Noida City News

  • Home
  • Noida City News

Noida City News Noida City News provides authentic news and information about Noida city that are fare, fast, first f
(2)

नोएडा के बॉटेनिकल गार्डन (सेक्टर 37) से इन शहरों के चलेंगी नई बस--------🔵 अब नोएडा से उत्तर प्रदेश के चार एक्सप्रेसवे पर...
18/11/2022

नोएडा के बॉटेनिकल गार्डन (सेक्टर 37) से इन शहरों के चलेंगी नई बस
--------
🔵 अब नोएडा से उत्तर प्रदेश के चार एक्सप्रेसवे पर रोडवेज की अनुबंधित बसें चलेंगी। राज्स यरकार ने नोएडा के बॉटेनिकल गार्डन सेक्टर 37 से मेरठ और लखनऊ के लिए अनुबंधित बसों को परमिट देने के लिए टेंडर जारी किया है।
🔵 29 नवंबर को बसों को परमिट के लिए आवेदन पर फैसला लिया जाएगा।
🔵 इसके साथ ही लखनऊ से नोएडा बॉटेनिकल गार्डेन सेक्टर 37 के लिए एक्सप्रेसवे वाया रिंगरोड, कुबेरपुर आगरा, परी चौक होकर निजी बसों को परमिट दिया जाएगा।
🔵 वहीं नोएडा के बॉटेनिकल गार्डन सेक्टर 37 से मेरठ के लिए कौशाम्बी-मेरठ एक्सप्रेसवे-परतापुर-मेरठ बाईपास-घंटाघर तक के लिए निजी बसों को परमिट मिलेगा।
🔵 पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लखनऊ से गाजीपुर वाया अम्बेडकरनगर, आजमगढ़ के लिए भी निजी बसों को परमिट दिया जाएगा।
🔵 बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर चित्रकूट से इटावा के बीच बांदा, राठ, जालौन और औरेया होकर भी निजी बसों को परमिट दिया जाएगा।

18/11/2022

Watch mesmerising and surprising 'watermelon carving' art. Fruit art really very eye soothing and catchy,Fruit Art: Watermelon Carving ...

बॉलीवुड में कई हीरोइनें ऐसी हैं, जो अपनी लंबाई के लिए अच्छी खासी मशहूर हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की खूबसूरती में उनकी लंबा...
16/11/2022

बॉलीवुड में कई हीरोइनें ऐसी हैं, जो अपनी लंबाई के लिए अच्छी खासी मशहूर हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की खूबसूरती में उनकी लंबाई का भी बहुत अधिक रोल होता है. अगर देखा जाए तो बॉलीवुड में कुछ हीरोइनें ऐसी भी हैं, जिनकी हाइट हीरो से भी ज्यादा है. देखिए विडियो 👇

Duniya Jahan [ दुनिया जहान ] welcomes you. Let's watch 'Bollywood की सबसे लंबी हीरोइन | Tallest Bollywood Actresses'. https://youtu.be/Hr15V9jJeYwWho is the ...

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (CCSU): पीजी (PG), एलएलबी (LLB) में पंजीकरण अब 16 नवंबर तक--------🔵 चौधरी चरण सिंह विश्वविद...
14/11/2022

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (CCSU): पीजी (PG), एलएलबी (LLB) में पंजीकरण अब 16 नवंबर तक
--------
🔵 चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में पीजी ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल, एलएलबी, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स में रिक्त सीटों पर पंजीकरण 16 नवंबर तक चलेंगे। विश्वविद्यालय ने सोमवार को 13 नवंबर की अंतिम तिथि बढ़ाकर 16 नंवबर कर दी है.
🔵 विश्वविद्यालय के अनुसार पंजीकरण में रिक्त सीटों पर कॉलेज एवं कोर्स नहीं भरे जाएंगे। पंजीकरण के बाद ब्लैंक ऑफर लेटर मिलेगा। छात्र योग्यतानुसार कॉलेज एवं कोर्स का नाम भरते हुए 16 नंवबर तक जमा कर दें.
🔵 कॉलेज प्राप्त ऑफर लेटर से मेरिट तैयार कर 17-19 नवंबर तक प्रवेश कर सकेंगे। इसी दिन प्रवेश पोर्टल पर कंफर्म भी करने होंगे.

नोएडा पुलिस के कई अफसरों के कार्य में हुआ फेरबदल--------गौतम बुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने कई अफसरों के कार्य म...
14/11/2022

नोएडा पुलिस के कई अफसरों के कार्य में हुआ फेरबदल
--------
गौतम बुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने कई अफसरों के कार्य में फेरबदल किया है:
🔵 अपर पुलिस आयुक्त अपराध अनिल कुमार यादव को कानून एवं व्यवस्था के साथ स्टाफ ऑफिसर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
🔵 ग्रेनो अपर पुलिस आयुक्त विशाल पांडेय को चुनाव सेल एवं गौतमबुद्धनगर विश्वविद्यालय, एक्सपोमार्ट मे प्रस्तावित वीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी बनाया गया है
🔵 दिनेक कुमार सिंह को ग्रेनो अपर पुलिा आयुक्त बनाया गया है.
🔵 एसीपी चार श्यामजीत प्रमिला सिंह को एसीपी कार्यालय बनाया गया है.
🔵 एसीपी दो नितिन कुमार सिंह को एसीपी चार ग्रेनो बनाया गया है.
🔵 सुमित शुक्ला सहायक पुलिस आयुक्त दो ग्रेनो बनाया गया है.
🔵 एसीपी तीन अमित प्रताप सिंह को एसीपी साइबर क्राइम अभिसूचना एवं सुरक्षा का कार्यभार दिया गया है.
🔵 एसीपी यातायात प्रवीण कुमार को अभिसूचना एवं सुरक्षा से सहायक पुलिस आयुक्त तीन नोएडा बनाया गया.
🔵 सौरभ श्रीवास्तव सहायक पुलिस आयुक्त यातायात बनाए गए हैं.

