Govind Sahara news

  • Home
  • Govind Sahara news

Govind Sahara news Weekly News Paper

लव कुश रामलीला कमेटी लाल किला मैदान         (शैलेश गिरि)   दिल्ली।प्रभु श्री राम को सागर पार कराते केवट का दृश्य ए आई तक...
26/09/2025

लव कुश रामलीला कमेटी लाल किला मैदान

(शैलेश गिरि)

दिल्ली।प्रभु श्री राम को सागर पार कराते केवट का दृश्य ए आई तकनीक से जीवंत हो उठा|
केंद्रीय मंत्री एस पी बघेल , सांसद बांसुरी स्वराज, दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद सहित विशिष्ट अतिथि लीला अवलोकन को आए |
लाल किला ग्राउंड में आयोजित लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्री अर्जुन कुमार के मुताबिक मंचन के चौथे दिन आज लीला ग्राउंड में राम भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कमेटी ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और बढ़ा दिए , दिल्ली पुलिस, सिविल डिफेंस, लीला कमेटी के वॉलेंटियर के साथ ही अब हमने ग्राउंड के चारों और बाउंसरों को तैनात किया है।
अर्जुन कुमार जी के अनुसार आज केंद्रीय मंत्री एस पी बघेल, सांसद बांसुरी स्वराज और दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद प्रभु श्री राम की लीला अवलोकन के लिए आए। आमंत्रित सभी अतिथियों का कमेटी की और से स्वागत किया गया। लीला में प्रभु श्री राम लक्ष्मण सीता जी को गंगा पार कराते केवट का किरदार निभा रहे नामी सिंगर एक्टर शंकर साहनी ने इस दृश्य को करते समय अपनी मधुर आवाज में अनेक गीतों को जब प्रस्तुत किया तो ग्राउंड में मौजूद रामभक्तों ने भी उनके स्वर के साथ अपना स्वर मिलाया। आज लीला मंच पर प्रभु श्री के राज्याभिषेक की घोषणा से लेकर निषाद राज भेंट और केवट प्रसंग तक की लीला का मंचन मुंबई फिल्म नगरी टीवी और दिल्ली रंगमंच के अनुभवी कलाकारों द्वारा किया गया ।
लीला के महासचिव सुभाष गोयल , चेयरमैन पवन गुप्ता, लीला मंत्री प्रवीण सिंगल के अनुसार कल शुक्रवार को सुमंत वापसी , दशरथ मरण, से चित्रकूट में भरत मिलाप तक की लीला का मंचन होगा |

हाथ में चमकता धारदार फरसा थामे गुस्से में लाल स्टेज पर परशुराम बने मनोज तिवारी की एंट्री          (संवाददाता द्वारा)    ...
25/09/2025

हाथ में चमकता धारदार फरसा थामे गुस्से में लाल स्टेज पर परशुराम बने मनोज तिवारी की एंट्री

(संवाददाता द्वारा)

दिल्ली।लाल किला ग्राउंड में आयोजित देश विदेश में लोकप्रिय लव कुश रामलीला के आज तीसरे दिन दर्शकों में युवा पीढ़ी ने अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज कराई। लव कुश रामलीला कमेटी के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार के अनुसार लीला का मंचन देखने विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार के साथ वही दिल्ली सरकार के लोकप्रिय मंत्री प्रवेश वर्मा उपस्थित हुए। अर्जुन कुमार के अनुसार आज लीला में भगवान परशुराम का किरदार निभा रहे सांसद, एक्टर, सिंगर मनोज तिवारी ने जब गुस्से में लाल हाथ में तेज धारदार फरसा पकड़े मंच पर एंट्री ली तो लीला ग्राउंड में मौजूद हजारों दर्शको की तालियों से ग्राउंड गूंज उठा, एल ई डी लाइटों से चमकते आलीशान राजा जनक के दरबार में सीता स्वयंवर के दृश्य में अनेक राजाओं की मौजूदगी और हाथ में वरमाला लिए सीता जी की एंट्री के दृश्य ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।

आज सोमनाथ मंदिर के आलिशान सेट पर जनक दूत आगमन अष्ट सखी संवाद, गिरजा पूजन संवाद , रावण बाणासुर संवाद से लक्ष्मण संवाद तक की लीला मंचन में नामी एक्टर हम लोग फेम राजेश पुरी का आकर्षण भी देखते ही बनता था |

