03/03/2021

आपका शहर
होमदेशई-पेपरOfferराज्यविदेशन्यूज़ ब्रीफमनोरंजनक्रिकेटखेलपॉडकास्टप्रवासी भारतीयवीडियोपंचांग-पुराणबिजनेसफोटोबोर्ड रिजल्ट्सकरियरवेब स्टोरीलाइफस्टाइलओपिनियनगैजेट्सऑटोक्राइमजोक्सहिन्दुस्तान सिटीवायरल न्यूज़हिन्दुस्तान स्मार्टकोविड 19
उत्तर प्रदेशलखनऊवाराणसीबरेलीमुरादाबादमेरठआगराअलीगढ़प्रयागराजगोरखपुरकानपुरबाराबंकीआजमगढ़बलियाभदोहीचंदौलीगाजीपुरजौनपुरमऊमिर्जापुरसोनभद्रबस्तीकुशीनगरदेवरियामहाराजगंजसंतकबीरनगरसिद्धार्थनगरबागपतशामलीबिजनौरबुलंदशहरहापुड़मुजफ्फर नगरसहारनपुरबदायूंलखीमपुरखीरीपीलीभीतशाहजहांपुरएटाफिरोजाबादमैनपुरीमथुराअंबेडकर नगरअमेठीगौरीगंजश्रावस्तीबलरामपुरबहराइचफैजाबादगोंडारायबरेलीफतेहपुरसीतापुरसुल्तानपुरऔरैयाअकबरपुरबिल्ल्होरललितपुरमहोबाकानपुर देहातचित्रकूटबांदाइटावाफर्रुखाबादकन्नौजहमीरपुरहरदोईझांसीउरईउन्नावहाथरसअमरोहारामपुरसंभलगंगापारकौशाम्बीप्रतापगढ़ - कुंडा
हिंदी न्यूज़ › उत्तर प्रदेश › पंचायत चुनाव: भदोही में देर रात तक जूझने के बाद जिला प्रशासन ने जारी की आरक्षण सूची
पंचायत चुनाव: भदोही में देर रात तक जूझने के बाद जिला प्रशासन ने जारी की आरक्षण सूची

भदोही निज संवाददाता | Published By: Vipin Tiwari Updated: Wed, 03 Mar 2021 12:59 AM
अ+अ-
ऐप पर पढ़ें
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की सूची मंगलवार को जारी कर दी गई। पूर्वांचल के अन्य जनपदों में सूची दोपहर बाद जारी कर दी गई थी, लेकिन कालीन नगरी भदोही में देर रात माथा पच्ची के बाद लिस्ट जारी की गई।
जिले में 546 प्रधान, 26 जिला पंचायत सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया होगी। प्रधान पद के लिए कालीन नगरी में अनूसूचित जाति के लिए 125, पिछड़ी जाति के लिए डेढ़ सौ व सामान्य के लिए 271 सीटें निर्धारित की गई हैं। आरक्षण की प्रक्रिया को सोमवार की शाम तक पूरा कर लिया गया था। जिसकी निगरानी डीएम आर्यका अखौरी खुद कर रही हैं।
मंगलवार को दोपहर बाद सूची जारी होने की आशा थी। पूर्वांचल के अन्य जनपदों में शाम तक लिस्ट आने के कारण कालीन नगरी के लोगों की धड़कनें बढ़ गई, लेकिन लगातार बैठकों के बाद भी देर शाम तक जिला प्रशासन की ओर से सूची को जारी नहीं किया गया। रात में साढ़े 10 बजे के बाद अधिकारियों ने डीएम की संस्तुति पर लिस्ट जारी की।