BHU Bahujan

BHU Bahujan This is official page of BHU BAHUJAN. It will express their voice and views on different issue in BHU

30/12/2024
आज सभी अम्बेडकरवादी बाबा साहब के सम्मान में  #बाबासाहेब_हमारे_भगवान_हैं twitter facebook youtube सभी सोशल मीडिया साईट पर...
24/12/2024

आज सभी अम्बेडकरवादी बाबा साहब के सम्मान में #बाबासाहेब_हमारे_भगवान_हैं twitter facebook youtube सभी सोशल मीडिया साईट पर ट्रेंड करवाये और बाबा सहाब के अनुयाइयों की ताकत दिखाये।

19/12/2024

BHU में छात्रों ने फूंका केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला,
कहा बाबा साहब का अपमान नहीं सहेंगे।

आज दिनांक 19/12/2024 की शाम लगभग 6 बजे bhu के महिला महाविद्यालय के सामने चौराहे पर छात्र ईकाई बीएचयू बहुजन के सदस्यों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर के खिलाफ किए गए अशोभनीय टिप्पणी के खिलाफ नारेबाजी कर अमित शाह का पुतला दहन किया एवं तुरंत सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की।
सदन में चर्चा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर के खिलाफ टिप्पणी करते हुए कहा था कि "बाबा साहब का नाम लेना आजकल फैशन हो गया। अगर इतना भगवान का नाम लेते तो सात जन्म तक स्वर्ग मिल जाता।"
छात्र ईकाई बीएचयू बहुजन के सदस्यों ने कहा कि ,"बाबा साहब ही हमारे असली भगवान है,उन्होंने देश के दबे,कुचले,दलितों ,पिछड़े,वंचित मजदूर और महिलाओं के लिए संघर्ष करके संविधान के माध्यम से जो हक और अधिकार के साथ साथ सम्मान से जीने का अधिकार दिलाया है वहीं हमारे लिए स्वर्ग है।
छात्र ईकाई बीएचयू बहुजन के सदस्यों ने पुतला दहन के दौरान बाबा साहब अमर रहे, बाबा साहब का ये अपमान ,नहीं सहेगा हिंदुस्तान, अमित शाह माफी मांगों के नारे लगाए। जिसमे मुख्य रूप से BHU बहुजन इकाई के सैकड़ो छात्र उपस्थित थे.

22/11/2024

BHU के हिन्दी विभाग के सेमिनार में दलित छात्र के साथ मारपीट ; चौकी पर दबंग छात्र के पक्ष से पीड़ित से माफी मांगते रहे आयोजक प्रोफेसर

BHU के हिन्दी विभाग द्वारा कृषि विज्ञान संकाय के शताब्दी प्रेक्षागृह में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में परास्नातक के पूर्व छात्र के साथ मारपीट की घटना सामने आई है।
दिनांक 19/11/2024 को हिन्दी विभाग के द्वारा कृषि विज्ञान संस्थान में एक अंतराष्ट्रीय गोष्ठी का आयोजन कराया गया था जिसमें विद्वत जनो को सुनने के लिए पीड़ित छात्र भी वहाँ गया था | गोष्ठी ख़त्म होने के बाद भोजन की व्यवस्था थी।पीड़ित जब खाने के लिए लाइन में लगा तब तो वह कतार में लगभग सबसे अंत में लगा। कतार में खड़े पीड़ित छात्र की जब खाना लेने की बारी आई तो उसने खाना बाँट रहे अपने ही क्लासमेट "राकेश कुमार सिंह" से कहा कि ,"मुझे भी कुछ खाना दे दो" तो उसने मुझे घूर कर देखा और बेवजह गालियाँ बकने लगा , मैं फिर भी मैं चुप रहा और शांति पूर्वक बिना कुछ बोले वहाँ से पुनः सेमिनार हॉल में चला गया।
जब मैं सेमिनार हॉल में बैठा था तभी बाद में राकेश ने मुझे फ़ोन करके बाहर बुलाया और राकेश कुमार सिंह के साथ गौरव सिंह तथा एक अन्य लड़का जिसको पीड़ित छात्र नहीं जनता तीनों मिलकर मारने लगें और जातिसूचक और माँ बहन की गन्दी गंदी गालियाँ देने लगे।
पीड़ित छात्र ने जैसे तैसे वहां से भागकर अपनी जान बचाई।
पीड़ित छात्र ने सीर चौकी में घटना की जानकारी देते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए एक प्रार्थना पत्र दिया वैसे ही कार्यक्रम के आयोजक में से एक और हिंदी विभाग के एक सहायक प्रोफेसर सत्यप्रकाश पाल अपने दल बल के साथ आरोपी छात्र के तरफ से माफी मांगने सीर पुलिस चौकी पहुंच गए।
और पीड़ित छात्र पर गुरु शिष्य परंपरा का, क्षेत्रवाद का भावनात्मक दबाव डाल के प्रार्थना पत्र वापस लेने का दबाव भी बनाने लगे। लेकिन पीड़ित छात्र मुकदमा दर्ज कराने के अपने निर्णय पर अडिग रहा।
हालांकि अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। मुकदमा दर्ज करने के नाम पर पीड़ित छात्र को दो दिन से पुलिस चौकी दौड़ाया जा रहा है।