लीला के महासचिव सुभाष गोयल , वाइस प्रेसिडेंट श्री सत्यभूषण जैन के अनुसार कल गुरुवार को होने वाली लीला में राम जी के राज्याभिषेक की घोषणा, मंथरा केकेई संवाद , श्री राम जी का लक्षण सीता जी के साथ वनगमन से लेकर केवट प्रसंग तक की लीला का मंचन होगा केवट द्वारा प्रभु श्री राम सीता जी लक्ष्मण को नाव से उस पार कराने के दृश्य आर्टिफिशियली ए आई तकनीक और डिजिटल तकनीक की मदद से मंचित किया जाएगा|

शाहरुख खान को राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में शिरकत, 'जवान' के लिए मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड       (चिराग मालिक)         ...
23/09/2025

शाहरुख खान को राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में शिरकत, 'जवान' के लिए मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

(चिराग मालिक)
शाहरुख खान को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में फिल्म ‘जवान’ (2023) के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। यह उनके 33 साल लंबे करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड है और इसीलिए यह सम्मान उनके लिए बेहद खास है। अब तक शाहरुख ने अनगिनत हिट फिल्में दी हैं और देश-विदेश में कई बड़े पुरस्कार जीते हैं, लेकिन राष्ट्रीय पुरस्कार पहली बार उनके नाम हुआ है। उनके फैंस भी इस ऐतिहासिक पल को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं, क्योंकि लंबे इंतजार के बाद ‘किंग खान’ को यह सम्मान मिला है।

हालांकि शाहरुख पहले भी कई बार अपनी शानदार अदाकारी के लिए सराहे गए हैं और फिल्मफेयर जैसे बड़े अवॉर्ड्स कई बार जीत चुके हैं, मगर यह नेशनल अवॉर्ड उनके करियर की उपलब्धियों को एक नए मुकाम पर ले जाता है। इससे पहले उन्हें पद्मश्री सम्मान भी मिल चुका है और दुनियाभर में उनकी फैन फॉलोइंग ने उन्हें सुपरस्टार बनाया है। लेकिन राष्ट्रपति भवन में मिला यह सम्मान उनकी मेहनत, जुनून और लगातार दर्शकों से जुड़े रहने का सबसे बड़ा सबूत है।

शाहरुख खान फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'किंग' की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। लेकिन अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में हिस्सा लिया लेते हुए अपना बेस्ट एक्टर का प्रतिष्ठित अवॉर्ड खुद लिया है। बता दें कि अवॉर्ड लेने के तुरंत बाद वह शूटिंग पर लौट गए, जो उनके काम के लिए समर्पण और इस सम्मान की अहमियत को खुबसूरती से दिखाता है।

'जवान' में शाहरुख खान की परफॉर्मेंस शानदार थी, और यह सम्मान वाकई सही मायनों में उनके हक का था। एटली द्वारा डायरेक्टेड फिल्म 'जवान' में नयनतारा, विजय सेतुपति और दीपिका पादुकोण भी अहम किरदारों में थे। शाहरुख का फिल्म में प्रदर्शन दर्शकों ही नहीं बल्कि आलोचकों द्वारा भी खूब सराहा गया है।

फिल्मों की बात करें तो शाहरुख खान ने हाल ही में अपने बेटे आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी डेब्यू वेब सीरीज द बैड्*स ऑफ बॉलीवुड में एक खास कैमियो किया है। जबकि दूसरी तरफ वह अपनी अगली बड़ी फिल्म किंग के लिए तैयार हो रहे हैं, जो सिद्धार्थ आनंद द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है। बता दें कि इस फिल्म में सुहाना खान भी नजर आने वाली हैं। साथ ही शाहरुख फिर से दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं। किंग साल 2026 में रिलीज होने वाली है और फैंस इसमें शाहरुख को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

जॉलीएलएलबी 3ः हास्य भरा कोर्टरूम ड्रामानिर्देशक : सुभाष कपूरकलाकार : अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, ...
20/09/2025

जॉलीएलएलबी 3ः हास्य भरा कोर्टरूम ड्रामा

निर्देशक : सुभाष कपूर

कलाकार : अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, सीमा बिस्वास, अमृता राव, गजराज राव