Greater Noida में जेपी ग्रीन्स (JP Greens) का अवैध हेलीपैड ध्वस्त--------🔵 ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (जीएनआई...
13/11/2022

Greater Noida में जेपी ग्रीन्स (JP Greens) का अवैध हेलीपैड ध्वस्त
--------
🔵 ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (जीएनआईडीए) ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में शुक्रवार को शहर के बीचों-बीच स्थित जेपी ग्रीन्स की लग्जरी आवासीय परियोजना में अवैध रूप से बने हेलीपैड को ध्वस्त कर दिया.
🔵 जेपी ग्रीन्स परियोजना के तहत गोल्फ कोर्स की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को भी रोकने का निर्देश दिया.
🔵 जेपी ग्रीन्स रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की थी, जिस पर अदालत ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को कार्रवाई का आदेश दिया था.
🔵 प्राधिकरण ने माना कि बिना अनुमति के हेलीपैड का संचालन किया जा रहा था.
🔵 उच्च न्यायालय अब मामले में सुनवाई 6 दिसंबर को करेगा.

नोएडा के लिए बनी डॉग पॉलिसी, पालतू जानवर का रजिस्ट्रेशन करवाना है अनिवार्य---------नोएडा डॉग पॉलिसी 2022 (Noida Dog Poli...
13/11/2022

नोएडा के लिए बनी डॉग पॉलिसी, पालतू जानवर का रजिस्ट्रेशन करवाना है अनिवार्य
---------
नोएडा डॉग पॉलिसी 2022 (Noida Dog Policy 2022): नोएडा अथॉरिटी ने शहर में पालतू जानवरों को लेकर एक गाइडलाइन तैयार किया है। कुत्ता सहित सहित सभी पालतू जानवरों के लिए शहर के निवासियों को नोएडा अथॉरिटी के नियमों का पालन करना होगा.
🔵 अब पालतू जानवर रखने के लिए नोएडा अथॉरिटी में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
🔵 डॉग पॉलिसी के तहत 31 जनवरी तक पेट्स का रजिस्ट्रेशन कराने का मौका लोगों को दिया जाएगा.
🔵 पालतू कुत्तों के एंटीरैबीज वैक्सीनेशन की अनिर्वायता की गई है। उल्लंघन की स्थिति में 1 जनवरी 2023 से प्रतिमाह रुपये 2000/- का जुर्माना लगाए जाने का प्राविधान तय किया गया है.
🔵 नए नियम के अनुसार, अगर किसी को अगर कुत्ते/बिल्ली ने काटा तो उसके मालिक से 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा.
🔵 नई नीति के तहत नोएडा में पालतू डॉग को घुमाने के लिए सुरक्षा मानकों का पूरा पालन करना होगा। कुत्ते के मुंह को सार्वजनिक स्थानों पर कवर करना होगा.
🔵 जगह-जगह गंदगी न हो, इसके लिए अपने साथ पूरा सामान लेकर चलना पड़ेगा.
🔵 पालतू कुत्ते द्वारा सार्वजनिक स्थल पर गंदगी किये जाने पर उसकी सफाई की जिम्मेदारी पशुपालक की होगी.
🔵 पालतू कुत्ता के सार्वजनिक स्थान पर गंदगी फैलाने की स्थिति में मालिक को जुर्माना देना पड़ेगा.
🔵 इसके अलावा सोसायटी के लिफ्ट, पार्क आदि जगहों पर कुत्तों को लाने और ले जाने में भी सुरक्षा मानकों का पालन करना होगा। ऐसा न करने पर कार्रवाई की जाएगी.
🔵 आरडब्लूए/एओए/ ग्राम निवासियों की सहमति से बीमार/उग्र /आक्रामक हो चुके स्ट्रीट डॉग्स हेतु डॉग्स शेल्टर का निर्माण, जिनके रखरखाव का दायित्व संबंधित आरडब्लूए/ एओए का होगा.

ऐसा बनेगा नोएडा का जेवर एयरपोर्ट, देखें फोटो
12/11/2022

ऐसा बनेगा नोएडा का जेवर एयरपोर्ट, देखें फोटो

जेवर एयरपोर्ट कब होगा शुरू और कब से उड़ान भरेंगे विमान, जानिए सारी जानकारी--------➡️ जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयर...
12/11/2022

जेवर एयरपोर्ट कब होगा शुरू और कब से उड़ान भरेंगे विमान, जानिए सारी जानकारी
--------
➡️ जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का मार्च 2024 से ट्रायल शुरू होगा। सितंबर 2024 से इसका संचालन शुरू हो जाएगा। यात्रियों को एयरपोर्ट में आने व बाहर जाने में समय अधिक न लगे, इसके इंतजाम होंगे। साथ ही सामान उठाने की प्रक्रिया स्मार्टफोन से होगी। इसके लिए तकनीक विकसित हो रही है।
टर्मिनल पर हो रहा है खुदाई का काम
-------
➡️ टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड की ओर से टर्मिनल बिल्डिंग व सपोर्ट बिल्डिंग का निर्माण शुरू है। चारदीवारी का कार्य पूरा हो चुका है।
➡️ रनवे की भूमि को समतल करने का कार्य हो रहा है। 11 केवीए क्षमता का बिजलीघर का निर्माण पूरा हो गया है। पेड़ों के प्रत्यारोपण का कार्य जारी है। टर्मिनल वाली जगह पर खुदाई का कार्य चल रहा है।
यात्रियों के बैठने के बन रहा विशेष लाउंज
--------
➡️ एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर वाले स्थल पर टावर खड़ा करने के लिए ढांचे को खड़ा किया जा रहा है। एयरपोर्ट निर्माण के दौरान जिन पेड़ों को हटाया जाएगा, उन्हें प्रत्यारोपित कर पार्क में लगाया जाएगा।
➡️ इसके लिए आठ हेक्टेयर की भूमि ली जा चुकी है। यहां यात्री बैठ सकेंगे और समय व्यतीत कर सकेंगे। फिटनेस गतिविधियां भी संचालित होंगी।
जेवर एयरपोर्ट की खास बातें:
--------
➡️ एयरपोर्ट परिसर में इस्तेमाल होने वाले सभी वाहन बिजली से संचालित होंगे।
➡️ एक-दूसरे से जुड़ेंगे दोनों टर्मिनल यात्रियों के आवागमन के लिए दोनों टर्मिनल का एक-दूसरे से जोड़ा जाएगा। इसका उद्देश्य यह है कि यात्रियों को कम दूरी तय करनी पड़े।
➡️ टर्मिनल एक में प्रतिवर्ष 30 करोड़ यात्रियों की आवाजाही होगी।
➡️ टर्मिनल दो में 40 करोड़ यात्रियों की वार्षिक आवाजाही होगी।

नोएडा में ब्लैक मनी को व्हाईट करने के खेल का पर्दाफाश--------🔵 नोएडा के सेक्टर 58 थाना पुलिस ने 8 लोगों को गुरुवार को गि...
12/11/2022

