छपरा,सारण के मशरख प्रखंड में स्थित अपने आवास पर हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भतीजे युवराज सुधीर सिंह तथा अन्य प्रदेशों के क्षत्रिय समाज के नेताओं की उपस्थिति और नेतृत्व में पटना में क्षत्रिय समाज की रैली होगी। उक्त रैली में आने के लिए युवराज सुधीर सिंह ने क्षत्रीय समाज के लोगों को एकजुट होकर आने का आवाहन किया है और कहा है कि राजनीतिक मतभेद भुलाकर तथा अपने स्वार्थ से ऊपर उठकर क्षत्रिय समाज को एकजुट करना ही होगा क्योंकि यह समय की मांग है।

23/09/2023

*रामलला की भूमि से छपरा नगर निगम में रामराज्य लाने का उदघोष*

◼️बोले राजेश फैशन रामराज्य की तर्ज पर विकास का संकल्प
◼️मर्यादा पुरुषोतम की धरती से उत्तरोत्तर विकाश का संकल्प
◼️राजेश फैशन की हुंकार श्री राम की निष्ठा,सत्यता,कर्मठता को लाने का पूर्ण प्रयास होगा.

रामलला की पावन भूमि अयोध्या से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के दर्शन के बाद छपरा नगर निगम में उत्तरोत्तर विकाश के संकल्प के साथ आगामी चुनाव में मेयर के लिए अपनी मजबूत दावेदारी प्रस्तुत करते हुए राजेश फैशन ने हुंकार भरते हुए कहा की राम की निष्ठा,सत्यता,कर्मठता को लाने का मेरा पूर्ण प्रयास होगा.छपरा नगर निगम में अब जातिवाद नहीं विकाश की राजनीती होगी.

अब यहाँ की जनता पर किसी का जादू नहीं चलेगा यहाँ अब जनता स्वयं विकास के लिए अपना जादू चलाने को बेक़रार है.राजेश फैशन ने कहा की वर्षो से वो समाज की सेवा सही तरीके से बिना किसी दिखावे के करते आ रहे है जिसका परिणाम जीत के साथ अब छपरा की जनता ने मुझे देने का बन लिया है.
रामलला की धरती से उदघोष का एकमात्र कारण ये है की राजा श्रीराम के उच्च आदर्श से ही जनसेवा का एक मानक तय होता है.सत्य के राह पर चलकर जनता की सेवा विनम्रता और सयंमता के साथ कैसे किया जाता है ये प्रभु श्री राम ने हमें सिखाया है.

राजेश फैशन ने कहा की आज छपरा नगर निगम में कई लोभी,अपना हित सोचने वाले लोग सत्ता का सुख आमजन के आँखों में धूल झोंककर काबिज होना चाहते है लेकिन आज श्रीराम के दर्शन और उनकी भूमि को नमन करके मैंने संकल्प लिया है की मैं सत्य और विकाशात्मक सोच के साथ आमजन की सभी समस्याओ के क्रमिक निवारण का संकल्प लेता हूँ. इस अवसर पर जिला मंत्री सत्यानंद सिंह,नगर भाजपा के महामंत्री चंदू सिंह, पंकज जैसवाल, अनूप यादव,श्रीनिवास सिंह, गामा सिंह,राजेश प्रदीप गुप्ता,सिंह, अजीत सोनी, राकेश सिंह, पप्पू शर्मा, धर्मेंद चौहान,रविभूषण मिश्रा, निशांत राज, राजेश डाबर,ममता मिश्रा, पीढ़ी बाबा, विजय मिश्रा सहित सैंकड़ों छपरा नगर के वरिष्ठ कार्यकर्ता अवन जनता शामिल हुए।

22/09/2023

शहर के सीपीएस स्कूल में रेड क्रॉस सोसाइटी और लायंस क्लब स्मार्ट सिटी के तत्वाधान में होगा ब्लड डोनेशन कैंप

रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला प्रतिनिधि ने बताया कि सीपीएस के प्रांगण में ब्लड डोनेशन कैम्प सह ड़ेंगू एवम शुगर जाँच निशुल्क किया जाएगा। इसके लिए रेड क्रॉस सोसाइटी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवारा में करीब 15 कैम्प करेगी। इस कैम्प में शहर के जाने माने वाक एवम श्रवण रोग विशेषज्ञ डॉ शशि कांत प्राशर द्वार निशुल्क चिकित्सा सलाह दी जाएगी। रेड क्रॉस सोसाइटी के कोषध्यक्ष ने बताया कि सेवापख्वरा के तहत स्कूल में ब्लड डोनेशन कैंप 23 तारीख को 10:00 बजे सुबह से लगेगा इस कैंप में डेंगू और शुगर का भी जांच किया जाएगा साथ ही कान से बहरा गूंगा लूला लंगड़ा सबके लिए भी एक डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे और कार्यकारणी सदस्य श्री अमरेंद्र सिंह ने कार्यक्रम संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की कल सीपीएस स्कूल के आसपास मोहल्ले में रहने वाले लोग ज्यादा से ज्यादा इकट्ठा होकर डेंगू का जांच और ब्लड डोनेशन में सहयोग करें,क्योंकि अभी डेंगू एक महामारी का रूप ले चुका है काफी लोग डेंगू से पीड़ित हो रहे हैं और डेंगू के मरीज को ब्लड की बहुत आवश्यकता परती है इसलिए हम लोगों ने ठाना है की ब्लड बैंक में ब्लड की कमी नहीं होने देंगे , वाइस चेयरमैन ने आसपास के लोगों से अपील की ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंच कर अपना जांच करायें और ब्लड डोनेशन करें।

महिला सशक्तिकरण के नए युग में प्रवेश करेगा भारत: ई चांदनी प्रकाशसारण लोकसभा सीट को महिलाओं के लिए आरक्षित करने की हुई मा...
22/09/2023

महिला सशक्तिकरण के नए युग में प्रवेश करेगा भारत: ई चांदनी प्रकाश

सारण लोकसभा सीट को महिलाओं के लिए आरक्षित करने की हुई मांग

छपरा: लोकसभा और राज्यसभा में महिला आरक्षण विधेयक "नारी शक्ति वंदन अधिनियम" पूर्ण बहुमत से पारित होने के बाद छपरा की महिला नेत्री इंजीनियर चांदनी प्रकाश ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके केंद्र सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया है. चांदनी प्रकाश ने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम का पारित होना हम सबके लिए ऐतिहासिक और गौरव भरा पल है. लंबे समय देश की महिलाओं को इसका इंतजार था, आज हमने महिला सशक्तिकरण के एक नए युग में प्रवेश किया है. यह कानून लागू होने के बाद महिलाओं को भी लोकसभा और राज्य की विधानसभाओं में 33 फ़ीसदी आरक्षण मिलेगा. उन्होंने कहा कि मातृशक्ति सम्पूर्ण राष्ट्र की ताकत है. जिसके बिना भारत के नव निर्माण की कल्पना बेमानी है. उन्होंने कहा कि यदि आरक्षण लागू हो जाता है तो लोकसभा में 181 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हो जाएंगी.

सारण लोकसभा सीट भी हो महिलाओं के लिए आरक्षित

इंजीनियर चांदनी प्रकाश ने मांग करते हुए कहा कि सारण लोकसभा सीट को भी महिलाओं के लिए आरक्षित करना चाहिए ताकि यहां की महिला सदन मजबूती से अपने जिले का प्रतिनिधित्व करे और विकास में अपना योगदान दें. वहीं बिहार की बात करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में 243 विधानसभा सीटें हैं जिसमें लगभग 80 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हो जाएंगी जो अपने आप में बड़ी बात होगी.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने नारी शक्ति को पहचान है और हमें आरक्षण देकर अपने अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है.
महिलाओं ने पहले ही जीवन के सभी क्षेत्रों में अपनी योग्यता साबित कर दी है. उन्होंने देश की
देश की सभी महिलाओं को मैं बधाई देना चाहूंगी जो राजनीति में आगे आकर अपने क्षेत्र, अपने देश के लिए कुछ करना चाहती हैं. लोकसभा व विधानसभा में आरक्षण के लिए सालों से सदन में मुद्दा उठाया जा रहा था, इस विधेयक के पास होने से महिलाओं को प्रत्यक्ष राजनीति में आगे आने और देश के लिए कुछ करने का बेहतर मौका होगा.