रेटिंगः 3/5

प्रदीप कुमार

जॉली एलएलबी फ्रेंचाइजी की दोनों फिल्मों ने दर्शकों का अच्छा मनोरंजन किया था अौर इस कड़ी की तीसरी फिल्म का उन्हें बेसब्री से इंतजार था। जॉली एलएलबी 3 दर्शकों को किसी भी तरह से निराश नहीं करती। यह खूब ठहाके तो लगवाती ही है मनोरंजन भी करती है।
सुभाष कपूर लेखक और निर्देशक के रूप में वापसी की है। इस बार कहानी राजस्थान के किसान की है जो अपनी जमीन छिनने के कारण आत्महत्या कर लेता है। हरिभाई खेतान (गजराज राव) अमीर बिजनेसमैन है जो बिल्डिंग बनाने के लिए लोगों की जमीन हड़प रहा है। किसान अौर बिजनेसमैन का यह केस दोनों जॉली अरशद और अक्षय लड़ते हैं।
दोनों किरदार अपने पुराने अंदाज में हैं। मध्यांतर से पहले फिल्म कुछ सुस्त है अौर आराम से चलती है, लेकिन उसके बाद फिल्म गति पकड़ती है। कसी हुई पटकथा में हास्य का तड़का अच्छी तरह लगाया गया है। अक्षय कुमार को काफी स्पेस मिला है जिसका उन्होंने खूब फायदा उठाया अौर छा गए। अरशद वारसी ने भी जबरदस्त काम किया है। गजराज राव शानदार अभिनेता हैं, लेकिन उनका ढंग से इस्तेमाल नहीं किया गया। सौरभ शुक्ला एक बार जज की भूमिका में छा गए। राम कपूर ने भी अपना बेस्ट किया। कुल मिलाकर कहा जाए तो जॉली एलएलबी 3 दर्शकों की उम्मीदों पर पूरी तरह खरी उतरी है।

बदमाशी और हास्य से भरपूर है ‘निशानची’ कलाकार: ऐश्वर्य ठाकरे, वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब और कुमुद ...
19/09/2025

बदमाशी और हास्य से भरपूर है ‘निशानची’

कलाकार: ऐश्वर्य ठाकरे, वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा आदि
निर्देशक: अनुराग कश्यप
रेटिंग: 3/5

प्रदीप कुमार

गैंगस्टर ड्रामा ‘निशानची’ शानदार और मज़ेदार सिनेमैटिक अनुभव है। अनुराग कश्यप ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें कहानी कहने की कला बखूबी आती है। अजान के साथ फिल्म की शुरुआत अखरती है क्योंकि कहानी का उससे कोई संबंध नहीं है। पहले हॉफ में धीमी शुरुआत के बाद इंटरवल के बाद फिल्म पूरी तरह बांधे रखती है।

देसी भौकाल से भरी 'निशानची' कानपुर की कहानी है। इसमें दो जुड़वा भाई हैं, एक सीधा और दूसरा टेढ़ा। एक क्रिमिनल है जो चोरी-चकारी लूट-खसोट का उस्ताद है तो दूसरा शांति से नौकरी करने वाला सीधा-सादा भोला-भाला लड़का है। दोनों भाइयों की लव स्टोरी भी है। असली खेल तब शुरू होता है जब शातिर लड़का अपने सीधे- सादे भाई और क्रांतिकारी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर अपनी गैंग बनाने निकलता है।

इनका खेल खराब करने पावरफुल किरदार आ जाता है, जो इनका चाचा है। फिल्म के किरदार, सेटिंग, जुबान और अंदाज बहुत देसी हैं जो सारी टेंशन और ट्विस्ट के बीच भी खूब एंटरटेनमेंट करते हैं।

ऐश्वर्य ठाकरे ने 'निशानची' में जुड़वां भाइयों के किरदार निभाए हैं। यह ऐश्वर्य की डेब्यू फिल्म है लेकिन उसने दोनों भूमिकाओं में बढ़िया अभिनय किया है। इंग्लिश बोलने की नाकाम कोशिश करते चटख गैंगस्टर के रोल में वो कमाल लग रहे हैं तो भोले भाले किरदार में भी खूब जमे हैं। मोनिका पंवार ने एक्स शूटर के बाद गृहणी के रोल में कमाल किया है। वेदिका पिंटो तीखे तेवर वाली स्टेज डांसर के रोल में असरदार लग रही हैं।

'निशानची' का गाना 'मेरी फिल्लम देखो' पहले ही धूम मचा चुका है। फिल्म के संगीतकार अनुराग सैकिया हैं जो देसी साउंड और फील लेकर आए हैं।