पिछले लोकसभा चुनाव में संविधान बचाने के नाम पर कांग्रेस और सपा जैसी पार्टियों को वोट देने की पैरवी करने वालों को अच्छा स...
30/10/2024

पिछले लोकसभा चुनाव में संविधान बचाने के नाम पर कांग्रेस और सपा जैसी पार्टियों को वोट देने की पैरवी करने वालों को अच्छा सबक सिखा रही है ये पार्टियां

हमारी आन, बान और शान हैं ये बेटियां ! मेहनतकश और अध्ययनशील तो हैं ही, इन्हें बहुजन आंदोलन की ठीक-ठाक समझ भी है। यही वजह ...
19/10/2024

हमारी आन, बान और शान हैं ये बेटियां ! मेहनतकश और अध्ययनशील तो हैं ही, इन्हें बहुजन आंदोलन की ठीक-ठाक समझ भी है। यही वजह है कि ये बहनजी के बनवाए मान्यवर कांशीराम इको गार्डन में हाथियों के सामने इठलाती नजर आ रही हैं। एक ने अभी CSIR की JRF (Zoology) और दूसरे ने UGC की JRF (English) तथा IIT द्वारा आयोजित GATE परीक्षा उत्तीर्ण की है। इनकी सफलता की हार्दिक बधाई और इनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं। हम आशा करते हैं कि आनेवाले कल में ये हमारे परिवार और बहुजन समाज का गौरव बनेंगी...

सादर आमंत्रण
15/10/2024

सादर आमंत्रण

09/10/2024

मान्यवर कांशीराम साहब के परिणिर्वाण दिवस पर उन्हें कोटिश: नमन
जय भीम ! जय भारत !!

IIT BHU की महिला छात्रा के साथ विश्वविद्यालय परिसर के अंदर हुए गैंगरेप के आरोपियों की जल्दी गिरफ्तारी की मांग को लेकर बी...
06/10/2024

IIT BHU की महिला छात्रा के साथ विश्वविद्यालय परिसर के अंदर हुए गैंगरेप के आरोपियों की जल्दी गिरफ्तारी की मांग को लेकर बीएचयू मुख्य द्वार पर धरनारत BHU के स्टूडेंट्स को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा निलंबित कर देना और उन्हें हॉस्टल और लाइब्रेरी प्रवेश से वंचित कर देना अलोकतांत्रिक एवम् असंवैधानिक है।
विश्वविद्यालय प्रशासन को यह ज्ञात होना चाहिए कि विश्वविद्यालय की छवि वाजिब मांगो को लेकर आंदोलन करने से नहीं बल्कि विश्वविद्यालय परिसर के अंदर स्टूडेंट्स और स्टाफ के साथ रेप जैसे जघन्य अपराध होने के वजह से धूमिल होता है। देश के टॉप विश्वविद्यालय परिसर के अंदर इस तरीके के जघन्य, लैंगिक और जातिवादी मानसिकता के अपराध का होना विश्वविद्यालय प्रशासन के फेल होने का संकेत है।
जहां एक ओर IIT BHU की छात्रा के गैंगरेप के अपराधी जमानत पर जेल से बाहर आजाद घूम रहें है वहीं पीड़िता के लिए न्याय की मांग कर रहे स्टूडेंट्स को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा निलंबित कर दिया जाना बीएचयू प्रशासन के साथ-साथ राज्य सरकार की भी नाकामी को दर्शाता है।
बतौर छात्र संगठन हम भरोसा करते हैं कि विश्वविद्यालय का प्रशासन और ऐतिहासिक तौर पर जुड़े सम्मानित लोग व संस्थाएं इस बात को जरूर समझेगी कि प्रशासन के इस निर्णय ने पूरे भारत भर में एक गलत संदेश प्रसारित किया है कि बीएचयू का प्रशासन मौजूदा सरकार के साथ मिलकर रेप के आरोपियों के साथ खड़ा हुआ है। यह विश्वविद्यालय की गरिमामयी छवि पर ऐसा बट्टा है जिसकी भरपाई शायद ही कभी की जा सके!
क्या प्रशासक इस तरह का निर्णय इसलिए ले रहे हैं क्योंकि उनकी विश्वविद्यालय के संस्थापक महान विभूतियों के नैतिक मूल्यों एवं संकल्पों के बारे में कोई जानकारी और उसके प्रति तनिक भी आस्था नही है?
ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कुलपति जी ने यह मान लिया है कि मुझे तो यहां से चले ही जाना है मुझे यहां की गरिमा, इतिहास और मूल्य से क्या मतलब... अभी कम से कम सत्ता की चाटुकारिता करके अपना स्कोर बढ़ा लेते हैं.. यह बहुत ही दुःखद और अक्ष्मय है... "आखिर कोई माता पिता कैसे इस प्रकार की शैक्षिक संस्था में भरोसा करेंगे जहां के प्रशासक और निर्णयकर्ता रेप पीड़ितों के पक्ष में खड़े हों।"
बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर के विचारों पर चलने वाला छात्र इकाई BHU BAHUJAN (OBC/SC/ST/MT संघर्ष समिति व SC/ST स्टूडेंट्स प्रोग्राम ऑर्गनाइजिंग कमिटी) विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा स्टूडेंट्स के निलंबन पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करता है और विश्वविद्यालय के स्थापना के ऐतिहासिक नैतिक मूल्यों और संस्थाई गरिमा की बहाली हेतु जल्द से जल्द स्टूडेंट्स के निलंबन के फैसले को वापस लेने का आवाह्न करता है।
साथ ही BHU BAHUJAN शहर के सभी प्रबुद्ध जनों, बुद्धिजीवियों, विद्वतजनों, कलाकारों,साहित्यकारों एवम् सामाजिक-राजनैतिक नागरिकों से आगे बढ़कर इस आदेश के खिलाफ एकजुट होकर आवाज बुलंद करने की अपील करता है।
#काशी_हिन्दू_विश्वविद्यालय

