dharna
आज #सरकारी_अध्यापको से जुड़े कुछ #संगठनो जिनमे #रमसा, #आदर्श और #मॉडल_ स्कूलों में काम करने वाले अध्यापक, अध्यापिकाएं शामिल थे, ने कांग्रेस के मौजूदा विधायक बावा हेनरी के घर का घेराव किया, मौके पे भारी #पुलिस_बल भी तैनात रहा, इन अध्यापको में भारी रोष पाया गया, इन अध्यापको की मांग है की #पंजाब_सरकार पिछले लम्बे समय से इन लोगो को पक्का करने का झांसा देती आरही है पर आज लगभग 10 साल से काम करने वाले ये अध्यापक और अध्यापिकाएं अभी भी कच्चे तौर पे ही काम कर रहे है साथ ही संगठन से जुड़े कुछ लोगो ने बताया की इनकी #तनख्वा बढ़ने के मुद्दे पे सरकार लगातार इनको धोखा देती आरही है जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और आने वाले समय में शांत मय ढंग से ही पर बड़े स्तर पे प्रदर्शन किया जायेगा
#encounter
#lifelesson
#inspiration
#humanity
#nevergiveup
#bringinghumanityback
#achhedin
#aarpaar
#indiaagainstcorruption
#newindia
#goodtimes
#indiadekho
#storiesfromindia
#googledoodle
#chooseforchange
#breaking
#update
#whereismytaxmoneygoing
#nothingtoprove
#knowyourlega
मोगा बम काण्ड का खुलासा
#Breaking_News-(amit bhardwaj)आज #मोगा_पुलिस ने हाल ही में हुए #कोरियर_बम_ब्लास्ट के प्रमुख दोषी को #उड़ीसा से #गिरफ्तार कर लिया, पुलिस का कहना था की इस केस में अभियुक्त ने #पुरानी_रंजिस के चलते अपने एक #रिस्तेदार को नुक्सान पहुंचने की नियत से टोर्च में एक बम बना के भेजा था जो मोगा के कोरियर सेण्टर पे ही फट गया जिस वजह से टारगेट किये गए व्यक्ति की जान बच गई, कल इस घटना को अंजाम देने वाले को मोगा की पुलिस उड़ीसा से पकड़ के #जालंधर लेके आई और जालंधर के #रेलवे_स्टेशन के साथ पड़ते एक गेस्ट हाउस में जहा उक्त व्यक्ति रुका था और इसी गेस्ट हाउस में उसने सारी साजिस को तैयार किया था में जांच पड़ताल की और जांचा पड़ताल करने के बाद अभियुक्त लेके मोगा के लिए रवाना हो गई , पुलिस ने साफ़ कर दिया है इस मामले में किसी भी आतंकी संगठन का कोई हाथ नहीं है, मामला आपसी रंजिस का है
#encounter
#lifelesson
#inspiration
#humanity
#nevergiveup
#bringinghumanityback
#achhedin
#aarpaar
#indiaagainstcorrupt
students of #HMV_college_jalandhar on strike
दोस्तों आज एक बार फिर से #जालंधर के एच. एम्. वी कॉलेज में एससी / एसटी छात्राओं ने #स्कॉलर्शिप की फीस को लेके #धरना दिया, आज #बहुजन_समाज_पार्टी ने #छात्राओं का साथ दिया और #प्रशाशन और #कॉलेज_मैनेजमेंट के खिलाफ खूब जम कर नारे लगाए
क्या आरोप लगाए बिंदर लाखा ने- बहुजन समाज पार्टी के युवा नेता श्री #बिंदर_लाखा ने कहा की बाकी सभी कॉलेजेस ने छात्र/ छात्राओं की फीस माफ़ की हुई है पर बस एहि एक कॉलेज है जो तना शाही करने पे अड़ा हुआ है और छात्रावो की पढ़ाई ख़राब करने पे तुला हुआ है
