Fatehabad khabar

  • Home
  • Fatehabad khabar

Fatehabad khabar Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Fatehabad khabar, Media/News Company, .

13/10/2022

आदमपुर/ सहारण : किसान संगठन बनेंगे आदमपुर उपचुनाव के लिए आफत, प्रदेश प्रवक्ता रीमन नैन बोली कमल के निशान का करेंगे विरोध...
वहीं बिश्नोई समुदाय का एक बडा़ धडा़ भव्य बिश्नोई से तब से खफा है जब मेहरीन पीरजादा से उन्होंने निकाह की बात चलाई थी। हंलांकि कुछ समय बाद यह रिश्ता टूट गया था। अब देखना दिलचस्प होगा किसान संगठन कुलदीप के लिए कितना सिरदर्द बन पाते है।

बढ़ रहे नशे से हो रहे अपराध :राजकुमार भिरडाना भारतीयफतेहाबाद/ विजय :- क्षेत्र में जैसे-जैसे नशा बढ़ रहा है उसी के कारण च...
06/10/2022

बढ़ रहे नशे से हो रहे अपराध :राजकुमार भिरडाना भारतीय
फतेहाबाद/ विजय :- क्षेत्र में जैसे-जैसे नशा बढ़ रहा है उसी के कारण चोरी और अपराधिक वारदातों में भी बढ़ोतरी हो रही है। सामाजिक संगठनों और पुलिस के सामूहिक सहयोग से इस समस्या से निपटा जा सकता है। यह बात समाजसेवी राजकुमार भिरडाना ने कही राजकुमार भिरडाना हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख आईपीएस श्रीकांत जाधव से भी आज नशे के बारे में चर्चा की उन्होंने कहा कि नशा रोकने के लिए वह पूरी तरह से प्रयासरत रहेंगे। जिसके बाद श्रीकांत जाधव ने राजकुमार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें अपना अभियान निरंतर जारी रखने के लिए प्रेरित किया।

22/06/2022

फतेहाबाद के भिरडाना गांव में मैडिकल स्टोरों पर खुलेआम बिकता है नशा, गांव के अलावा नजदीकी गांवो में भी दी जा रही सप्लाई, सुनने में यह भी आ रहा है ड्रग्स कंट्रोलर और पुलिस विभाग में दी जा रही “ #मंथली” का ही नतीजा है की रेड करने से पहले नशा विक्रेता मैडिकल स्टोर के संचालक तक सूचना पहुंच जाती है और रेड सफल नहीं हो पाती है।

ग्रामीणों का मानना है की महज फोटो खिंचवाने के लिए चलाया जा रहा नशामुक्त अभियान।

फतेहाबाद : बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह के खासमखास पूर्व जिला परिषद चैयरमैन राजेश कंस्वा सहित सात आठ लोगों पर देर रात्र...
17/06/2022

फतेहाबाद : बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह के खासमखास पूर्व जिला परिषद चैयरमैन राजेश कंस्वा सहित सात आठ लोगों पर देर रात्रि अयाल्की बिजलीघर में घुसकर मारपीट करने, रिवाल्वर दिखाकर धमकाने और तोड़फोड़ करने का आरोप लगाते हुए बिजलीकर्मियो ने दी शिकायत, बिजली नहीं छोड़ने पर की कर्मियों से मारपीट।

09/06/2022

फतेहाबाद नगरपरिषद चुनाव..
चुनावों के शुरूआती दौर में जिस तरह से बीजेपी के चेयरमैन प्रत्याशी राजेन्द्र खिच्ची की स्थिति मजबूत दिखाई दे रही थी। मगर विधायक दुडा़राम के समर्थन से एकाएक शहर का मध्यम वर्गीय वोटरों का एक बडा़ समूह एडवोकेट वीरेन्द्र और हरदीप की और जाता दिखाई दे रहा है। बीजेपी के ही अधिकतर पुराने कार्यकर्ता खिच्ची को जीत की और नहीं लेकर जाना चाह रहे है। एडवोकेट वीरेंद्र को कमतर आंकना खिच्ची की सबसे बडी़ भूल होगी। लोग नहीं चाहते की उनके होने वाले काम वाया आठ नंबर दुकान से होकर आए।

04/06/2022

फतेहाबाद : एडवोकेट वीरेंद्र और गैस एजेंसी संचालक राजेंद्र खिच्ची के बीच होगी नगरपरिषद चैयरमैन चुनाव में टक्कर..