13/09/2023

पटना,जदयू श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बने सुधाकर भारद्वाज
नीतीश कुमार के नेतृत्व में जनता दल यूनाइटेड लगातार बिहार के विकास के लिए प्रयत्नशील और दृढप्रतिज्ञ है और प्रदेश के युवा भी उनके दिशा निर्देशन में बिहार को बदलने के लिए तत्पर हैं। उक्त बातें जनता दल यूनाइटेड के नेता सुधाकर भारद्वाज ने पटना में जदयू के श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव के रूप में शपथ ग्रहण के बाद कहीं। आपको बताते चले कि सुधाकर भारद्वाज सारण जिले के शिक्षा जगत में एक बड़ा नाम है और अब राजनीति में नीतीश कुमार के बिहार विकास मिशन के दृढ़ निश्चय्यों को और मजबूत और गति देने के लिए युवा नेता के रूप में आगे आए हैं। आज पटना में जदयू श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर रामचरित्र प्रसाद ने प्रदेश महासचिव के रूप में सुधाकर भारद्वाज को शपथ ग्रहण कराया।

13/09/2023

*रेडियो मयूर की एक और अंतर्राष्ट्रीय भागीदारी , थाईलैंड में विशेष टेक्निकल ट्रेनिंग प्रोग्राम के फेलोशिप के लिए चुने गए रेडियो मयूर के दो सदस्य*

• लगातार दो साल में दूसरी अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम में भागीदारी ।
• कम्युनिटी मीडिया को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिल रही पहचान
• इस ट्रेनिंग फेलोशिप के लिए पूरे देश से सिर्फ 6 कम्युनिटी रेडियो का चयन
• भारत से 17 सदस्यीय दल में दो सदस्य बिहार के छपरा से ।
• छपरा में रहकर भी युवा पा रहे हैं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मौका
• कम्युनिटी मीडिया भी युवाओं के लिए एक बेहतर विकल्प

छपरा , 12 सितंबर

वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ कम्युनिटी रेडियोज एशिया पेसिफिक (अमार्क) द्वारा आयोजित
दस दिवसीय टेक्निकल ट्रेनिंग फेलोशिप प्रोग्राम में रेडियो मयूर का चयन किया गया है । पूरे देश भर से सिर्फ 6 सामुदायिक रेडियो केंद्र इस प्रोग्राम का हिस्सा बने हैं । इस कार्यक्रम का आयोजन थाईलैंड की राजधानी बैंगकॉक में होना है । रेडियो मयूर से दो सदस्य RJ रजत और RJ संजना को इस विशेष ट्रेनिंग सेशन फेलोशिप के लिए भेजा जा रहा है ।

ये पूरा ट्रेनिंग प्रोग्राम एक फेलोशिप का हिस्सा है जिसमें इनकी भागीदारी नि:शुल्क होगी । पूरे कार्यक्रम का खर्च 'अमार्क' संस्था वहन कर रही है । भारतीय दल में कुल 17 लोग जा रहे हैं जिसमें छपरा के रेडियो मयूर के दो सदस्य भी शामिल हैं ।

रेडियो मयूर के स्टेशन हेड और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अभिषेक अरुण ने कहा कि,"लगातार दो साल में यह रेडियो मयूर की दूसरी अंतर्राष्ट्रीय भागीदारी है जो कि सारण वासियों के लिए एक गर्व की बात है । इसके पहले हमारी टीम ने मलेशिया में अपनी छाप छोड़ी और अब हमारे सदस्यों को एक स्पेशल ट्रेनिंग फेलोशिप के लिए भेजा जा रहा है , जो की इनके भविष्य के लिए बहुत मददगार साबित होगा " ।

