Sweta Darpan Hindi Danik Weekly Newspaper

  • Home
  • Sweta Darpan Hindi Danik Weekly Newspaper

Sweta Darpan Hindi Danik Weekly Newspaper राजधानी के जनपद मे कार्य कर रही श्वेता

*🌹🌷🌻आज का रात्रि चिंतन🌻🌷🌹* *🌹🌷🌻मन ही मनुष्य को स्वर्ग या नरक में बिठा देता है। स्वर्ग या नरक में जाने की कुंजी भगवान ने ...
08/09/2022

*🌹🌷🌻आज का रात्रि चिंतन🌻🌷🌹*
*🌹🌷🌻मन ही मनुष्य को स्वर्ग या नरक में बिठा देता है। स्वर्ग या नरक में जाने की कुंजी भगवान ने हमारे हाथ में दे रखी है.!*
*🌹🌷🌻भगवान ने मनुष्य को अपने ही समान बनाया, पर दुर्भाग्य से इन्सान ने भगवान को अपने जैसा बना डाला.!!*
*🌹🌷🌻जब मनुष्य में दान देने की प्रवृत्ति जन्म लेती है, तो समाज में उसका प्रभाव बनता है। और अन्य लोग प्रेरित होते हैं। मनुष्य की सारी उपलब्धियां तभी मायने रखती है जब वह समाज के लिए कुछ अच्छा करता है.!*
*🌹🌷🌻प्रकृति से हमें देने की कला सीखनी चाहिए जैसे सूर्य हमें रोशनी एवं ऊर्जा देता है, वृक्ष हमें फल देते हैं और नदियां हमें जल देती है.!!*
*🌹🌷🌻इस दुनिया में कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं है, जो सर्वगुण संपन्न है। हर किसी व्यक्ति में कुछ ना कुछ कमियां है। दूसरों को बदलने की कोशिश ना करें और ना ही दूसरों पर कभी उंगली उठाएं.!*
*🌹🌷🌻जो जैसा भी है यदि हम उसको उसी स्वरुप में पसंद करेंगे तो इससे हमारे मन को शांति मिलती है.!!*
*🌹🌷🌻व्यस्तता अवश्य हो, मगर वह सृजनात्मक, जनात्मक कार्यों में हो, रचनात्मक कार्यों में हो तभी समय का सदुपयोग समझा जायेगा.!*
*🌹🌷🌻समय किसी के साथ नहीं चलता। हमें ही इसके साथ चलना पड़ेगा और एक बात समय किसी के लिए रुकता भी नही.!!*
*‼️जय श्री कृष्णा राधे राधे👏‼️*
*🌹🌷🌻शुभ रात्रि🌻🌷🌹*

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
08/09/2022

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण कर पुष्पांजलि अर्पित की।

गुरु प्रदोष व्रत******************त्रयोदशी तिथि में सायंकाल को प्रदोष काल कहा जाता है। प्रदोष व्रत को मंगलकारी एवं शिव क...
08/09/2022

गुरु प्रदोष व्रत
******************
त्रयोदशी तिथि में सायंकाल को प्रदोष काल कहा जाता है। प्रदोष व्रत को मंगलकारी एवं शिव की कृपा दिलाने वाला माना गया है। गुरु प्रदोष त्रयोदशी व्रत करने वाले को 100 गायें दान करने का फल प्राप्त होता है तथा यह सभी प्रकार के कष्ट और पापों को नष्ट करता है।

गुरु प्रदोष व्रत शत्रुओं का विनाश करने वाला भी माना गया। श्री सूतजी के अनुसार- यह अति श्रेष्ठ शत्रु विनाशक भक्ति प्रिय व्रत है।

प्रदोष व्रत व प्रदोषम व्रत एक प्रसिद्ध हिन्दू व्रत है जो कि भगवान शिव का आर्शीवाद पाने के लिए किया जाता है। प्रदोष व्रत प्रत्येक महीने में दो बार आता है, कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष में। यह व्रत दोनों पक्षों के त्रयोदशी के दिन मनाया जाता है। प्रदोष व्रत अगर सोमवार के दिन आता है तो उसे सोम प्रदोषम कहा जाता है। मंगलवार के दिन आता है तो उसे भौम प्रदोषम कहा जाता है और शनिवार के दिन आता है तो उसे शनि प्रदोषम कहा जाता है। यह व्रत सूर्यास्त के समय पर निर्भर करता है।

प्रदोष व्रत में पूजा का समय
===================
प्रदोष व्रत में भगवान शिव की पूजा शाम के समय सूर्यास्त से लगभग 45 मिनट पहले और सूर्यास्त के 45 मिनट बाद तक होती हैं।

प्रदोष व्रत की तिथि
=============
भाद्रपद, शुक्ल त्रयोदशी, गुरु प्रदोष व्रत
गुरुवार, 08 सितंबर 2022
प्रदोष व्रत प्रारंभ : 08 सितंबर सुबह 12:05 बजे
प्रदोष व्रत समाप्ति : 08 सितंबर रात 09:03 बजे

प्रदोष व्रत की पूजा विधि
=================
प्रदोष व्रत से पूर्व ता​मसिक वस्तुओं का सेवन बंद कर दें। द्वादशी को शाकाहारी भोजन करें।

त्रयोदशी यानी प्रदोष व्रत के प्रात: स्नान के बाद साफ वस्त्र पहनें। फिर हाथ में जल, अक्षत् एवं फूल लेकर व्रत एवं पूजा का संकल्प करें।