18/05/2022

फतेहाबाद पुलिस सटोरियों, जुआरियों पर सख्त दिख रही है। मगर भट्टूकलां थानाक्षेत्र के अधीनस्थ आने वाले गांव ठुईंया में बनमंदोरी रोड़ पर स्थित नहर के पास खेतों मे कडी़ सुरक्षा के बीच चल रहा जुआ कुछ पुलिस कर्मियों की मिलीभगत पर “मोहर” लगाता है। बताया यह भी जा रहा है की अड्डे का मालिक बीजेपी के बडे़ नेताओं के संपर्क में है जिसके कारण पुलिस अधिकारी कार्रवाई करने से पहले सोचने पर मजबूर है। यहां पर अगर सही तरीकें से कार्रवाई होती है तो बाहरी राज्यों से आए हुए जुआ खेलने वाले लोगों के साथ बडी़ रकम बरामद की जा सकती है। हलांकि खानापूर्ति के लिए अड्डे के मालिक द्वारा हर छह बाद स्वयं ही रेड मरवाकर थोडी़ सी रकम बरामद करवा दी जाती है। संशय यह है की कप्तान साहब को इस बात का इल्म है भी या नहीं....

26/04/2022

भिरडा़ना मे ग्रामीणों ने क्यों रोकी बस देखिए वीडियो..

यातायात पुलिसकर्मियों ने रक्तदान कर निभाया इंसानियत का फर्जफतेहाबाद : पुलिस की कार्यशैली को लेकर लोगों की कई तरह की शिका...
16/04/2022

यातायात पुलिसकर्मियों ने रक्तदान कर निभाया इंसानियत का फर्ज
फतेहाबाद : पुलिस की कार्यशैली को लेकर लोगों की कई तरह की शिकायतें अक्सर सामने आती हैं। मगर पुलिस विभाग मे तैनात कई कर्मचारी ऐसे है जो मानवीय संवेदनाओं को समझते हुए जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए तैयार रहते है। दरअसल शहर के एक निजी अस्पताल मे सिरसा से एक मरीज दाखिल थे जिन्हें तीन यूनिट रक्त की जरूरत थी। सोशल मीडिया पर वटसअप ग्रुप के माध्यम से जब यातायात पुलिस के कर्मचारियों को इस बात का पता चला तो वह तुरंत अस्पताल पहुंचे और एएसआई रामकुमार, सिपाही कुलदीप सिंह और सत्यप्रकाश ने रक्तदान किया। इस दौरान इनके साथ एसआई हेतराम बैनिवाल और राकेश कुमार ने भी सहयोग किया। अस्पताल मे मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मियों द्वारा किये गये इस मानवता भलाई काम की सराहना की और प्रोतसाहित भी किया।

13/04/2022

फतेहाबाद के गांव भिरडा़ना मे लाल डोरे के सर्वे मे ग्राम सचिव व मनरेगा मेट पर लगे अवैध वसूली के आरोप, ग्रामीणों का आरोप एक या दो हजार रूपये लेकर कर रहे है गांव मे गलत रिकॉर्ड दर्ज, डीडीपीओ बोले नहीं ले सकते पैसे अगर लिए है ग्रामीण शिकायत दे विभाग करेगा सख्त कार्यवाही, भू- स्वामित्व योजना के तहत होनी है रजिस्ट्रियां

12/04/2022

फतेहाबाद : शेखुपर सौत्र मे तीन किसानों के नौ पशु हुए चोरी, सदर पुलिस ने किया अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज, चोरी हुए पशुओं की कीमत लगभग छह लाख रूपये बताई गई है।

11/04/2022

कार को नहर मे गिराकर हत्या करने का लगा आरोप, भटू रोड़ स्थित किरढान के पास ब्रांच मे गिराई कार, कार गिराने वाला युवक बडोपल का बताया गया है और वह काफी दिनो से गांव मेहूवाला मे एक महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप मे रह रहा था। जब वह फतेहाबाद आ रहा था तब कार फतेहाबाद ब्रांच मे गिरा दी और स्वयं युवक बाहर आ गया। इस दौरान कार मे उसके साथ रहने वाली महिला भी सवार थी जो झाडियों के सहारे बाहर आ गई। भट्टूकलां थाने मे पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही हैं।

पुराना बस स्टैंड फतेहाबाद के पास एक बच्चा मिला है, जिसका भी है फतेहाबाद सिटी थाना मे 8814011705 पर सम्पर्क करें
10/04/2022

पुराना बस स्टैंड फतेहाबाद के पास एक बच्चा मिला है, जिसका भी है फतेहाबाद सिटी थाना मे 8814011705 पर सम्पर्क करें