क्या जवाब मिला कॉलेज की प्रिंसिपल से- #प्रिंसिपल मैडम अजय सरीन जी का कहना है की लगभग 75% एससी / एसटी छात्राओं ने #यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित फीस जमा करवा दी है पर कुछ छात्राये किसी गलत फेहमी की वजह से अभी भी फीस न देने पे अड़ी हुई है, प्रिंसिपल का कहना है की जो भी फीस मांगी जा रही है वो यूनिवर्सिटी फीस है कॉलेज अपनी
#cockroach_ in_ eatable
small size #cockroach in #eatable of #ABH #sweat #shop, #goraya- वेलकम बैक रीडर्स, आज जो खबर आपको पढ़ने के लिए लाया हु वो जुडी है गोराया के एक मशहूर स्वीट्स शॉप ABH स्वीट्स से , बात दरअशल ऐसे है की कुछ दिन पहले मेरे एक जान्ने वाले ने मुझे एक इनफार्मेशन भेजी की उक्त स्वीट शॉप में खाने की चीज़ में एक मरा हुआ कीड़ा निकला है इस मामले को लेके ग्राहक और दूकान के मालिक के बीचे डिस्कशन भी हुआ
क्या कहते है दुकान के मालिक- मामले के बारे में जानने के लिए मैंने ABH स्वीट्स के मालिक को फ़ोन किया तो उन्होंने बताया की ये बात सही है की एक या दो दिन पहले हमारे शॉप पे एक ग्राहक ने ऐसी शिकायत हमें दी थी, मैंने जब पुछा की क्या वाकय ही कीड़ा खाने वाली किसी चीज़ में निकला था तो उन्होंने कहा की मामला कस्टमर की शिकायत से जुड़ा है इस लिए मैं इस्पे कुछ नहीं कहूंगा, मैंने पुछा की उक्त कस्टमर का नंबर मुझे देदो उनका पक्ष भी जाना चाहता हु तो उन्होंने कहा की वो मेरे रेगुलर कस्टमर नहीं थे लिहाजा मैं उनको नहीं जानता
अटैच तस्वीरो व अन्य मटेरियल की #पुष्टि हम नहीं करते- दोस्तों दुकान के मालिक ने ये तस्दीक जरूर करदी है की मामला सही है पर फिर भी हम नीचे दी जाने वाली तस्वीरो और वीडियो की पुष्टि नहीं करते की उक्त तस्वीर और वीडियो इसी मामले से जुड़ा है क्यों की ये तस्वीर और वीडियो न तो हमारे द्वारा शूट किया गया है नाही हमारे कैमरे से शूट किया गया है
नहीं मिल सका कस्टमर का पक्ष- दोस्तों इस पूरे मामले में बहुत कोशिश करने के बाद भी हमें वीडियो और तस्वीर शूट करने वाले कस्टमर का पक्ष नहीं मिल सका है, अगर उक्त कस्टमर ये खबर पढ़े तो अपना नाम और मोबाइल नंबर हमें इनबॉक्स में सेंड करदे हम उनकी बात भी पूरी प्रमुखता से लिखेंगे
सेहत विभाग का पक्ष- इस मामले पे विभाग का पक्ष जानने के लिए मैंने सेहत विभाग के डॉक्टर बलविंदर को फ़ोन किया तो डॉक्टर साहिब ने मामले के बारे में कोई भी जानकारी होने से साफ़ मना कर दिया और कहा की आपने मामला मेरे ध्यान में लाया है अगर कोई कमी पेशी स्वीट शॉप में मिलेगी तो सख्त कार्रवाई करूँगा
इस पूरी खबर को लिखने का मकसद सिर्फ इतना है की आगये से एहि स्वीट्स शॉप ही नहीं बल्कि बाकी के खाने की चीज़े बनाने वाले साफ़ सफाई का पूरा ध्यान रखे और किसी भी ग्राहक की सेहत को ख़राब होने से बचाया जा सके
#
the parents association president punjab(shri kamaldeep)
दोस्तों आज मैं आपको पंजाब के सबसे चर्चित समाज सेवक श्री #कमल_ दीप सिंह जी से रूब रु करवाने जा रहा हु, ये वही नौजवान है जिन्होंने कुछ समय पहले पंजाब के सभी #प्राइवेट_ स्कूलों को बैक फुट पे ला दिया था स्कूलों की मन मानी पे लगाम सी लगा थी इन्होने
kamal deep singh(social activist)