दिन में आप दैनिक पूजन कर लें और फलाहार करते हुए व्रत रखें।

शाम के समय में प्रदोष मुहूर्त में किसी शिव मंदिर में जाएं या फिर घर पर ही शिवलिंग की पूजा करें।

सबसे पहले गंगाजल से भगवान शिव का जलाभिषेक करें। उसके बाद शिव जी का श्रृंगार करें। महादेव को सफेद चंदन, शहद, फूल, अक्षत्, धूप, दीप, गंध, बेलपत्र, भांग, मदार पुष्प, धतूरा आदि चढ़ाएं।

पूजा की सामग्री चढ़ाते समय ओम नम:​ शिवाय का जाप करते रहें। इसके पश्चात शिव चालीसा, शिव मंत्र का जाप करें। फिर गुरु प्रदोष व्रत कथा का पाठ करें।

पूजा के अंत में भगवान शिव की आरती करके क्षमा प्रार्थना करें और मनोकामना व्यक्त कर दें।

उसके बाद प्रसाद वितरण करें. किसी ब्राह्मण को अन्न, फल, मिठाई दानकर कुछ दक्षिणा देकर विदा करें। उसके पश्चात पारण करके व्रत को पूरा करें।

गुरु प्रदोष व्रत की पौराणिक कथा :-
=========================
इस व्रत कथा के अनुसार एक बार इंद्र और वृत्तासुर की सेना में घनघोर युद्ध हुआ। देवताओं ने दैत्य-सेना को पराजित कर नष्ट-भ्रष्ट कर डाला। यह देख वृत्तासुर अत्यंत क्रोधित हो स्वयं युद्ध को उद्यत हुआ। आसुरी माया से उसने विकराल रूप धारण कर लिया। सभी देवता भयभीत हो गुरुदेव बृहस्पति की शरण में पहूंचे। बृहस्पति महाराज बोले- पहले मैं तुम्हें वृत्तासुर का वास्तविक परिचय दे दूं।

वृत्तासुर बड़ा तपस्वी और कर्मनिष्ठ है। उसने गंधमादन पर्वत पर घोर तपस्या कर शिवजी को प्रसन्न किया। पूर्व समय में वह चित्ररथ नाम का राजा था। एक बार वह अपने विमान से कैलाश पर्वत चला गया।

वहां शिवजी के वाम अंग में माता पार्वती को विराजमान देख वह उपहासपूर्वक बोला- 'हे प्रभो! मोह-माया में फंसे होने के कारण हम स्त्रियों के वशीभूत रहते हैं किंतु देवलोक में ऐसा दृष्टिगोचर नहीं हुआ कि स्त्री आलिंगनबद्ध हो सभा में बैठे।'

चित्ररथ के यह वचन सुन सर्वव्यापी शिवशंकर हंसकर बोले- 'हे राजन! मेरा व्यावहारिक दृष्टिकोण पृथक है। मैंने मृत्युदाता-कालकूट महाविष का पान किया है, फिर भी तुम साधारणजन की भांति मेरा उपहास उड़ाते हो!'

माता पार्वती क्रोधित हो चित्ररथ से संबोधित हुईं- 'अरे दुष्ट! तूने सर्वव्यापी महेश्‍वर के साथ ही मेरा भी उपहास उड़ाया है अतएव मैं तुझे वह शिक्षा दूंगी कि फिर तू ऐसे संतों के उपहास का दुस्साहस नहीं करेगा- अब तू दैत्य स्वरूप धारण कर विमान से नीचे गिर, मैं तुझे शाप देती हूं।'

जगदम्बा भवानी के अभिशाप से चित्ररथ राक्षस योनि को प्राप्त हुआ और त्वष्टा नामक ऋषि के श्रेष्ठ तप से उत्पन्न हो वृत्तासुर बना।

गुरुदेव बृहस्पति आगे बोले- 'वृत्तासुर बाल्यकाल से ही शिवभक्त रहा है अत हे इंद्र! तुम बृहस्पति प्रदोष व्रत कर शंकर भगवान को प्रसन्न करो।'

देवराज ने गुरुदेव की आज्ञा का पालन कर बृहस्पति प्रदोष व्रत किया। गुरु प्रदोष व्रत के प्रताप से इंद्र ने शीघ्र ही वृत्तासुर पर विजय प्राप्त कर ली और देवलोक में शांति छा गई। अत: प्रदोष व्रत हर शिव भक्त को अवश्य करना चाहिए।

🕉🙏🚩🕉🙏🚩🕉

पुलिस कार्यवाही में 20 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त गिरफ्तारजनपद मैनपुरी/थाना दिनांक 08.09.2022 को थाना कुरावली...
08/09/2022

पुलिस कार्यवाही में 20 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त गिरफ्तार

जनपद मैनपुरी/थाना दिनांक 08.09.2022 को थाना कुरावली पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर नानामऊ मोड़ से पुलिस कार्यवाही में पुरस्कार घोषित अभियुक्त शेषराम उर्फ शेषकुमार कोे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे/निशादेही से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जीवित, 01 खोखा कारतूस बरामद हुये।

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद मैनपुरी के थाना कुरावली पर हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट आदि के एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है।गिरफ्तार अभियुक्त थाना कुरवली पर पंजीकृत अभियोग में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से 20 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था। इस सम्बन्ध में थाना कुरावली पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1-शेषराम उर्फ शेषकुमार निवासी ग्राम रसेमर थाना कुरावली जनपद मैनपुरी।

