BHU में छात्रों ने फूंका केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला,
कहा बाबा साहब का अपमान नहीं सहेंगे।
आज दिनांक 19/12/2024 की शाम लगभग 6 बजे bhu के महिला महाविद्यालय के सामने चौराहे पर छात्र ईकाई बीएचयू बहुजन के सदस्यों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर के खिलाफ किए गए अशोभनीय टिप्पणी के खिलाफ नारेबाजी कर अमित शाह का पुतला दहन किया एवं तुरंत सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की।
सदन में चर्चा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर के खिलाफ टिप्पणी करते हुए कहा था कि "बाबा साहब का नाम लेना आजकल फैशन हो गया। अगर इतना भगवान का नाम लेते तो सात जन्म तक स्वर्ग मिल जाता।"
छात्र ईकाई बीएचयू बहुजन के सदस्यों ने कहा कि ,"बाबा साहब ही हमारे असली भगवान है,उन्होंने देश के दबे,कुचले,दलितों ,पिछड़े,वंचित मजदूर और महिलाओं क
BHU के हिन्दी विभाग के सेमिनार में दलित छात्र के साथ मारपीट ; चौकी पर दबंग छात्र के पक्ष से पीड़ित से माफी मांगते रहे आयोजक प्रोफेसर
BHU के हिन्दी विभाग द्वारा कृषि विज्ञान संकाय के शताब्दी प्रेक्षागृह में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में परास्नातक के पूर्व छात्र के साथ मारपीट की घटना सामने आई है।
दिनांक 19/11/2024 को हिन्दी विभाग के द्वारा कृषि विज्ञान संस्थान में एक अंतराष्ट्रीय गोष्ठी का आयोजन कराया गया था जिसमें विद्वत जनो को सुनने के लिए पीड़ित छात्र भी वहाँ गया था | गोष्ठी ख़त्म होने के बाद भोजन की व्यवस्था थी।पीड़ित जब खाने के लिए लाइन में लगा तब तो वह कतार में लगभग सबसे अंत में लगा। कतार में खड़े पीड़ित छात्र की जब खाना लेने की बारी आई तो उसने खाना बाँट रहे अपने ही क्लासमेट "राकेश कुमार सिंह" से कहा कि ,"मुझे भी कुछ खाना दे दो" तो उसने मुझे घूर कर देखा और बेवजह गा
बहिष्कृत हितकारिणी सभा के 100 वर्ष
बहिष्कृत हितकारिणी सभा के 100 वर्ष
#BHU #bahujan #livevns #babasahabambedkar #डॉ०भीमराव_अम्बेड़कर #BanarasHinduUniversity #drambedkar #bhubahujan #BHU_BAHUJAN #drambedkarquotes #DrAmbedkarJayanti #बाबासाहब_को_नमन
संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के 647वी जयंती के अवसर पर।
#bhu_bahujan
#banarashinduuniversity
समता रथ Update ---------------------------------------------
BHU BAHUJAN ईकाई के प्रतिनिधित्व में संत शिरोमणि गुरू रविदास जी के प्रकाश पर्व की समता रथ सकुशल संचलन छित्तूपुर गेट बीएचयू पहुंचने वाली हैं।
#BHU_BAHUJAN #Ravidasjayanti2024 #bahujan #babasahebambedkar #BanarasHinduUniversity