नोएडा में ब्लैक मनी को व्हाईट करने के खेल का पर्दाफाश
--------
🔵 नोएडा के सेक्टर 58 थाना पुलिस ने 8 लोगों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। ये लोग पुरानी फिल्मों में दिखाई जाने वाली एक ट्रिक पर ब्लैक मनी को व्हाईट करने के चक्कर में थे.
🔵 उनके मोबाइल में 20 रुपये की आधी नोट मिली है। उस नोट का दूसरा हिस्सा जिसके पास था, उसे ही 2 करोड़ रुपये डिलिवर करने थे।
🔵 ब्लैकमनी लेकर यह गैंग अहमदाबाद से चांदनी चौक पहुंचा। वहां से सेक्टर 55 की एक शेल कंपनी (कागजों में चलने वाली कंपनी) में डील होने वाली थी। नोट का दूसरा हिस्सा जिनके पास है, वे अभी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं।
2 करोड़ रुपये जब्त
--------
🔵 अहमदाबाद निवासी जयंतीभाई, दिल्ली निवासी संदीप शर्मा, विनय कुमार, विपुल, पश्चिम बंगाल निवासी अभिजीत, नोएडा निवासी रोहित जैन, मुंबई निवासी मनेश शाह और इंदौर निवासी अनुज को गिरफ्तार किया गया है।
🔵 इनका एक साथी राजा मौर्य अभी फरार है। पुलिस ने इनके पास से 2 करोड़ रुपये बरामद किए, जिसके बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं दे सके। आयकर विभाग की टीम भी इस मामले की जांच कर रही है।
चांदनी चौक से रुपये से भरा बैग लेकर आए थे नोएडा
--------
🔵 आरोपियों के पास से बरामद हुए फोन के कॉल डिटेल, गैलरी और वॉट्सऐप चैट की जांच के बाद पूरे रैकेट के बारे में कुछ अहम जानकारी मिली है। आरोपी चैट में ज्यादातर बात कोड वर्ड में कर रहे थे।
🔵 इसके साथ पुलिस को उनके पास से कुछ अहम फोटोग्राफ के साथ अन्य जानकारियां मिली हैं। सूत्रों के मुताबिक, इनके साथ कुछ विदेश में बैठे आरोपी भी शामिल हैं।
🔵 पुलिस और आईटी की टीम मामले के जांच में लगी हुई है। गिरफ्तार आरोपी चांदनी चौक से रुपये से भरा बैग लेकर नोएडा आए थे। चांदनी चौक से किसने यह बैग दिया, उनकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम को वहां भेजा गया है।
दिल्ली में मिला 96 लाख कैश
--------
🔵 पुलिस टीम ने आरोपियों से पूछताछ की तो चांदनी चौक का कनेक्शन भी मिला। एक टीम को वहां भेजा गया था। दिल्ली से उस टीम ने शुक्रवार को 3 लोगों को हिरासत में लिया है।
🔵 उनसे अभी पूछताछ चल रही है। 96 लाख रुपये कैश भी इनके पास से मिला है। रुपयों के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है।

"कोरोना की चौथी लहर" से हॉंगकॉंग और चीन में हाहाकार मचा है।क्या कोरोना की चौथी लहर "भारत" में भी आएगी? और, आएगी तो "कब"?...
26/03/2022

"कोरोना की चौथी लहर" से हॉंगकॉंग और चीन में हाहाकार मचा है।

क्या कोरोना की चौथी लहर "भारत" में भी आएगी? और, आएगी तो "कब"?* जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

देखें विडियो: https://youtu.be/xY6eXFOPy9o

यदि यह विडियो पसंद आया हो, तो इसे शेयर (Share) करें, कमेंट (Comment) भेजें और “Duniya Jahan [ दुनिया जहान ]” चैनल को “ YouTube ” पर सब्सक्राइब (Subscribe) करें. यह फ्री है.

Duniya Jahan [ दुनिया जहान ] wecomes you. Let's watch 'भारत में कब आएगी कोरोना की चौथी लहर'. https://youtu.be/xY6eXFOPy9oभारत के कोरोना एक्सपर्ट सुभाष सालुंख...

यूपी से हरियाणा तक फर्राटा भरेंगे वाहन, जल्द शुरू हो जाएगा ईस्टर्न पेरिफेरल को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने का काम-------...
26/03/2022

यूपी से हरियाणा तक फर्राटा भरेंगे वाहन, जल्द शुरू हो जाएगा ईस्टर्न पेरिफेरल को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने का काम
------------------
उत्तर प्रदेश से हरियाणा जाने में समय और पेट्रोल की बचत के लिए सरकार बड़ा इंतजाम करने जा रही है। जल्दी ही ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (Eastern Peripheral Expressway) को यमुना एक्सप्रेस वे (Yamuna Expressway) के साथ जोड़ने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

इससे यूपी से हरियाणा आना-जाना आसान हो जाएगा। किसानों से जमीन लेने के काम में प्रगति को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि एक-डेढ़ साल में यह काम पूरा किया जा सकता है। बताया गया कि इस साल अप्रैल से काम शुरू कर दिया जाएगा, जिसे पूरा होने में डेढ़ साल लग सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यमुना एक्सप्रेसवे को ईस्टर्न-पेरिफेरल से जोड़ने का काम किसानों से जमीन लेने की कवायद में रुकावट के चलते देर चल रही थी। किसान मुआवजे को लेकर अपनी मांगों पर अड़े रहे।

किसानों का कहना है कि उन्हें अपनी जमीन के लिए ईस्टर्न पेरिफेरल के हिसाब से मुआवजा दिया जाए। यह मामला पहले तो हाई कोर्ट में गया। बाद में सुप्रीम कोर्ट चला गया। अब खबर है कि किसानों और सरकार के बीच बातचीत से मामला काफी हद तक सुलझ गया है। अब इस पर जल्दी ही काम शुरू हो जाएगा।

बता दें कि ईस्टर्न पेरिफेरल और यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ने से लखनऊ, आगरा, कानपुर और मथुरा से हरियाणा जाने का रास्ता आसान हो जाएगा। अभी तक यहां से जाने वाले वाहनों को यमुना एक्सप्रेसवे से नीचे उतरना पड़ता है। इसके बाद ग्रेटर नोएडा का चक्कर लगाते हुए 22 किमी चलकर सिरसा पहुंचना पड़ता है।