रेडियो मयूर ने सामुदायिक स्तर पर छपरा वासियों के दिलों में एक अलग पहचान बनाई है और यहां से अबतक सैकड़ों युवाओं ने मीडिया और कम्युनिकेशन की दुनिया में आज बहुत बेहतर करने की कोशिश की है । रेडियो मयूर टीम स्थानीय स्तर पर युवाओं को मीडिया और कम्युनिकेशन के क्षेत्र में लगातार नए नए मौके देती आ रही है ।

13/09/2023

स्वामी विवेकानंद ताइक्वांडो क्लब का द्वितीय स्थापना दिवस समारोह खेल भवन में मनाया गया,

11/09/2023

सारण में होगा 22 से 24 सितम्बर तक मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन-युवा क्रांति
तीन दिवसीय मेगा स्वास्थ्य शिविर छपरा के राजेन्द्र स्टेडियम में होगा आयोजन-युवा क्रांति
स्वास्थ्य शिविर में होगा आंख से जुड़ी सभी समस्याओं पर विशेष पहल- युवा क्रांति रोटी बैंक

सारण जिले के खेल मैदान( राजेंद्र स्टेडियम) में होगा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन स्व. रुपेश सिंह के स्मृति में होगा. 22 सितम्बर दिन शुक्रवार से 24 सितम्बर दिन रविवार की सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस शिविर में आंख, कान व गला रोग विशेषज्ञ द्वारा नि: शुल्क परामर्श दिया जायेगा जिसमें आंख का ऑपरेशन से लेकर चश्मा ,दवा व हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी,इस शिविर में सामान्य से लेकर गंभीर बीमारियों तक का जांच और परामर्श नि:शुल्क दिया जाएगा. जिसकी जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर संस्थापक ई. विजय राज ने बताया। युवा क्रांति रोटी बैंक ने स्व.रूपेश सिंह के समाजिक कार्यों की सोच को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। संरक्षक अमन सिंह व हेमंत राज वर्मा ने बतया कि डॉक्टरों के सलाह के अनुसार दवाइयां भी उपलब्ध कराया जायेगा.इसके साथ साथ रक्तदान शिविर का भी आयोजन होगा।ई.रितेश रंजन अमितांश होटल ने कहा की इस शिविर में 10 यूनिट से अधिक रक्त दान किया जाएगा।हमारा उद्देश्य हमेशा सेवा भाव का रहता है. इसी उद्देश्य से छपरा वासियों के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में भारी संख्या में लोग इस शिविर में शामिल होनी की अपील है इन रोग के लिए मिलेगा परामर्श उन्होंने बताया की इस शिविर में मुख्य रूप से किडनी और पेशाब नली में पथरी, पेशाब में किसी प्रकार की समस्या, कब्ज, बवासीर, पेट दर्द या गैस की समस्या, हार्निया, अपेंडिक्स, हाइड्रोसील, स्तन में गांठ, साईटिक, कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, गठिया, गुप्त रोग, लिकोरिया, मासिक धर्म अनियमता, बांझपन, बच्चेदानी में सूजन, दम्मा, शुगर, बीपी, थायराइड जैसे बीमारियों के लिए परामर्श दिया जाएगा। इस शिविर को सफल बनाने में ई. उत्कर्ष राज, अर्जुन सिंह, रामबाबू सिंह, कलम कुंज चश्मा सेंटर और छपरा वासियों का सहयोग मिल रहा है।

09/09/2023

जिला खेल सम्मेलन सह सम्मान समारोह में पहुंचे महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने सनातन के बारे में क्या कहा सुनिए,