बरामदगी

1-01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जीवित, 01 खोखा कारतूस

फेसबुक पर आत्महत्या संबंधी पोस्ट का संज्ञान लेकर तत्काल पोस्ट करने वाले युवक की काउंसलिंग की गई  दिनांक 06/07-09-2022 की...
08/09/2022

फेसबुक पर आत्महत्या संबंधी पोस्ट का संज्ञान लेकर तत्काल पोस्ट करने वाले युवक की काउंसलिंग की गई

दिनांक 06/07-09-2022 की रात्रि में थाना मदेयगंज, लखनऊ कमिश्नरेट निवासी एक युवक द्वारा फेसबुक पर विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या किए जाने विषयक पोस्ट की गई। उक्त पोस्ट के सम्बंध में दिनांक 07-09-2022 को प्रातः काल 03ः25 ।ड पर फेसबुक प्लेटफ़ार्म की ओर से मुख्यालय पुलिस महानिदेशक स्थित सोशल मीडिया सेन्टर को ई-मेल एवं फ़ोन के ज़रिए एलर्ट प्राप्त हुआ। सूचना का संज्ञान लेकर तत्काल युवक की लोकेशन की जानकारी कर मुख्यालय के सोशल मीडिया सेंटर द्वारा कमिश्नरेट लखनऊ को सूचित किया गया।

मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना पर थाना मदेयगंज के चौकी इंचार्ज द्वारा तत्काल प्रातः काल ही युवक के घर जाकर उससे मुलाकात और काउंसलिंग कर उसकी समस्या की जानकारी की गई, जिस पर उक्त युवक द्वारा व्यक्तिगत तनाव के चलते भावावेश में आकर पोस्ट करने की बात बताकर भविष्य में ऐसी गलती नही करने का आश्वासन दिया गया।

पुनः दिनांक 07-09-2022 को ही उक्त युवक से ।क्ब्च् पश्चिमी लखनऊ द्वारा भी मुलाकात कर काउंसिलिंग की गई तथा युवक को अपना मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराकर किसी प्रकार की समस्या होने पर निःसंकोच सम्पर्क करने हेतु अवगत कराया गया।

उत्तर प्रदेश पुलिस एवं फेसबुक के मध्य मार्च 2022 से प्रचलित व्यवस्था के अंतर्गत यदि कोई भी व्यक्ति फेसबुक अथवा इंस्टाग्राम पर आत्महत्या किए जाने से सम्बंधित पोस्ट करता है तो ऐसी पोस्ट के सम्बंध में फेसबुक कम्पनी द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस को अलर्ट मेल भेजकर सूचित किया जाता है, पूर्व में भी कई व्यक्तियों द्वारा की गई आत्महत्या संबंधी पोस्ट पर प्राप्त अलर्ट का संज्ञान लेकर उनकी काउंसिलिंग करके उनके प्राणों की रक्षा उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा की जा चुकी है।

New India empowering  Special exemptions for women of All India Services deployed in North-East India.
07/09/2022

New India empowering
Special exemptions for women of All India Services deployed in North-East India.

आत्मनिर्भर भारत के विकास का इंजन बन रही भारतीय रेल।रेलवे ने वित्त वर्ष 2022-23 में लोकोमोटिव, रेल एक्सल और व्हीलसेट के उ...
07/09/2022

आत्मनिर्भर भारत के विकास का इंजन बन रही भारतीय रेल।
रेलवे ने वित्त वर्ष 2022-23 में लोकोमोटिव, रेल एक्सल और व्हीलसेट के उत्पादन में हासिल की अभूतपूर्व वृद्धि।

प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी 08 सितम्बर, 2022 को नई दिल्ली स्थित इंडिया गेट पर 'कर्तव्य पथ' का उद्घाटन एवं नेताजी ...
07/09/2022

प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी 08 सितम्बर, 2022 को नई दिल्ली स्थित इंडिया गेट पर 'कर्तव्य पथ' का उद्घाटन एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

:-:  लोन  :-:लोन के मायाजाल में उलझकर, हज़ारों लोग आत्महत्या करते हैं। लोन न चुकाने पर उन्हें सार्वजनकि रूप से अपमानित हो...
07/09/2022

:-: लोन :-:
लोन के मायाजाल में उलझकर, हज़ारों लोग आत्महत्या करते हैं। लोन न चुकाने पर उन्हें सार्वजनकि रूप से अपमानित होना पड़ता हैं एवं उनसे उनकी चल अचल संपत्ति पर बलपूर्वक कब्जा कर लिया जाता हैं।बैंकिंग सेक्टर के लोगों के व्यवहार से सभी परिचित हैं। उपयुक्त यह सारी व्यवस्था संवैधानिक हैं और एक ही महापुरुष द्वारा लिखित RBI द्वारा संचालित हैं। जब मनुवादी व्यवस्था में लोन देने यानि लाला वाला कार्य, रिकवरी एजेंट यानि लठैत वाला कार्य,ऑडिट करने यानि मुंशी वाला कार्य किया जाता था,तो लाला द्वारा अपने पैसे मांगने पर,उस बंदूक तानने वाला हीरो होता था और अगर आज की चोरी की गई व्यवस्था में ,अगर रिकवरी एजेंट या बैंक द्वारा ,लोन वसूलने पर,उन पर बंदूक तान दी जाए,तो वह व्यक्ति अपराधी हो जाता हैं। अगर मनुवादी लाला वाली व्यवस्था ग़लत थी,तो वर्तमान संवैधानिक बैंकिंग व्यवस्था कैसे सही हुई। शब्द बदलें हैं, व्यवहार व कार्य तो वहीं हैं। अंतिम विजय सत्य की होगी।