10/04/2022

पानीपत ब्रेकिंग

पानीपत के अधमी गांव के पास गेहू की फसल में लगी भयंकर आग

30 एकड़ फसल जलकर हुई राख

आग लगने से क्षेत्र में हड़कम्प मचा

अज्ञात कारणों के चलते लगी फसल में आग

आग को बुझाने के प्रयास जारी ,फायर बिग्रेड के साथ ग्रामीण भी आग बुझाने में लगे हुए

साल भर की मेहनत की कमाई आग में खाक देखकर किसानों को लगा सदमा

09/04/2022

फतेहाबाद विधायक चौधरी दुडा़राम की दुकान नंबर आठ की पीछे भट्टू रोड़ पर हुआ पैसे के लेनदेन को लेकर हंगामा, दो पक्षों के लोग भिडे़, दुडाराम के करीबी जगदीश जाखड़ ने पहुंचकर करवाया दोनों पक्षों को शांत

जाट धर्मशाला के पास दुर्घटना, सरकारी गाड़ी और बाइक में टक्कर, बाइक सवार घायल
04/04/2022

जाट धर्मशाला के पास दुर्घटना, सरकारी गाड़ी और बाइक में टक्कर, बाइक सवार घायल

31/03/2022

आज पैट्रोल और डीजल के दामों मे वृद्धि के साथ टोल दरों मे भी हुई वृद्धि।

 #विधायक_दी_मूछ_दा_सवाल  #ट्रांसफर_तां_होना_ए_सीविधायक कृष्ण मिड्डा से उलझने वाले एसएचओ रविन्द्र धनखड़ का हुआ तबादला।देर ...
30/03/2022

#विधायक_दी_मूछ_दा_सवाल #ट्रांसफर_तां_होना_ए_सी

विधायक कृष्ण मिड्डा से उलझने वाले एसएचओ रविन्द्र धनखड़ का हुआ तबादला।

देर रात सिविल लाईन थाना जींद के एसएचओ रविन्द्र धनखड़ सहित जिले के कई एसएचओ रैंक के अधिकारियों के ट्रांसफर की खबर आई है। किस अधिकारी को कहा ट्रांसफर किया गया है लिस्ट आते ही पूरी जानकारी बताएंगे।

हम आपको बता दे अब तक जो जो अधिकारी विधायक से उलझे है उन सभी के तबादले तुरन्त कर दिए गए है इससे हमारे विधायक की ऊपर तक जड़े कितनी मजबूत है इसका पता चलता है।
1- जींद सिविल अस्पताल के पूर्व सीएमओ भी एक बार विधायक जी से उलझे थे जिसके बाद उनका ट्रांसफर हो गया था।
2- एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर चरनजीत सिंह भी शराब के नशे में विधायक जी से उलझे जिसके बाद वो सस्पेंड भी हुए और ट्रांसफर भी हुए।
3- अब सिविल लाईन थाना प्रभारी रविन्द्र धनखड़ जिनके ट्रांसफर की खबर मिली है

25/03/2022

धांगड बाईपास के नजदीक ट्राला हुआ हादसे का शिकार, राहगीरों द्वारा घायल ट्राला चालक को पहुंचाया एंबुलेंस के जरिए अस्पताल..

16/03/2022
अगर जनता  ठान ले।वो  ही होगा रोटू जायल गांव में गुरु जम्भेस्वर भगवान के हाथों  से लगाये खेजड़ी का पेड़ आज तक कोई नही काटता...
15/03/2022

अगर जनता ठान ले।वो ही होगा रोटू जायल गांव में गुरु जम्भेस्वर भगवान के हाथों से लगाये खेजड़ी का पेड़ आज तक कोई नही काटता चाहे कुछ भी विकास रुके ।
आज राजस्थान में मरु प्रदेश के खेजड़ी रोहिड़ा जाल ककड़ी सोलर प्लांट के नाम पर काट रहे है गांव के लोग देख रहे है अब सोलर से गर्मी बढ़ेगी आसपास 50km तक रहना भी मुश्किल
जो नजदीक था कटते पेड़ देख रहा था रोक सकता था वो सबसे ज्यादा प्रभावित होगा

पेड़ो के आभाव में मरुस्थल का बढ़ाता तापमान
फ्राई कर देगा

15/03/2022

पंजाब के जालंधर में अंतरराष्‍ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह नंगल की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई. एक कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. गोलियां चलने से स्‍टेडियम में अफरातफरी मच गई.
देखिए नई वीडियो

10/03/2022

फतेहाबाद टाइम्स : भ्रष्टाचार के आरोप मे जनस्वास्थ्य विभाग से डिप्टी सुपरिटेंडेंट शमशेर दहिया को विजिलेंस ने उनके कार्यालय से किया गिरफ्तार.