09/09/2023

जिला खेल सम्मेलन एवं सम्मान समारोह की झलकियां

06/09/2023

केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल में उपकमांडेंट पद पर तैनात श्री नीरज जायसवाल द्वारा लिखित पुस्तक "सारण के गौरव" का लोकार्पण दिनांक 07 सिंतबर 2023 को 1130 पूर्वाह्न में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में माननीय कुलपति प्रो०(डॉ) फ़ारूक़ द्वारा होना है।इस संदर्भ में आज लेखक इन्सूरेंस अड्डा, गांधी चौक में प्रेस वार्ता हुआ।लेखक नीरज जायसवाल रूपगंज छपरा के रहने वाले हैं और इनका पैतृक निवास खोदाईबाग़ ग्राम है।लेखक ने बताया कि यह पुस्तक सारण को समर्पित है।इसमें सारण के गौरवमयी संस्कृति और इतिहास को 47 शीर्षकों के माध्यम से प्रस्तुत किया है।यह पुस्तक सारण को जानने के लिये समग्र है,शोधपरक है और प्रसंग के रूप में उद्धत की जाएगी।सारण के समृद्ध इतिहास को अल्प शब्दों में एक जगह प्रस्तुत करने का एक अच्छा प्रयास हुआ है।सारण प्रमंडल पर लिखी यह पुस्तक छपरा को केंद्र में रखकर लिखी गई है।गंगा,गंडक एवं सरयू के पवित्र जल से अभिसिंचित सारण के इतिहास को एक नए कलेवर के साथ लेखक ने रचित किया है।पुस्तक का आवरण चित्र छपरा में ही जन्मी मिशा जायसवाल ने की है,जो दिव्यांग है।आवरण चित्र में मिशा ने यह दिखाया है कि एक पुलिस अधिकारी सारण को कैसे देख रहा है।पुस्तक की भूमिका श्री जयप्रकाश सिंह IGP पुलिस महानिरीक्षक हिमाचल ने लिखी। पुस्तक को हंस प्रकाशन,नई दिल्ली ने प्रकाशित किया है और अमेजन पर बिक्री के लिये उपलब्ध है।
मीडिया ब्रीफिंग के दौरान बलवंत सिंह,संजीव चौधरी सामाजिक कार्यकर्ता,शिव कुमार ब्याहुत,कुमार विजयंत सिंह,नूतन सिंह,सविता जायसवाल,यशील,अदिति सिंह इत्यादि मौजूद थे।

05/09/2023

विद्या विहार कॉलेज के प्रांगण में शिक्षक दिवस मनाया गया ।
शहर के जाने-माने प्रतिष्ठित और व्यावसायिक संस्थान विद्या विहार कॉलेज में BCA एवं BBA के छात्र-छात्राओं के साथ साथ विद्या विहार कॉलेज के डायरेक्टर सुधाकर भारद्वाज सहित सभी टीम मेंबर्स ने आज शिक्षक दिवस पर हुए कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी । आज कॉलेज में शिक्षक दिवस मनाया गया जिसमें केक कटिंग की गई और उसके बाद
डायरेक्टर सुधाकर भारद्वाज ने अपने संबोधन में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के व्यक्तित्व, विचारों को बच्चों के बीच साझा किया, विद्यार्थी एवं शिक्षक के बीच के संबंध एवं दायित्व पर भी प्रकाश डाला । आपको बताते चलें कि विद्या विहार कॉलेज छपरा में व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल कर चुका है और संस्थान के माध्यम से हजारों छात्र अपना भविष्य सवार चुके हैं ऐसे में प्रत्येक अवसर पर विद्या विहार कॉलेज के द्वारा छात्रों के व्यक्तित्व को निखारने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
महाविद्यालय के टीम मेंबर अमरदीप कुमार, शिखा श्रीवास्तव, सुशांत रंजन, अभिषेक श्रीवास्तव, विकास कुमार, संदीप कुमार, राजन कुमार ,कॉलेज के छात्र इत्यादि उपस्थित रहे।

05/09/2023

सारण के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का होगा सम्मान समारोह,

सारण जिला जेडीयू पार्टी के ग्राम संसद सदभाव की बात कार्यक्रम का नगरा प्रखंड में जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष अनिल सिंह के अध्यक...
04/09/2023