धन्यवाद :- बदला नहीं बदलाव चाहिए

जल जीवन मिशन के अंतर्गत मोदी सरकार 'हर घर, नल से शुद्ध जल' पहुंचाने की दिशा में तीव्र गति से काम कर रही है।देश के ग्रामी...
06/09/2022

जल जीवन मिशन के अंतर्गत मोदी सरकार 'हर घर, नल से शुद्ध जल' पहुंचाने की दिशा में तीव्र गति से काम कर रही है।

देश के ग्रामीण क्षेत्रों में 15 अगस्त 2019 तक मात्र 3.23 करोड़ घरों में पेयजल कनेक्शन थे और आज 10.11 करोड़ से अधिक घरों में नल से शुद्ध जल पहुंच रहा है।

On the occasion of  , I extend my gratitude to Prime Minister Narendra Modi ji for launching the Pradhan Mantri Schools ...
06/09/2022

On the occasion of , I extend my gratitude to Prime Minister Narendra Modi ji for launching the Pradhan Mantri Schools For Rising India (PM-SHRI) Yojana.

Aimed at revolutionizing the schooling model of India, PM-SHRI will take our nation to greater heights.

:-: शिक्षक :-:सनातनी व्यवस्था में शिक्षक चयन की प्रक्रिया हैं :-* शिक्षक का सात्विक,शाकाहारी, एवं नशा मुक्त होना अनिवार्...
05/09/2022

:-: शिक्षक :-:

सनातनी व्यवस्था में शिक्षक चयन की प्रक्रिया हैं :-
* शिक्षक का सात्विक,शाकाहारी, एवं नशा मुक्त होना अनिवार्य हैं ।
* शिक्षा पेशा नहीं, समाजसेवा हैं इसलिए किसी भी शिक्षक को चल अचल सम्पत्ति रखने का अधिकार नहीं ।
* छात्रों व प्रशासन द्वारा ,दिए गए स्वेच्छिक दान से ही जीविकोपार्जन करने वाला यानि उपाध्याय ही सही शिक्षक हैं।
* शिक्षक को पैसों का लालच हुआ जैसे गुरु द्रोणाचार्य को हुआ था,तो महाभारत होगी ।
* शिक्षक देने और लेने वाले,दोनों के लिए ही सात्विकता अनिवार्य हैं, इसलिए कहा गया कि शिक्षा का अधिकार केवल ब्राह्मणों यानि सात्विक लोगों का हैं।
वर्तमान व्यवस्था में शिक्षा व शिक्षक दोनों व्यापारी हैं क्योंकि जो पैसा देके शिक्षा लेगा,वो पैसे की वसूली भी करेगा। विजय सत्य की होगी।

धन्यवाद :-बदला नहीं बदलाव चाहिए

जन्माक्षर से न रखें बच्चे का नामनाम जीवन का अभिन्न अंग है। चाहे कोई व्यक्ति हो या कोई व्यापारिक प्रतिष्ठान, कोई कंपनी हो...
04/09/2022

जन्माक्षर से न रखें बच्चे का नाम

नाम जीवन का अभिन्न अंग है। चाहे कोई व्यक्ति हो या कोई व्यापारिक प्रतिष्ठान, कोई कंपनी हो या कोई वस्तु। सबको हम किसी न किसी नाम से जानते हैं। यहां तक कि ईश्वर के स्वरूपों को भी हम भिन्न-भिन्न नामों से जानते हैं। नाम सिर्फ संबोधन नहीं, बल्कि ऊर्जा, गुण, सौभाग्य, समृद्धि, शांति व शालीनता का प्रतीक है।

बच्चे के जन्म के पश्चात उसके नामकरण संस्कार का विधान है। सही रखा गया नाम जातक को सुख, शांति, सफलता, समृद्धि व प्रसिद्धि दिलाने वाला होता है। आर्थिक व आध्यात्मिक क्षेत्र में भी जातक को सफलता मिलती है, जबकि गलत राशि व नक्षत्र पर रखा गया नाम जातक के जीवन को संघर्षशील, दुष्कर, रोगी व कभी-कभी कुख्यात भी बना सकता है। कुछ लोग जातक के जन्म से पहले ही सोच लेते हैं कि यदि पुत्र हुआ तो अमुक नाम रखेंगे या पुत्री हुई तो अमुक नाम रखेंगे। कुछ लोग जातक के जन्म के पश्चात पंडित से जन्माक्षर पता करके उस अक्षर पर नाम रख देते हैं, जबकि जातक का नाम उस ग्रह, राशि व नक्षत्र के अनुसार होना चाहिए जो उस जातक के लिए सर्वाधिक उचित व शुभ हो।

इनका रखें ध्यान

0 ऐसा नाम नहीं रखना चाहिए जो स्पष्ट न हो।
0 ऐसा नाम नहीं रखना चाहिए जिसका अर्थ न बनता हो।
0 ऐसा नाम नहीं रखना चाहिए, जिसमें अधिक गुरु अक्षर आते हों।
0 ऐसा नाम नहीं रखना चाहिए जिसमें अक्षरों की संख्या विषम हो।
0 ऐसा नाम भी नहीं रखना चाहिए जिनसे क्रूरता या युद्ध आदि का भाव आाता हो।
0 लड़कियों का नाम मंगलसूचक होना चाहिए।