09/03/2022

हिजरांवा खुर्द मे रजिंशन टू फोर डी कीटनाशक से नष्ट की सरसों की फसल, सदर थाना पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, एक एकड़ जमीन ठेके पर लेकर बोई थी सरसों की फसल, पडौसी किसान ने कर दी खडी़ फसल पर टू फोर डी कीटनाशक, पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत किया मुकदमा दर्ज।

07/03/2022

पेशी पर आए युवकों पर किया ताबड़तोड़ हमला सद्भावना अस्पताल के नजदीक चाय की कैंटीन पर हुआ हमला घटना के बाद हमलावर मौके से हुए फरार जानकारी के अनुसार अबोहर निवासी कुछ युवक फतेहाबाद कोर्ट में पेशी पर आए थे इसी दौरान चाय की दुकान पर बैठे दूसरे पक्ष के खैराती खेड़ा निवासी युवकों ने हमला कर दिया जिसमें अवर निवासी एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है और उपचार चल रहा है बताया यह जा रहा है की अबोहर निवासी युवक ने पहले खैराती खेड़ा के युवकों से कुछ समय पहले झगड़ा किया था जिसकी रंजिश के चलते यह हमला हुआ है

07/03/2022

सिरसा हिसार नैशनल हाईवे स्थित होटल सांवरिया मे पुलिस छापेमारी, 2 लाख 10 हजार की जुआराशि सहित 8 जुआरी काबू
फतेहाबाद सिरसा नैशनल हाईवे पर गुरूनानक पुरा चौकी पुलिस ने रेड की जिसमे होटल की तलाशी लेने पर आठ लोगों को जुआ खेलते पकडा़ है। पकडे़ गये लोगो की पहचान श्रवण कुमार पृथ्वी सिंह किनाला हिसार, गुरूचरण सिंह मोहर सिंह चकराईया सिरसा, मोनू तिलकराज महावीर कालोनी हिसार, जयपाल हजारी सिंह 12 क्वाटर हिसार, रघुवीर ओमप्रकाश वासी उकलाना मंडी, संदेश कुमार कश्मीर सिंह भम्भूर सिरसा, गौरव कालडा़ नेबराज कालडा़ कसूर सिरसा, चन्दर नंदलाल महावीर कालोनी हिसार को काबू किया है।

04/03/2022

फतेहाबाद : शहर के एक बडे़ निजी अस्पताल मे कार्यरत डाक्टर ने नर्सिंग स्टाफ को कही आप्पतिजनक बात, विरोध करने पर उक्त डाक्टर ने मारा स्टाफ को चांटा, स्टाफ द्वारा मामले की शिकायत पहुंची एसपी आफिस तो माफी मांगकर छुड़ाया पीछा...
जानकारी के मुताबिक कोर्ट काम्प्लेक्स के नजदीक अस्पताल मे तैनात एक सीनियर डाक्टर ने आपरेशन थियेटर मे ही तैनात नर्स को किसी मरीज का आपरेशन करते समय आप्पतिजनक बाते कहीं जिसका उक्त नर्स ने विरोध किया तो डाक्टर ने सहकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद गुस्साए स्टाफ ने मामले की जानकारी अस्पताल के डायरेक्टर को दी। मगर वह भी पीडित पक्ष की फरियाद सुनने की बजाय डाक्टर का पक्ष लेने लगे। जिसके बाद पीडित ने एसपी आफिस मे शिकायत देने के लिए गये। जिसकी भनक अस्पताल प्रबंधन को लगी तो बदसलूकी करने वाले डाक्टर ने उक्त नर्स और सहकर्मी से माफी मांगकर पीछा छुड़वा लिया है। पहले भी सुर्खियों मे रहा है अस्पताल....