सारण जिला जेडीयू पार्टी के ग्राम संसद सदभाव की बात कार्यक्रम का नगरा प्रखंड में जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष अनिल सिंह के अध्यक्षता में विभिन्न पंचायतों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।साथ ही जिला महासचिव सह प्रखंड संगठन प्रभारी इं प्रभास शंकर ने राज्य सरकार के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से कार्यकर्ताओं को बताया।साथ ही पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की भी जानकारी दी।साथ में पार्टी के छपरा नगर उपाध्यक्ष राज सिंहा ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठन के मजबूती के लिए कैसे कार्य हो समझाया।इस कार्यक्रम में जेडीयू के बहुत से समर्पित कार्यकर्ता मौजूद थे।

04/09/2023

सारण,खनुआ नाले पर अतिक्रमण कर बनायी गयी 16 दुकानों को हटवाया गया -
**************************************
जिला पदाधिकारी सारण के निर्देशानुसार सदर एसडीओ के नेतृत्व में नगर थाना चौक से पुरब जाने वाली सड़क में भी हटाया गया अतिक्रमण-
छपरा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत साहेबगंज से पूरब करीमचक मुहल्ले से गुजरने वाले खनूआ नाले पर अतिक्रमण कर बनाये गये 16 दुकानों को जिला प्रशासन के द्वारा जेसीबी से तोड़ दिया गया। रविवार को सदर एसडीओ संजय कुमार राय के नेतृत्व में पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में लगभग दो घंटे तक अतिक्रमित दुकानों को तोड़ने का कार्य चला. दुकान तोड़ने के दौरान दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. हालांकि कोर्ट के निर्णय के आलोक में जिला पदाधिकारी सारण अमन समीर के द्वारा पदाधिकारियों की टीम गठित कर खनूआ नाले से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था। इस दौरान सदर एसडीपीओ संतोष कुमार, एसएसडीएम अर्शी साहिन, सदर सीओ एसके सिंह, नगर थानाध्यक्ष के अलावें बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात थे. देखते-देखते दो से तीन जेसीबी लगाकर प्रशासन ने अतिक्रमित दुकानों को तोड़वा दिया. इन दुकानों के कारण जल निकासी के लिए खनूआ नाला पर कार्य कराने में प्रशासन को भारी परेशानी हो रही थी. इस मामले में न्यायालय के द्वारा भी गत दिन नगर निगम के पक्ष में फैसला दिया जा चुका था।
आज रविवार को सदर एसडीओ के नेतृत्व में प्रशासन व पुलिस की टीम ने नगर थाना चौक से पूरब हथुआ मार्केट की चाहर दिवारी के बाहर तथा सड़क के दोनों तरफ लगायी गयी दर्जन भर दुकानों को हटा दिया गया. प्रशासन के द्वारा इन सभी दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर दुकान रखे जाने के खिलाफ ही यह कार्रवाई की गयी।
इस संबंध में जिला पदाधिकारी महोदय ने बताया कि शहर से जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु कठोर कदम आगे भी उठाए जाएंगे।
छपरा शहर में प्रशासन के प्रयासों के बावजूद जल जमाव बड़ी समस्या हो गयी है.।इसकी सबसे बड़ी वजह विभिन्न सरकारी नालों यथा खनुआ नाला तथा अन्य जलनिकासी द्वारों पर लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया जाना है. जिला प्रशासन हर हाल में जल जमाव से शहर को निजात दिलाने के लिए संकल्पित है. इसी के आलोक में खनूआ नाला की दुकानों तथा हथुआ मार्केट के सामने अतिक्रमण कर रखी गयी दुकानों को हटाया गया है. उन्होंने कहा कि इसके अलावे छपरा सरकारी बाजार से मौना सांढ़ा रोड, खनूआ नाला के साधना पूरी, पुरानी गुड़हट्टी आदि विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण कर बनाये गये ढ़ाचे व दुकानों को नोटिस दिया जा चुका है. निर्धारित तिथि के बाद सभी दुकानों को तोड़ने का शुरू किया जायेगा।इसी प्रकार रेलवे लाइन के दोनों तरफ जल निकासी में बाधक बने अतिक्रमण कर बनाये गये ढ़ाचे को भी तोड़ने के लिए प्रशासन जमीन की मापी कराकर कार्रवाई करेगा।