फिल्म में जानेमाने बिरहा गायक विजय लाल यादव से इंग्लिश में बिरहा अच्छा लगता है। 'पिजन कबूतर' कुछ अलग ही अंदाज का गाना है। 'सरम लागेला' भोजपुरी फोक अंदाज तो 'झूले झूले पालना' का फ्यूजन भी कमाल है. 'नींद भी तेरी' कंटेम्परेरी स्टाइल का रोमांटिक गाना है। क्या है क्या है तो दर्शकों को अलग ही दुनिया में ले जाता है। फिल्म के गानों में नौटंकी जैसी फीलिंग आती है जो पुराने दौर के दर्शकों को भी पसंद आयेंगे।

सिल्वेस्टर फोंसेका की सिनेमैटोग्राफी कमाल की है। आरती बजाज की एडिटिंग बेहद धारदार है। अजय राय और रंजन सिंह का प्रोडक्शन बेहतरीन हैं। फिल्म लम्बी है मगर आपको निराश नहीं करेगी और आगे क्या होगा कि जिज्ञासा लेकर ही आप हॉल से बाहर निकलेंगे।

दिल मद्रासी: मनोरंजन की फुल डोज़ कलाकार: शिवकार्तिकेयन, रुक्मिणी वासंत, विद्युत जामवाल, बीजू मेनन, शबीर,  विक्रांत आदि।न...
06/09/2025

दिल मद्रासी: मनोरंजन की फुल डोज़

कलाकार: शिवकार्तिकेयन, रुक्मिणी वासंत, विद्युत जामवाल, बीजू मेनन, शबीर, विक्रांत आदि।
निर्देशक: एआर मुरुगादॉस
रेटिंग: 3/5
प्रदीप कुमार
शानदार एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'दिल मद्रासी' मनोरंजन की ऐसी फुल डोज़ है जो दो घंटे 48 मिनट तक दर्शकों को बोर नहीं होने देती। तमिल सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता शिवाकार्तिकेयन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी तमिलनाडु में बंदूक के अवैध व्यापार के इर्द गिर्द घूमती है। राज्य में गन कल्चर फैलाने की साज़िश के असली मास्टरमाइंड विराट (विद्युत जामवाल) और चिराग (शबीर कल्लारक्कल) हैं। ये दोनों पूरे तमिलनाडु में लोगों तक गन पहुंचाना चाहते हैं। एनआईए ऑफिसर बीजू मेनन इस अवैध व्यापार को खत्म करना चाहते हैं और इस काम में वह अपने साथ मिलाते हैं रघु ( शिवाकार्तिकेय) को। फिल्म में रुक्मिणी वासंत और शिवाकार्तिकेय की लव स्टोरी का तड़का भी मजेदार है।

शिवाकार्तिकेय का हल्की फुल्की कॉमेडी के अंदाज के साथ-साथ एक्शन वाला अवतार भी खतरनाक है। रुक्मिणी वासंत भी खूब जंची हैं। विलेन के रूप में विद्युत जामवाल ने तो शमां ही बांध दिया है। विद्युत और शब्बीर का एक्शन और अभिनय देखने लायक है। बीजू मेनन ने एनआईए ऑफिसर की भूमिका अच्छी तरह निभाई है। शबीर और विक्रांत का काम भी अच्छा है।

फिल्म का निर्देशन गजनी और सिकंदर जैसी फिल्मों के निर्देशक ए आर. मुरुगदॉस ने किया है। निर्देशन दमदार है। उन्होंने पटकथा में एक्शन और इमोशन का परफेक्ट तड़का लगाया गया है।

अगर आपको एक्शन और थ्रिल पसंद है तो दिमाग़ को अलग रखकर दिल मद्रासी देख आइए।यकीन मानिए फिल्म आपको बोर नहीं करेगी।

सच के साथ दर्शकों को झकझोरती है "बंगाल फाइल्स" कलाकार: पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, सास्वत मुखर्जी और दर्शन ...
06/09/2025

सच के साथ दर्शकों को झकझोरती है "बंगाल फाइल्स"

कलाकार: पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, सास्वत मुखर्जी और दर्शन कुमार
निर्देशक: विवेक रंजन अग्निहोत्री
रेटिंग: 5/5