एनएचएआई से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि नोएडा के पास 9 किमी दूरी पर जगनपुर-अफजलपुर गांव के पास यमुना एक्सप्रेसवे-ईस्टर्न पेरिफेरल आपस में मिलते हैं। इसी जगह पर इंटरचेंज बनाया गया है।

नोएडा और आस पास के क्षेत्रों में भवन निर्माण सामग्री हुई महंगी, रुक सकता है फ्लैटों का काम---------------------नोएडा और ...
26/03/2022

नोएडा और आस पास के क्षेत्रों में भवन निर्माण सामग्री हुई महंगी, रुक सकता है फ्लैटों का काम
---------------------
नोएडा और आस पास के क्षेत्रों में निर्माण सामग्री के बढ़ते दाम ने रियल एस्टेट सेक्टर को दिक्कत में डाल दिया है। ऐसे में तमाम बिल्डर निर्माण कार्य को रोक सकते हैं। इसके संकेत कंफेडरेशन आफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (क्रेडाई) दे दिया है।

संगठन के सभी सदस्य निर्माण कार्य रोकने की तैयारी कर रहे हैं। इसकी वजह सीमेंट, स्टील सहित सभी कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी का होना है। ऐसे में निर्माण लागत करीब 500 रुपये प्रति वर्ग फीट बढ़ गई है।

इस कारण समय से घर बनाकर दे पाना मुश्किल हो गया है। देखा जाए तो नोएडा-ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दो लाख फ्लैट हैं, जिनका काम बाकी है। रेरा में सभी प्रोजेक्ट की डेडलाइन तय है, लेकिन क्रेडाई अपने हाथ खड़े कर रही है। जल्द ही रेरा के समक्ष जा सकते हैं।

-----------

रियल स्टेट में 2009-10 में बूम आया। बिल्डरों को जमीन आवंटित की गई। 2014-15 में खरीदारों को पजेशन देना था। खरीदार ने करीब 95 प्रतिशत पैसा दे दिया है। ऐसे में दो साल से कोरोना और अब कंस्ट्रक्शन कास्ट का बहाना बनाकर यह लोग फ्लैट और डिले करना चाहते हैं।

- अभिषेक कुमार, अध्यक्ष, नेफोवा

---------------

महामारी ने पिछले दो वर्षों से पहले ही कई परियोजनाओं को रोक दिया है। स्टील की कीमतें 100 प्रतिशत से अधिक बढ़ गई हैं। अन्य कच्चे माल में इनपुट लागत में 30-40 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। हम समय सीमा के भीतर परियोजनाओं को वितरित नहीं कर पाएंगे।

मनोज गौड़, उपाध्यक्ष, क्रेडाई

-------

एनसीआर में रियल एस्टेट डेवलपर्स निर्माण स्थलों पर काम रोकने पर विचार कर रहे हैं, क्योंकि कच्चे माल की कीमतों में पिछले कुछ हफ्तों में तेजी से वृद्धि हुई है। इसके परिणामस्वरूप लागत में भारी वृद्धि हुई है।

- संजय शर्मा, निदेशक, एसकेए ग्रुप

-------------

कच्चे माल की कीमतें पिछले तीन महीने में उच्च स्तर पर हैं। युद्ध के प्रभाव के कारण स्थिति और खराब हो गई है। इस स्थिति ने डेवलपर्स को निर्माण स्थलों पर काम रोकने के लिए मजबूर किया है। यह एनसीआर रियल एस्टेट मार्केट को भी प्रभावित करेगा।

- दीपक कपूर, निदेशक, गुलशन होम्स

--------

जहां भी निर्माण सामग्री जा रही थी, उन जगहों पर काम रुकने लगा है। निर्माण सामग्री के दाम लगातार बढ़ रहे है। इस पर अंकुश लगना चाहिए।

- मनोज भाटी, महामंत्री, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल

-------

निर्माण सामग्री की स्थिति :

सामग्री फरवरी मार्च

सीमेंट 365 रुपए बैग 410 रुपये प्रति बैग

सरिया 50 रुपये प्रति किलो 85 रुपये प्रति किलो

ईंट 5000 रुपये (एक हजार) 6400 रुपये (एक हजार)

तार 65 रुपये प्रति किलो 100 रुपये प्रति किलो

डस्ट 50 रुपये प्रति फीट 40 रुपये प्रति फीट

बदरपुर 55 रुपये प्रति फीट 65 रुपये प्रति फीट

"स्वस्थ और लंबी जिन्दगी" किसे नहीं चाहिए? इन "6 आदतों" से मिल सकती हैं "100 साल से अधिक की उम्र"देखें विडियो: https://yo...
24/03/2022

"स्वस्थ और लंबी जिन्दगी" किसे नहीं चाहिए?
इन "6 आदतों" से मिल सकती हैं "100 साल से अधिक की उम्र"

देखें विडियो: https://youtu.be/kKur0txU-r8

यदि यह विडियो पसंद आया हो, तो इसे "शेयर" (Share) करें, "कमेंट" (Comment) भेजें और “Duniya Jahan [ दुनिया जहान ]” चैनल को “YouTube” पर "सब्सक्राइब" (Subscribe) करें. यह फ्री है.

🙏😊🙏😊

Duniya Jahan [ दुनिया जहान ] wecomes you. Let's watch 'लंबी आयु पाने के 6 रहस्य'. https://youtu.be/kKur0txU-r8“दुनिया जहान” यूट्यूब चैनल में आपका एक बार फिर ...

अखिलेश यादव ने लोकसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा, आजम खान ने भी छोड़ी सांसदी------------------------------------उत्तर प्...
22/03/2022

अखिलेश यादव ने लोकसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा, आजम खान ने भी छोड़ी सांसदी
------------------------------------
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। मंगलवार को उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा।

अखिलेश यादव के साथ सपा नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने भी लोकसभा की सदस्यता छोड़ दी है। दोनों नेताओं ने हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में हिस्सा लिया था। अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव जीते थे, जबकि आजम खान रामपुर से विधायक बने थे।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद से ही यह चर्चा चल रही थी कि अखिलेश यादव विधायकी छोड़ेंगे या लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे।

माना जा रहा था कि वह करहल सीट से विधायकी छोड़ सकते हैं लेकिन मंगलवार को उन्होंने सारी अटकलों को गलत साबित कर दिया। अखिलेश ने अपनी विधायकी बरकरार रखी है और संसद सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वह यूपी के आजमगढ़ लोकसभा सीट से सांसद हैं।