04/09/2023

चलो बाबा बागेश्वर धाम छपरा से सीधी एसी बस सर्विस शुरू
अब सारण जिले के श्रद्धालुओं के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी आई है पूरे देश में प्रख्यात बाबा बागेश्वर धाम के दर्शन के लिए अब अलग-अलग जगह से भटककर तकलीफें नहीं सहनी पड़ेगी क्योंकि अब छपरा से ही बाबा बागेश्वर धाम के दर्शनों के लिए 2/2 एसी बस शुरू हो गई है। जी हां अब छपरा में बैठीए और सीधे पहुंचे छतरपुर और दर्शन कीजिए आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के और बाबा बागेश्वर धाम सहित हनुमान जी के आशीर्वाद प्राप्त करिए। इसके साथ ही बस सर्विस आपको विश्व के प्रख्यात पर्यटन स्थल खजुराहो का भी दर्शन करवाएगा। छपरा में टिकट बुकिंग के लिए शंकर ट्रेडर्स साहेबगंज एडवोकेट सुशील अग्रवाल से छपरा में संपर्क कर सकते हैं अन्यथा दिए गए नंबरों पर भी संपर्क कर आप अपनी टिकट बुक कर सकते हैं। टिकट दो प्रकार का है एक सिर्फ यात्रा के लिए 3100₹ और दूसरा 5100₹खाना पीना रहना सहित है। यात्रा तीन दिवसीय है जिसमें एक दिन जाना एक दिन आना और एक दिन रुकना है।टिकट बुक करने के लिए संपर्क करें 9899507762, 912 278873 3

25/08/2023

मशरख सारण बिहार, अनियंत्रित स्कॉर्पियो के कर्ण कुदरिया के समीप नहर में डूबने से पांच व्यक्तियों की मौत मचा हाहाकार
सारण जिला के मशरख थानांतर्गत ग्राम कर्ण कुदरिया स्थित नहर में एक अनियंत्रित स्कार्पियो गाड़ी गिरने से उसमे सवार 05 व्यक्तियों की डूबने से मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मशरख थाना पुलिस दल घटना स्थल पर पहुंच कर सभी शव को निकाला गया जिसकी पहचान 1.दिनेश सिंह 2. लालबाबु साह 3. सुधीर कुमार 4.सूरज कुमार सभी थाना बैकुंठपुर जिला गोपालगंज एवं 5. रामचंद्र साह सा0 परमपुर थाना मशरख के रूप में की गई जिसे पोस्मार्टम हेतु भेजा गया । इस संबंध में मशरख थाना द्वारा यू0डी0 कांड दर्ज कर अग्रतर कर्रवाई की जा रही है । घटना की सूचना की पुष्टि सारण जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा की गई है।

20/08/2023

डीपीएस जीनियस प्ले स्कूल के प्रांगण में डाबर गुलाबरी आई-ग्लैम मिस एंड मिसेज गुलाब-परी बिहार 2023 छपरा ऑडिशन: एक शानदार सफलता!

छपरा, [19.08.2023] - डीपीएस जीनियस स्कूल में आयोजित डाबर गुलाबरी आई-ग्लैम मिस एंड मिसेज गुलाब-परी बिहार 2023 छपरा ऑडिशन में छपरा शहर ने प्रतिभा और सुंदरता का असाधारण प्रदर्शन देखा। कार्यक्रम शाम 4 बजे शुरू हुआ और इसमें मिस्टर, मिस ,मिसेज और बच्चो कि श्रेणियों में उत्साही प्रतियोगियों की भारी भागीदारी देखी गई। ऑडिशन ने छपरा की असाधारण प्रतिभा को प्रदर्शित किया।