ग़ुलाम भारत में कोलकाता और नोवाखाली दंगों में हज़ारों हिन्दुओं की हत्या, महिलाओं के साथ बलात्कार, मुस्लिम तुष्टिकरण, दंगाइयों और राजनीतिक दलों के नेताओं के गठजोड़, मुस्लिमों के नाराज़ होने के डर से दंगाइयों पर सख्त कार्रवाई न करने, लोकतंत्र में आज भी "वी द पीपल" की आवाज़ अनसुनी रहने जैसे अनेक ज्वलंत मुद्दे उठाती है " द बंगाल फाइल्स"

फिल्म की कहानी 16 अगस्त 1946 को "डायरेक्ट एक्शन डे" की पृष्ठभूमि पर आधारित है जिसे "ग्रेट कलकत्ता किलिंग्स" के नाम से भी जाना जाता है। यह फिल्म उस भयानक सांप्रदायिक हिंसा को उजागर करती है, जिसमें कोलकाता की सड़कों पर हजारों निर्दोष हिन्दुओं का खून बहाया गया था। फिल्म दलित पत्रकार लड़की गीता मंडल के गायब होने से शुरू होती है। आईपीएस शिवा पंडित इस केस की जांच करता है और वह ऐसी फाइल तक पहुंचता है जिसमें 1946 की उस त्रासदी के असली तथ्य दर्ज हैं जो अब तक आम जनता से छुपाए गए थे।

फिल्म के सभी कलाकारों ने लाजवाब अभिनय किया है। अनुपम खेर महात्मा गांधी के किरदार में खूब जमे हैं। राजेश खेड़ा ने मोहम्मद अली जिन्ना की भूमिका की है। नमाशी चक्रवर्ती ने गुलाम सरवर हुसैनी की भूमिका में बेहतरीन अभिनय किया है। नोआखली के इस नेता ने बड़े पैमाने पर नरसंहार किया था और नमाशी ने उस हैवानियत को ग़ज़ब अंदाज में पर्दे पर उतारा है। पल्लवी जोशी भारती के किरदार में बेहतरीन लगी हैं। मिथुन चक्रवर्ती ने परेशान और डरे हुए एक्स पुलिस ऑफिसर के भूमिका में अब तक सबसे बढ़िया अभिनय किया है। अन्य कलाकारों ने भी बढ़िया काम किया है।

विज़ुअल्स इतने रियल हैं कि हर फ्रेम दर्शकों को झकझोरता है। दर्द, हिंसा और डर को पूरी ईमानदारी और असरदार ढंग से पर्दे पर जीवंत किया गया है।
लोकेशंस, लाइटिंग और
कई शॉट्स बरसों तक दर्शकों के जेहन में रहेंगे।

फ़िल्म ऐसा सच दिखाती है जिसे कुछ लोग भूल गए हैं, जिसे वर्तमान पीढ़ी देखना नहीं चाहती, जो उसके बाद कश्मीर में हो चुका है, बंगाल में फिर से घटित हो रहा है और जिसे हर हिन्दू को देखना और जानना चाहिए।

जो लोग सच देखना चाहते हैं, उन्हें यह फ़िल्म ज़रूर देखनी चाहिए क्योंकि यह सिर्फ़ फ़िल्म नहीं, बल्कि जागरूकता आंदोलन और चेतावनी भी है कि यह सब आज भी हो रहा है और हम सतर्क नहीं हुए तो कल भी होता रहेगा।

डॉक्यूबे के "ऑपरेशन माँ" का ट्रेलर जारी - इस स्वतंत्रता दिवस पर दूसरे मौकों और मानवता की एक मार्मिक कहानी(शैलेश गिरि)भार...
14/08/2025

डॉक्यूबे के "ऑपरेशन माँ" का ट्रेलर जारी - इस स्वतंत्रता दिवस पर दूसरे मौकों और मानवता की एक मार्मिक कहानी
(शैलेश गिरि)
भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर, प्रीमियम, गैर-काल्पनिक वृत्तचित्रों के लिए भारत के अग्रणी मंच और IN10 मीडिया नेटवर्क के अंग, डॉक्यूबे ने अपनी आगामी मूल वृत्तचित्र, "ऑपरेशन माँ" का ट्रेलर जारी कर दिया है। फिल्म का प्रीमियर 27 अगस्त 2025 को होगा।

यह ट्रेलर जम्मू-कश्मीर में एक अनोखी और मानवीय पहल की एक प्रेरक झलक पेश करता है, जो स्थानीय आतंकवादियों को हथियार छोड़कर अपने परिवारों के पास लौटने के लिए प्रोत्साहित करती है - जो एक माँ और उसके बच्चे के बीच के अटूट बंधन से प्रेरित है। वास्तविक जीवन की घटनाओं के माध्यम से, "ऑपरेशन माँ" उन युवाओं के सफ़र को दर्शाता है जिन्हें अपना जीवन फिर से बनाने का दूसरा मौका मिला, और उन असाधारण व्यक्तियों को भी जिन्होंने इसे संभव बनाया।