🕉🙏🚩🕉🙏🚩🕉

मोदी सरकार जनजातीय समाज के लिए, उनके बच्चों एवं युवाओं की पढ़ाई और कौशल विकास के लिए बड़े स्तर पर काम कर रही है।देश भर क...
04/09/2022

मोदी सरकार जनजातीय समाज के लिए, उनके बच्चों एवं युवाओं की पढ़ाई और कौशल विकास के लिए बड़े स्तर पर काम कर रही है।

देश भर के 27 जिलों में 50 नए एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों निर्माण हो रहा है साथ ही 2026 तक 740 एकलव्य विद्यालय शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।

भारत ने इस बार चीन को दीवाली पर करीब 75 हजार करोड़ रुपये का झटका देने का मन बनाया है।हर साल राखी से नए साल तक के 5 महीने...
04/09/2022

भारत ने इस बार चीन को दीवाली पर करीब 75 हजार करोड़ रुपये का झटका देने का मन बनाया है।

हर साल राखी से नए साल तक के 5 महीने के त्योहारी सीजन के दौरान भारतीय व्यापारी और निर्यातक चीन से लगभग 80 हजार करोड़ रुपये का आम जरूरत का माल आयात करते हैं।

लेकिन इस बार बायकॉट चाइनीज सामान ट्रेंड के तहत चीनी व्यापार को बड़ा झटका लगने वाला है, क्योंकि देश भर के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों में भारतीय सामान का पर्याप्त बंदोबस्त करना शुरू कर दिया है।

ये है Make In India का दम

चोरी की पन्द्रह मोटरसाइकिल बरामद जनपद देवरिया/थाना कोतवाली व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर...
04/09/2022

चोरी की पन्द्रह मोटरसाइकिल बरामद
जनपद देवरिया/थाना कोतवाली व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर थाना कोतवाली क्षेत्र से 03 अभियुक्तों 1-आलोक 2-दीपू 3-मकालू उर्फ सद्याम को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से चोरी की 15 मोटर साइकिल बरामद हुई।

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो देवरिया एवं आस पास के जनपदों से वाहनों की चोरी कर बेच देते है। गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद वाहन चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित हैं।

इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1- आलोक निवासी धमऊर परशुराम थाना कोतवाली जनपद देवरिया।

2-दीपू निवासी धमऊर परशुराम थाना कोतवाली जनपद देवरिया।

3-मकालू उर्फ सद्याम निवासी गौतमा थाना भाटपार रानी जनपद देवरिया।

बरामदगी

1-चोरी की 15 मोटर साइकिल।

चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामदजनपद मथुरा/थाना कोसीकलां दिनांक व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर...
04/09/2022

चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद
जनपद मथुरा/थाना कोसीकलां दिनांक व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर नंदगांव कोसी रोड पर सुरवारी पुलिया के पास मोटर साइकिल सवार बदमाशों की घेराबन्दी की गयी तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ कार्यवाही में अभियुक्त 1-कृष्ण मुरारी 2-अवधेश घायल हो गये, जिन्हें गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से चोरी की 01 मोटर साइकिल, 01 फर्जी नम्बर प्लेट, 02 अवैध तमंचा 315 बोर, 04 जीवित, 06 खोखा कारतूस बरामद हुये। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिसमें अभियुक्त कृष्ण मुरारी के विरूद्ध जनपद मथुरा व आगरा के विभिन्न थानों पर डकैती, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट आदि के लगभग एक दर्जन अभियोग, अभियुक्त अवधेश के विरूद्ध जनपद मथुरा, आगरा, राजस्थान प्रान्त के विभिन्न थानों पर चोरी, लूट, डकैती, धोखाधड़ी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट आदि के 25 अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद मोटर साइकिल चोरी की घटना से सम्बन्धित है।
इस सम्बन्ध में थाना कोसीकलां पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1-कृष्ण मुरारी निवासी ग्राम तोष थाना जैंत जनपद मथुरा।

2-अवधेश निवासी ग्राम इटोली थाना राया जनपद मथुरा।

बरामदगी

1-चोरी की 01 मोटर साइकिल।

2-02 अवैध तमंचा 315 बोर, 04 जीवित, 06 खोखा कारतूस।

:-: अन्याय की जड़ :-:जहाँ परीक्षा में ही पारदर्शिता नहीं तो न्याय में कैसे पारदर्शिता होगी ??:- * अन्य परीक्षाओं की तरह स...
04/09/2022

:-: अन्याय की जड़ :-:
जहाँ परीक्षा में ही पारदर्शिता नहीं तो न्याय में कैसे पारदर्शिता होगी ??:-
* अन्य परीक्षाओं की तरह सिविल जज व एडीजे एग्जाम की आंसरशीट ,सार्वजनिक क्यों नहीं कि जाती ???
* फाइनल रिजल्ट व साक्षात्कार के मध्य होने,वाले खेल को सार्वजनिक किया जाए ??
उपयुक्त बातों को न्याय विभाग से सम्बंधित सभी लोग भली प्रकार से जानते हैं, लेकिन कभी इसके विरुद्ध आवाज़ नहीं उठाते। अगर उपयुक्त बात मिथ्या हैं तो आंसरशीट सार्वजनिक कर दे। अवमानना, मानहानि आदि जैसी बातें करने का क्या लाभ ?? या फिर व्यवस्था परिवर्तन ही एक उपाय हैं।जैसा बीज बोया जाता हैं ,वैसा ही फल मिलता हैं। कानून का अंधा होना ही,अन्याय की जड़ हैं।विजय सत्य की ही होगी।
धन्यवाद :- बदला नहीं बदलाव चाहिए