अखिलेश के अलावा रामपुर से सांसद आजम खान ने भी लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वह रामपुर की विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे और जीत दर्ज की थी। जेल से ही चुनाव लड़ने वाले आजम खान ने बीजेपी उम्मीदवार आकाश सक्सेना को 55 हजार वोटों के अंतर से चुनाव हराया था।

अखिलेश ने करहल से दर्ज की थी जीत
बीते विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने करहल सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने इस सीट पर आसानी से जीत दर्ज कर ली थी।

यहां से अखिलेश यादव ने बीजेपी के प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को 66 हजार मतों के अंतर से हराया था। उनके प्रचार में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी मैदान में उतर गए थे। विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला था और सपा 100 सीटों का आंकड़ा पार कर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी थी। (Courtesy: navbharattimes.indiatimes.com)

प्राधिकरण ने बरसाती नालों की सफाई पर खर्च कर दिए करोड़ों रुपये, RTI से हुआ खुलासा---------------------------------बारिश ...
22/03/2022

प्राधिकरण ने बरसाती नालों की सफाई पर खर्च कर दिए करोड़ों रुपये, RTI से हुआ खुलासा
---------------------------------
बारिश के पानी के लिए बनाए गए स्टार्म वाटर ड्रेन की साफ-सफाई के लिए प्राधिकरण की तरफ से करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं। सूचना के अधिकार अधिनियम (आरटीआइ) से मिली जानकारी के तहत दस वर्ष की जानकारी सामने आई है।

जानकारी के मुताबिक शहर में करीब 35 छोटे-बड़े नाले हैं। इसके बाद भी शहर में कई स्थानों पर जलभराव की समस्या बरसात में देखने को मिलती है। जिसमें सड़कों के साथ कई फ्लाईओवर और अन्य स्थान शामिल हैं।

रोहिल्लापुर के रहने वाले आरटीआइ कार्यकर्ता रंजन तोमर को प्राधिकरण की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, पिछले दस वर्ष में डिसिल्टिंग कार्य और स्टार्म वाटर ड्रेन की सफाई में 53 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

वहीं, नालों की सफाई और बरसाती नालों से संबंधित कई शिकायत और मामले राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण तक पहुंच चुके हैं। बरसात के समय में शहर में जलभराव की समस्या बढ़ जाती है। प्राधिकरण की तरफ से लापरवाही बरतने के चलते इतना रुपये खर्च हुए है। वहीं कई स्थानों पर नालियों में कूड़ा फेंकने के चलते भी समस्या बढ़ जाती है, जिसपर कार्य करने की जरूरत है। (Courtesy: jagran.com)

आनलाइन बुकिंग कर देह व्यापार चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार---------------------------------------कमिश्नरेट प...
22/03/2022

आनलाइन बुकिंग कर देह व्यापार चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार
---------------------------------------
कमिश्नरेट पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने सोमवार को आनलाइन बुकिंग कर देह व्यापार चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर एक आरोपित को दबोच लिया।

वहीं दो युवतियों को बरामद कर उन्हें वन स्टाप सेंटर भेज दिया गया है। आरोपित मोटरसाइकिल से युवतियों को चयनित स्थानों पर भेजता था।

आरोपित के पास से बाइक, 3310 रुपये की नकदी और एक मोबाइल बरामद हुआ है। गिरोह में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही हैं।

आरोपित की पहचान गाजियाबाद निवासी राजेश के रूप में हुई है, जो वर्तमान में कासना में रहकर गिरोह को संचालित कर रहा था। गिरोह में शामिल युवतियां शहर के अलावा अन्य जिलों की भी हैं।

युवतियों से पूछताछ की जा रही है। डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने बताया कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को आनलाइन बुकिंग कर देह व्यापार चलाने वाले गिरोह के बारे में सूचना मिली थी।

टीम ने सोमवार शाम को सेक्टर-24 कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-23 स्थित गेस्ट हाउस के बाहर से गिरोह में शामिल गाजियाबाद निवासी राजेश को दबोच लिया गया। आरोपित युवतियों पर दबाव बनाकर देह व्यापार कराता है और पैसों का प्रलोभन देकर गेस्ट हाउस, घर, कोठियों में उन्हें भेजता है।

गिरोह में और कितनी युवतियों और आरोपितों की भागीदारी है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपित इंटरनेट मीडिया के विविध प्लेटफार्म पर लोगों से संपर्क करता था और युवतियों की फोटो भेजकर उनसे पैसे लेकर युवतियों को भेजता था। (Coutesy: jagran.com)

सुपरटेक के दो बिल्डिंग टावर का ट्रायल ब्लास्ट 10 अप्रैल को होगा----------------------------------सेक्टर-93 ए स्थित एमराल...
22/03/2022

सुपरटेक के दो बिल्डिंग टावर का ट्रायल ब्लास्ट 10 अप्रैल को होगा
----------------------------------
सेक्टर-93 ए स्थित एमराल्ड कोर्ट परिसर में 22 मई को ध्वस्त होने वाले सुपरटेक दोनों टावर (एपेक्स सियान) की तैयारियों को लेकर सोमवार को नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने समीक्षा बैठक की।

उन्होंने एडफिस कंपनी को तय समय से पहले सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। साथ ही एडफिस कंपनी ने ट्रायल ब्लास्ट की तैयारियों की जानकारी मांगी,

जिस पर प्रतिनिधियों ने बताया कि तैयारी को तेज कर दिया गया है, इसमें धूल उड़ने से रोकने के लिए एटीएस विलेज सोसायटी के टावर नंबर-6 ए व सात में ग्रीन नेट लगाने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है।

सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के टावरों में शीट लगाने का काम एक-दो दिन में शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि समीक्षा बैठक में नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों के अलावा सुपरटेक बिल्डर प्रतिनिधि, एडफिस प्रतिनिधि, सिविल और यातायात पुलिस, गेल अधिकारी, सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट व एटीएस विलेज सोसायटी की एओए प्रतिनिधि शामिल हुए।

इस दौरान बताया गया कि ट्रायल ब्लास्ट के लिए एक्सप्लोसिव आफिस से मंजूरी मांगी गई है। मंजूरी देने से पहले इन तीनों विभागों की टीमें बुधवार को दोनों टावर की साइट पर जाकर निरीक्षण करेंगी। इसमें एडफिस की तरफ से तय किया गया ट्रायल ब्लास्ट का दायरा, निगरानी की तकनीक, जगह व अन्य चीजों को देखा जाएगा।