*आदित्य पिट्टी, प्रबंध निदेशक, IN10 मीडिया नेटवर्क* ने कहा: “ऑपरेशन माँ जैसी कहानियाँ हमें याद दिलाती हैं कि आज़ादी राजनीतिक सीमाओं से परे है और यह भावनात्मक मुक्ति और दूसरे अवसरों के बारे में भी है। डॉक्यूबे दुनिया भर के दर्शकों के लिए सांस्कृतिक रूप से प्रासंगिक कहानियाँ लाने के लिए प्रतिबद्ध है, और यह वृत्तचित्र वास्तव में एकता, करुणा और आशा के मूल्यों को दर्शाता है जो हमारी स्वतंत्रता के मूल में निहित हैं। मेरा मानना है कि ट्रेलर दर्शकों को गहराई से प्रभावित करेगा।”

*डॉक्यूबे के मुख्य सामग्री अधिकारी, समर खान* ने साझा किया: “ट्रेलर ऑपरेशन माँ की भावनात्मक गहराई की एक झलक मात्र प्रस्तुत करता है। यह सबसे अप्रत्याशित परिस्थितियों में आशा और मानवता का एक ईमानदार चित्रण है। हमें घाटी के लोगों और वास्तव में, राष्ट्र की अंतरात्मा से इतनी गहराई से जुड़ी एक कहानी को प्रलेखित करने पर गर्व है।”

*लेफ्टिनेंट जनरल के.जे.एस. ढिल्लन (सेवानिवृत्त)*, जिनके काम ने इस वृत्तचित्र को प्रेरित किया, ने कहा: "जब हमने 'ऑपरेशन माँ' शुरू किया, तो हमारा लक्ष्य बस इतना था कि अपने बेटों को उनकी माँ के पास वापस लाएँ। माँ के प्यार की ताकत का मुकाबला कोई भी हथियार नहीं कर सकता, और यह फिल्म उस भावना को बखूबी दर्शाती है। घाटी भारत का एक अभिन्न अंग है, और इस धरती का हर बेटा घर लौटने का हक़दार है। मुझे उम्मीद है कि यह कहानी ऐसे और मेल-मिलाप को प्रेरित करेगी।"

ऑपरेशन माँ का प्रीमियर 27 अगस्त 2025 को, विशेष रूप से DocuBay पर होगा। हाल ही में रिलीज़ हुआ ट्रेलर एक ऐसी कहानी का भावपूर्ण पूर्वावलोकन प्रस्तुत करता है जो राष्ट्र की आत्मा से जुड़ती है - खासकर जब हम अपनी स्वतंत्रता का जश्न मना रहे हैं।

A mother’s love is Kashmir’s strongest weapon against terror.For decades, Pakistan-backed terrorism has torn Kashmir apart, stealing generations of young liv...

26/04/2025

Delhi 1,000 Supreme Court Screening of Hindi Movie *Kesari: Chapter 2*, Hosted by Supreme Court Advocate Vineet Dhanda"

21/02/2025

Mere Husband ki Biwi", कॉमेडी के तड़का के साथ लाजवाब मूवी है दिल्ली यूपी बिहार और पंजाब के लोगों को ज्यादा पसंद आएगी फिल्म की शूटिंग दिल्ली में हुई है और फिल्म पंजाबी मसाले से भारी पडी है।


17/02/2025

बी एन डब्ल्यू के नई दिल्ली ऑफिस की ओपनिंग के मौके पर कंपनी के एमडी विवेक आनंद ओबेरॉय का कहना है की मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं मुझे फिल्मों और बिजनेस में अपना मुकाम बनाने के किए बहुत ज्यादा स्ट्रगल नहीं करना पड़ा, मेरा मानना है कि अगर आप सब कुछ प्रभु पर छोड़ देते है तो प्रभु भी आपकी उंगली थामकर आपको मंजिल तक ले जाता है, मेरे साथ ऐसा ही हो रहा है, ।

15/02/2025

Amazon Prime Web series "Pyar ka Professor" Delhi Celebrity screening

Sachdev Dhar

Address


Telephone

+919868976488

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Govind Sahara news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share