🛕 देवालयमें प्रवेश करनेसे पूर्व आवश्यक कृत्य एवं उनका धर्मशास्त्र*मंदिरमें जाकर देवताका भावपूर्ण दर्शन करते समय हमें कुछ...
04/09/2022

🛕 देवालयमें प्रवेश करनेसे पूर्व आवश्यक कृत्य एवं उनका धर्मशास्त्र*
मंदिरमें जाकर देवताका भावपूर्ण दर्शन करते समय हमें कुछ आचारोंका पालन सतर्क रहकर करना चाहिए । उदाहरणार्थ, चप्पल-जूते उतारना, मंदिरके सामने खडे होकर मंदिर के कलश को नमस्कार करना इत्यादि । अनेक बार हमारी बुद्धिमें प्रश्न उठ सकते हैं कि ये कृत्य क्यों करने चाहिए । हिन्दू धर्मग्रंथों के आधार पर ऐसे कुछ प्रश्नोंके उत्तर आगे दे रहे हैं –

*♦️१. देवालयमें प्रवेशसे पूर्व पहनी हुई चमडे की वस्तुएं क्यों उतार कर बाहर रखनी चाहिए ?*
‘प्राणियोंके रज-तमात्मक चमडेसे निर्मित वस्तुओंसे प्रक्षेपित होनेवाली तरंगोंसे जीवकी देहके सर्व ओर रज-तमात्मक तरंगोंका आवरण निर्मित होता है । इस आवरणसे जीवकी, देवालयमें व्याप्त सात्त्विकता ग्रहण करनेकी क्षमता घटती है । इसलिए, उसे देवालयकी सात्त्विकतासे अल्प लाभ होता है । अतः, यथासंभव, चमडेसे बनी वस्तुएं (उदा. पैंटका पट्टा) पहन कर देवालयमें प्रवेश न करें ।’

*♦️२. देवालयमें प्रवेश करनेसे पूर्व जूते-चप्पल क्यों उतारें ?*
*▪️अ. जूते-चप्पल रज-तमात्मक होनेसे ऐसी वस्तुएं पहनकर देवालयमें जानेपर वहां, पातालसे भूमिकी ओर गमन करनेवाली तरंगोंका प्रवेश होना, इससे वहांकी सात्त्विकता न्यून अथवा नष्ट होना*
देवालय सामूहिक उपासनाके केंद्र होते हैं । यहांसे प्रक्षेपित चैतन्यसे अधिकाधिक लाभ पाने के लिए जूते-चप्पल जैसी रज-तमात्मक एवं धूलि-कणोंसे मलिन वस्तुएं पहनकर देवालयमें प्रवेश नहीं करना चाहिए । इसके अतिरिक्त, जूते-चप्पलके कारण पातालकी प्रवाही तरंगें भूमिकी सतहको भेदकर मंदिरमें प्रवेश करती हैं । इससे वहांकी सात्त्विकता घट अथवा नष्ट हो सकती है । देवालयकी बाह्य कक्षामें सूक्ष्म स्तरपर पातालसे अधिक संबंधित तरंगोंका प्रादुर्भाव बढ जाता है, जिससे वहां एक प्रकारका सूक्ष्म-स्तरीय पाताललोक बननेकी आशंका रहती है । इसलिए, यथासंभव देवालयमें ऐसी वस्तुएं पहनकर न जाएं ।

*जूते-चप्पल देवालय-परिसरमें भी न उतारें;* क्योंकि वहां देवताओंकी तरंगें एवं गण (विशेषतः शिवालयमें शिवजीके गण) विचरण करते हैं । इस परिसरमें जूते-चप्पल उतारनेसे देवताकी मूर्तिसे प्रक्षेपित तरंगोंपर रज-तम कणोंका आवरण आ जाता है तथा वहांकी सात्त्विकता घट

होना तो यह चाहिए:-खराब सिग्नल...  संबंधित जिम्मेदार अधिकारी, जुरमाना 10000/-सड़क पर गड्ढ़े... संबंधित जिम्मेदार अधिकारी ज...
03/09/2022

होना तो यह चाहिए:-

खराब सिग्नल... संबंधित जिम्मेदार अधिकारी, जुरमाना 10000/-
सड़क पर गड्ढ़े... संबंधित जिम्मेदार अधिकारी जुरमाना 20000/-
अतिक्रमित फुटपाथ... संबंधित जिम्मेदार अधिकारी जुरमाना 20000/-
सड़क पर रोशनी नहीं...
जिम्मेदार JE जुरमाना 25000/-
सड़क पर कचरा बह रहा है...संबधित जिम्मेदार अधिकारी, जुरमाना 25000/ह
सड़कों पर लाइट के खंभे नहीं... संबंधित जिम्मेदार अधिकारी, जुरमाना 30000/-

खुदी सड़क कोई मरम्मत नहीं... संबंधित जिम्मेदार अधिकारी, जुरमाना 50000/-

गड्ढों में गिर कर आप गिरो चोटिल हो जाएँ... संमबनधित जिम्मेदार अधिकारी, जुरमाना=दवा का पूरा खर्चा +5000/-रोज(जब तक ठीक ना हो)