एडफिस के प्रतिनिधियों के मुताबिक इस निरीक्षण से मंजूरी आसानी से मिल जाएगी। इसके बाद संभवत: 10 अप्रैल को ट्रायल ब्लास्ट होगा। इसमें दोनों टावर का एक किलो मजबूत कंक्रीट का हिस्सा निकाला जाएगा।

फिर इसे कंट्रोल ब्लास्ट की तकनीक जैसे टावर तोड़े जाने हैं, वैसे ही तोड़कर देखा जाएगा। एक किलो मलबे को तोड़ने में कितना विस्फोटक लगता है। इससे दोनों टावर को ढहाने के लिए लगने वाले विस्फोटक का अनुमान भी लग जाएगा।

अभी तक अनुमान यह है कि दोनों टावर का 1.50 लाख टन से ज्यादा मलबा तोड़कर गिराना होगा। (Courtesy: jagran.com)

रूस-यूक्रेन के बीच विवाद की मुख्य वजह क्या है? क्यों हो रहा इन दोनों देशों के बीच युद्ध? देखें विडियो."Duniya Jahan [ दु...
21/03/2022

रूस-यूक्रेन के बीच विवाद की मुख्य वजह क्या है? क्यों हो रहा इन दोनों देशों के बीच युद्ध? देखें विडियो.

"Duniya Jahan [ दुनिया जहान ]" चैनल को _YouTube_ पर "सब्सक्राइब (Subscribe)" करें. यह फ्री है.

Duniya Jahan [ दुनिया जहान ] welcomes you. Let's watch 'रूस-यूक्रेन युद्ध का मुख्य कारण क्या है'.https://youtu.be/vhgf_ooLfxsजब से रूस ने यूक्रेन के खिलाफ सै...

रेलवे ने एक बयान जारी कर ट्रेन टिकट बुकिंग के नियम में एक महत्त्वपूर्ण बदलाव किया है.देखें विडियो: https://youtu.be/z657...
08/12/2020

रेलवे ने एक बयान जारी कर ट्रेन टिकट बुकिंग के नियम में एक महत्त्वपूर्ण बदलाव किया है.

देखें विडियो: https://youtu.be/z657iEgI0_g

यह एक महत्त्वपूर्ण सूचना है, जिसे आप भी जानें और इसकी जानकारी दूसरों से भी शेयर (SHARE) करें.

रेल से सफ़र करने वाले आधिकांश यात्री आज भी ट्रेन की टिकट (train ticket) एजेंट से लेते हैं या दूसरे लोगों के अकाउंट से टिकट की ब...

संसद (पार्लियामेंट) भारतीय लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर है. 10 दिसंबर को नए संसद भवन की आधारशिला रखी जाएगी. आइए जानते हैं,...
07/12/2020

संसद (पार्लियामेंट) भारतीय लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर है. 10 दिसंबर को नए संसद भवन की आधारशिला रखी जाएगी. आइए जानते हैं, लोकतंत्र के इस नए मंदिर में क्या-क्या विशेषताएं होंगी?

देखें विडियो, “भारत का नया संसद भवन कैसा होगा?”

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने 5 दिसंबर, 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत के नए संसद भवन (New Parliament Building) की आधारशिला रख.....

SSC Exams की तैयारी कैसे करें?पढ़ें आर्टिकल. 👇
04/12/2020

SSC Exams की तैयारी कैसे करें?

पढ़ें आर्टिकल. 👇

SSC Exams की तैयारी के लिए यह जानना जरुरी है कि एग्जाम का फॉर्मेट क्या है, उसका सिलेबस कैसा है, इस सिलेबस की तैयारी के लिए क...

आखिर क्या था माराडोना का ‘हैंड आफ गॉड’ गोल, जिससे नाम तो हुआ, लेकिन बदनाम भी कम नहीं हुए. देखें विडियो.विडियो पसंद आने प...
28/11/2020

आखिर क्या था माराडोना का ‘हैंड आफ गॉड’ गोल, जिससे नाम तो हुआ, लेकिन बदनाम भी कम नहीं हुए. देखें विडियो.

विडियो पसंद आने पर इसे “LIKE” और “SHARE” जरुर करें. 🙏😊💐

माराडोना को फुटबॉल ने जितना नाम और पैसा दिलाया, वह बहुत कम खिलाड़ियों को ही नसीब हुआ है. 1986 में अर्जेंटीना को वर्ल्ड ....

क्या बीसीजी वैक्सीन (BCG Vaccine) कोरोना से बचा सकता है? देखें विडियो: https://youtu.be/ZqDpDEIOIx0विडियो पसंद आने पर "L...
16/11/2020

क्या बीसीजी वैक्सीन (BCG Vaccine) कोरोना से बचा सकता है? देखें विडियो: https://youtu.be/ZqDpDEIOIx0

विडियो पसंद आने पर "Like" और "Share" जरूर करें।

हाल ही में ब्रिटेन में एक परीक्षण शुरू किया गया है, जिसके तहत लोगों को बीसीजी वैक्सीन यानी बीसीजी का टीका लगाया जा र...

"क्या है पेरू की ‘नाजका लाइन्स’ और यह रहस्यमय क्यो हैं? देखें विडियो: https://youtu.be/n0F6-ujanE4यदि विडियो पसंद आए, तो...
10/11/2020

"क्या है पेरू की ‘नाजका लाइन्स’ और यह रहस्यमय क्यो हैं? देखें विडियो: https://youtu.be/n0F6-ujanE4

यदि विडियो पसंद आए, तो इसे "LIKE" और "SHARE" जरुर करें.

US Election 2020: जानिए कौन हैं ट्रंप को टक्कर देने वाले ‘जो बिडेन’ (Joe Biden)?
05/11/2020

US Election 2020: जानिए कौन हैं ट्रंप को टक्कर देने वाले ‘जो बिडेन’ (Joe Biden)?

अमेरिकी राजनेता जो बिडेन (Joe Biden) ‘US Election 2020’ में वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कड़ी टक्कर दे रहे हैं और लगातार सम.....

"स्वामी विवेकानंद के प्रेरक और अनमोल विचार"देखने और समझने योग्य है यह विडियो... 🙂
02/11/2020

"स्वामी विवेकानंद के प्रेरक और अनमोल विचार"

देखने और समझने योग्य है यह विडियो... 🙂

जीवन में आगे बढ़ने के लिए खुद को motivate करना बहुत जरुरी है. इसके लिए कई उपाय हैं, लेकिन किसी महान व्यक्ति का motivation quote पढ़ना,...