09/09/2024

BHU कुलपति और पुलिस आयुक्त को नोटिस,15 दिन...

समोसा कांड में BHU कुलपति को अनुसूचितजाति आयोग से मिला नोटिस ,15 दिन के अंदर रिपोर्ट जमा करे या फिर स्वयं हाजिर हो।विगत ...
08/09/2024

समोसा कांड में BHU कुलपति को अनुसूचितजाति आयोग से मिला नोटिस ,15 दिन के अंदर रिपोर्ट जमा करे या फिर स्वयं हाजिर हो।

विगत कुछ माह पूर्व आयुर्वेद संकाय के रचना एवम् क्रिया शरीर विभाग के एक शोध छात्र से विभाग के एक सीनियर प्रोफेसर ने अभद्र व्यवहार किया था। शोध छात्र के SRF वाइवा के दौरान विभाग के सीनियर प्रोफेसर ने शोध छात्र को अचानक से जाती सूचक गालियां बकते हुए समोसा फेंककर मार दिया था। हॉल में उपस्थित सभी लोगो ने जब प्रोफेसर से कारण जानना चाहां तो प्रोफेसर ने बाहर से आई एक्सपर्ट तथा पूर्व विभागाध्यक्ष के साथ भी अभद्रता किया तथा बुरा भला कहा था। शोध छात्र अपने साथ हुए इस सार्वजनिक अभद्र व्यवहार से आहत था जिसकी शिकायत उसने विश्वविद्यालय के सभी बड़े अधिकारियों से की थी। लेकिन कुलपति काशी हिन्दू विश्वविद्यालय श्री सुधीर कुमार जैन ने बिगड़ैल जातिवादी मानसिकता के प्रोफेसर पर कोई आवश्यक दंडात्मक कारवाई नहीं किया था। जिसकी शिकायत छात्र ने जब अनुसूचित जाति आयोग से किया तो आयोग ने VC को 15 दिन के अंदर इस मामले में रिपोर्ट देने को कहा या फिर आयोग के सामने हाजिर होने को का आदेश जारी किया है।

परास्नातक के नव प्रवेशी विद्यार्थियों के लिए आयोजित छः दिवसीय Inducion Programme का आज समापन...कल से नियमित कक्षाओं का स...
21/08/2024

परास्नातक के नव प्रवेशी विद्यार्थियों के लिए आयोजित छः दिवसीय Inducion Programme का आज समापन...
कल से नियमित कक्षाओं का संचालन होना था लेकिन पुलिस भर्ती परीक्षा के चलते पूरे बीएचयू में आगामी एक सप्ताह के लिए पठन-पाठन पूरी तरह ठप्प होता दिखायी दे रहा है। मतलब साफ है कि नव प्रवेशी छात्रों को अपनी नियमित कक्षाओं के लिए अभी और इंतजार करना होगा...

Address

Banaras Hindu University Varanasi
Varanasi
221005

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BHU Bahujan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BHU Bahujan:

Videos

Share