छपरा ऑडिशन सुंदरता और अनुग्रह का एक त्रुटिहीन मिश्रण था, जिसमें प्रतियोगियों ने अपने उल्लेखनीय कौशल और करिश्मा का प्रदर्शन किया। दर्शकों की प्रतिक्रिया उल्लेखनीय से कम नहीं थी, जो आयोजन की सफलता को रेखांकित करती है। सौंदर्य और कल्याण में एक विश्वसनीय नाम, डाबर ने आयोजन की जीत सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उपस्थित लोगों को डाबर उत्पादों का एक विशेष नमूना पेश किया गया, जिससे समग्र अनुभव बेहतर हुआ।

कार्यक्रम के निर्बाध आयोजन के पीछे की मास्टरमाइंड डॉ. रेनू कुमारी यह सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रशंसा की पात्र हैं कि प्रत्येक विवरण को त्रुटिहीन ढंग से निष्पादित किया गया। इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट श्री मति सावित्री देवी, प्रोफेसर डॉ. उदय शंकर ओझा, अंग्रेजी विभाग, जेपी विश्वविद्यालय, छपरा, विशिष्ट अतिथि श्री मति किरण ओझा , अभिनेत्री वैष्णवी, आई ग्लैम की फाउंडर देवजानी मित्रा, एवम डॉक्टर जुली कुमारी की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने इस अवसर पर भव्यता का एक अतिरिक्त स्पर्श जोड़ा।

I-GLAM के दूरदर्शी संस्थापक और निदेशक देवजानी मित्रा ने छपरा के लोगों की अविश्वसनीय भागीदारी को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने टिप्पणी की, "छपरा के प्रतिभागियों द्वारा दिखाए गए उत्साह और शिष्टता को देखकर दिल खुश हो गया। उन्होंने स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया है कि उनकी प्रतिभा की कोई सीमा नहीं है और वे सर्वश्रेष्ठ के बराबर खड़े हैं।"

ऑडिशंस में डाबर गुलाबरी की तरफ से कुछ गतिविधियां भी करवाई गई जिसके बाद दर्शको में डाबर गुलाबरी के तरफ से कुछ तोहफे भी बाटे गए।

डाबर गुलाबरी आई-ग्लैम मिस एंड मिसेज गुलाब-परी बिहार 2023 छपरा ऑडिशन ने एक रोमांचक यात्रा के लिए मंच तैयार कर दिया है। इस कार्यक्रम ने न केवल सुंदरता और प्रतिभा का जश्न मनाया बल्कि छपरा की जीवंत भावना को भी प्रदर्शित किया। ऐसी शानदार सफलता के साथ, इस क्षेत्र की सुंदरता और सुंदरता का भविष्य अविश्वसनीय रूप से आशाजनक दिखता है।

20/08/2023

राखी गुप्ता की विदाई के बाद छपरा के मेयर पद का प्रभार शुरू से उपमेयर रागिनी देवी पर आ पड़ा है।रागिनी देवी के नेतृत्व में लगातार सफाई का कार्यक्रम चल रहा है। आज छपरा नगर निगम में तीन नई मशीनों का आगमन हुआ है इनके द्वारा साफ सफाई और आसान होगी,

14/08/2023

स्वतंत्रता दिवस को लेकर रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेल पुलिस छपरा जंक्शन, अपराध सूचना शाखा छपरा व स्वान शाखा छपरा छपरा जंक्शन पर चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान.

14/08/2023

भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 14 अगस्त के दिन काला दिवस मनाते हुए विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया जिसके उपर गंगा सिंह कॉलेज में परिचर्चा की गई,

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NewsNib posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to NewsNib:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share

Crisp news on one Card

We provide news in the most crisp and concise format i.e. in around 100 words, without losing it’s soul. This comes on a single News Card with only “what has happened”. No views are there in our content. We leave it to the reader to decide their opinion. Unlike all other digital media platforms, NewsNib’s headline itself is enough to get the full context of the story. No hiding, No confusion, No Negative News, No Gossip, No Opinion/No Views. Cartooning is also our unique way of presenting the news story.