TikTok का हीरो, वीडियो बनाकर बनाए 40000 फॉलोवर, अब है गिरफ्तार, जानिए क्यों------------------------------------ग्रेटर नो...
04/09/2019

TikTok का हीरो, वीडियो बनाकर बनाए 40000 फॉलोवर, अब है गिरफ्तार, जानिए क्यों
------------------------------------
ग्रेटर नोएडा के एक युवक ने टिक टॉक पर वीडियो बनाकर 40 हजार फॉलोवर्स बना लिए। लेकिन पुलिस ने युवक के बारे में चौकाने वाला खुलासा किया है।

आरोपित का नाम शाहरुख खान बताया जा रहा है जो टिक टॉक पर वीडियो बनाता है। जानकारी के अनुसार, शाहरुख के इस समय 40 हजार फॉलोवर्स हैं।

एसपी देहात रणविजय सिंह ने बताया कि बीटा दो कोतवाली प्रभारी सुजीत उपाध्याय की टीम ने शातिर बदमाशों के गिरोह का पर्दाफाश किया है।

पुलिस टीम ने जिला बुलंदशहर के साठा इस्लामाबाद निवासी शाहरुख खान, आसिफ, फैजान और बिहार के मुंगेर निवासी मुकेश को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से लूट के पांच मोबाइल, मोटरसाइकिल व साढ़े तीन हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं।

शाहरुख है गिरोह का सरगना
------------------------------------
पुलिस का कहना है कि लूटपाट करने वाले गिरोह का शाहरुख सरगना है। वह अन्य लड़कों से लूट करवाता था और कभी-कभी खुद भी लूट करने जाता था। शाहरुख सऊदी अरब में चालक की नौकरी कर चुका है।

टिक टॉक का शौक उसे सऊदी में ही लगा था। पुलिस के अनुसार, शाहरुख पिछले 6 महीने से ग्रेटर नोएडा आकर कर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।

वीडियो बनाने के लिए खरीदा 70 हजार का आइफोन
------------------------------------
लुटेरे गिरोह के सरगना शाहरुख को टिक-टॉक पर वीडियो बनाने और उसे अपलोड करने का शौक है। उसने अब तक करीब 160 टिक टॉक वीडियो बनाए हैं। पुलिस को जब उसने अपने वीडियो दिखाए तो पुलिसकर्मी हैरान रह गए।

उसने वीडियो बनाने के लिए ही 70 हजार का आइफोन खरीदा था। जब वह विदेश में था तो वहां भी वह टिक टॉक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालता था। ऐसे में शाहरुख के फॉलोवर्स की संख्या दिनो-दिन बढ़ती गई।

छह महीने से घटना को दे रहे थे अंजाम
------------------------------------
पूछताछ में पता चला है कि चारों आरोपित बिसरख, साइट पांच, बीटा दो, सूरजपुर और नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के सुनसान इलाकों में अंधेरा होते ही राहगीरों से मोबाइल व नकदी लूटते थे।

बदमाश पिछले छह महीने से घटना को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार शाहरुख गिरोह को चलाता था और घटना से पहले रेकी करता था। लूट व चोरी से बरामद माल व रुपयों का बंटवारा भी शाहरूख द्वारा किया जाता था।

शाहरुख के उसके कहने पर ही गिरोह के दो-दो गुर्गे पब्लिक के बीच शामिल होकर घटना के बाद पब्लिक और पुलिस द्वारा अपनाई जा रही बातों को एक दूसरे तक पहुंचाते थे।

8वीं कक्षा के छात्र ने दोस्तों के साथ मिलकर किया टीचर का अपहरण, जानिए क्या थी वजह, आप हो जाएंगे हैरान-------------------...
02/09/2019

8वीं कक्षा के छात्र ने दोस्तों के साथ मिलकर किया टीचर का अपहरण, जानिए क्या थी वजह, आप हो जाएंगे हैरान
-------------------------
ग्रेटर नोएडा : कासना कस्बा स्थित अमीचंद इंटर कॉलेज में पढऩे वाले एक छात्र के साथियों ने शिक्षक का कर लिया और उसके साथ मारपीट की और उससे 13 हजार रुपये लूट लिए।

अपहरण व लूट में शामिल मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर शिक्षक का मोबाइल व लूटी गई रकम बरामद की है। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

ये थी अपहरण की वजह
-------------------------
साइट पांच कोतवाली क्षेत्र स्थित अमीचंद इंटर कॉलेज में शिक्षक ब्रजपाल सिंह पढ़ाते है। उन्होंने कक्षा आठ में पढऩे वाले एक छात्र के पास कक्षा में मोबाइल पकड़ लिया और मोबाइल जब्त कर लिया।

शिक्षक ने छात्र से कहा कि उसके पिता के स्कूल आने पर ही मोबाइल वापस दिया जाएगा। आरोप है कि छात्र अपने तीन साथियों को परिवार का सदस्य बताकर कॉलेज लाया।

तीनों ने शिक्षक से बातचीत कर मोबाइल वापस करने के लिए कहा। शिक्षक ने कहा कि मोबाइल सिर्फ पिता को ही दिया जाएगा।

आरोपितों ने शिक्षक को पीटा
-------------------------
इस बात पर तीनों व्यक्ति व शिक्षक के बीच कहासुनी हुई। आरोप है कि शिक्षक के कॉलेज से बाहर निकलते ही छात्र के जानकार ने कॉलेज के गेट से शिक्षक का अपहरण कर लिया।

छोटा हाथी में शिक्षक का अपहरण करने के बाद आरोपित उसे जंगल में ले गए। शिक्षक के साथ मारपीट कर 13 हजार रुपये लूट लिए। शिक्षक ने कोतवाली पहुंच कर पुलिस को पूरी आपबीती सुनाई।

पुलिस ने अपहरण व लूट के आरोपित धन्नू निवासी घंघौला को गिरफ्तार कर लूट के साढ़े तीन हजार रुपये व घटना में इस्तेमाल छोटा हाथी बरामद कर लिया है।

साइट पांच कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शिक्षक की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश जारी है।

Posted By: Mangal Yadav | JNN

फोर्टिस अस्पताल पर मरीज के परिजनों के गंभीर आरोप, मौत के बाद भी मृत शरीर को रख कर इलाज के नाम पर मांगे पैसे-------------...
01/09/2019