03/03/2022

'पुतिन को युद्ध रोकने को तो नहीं कह सकते', यूक्रेन में फंसे भारतीयों को बचाने के मामले पर SC

02/03/2022

यूक्रेन और रूस का राजीनामा

पैनतालिसा का पंचायतिया पार्ट 2

02/03/2022

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार रात कहा- यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की चाहें तो हम उन्हें वहां से निकाल सकते हैं। उनकी मर्जी है, वो चाहें तो यूक्रेन छोड़ दें या फिर वहीं रहें। हम उनकी हर मुमकिन मदद को तैयार हैं। बाइडेन का बयान बेहद अहम है, क्योंकि सोमवार को CNN ने दावा किया था कि CIA की स्पेशल यूनिट किसी भी वक्त जेलेंस्की को एयरलिफ्ट कर लेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ देर पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से बातचीत की। जंग छिड़ने के बाद दोनों नेताओं की यह दूसरी बार बातचीत थी। माना जा रहा है कि इस दौरान भारतीय लोगों की सुरक्षित वापसी पर विचार हुआ।

02/03/2022

कब्बडी और कुश्ती दंगल 13 मार्च को #खैरातीखेडा़ मे
फतेहाबाद : क्षेत्र मे बढ रहे नशे के रोकथाम के लिए अनेक सामाजिक संस्थाए व समाजसेवी लोग अपने स्तर पर काम कर रहे है। खेल ही एकमात्र ऐसा जरिया है जिससे लगाव करके युवा नशे के दलदल से बच सकते है। युवाओं को नशे से बचाने के उदेश्य से हर वर्ष की तरह इस बार भी खैरातीखेडा के ग्रामीणो द्वारा गांव के डेरा बाबा तोतापुरी समाध मे विशाल मेले के साथ मे सतसंग के आयोजन के इलावा कुश्ती और कब्बडी का दंगल होगा। जिसमें प्रदेशभर से कई टीमें हिस्सा लेगी। सामाजिक कार्यकर्ता गोलू गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया की इस मेले मे श्री श्याम गिरी सवाई मठ के दिल्ली के महंत रमण गिरी महाराज अध्यक्षता करेगें। इस दौरान विजेता टीमों के लिए बडे़ स्तर पर प्रोत्साहन राशि भी घोषित की गई है।

28/02/2022

फतेहाबाद बीजेपी नेत्री दुर्गेश अरोड़ा का बेटा हेरोइन तस्करी में हिमालय रॉबीन हिसार में 34 ग्राम हीरोइन के साथ गिरफ्तार।

मनोज अहलावत बने अध्यक्ष तो रणविजय को बनाया उपाध्यक्षहरियाणा रेवेन्यू ऑफिसर्स एसोसिएशनकी नई कार्यकारिणी गठितFathabad time...
28/02/2022

मनोज अहलावत बने अध्यक्ष तो रणविजय को बनाया उपाध्यक्ष
हरियाणा रेवेन्यू ऑफिसर्स एसोसिएशन
की नई कार्यकारिणी गठित

Fathabad times : डॉक्टर मनोज अहलावत, तहसीलदार सोनीपत
श्री रणविजय सुल्तानिया, तहसीलदार फतेहाबाद

3.श्री मनीष कुमार यादव, तहसीलदार अम्बाला शहर -महासचिव

4..श्री श्याम सुंदर, नायब तहसीलदार धारूहेड़ा- कोषाध्यक्ष

5.श्री हरीश बिजरानिया नायब तहसीलदार, रानिया - संयुक्त सचिव

नई कार्यकारी समिति-
1.श्री राजबीर धीमान, डीआरओ
2.श्री गुरुदेव, तहसीलदार
3.श्रीमती पूनम सोलंकी, नायब तहसीलदार
4.डॉक्टर अनिल, तहसीलदार(प्रशिक्षु)
5.अजय मालिक, नायब तहसीलदार
6.जोगेंद्र धनखड़, नायब तहसीलदार
7.अभिनव गौतम, नायब तहसीलदार

विशेष मार्गदर्शन
श्री अभिषेक बिबियन, डीआरओ

27/02/2022

फरीदाबाद में सफेद कलर की i20 Car नाका तोड़कर भाग गई नंबर है HR 50,,1219 बीच का नंबर अभी पता नहीं चल सका है

27/02/2022

सिरसा। आखिर पैंतालीसा के छोरे ने खोला रूस और यूक्रेन के बीच हो रही जंग का राज

गुरु नानक जी का लंगर यूक्रेन में भी ...सिख समाज के लोगो का पूरी दुनिया में कोई जवाब नहीं ..!
26/02/2022

गुरु नानक जी का लंगर यूक्रेन में भी ...
सिख समाज के लोगो का पूरी दुनिया में कोई जवाब नहीं ..!

25/02/2022

कोई भाई #युक्रेन से #पोलैंड आया है सम्पर्क कर सकते है रहने खाना पीने हर संभव व्यव्स्था होगी
Mangi Suthar
0048 500032569

Address


Telephone

+919467490029

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Fatehabad khabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share