आवारा गायें जानवर टकरा जाए कुत्ता काट ले... संबनधित जिम्मेदार अधिकारी के पेट में 14 injection

आप लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन है कि इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि यह बात उन्हें भी पता चले जिन्होंने सिर्फ नागरिकों को हर बात के लिए जिम्मेदार समझा है ।

:-: कालाधन :-:कालेधन को गोरा करने के उपाय :-* नगरनिगम सीमा के बाहर रिसॉर्ट बनाकर,कमाई को टैक्स फ्री और व्हाइट मनी का घाट...
03/09/2022

:-: कालाधन :-:
कालेधन को गोरा करने के उपाय :-
* नगरनिगम सीमा के बाहर रिसॉर्ट बनाकर,कमाई को टैक्स फ्री और व्हाइट मनी का घाटा बताकर ,टैक्स चोरी व काली कमाई की जाती हैं।
* दूर ग्रामीण क्षेत्र की ज़मीन को सस्ते दामों में खरीदकर,वहाँ सरकारी योजनाएं,ब्रिज,हाईवे आदि लाकर, हज़ार की ज़मीन को करोड़ो का करके,ब्लैक का व्हाइट होता हैं।
* फ्लॉप फिल्में, अग्निकांड आदि के माध्यम से घाटा दिखाकर,दिवालिया घोषित होकर,पैसे बनाएं जाते हैं।
* पैसे सम्बंधित लगभग सभी मामलों में कोर्ट व थानों में समझौता ही होता हैं, और अपराधी को दंड मिले, ऐसा दिखावा होता हैं जैसा मेहुल,या नीरव आदि में हुआ ।
यह पूरा खेला संवैधानिक तंत्र के आधार पर ही आयोजित होता हैं, जिसपर आवाज़ उठाने पर,उसे भ्रष्ट तंत्र बोलकर,तिलांजलि दे दी जाती हैं। आम आदमी टैक्स के बोझ तले दबता हैं ,तो अमीर को टैक्स न देना पढ़े, इसकी पूरी व्यवस्था की गई हैं। विजय सत्य की ही होगी।
धन्यवाद :- बदला नहीं बदलाव चाहिए

25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त गिरफ्तारजनपद मीरजापुर/थाना चील्ह पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर थाना चील्ह क...
03/09/2022

25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त गिरफ्तार
जनपद मीरजापुर/थाना चील्ह पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर थाना चील्ह क्षेत्र से पुरस्कार घोषित अभियुक्त विजय कुमार को गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना चील्ह पर पंजीकृत मु0अ0सं0-104/2022 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था। इस सम्बन्ध में थाना चील्ह पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1-विजय कुमार निवासी बरौत बाजार थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज।

लूट के 26 हजार 500 रूपये नगद बरामदजनपद गाजियाबाद/थाना लोनी बार्डर व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के ...
03/09/2022

लूट के 26 हजार 500 रूपये नगद बरामद

जनपद गाजियाबाद/थाना लोनी बार्डर व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर अंडर पास से बन्थला रोड की तरफ जाने वाले रास्ते पर बुलेट मोटर साइकिल सवार बदमाशों की घेराबन्दी की गयी तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ कार्यवाही में अभियुक्त 1-नावेद घायल हो गया, जिसे अभियुक्त 2-नफीस सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे/निशादेही से लूट के 26 हजार 500 रूपये नगद, 02 अवैध तमंचा 315 बोर मय जीवित/खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटर साइकिल बरामद हुई। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके विरूद्ध लूट, चोरी आदि के लगभग आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है। दिनॉकः 25.08.2022 को थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट की घटना कारित की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना ट्रॉनिका सिटी पर अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद रूपये उक्त लूट की घटना से सम्बन्धित है। इस सम्बन्ध में थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त

1-नावेद निवासी विजवाड़ा थाना बागपत जनपद बागपत।

2-नफीस निवासी गादी थाना बागपत जनपद बागपत।

बरामदगी

1-लूट के 26 हजार 500 रूपये नगद।

2-02 अवैध तमंचा 315 बोर मय जीवित/खोखा कारतूस।

3-घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटर साइकिल।

निराश्रित महिलाओं की सेवा हेतु तत्पर प्रदेश सरकार प्रदेश में निराश्रित महिला पेंशन योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को चार...
02/09/2022

निराश्रित महिलाओं की सेवा हेतु तत्पर प्रदेश सरकार प्रदेश में निराश्रित महिला पेंशन योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को चार तिमाही में ₹1,000 की दर से दी जा रही पेंशन विगत 05 वर्षों में13.73 लाख+नवीन लाभार्थी जोड़ी गईं, वर्तमानमें कुल 31.50 लाख+निराश्रित महिलाएं हो रहीं लाभान्वित

:-:  खानपान :-:वर्तमान में हुए शोध के अनुसार पिज़्ज़ा बर्गर जैसे फास्टफूड का दुष्प्रभाव पीढ़ी दर पीढ़ी भी पड़ता हैं। इसी बात ...
02/09/2022