फोर्टिस अस्पताल पर मरीज के परिजनों के गंभीर आरोप, मौत के बाद भी मृत शरीर को रख कर इलाज के नाम पर मांगे पैसे
----------------------------
नोएडा : सेक्टर 62 स्थित फोर्टिस अस्पताल पर मरीज के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों के अनुसार अस्‍पताल पर मौत के बाद भी मृत शरीर को रख कर इलाज के नाम पर पैसे ऐठने का आरोप है।

तीसरे दिन ही हो गई थी मौत
----------------------------
परिजनों के हिसाब से महिला अंजू (42) की हार्ट अटैक से तीसरे दिन ही मौत हो गई थी लेकिन डॉक्टर ने 10 दिन तक जिंदा बताकर इलाज किया। परिजनों के मुताबिक डॉक्‍टरों ने रविवार की सुबह मौत की पुष्टि की। शव काफी पुराना सा लग रहा है।

परिवार वालों का कहना है कि अब अस्‍पताल मैनेजमेंट 8 लाख रुपये दवा का बिल जमा करने के लिए दबाव बना रहा है और डेड बॉडी नहीं दे रहा।

अस्‍पताल के इस रवैये से परेशान होकर काफी संख्या में लोग अस्पताल के बाहर खड़े होकर हंगामा करने लगे। वहीं महिला की बेटी पूजा ने बताया कि उनसे कई स्टाम्प पेपर पर हस्ताक्षर करा लिए गए थे।

बकाया पैसे किस्‍तों में जमा कराने के लिए कराया साइन
----------------------------
मिली जानकारी के अनुसार महिला का नाम इंदू है। वह मामूरा में रहती थी। मूलरूप से बिहार, सीतामढ़ी की रहने वाली थी।

इलाज के दौरान 6 लाख 84 हज़ार बिल बना था, जिसमें से तीन लाख रुपये जमा करा लिए गए थे। वहीं बाकी पैसे जमा करने का दबाव बनाया जा रहा था।

स्टाम्प पेपर पर महिला के पति से किश्तों में बकाया राशि जमा करने के लिए डॉक्टरों ने लिखवा लिया था।

परिजनों ने लगाया मौत के बाद भी इलाज का आरोप
----------------------------
परिजनों ने बताया कि महिला की मौत तीन दिन बाद ही हो चुकी थी लेकिन डॉक्टर ठीक करने का झांसा देते रहे। कल शाम को जब बेटे ने आधे घंटे तक महिला की आंख खुली देखी तब कहा कि उसकी मां की तो मौत हो चुकी है।

तब भी डॉक्टरों ने कहा कि अभी सांसें बाकी है। भगवान पर भरोसा रखो, ठीक हो जाएगा। तुम बस पैसे का इंतज़ाम करो इस बात पर बेटा गुस्सा कर घर चला आया।

इसके बाद रात में फोन कर बताया गया कि महिला की मौत हो चुकी है। हंगामे के बाद अब अस्पताल ने बिल माफ कर दिया है व शव परिजन को दे दिया है।

Posted By: Prateek Kumar | JNN

केबीसी से बाहर होते ही दीपिका ने अमिताभ से कही ऐसी बात कि उड़ गए उनके होश-----------------------------केबीसी की हॉट सीट ...
31/08/2019

केबीसी से बाहर होते ही दीपिका ने अमिताभ से कही ऐसी बात कि उड़ गए उनके होश
-----------------------------
केबीसी की हॉट सीट पर बैठी फादर एग्नेल स्कूल की शिक्षिका दीपिका शर्मा ने शुक्रवार को पहले पड़ाव से आगे खेलना शुरू किया। 11 प्रश्नों का उत्तर देकर दीपिका ने छह लाख 40 हजार रुपये जीते।

शो की समाप्ति पर दीपिका ने अमिताभ बच्चन के साथ टिकटॉक वीडियो भी सूट किया। अमिताभ बच्चन द्वारा शो में पूछे गए छठे व सातवें प्रश्न का दीपिका ने बहुत आसानी से उत्तर दे दिया।

आठवें प्रश्न ने दीपिका का उलझन में डाला
-----------------------------
आठवें प्रश्न ने दीपिका को उलझन में डाल दिया। प्रश्न का जवाब देने के लिए दीपिका ने फिफ्टी फिफ्टी लाइफ लाइन का सहारा लिया। इसके बाद उन्होंने प्रश्न का उत्तर दिया।

नौंवे प्रश्न का जवाब भी दीपिका ने आसानी दे दिया। दसवें प्रश्न पर दीपिका दोबारा उलझन में फंस गई। उत्तर देने के लिए उन्होंने प्रश्न बदलने की लाइफ लाइन चुनी।

शो में दिखा पति के साथ का वीडियो
-----------------------------
विकल्प के बाद स्क्रीन पर आए प्रश्न का उन्होंने आसानी से उत्तर दे दिया। दसवें प्रश्न का उत्तर देकर उन्होंने शो के दूसरे पड़ाव को पार करते हुए 3 लाख 20 हजार रुपये जीते।

रकम जीतने के बाद अमिताभ ने दीपिका द्वारा उनके पति दीपक शर्मा के साथ सूट किए गए टिकटाक वीडियो को दिखाया। शो के 11वें प्रश्न में लाइफ लाइन एक्सपर्ट का प्रयोग किया।

नहीं दे पाई 12वें प्रश्न का उत्तर
-----------------------------
एक्सपर्ट ने प्रश्न का सही जवाब दिया। इसके आधार पर उन्होंने छह लाख 40 हजार रुपये जीते। 12 वें प्रश्न का उत्तर वह नहीं दे पाई। उसके बाद अमिताभ ने उनके खाते में जीती रकम ट्रांसफर कर दी।

टिक-टॉक वीडियो बनाने की जताई इच्‍छा
-----------------------------
शो की समाप्ति पर दीपिका ने अमिताभ बच्चन के साथ टिकटॉक वीडियो बनाने की इच्छा जताई। अमिताभ ने हंसते हुए यह कहा कि शो का नियम वीडियो बनाने का नहीं है, लेकिन दीपिका ने अमिताभ के साथ हिंदी फिल्म के प्रसिद्ध गाने अंग्रेजी में कहते हैं आइ लव यू पर टिकटॉक वीडियो सूट किया।

Posted By: Prateek Kumar | JNN

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Noida City News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Noida City News:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share