:-: खानपान :-:
वर्तमान में हुए शोध के अनुसार पिज़्ज़ा बर्गर जैसे फास्टफूड का दुष्प्रभाव पीढ़ी दर पीढ़ी भी पड़ता हैं। इसी बात को जानते हुए हमारे ऋषि मुनियों ने समाज का नेतृत्व करने वाले लोग यानि ब्राह्मण वर्ग के लिए,सात्विक खानपान निर्धारित किया,ताकि पीढ़ी दर पीढ़ी सात्विक प्रभाव बना रहे।नेतृत्वकर्ता सात्विक प्रकृति के होंगे तो उनके सात्विक विचारों के प्रभाव के कारण,समाज भी सात्विक स्वभाव का होगा। यहीं कारण हैं कि प्याज लहसुन खाना भी ब्राह्मणों के लिए पाप था।वर्तमान में तामसिक खानपान वाले नेतृत्वकर्ताओं के कारण ,जो स्वयं ही मदिरा,मांस खाने हेतु ,समाज को प्रोत्साहित करते हैं, तो समाज में अपने आप ही तामसिक प्रभाव बढ़ेगा ही। फास्टफूड के लिए लागू यह नियम,सभी तरह के खानपान पर भी लागू होता हैं क्योंकि जैसा खाएंगे अन्न, वैसा बनेगा मन। विजय सत्य की ही होगी।
धन्यवाद :- बदला नहीं बदलाव चाहिए

:-: कॉलेजियम :-:भारत की न्यायपालिका में ,कुछ सीमित घरानों का ही कब्जा हैं और यही लोग जज और वकील बनते हैं।तर्क हैं कि पीढ़...
01/09/2022

:-: कॉलेजियम :-:
भारत की न्यायपालिका में ,कुछ सीमित घरानों का ही कब्जा हैं और यही लोग जज और वकील बनते हैं।तर्क हैं कि पीढ़ी दर पीढ़ी जज वकील बनाने से निर्णय क्षमता बढ़ती हैं। मतलब की 1950 से लागू संविधान के अनुसार ब्राह्मण का बेटा ब्राह्मण बने यह पाखंड हैं लेकिन जज का बेटा जज बने यह तर्कसंगत हैं। जिस न्याय व्यवस्था की जड़ में परिवारवाद व भ्रष्टाचार हैं, उससे न्याय की उम्मीद नहीं कर सकते। ब्राह्मण का बेटा ब्राह्मण न बने ,जिससे धर्म व संस्कृति का लोप हो जाए एवं जज का बेटा जज ही बने,जिससे लोगों का झुकाव अधर्म व अन्याय की ओर हो जाये, यहीं वर्तमान व्यवस्था का मूलमंत्र हैं। जिसे हम सब जानते व अनुभव करते हैं ,लेकिन विद्रोह करने पर संविधान व लोकतंत्र संकट में आ जाता हैं। जिस व्यवस्था के निर्माण में स्वार्थ छिपा हो,तो जनता भी स्वार्थी हो ही जाएगी। व्यवस्था परिवर्तन आवश्यक हैं।विजय सत्य की ही होगी।
धन्यवाद :- बदला नहीं बदलाव चाहिए

भाजपा सरकार में मछली पालकों का जीवन हो रहा सुगममत्स्य पालकों को गांवों के तालाब मछली बीज बैंक बनाने और मछली पालन के लिए ...
01/09/2022

भाजपा सरकार में मछली पालकों का जीवन हो रहा सुगम

मत्स्य पालकों को गांवों के तालाब मछली बीज बैंक बनाने और मछली पालन के लिए पट्टे पर दिए जाएंगे।

5 साल में 500 पोखरों को पट्टे पर दिए जाने का लक्ष्य।

:-: श्रीलंका :-:श्रीलंका जो कि एक सनातनी देश था,कुछ दशक पूर्व, भारत की प्रबौद्ध सरकार के माध्यम से,वहां हुए,मूलनिवासी और...
31/08/2022

:-: श्रीलंका :-:

श्रीलंका जो कि एक सनातनी देश था,कुछ दशक पूर्व, भारत की प्रबौद्ध सरकार के माध्यम से,वहां हुए,मूलनिवासी और बाहरी के गृहयुद्ध ,मूलनिवासियो की सहायता से उसे बौद्ध देश बना दिया गया,तब से ही वहाँ वैचारिक युद्ध चलता रहता हैं। वर्तमान बौद्ध जो स्वयं ही रावण,बाली,महिसासुर आदि को अपना पूर्वज व राजा बताते हैं और बाहरी आर्यन व मूलनिवासी वाली कहानियां, जो हमारे देश में गाते हैं, वह सब इन्हीं बौद्ध देशों की उपज हैं।म्यांमार, श्रीलंका,थाईलैंड, चीन आदि सभी देशों में वर्तमान में गृहयुद्ध के हालात हैं और भारत में जय भीम जय मीम का नारा देने वाले,उपयुक्त सभी बौद्ध देशों में मुस्लिमों की दशा का अध्ययन,आप स्वयं कर सकते हैं। पौराणिक कहानियों में इसलिए ऐसा वर्णन मिलता हैं कि राक्षस जहाँ भी जाते,वहाँ की प्रकृति को नष्ट कर देते हैं। युद्ध हमेशा श्रीराम रावण के मध्य ही होता हैं।विजय सत्य की ही होगी।

धन्यवाद :- बदला नहीं बदलाव चाहिए

सभी प्रदेश वासियों और क्षेत्रवासियो को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं जय श्री राम
31/08/2022

सभी प्रदेश वासियों और क्षेत्रवासियो को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं जय श्री राम

:-: धर्म रक्षक :-:अनुच्छेद 25 के अनुसार,जिसप्रकार सिक्ख कृपाण रख सकते हैं वैसे ही क्षत्रिय भी 9 इंच की तलवार अपने साथ रख...
30/08/2022

:-: धर्म रक्षक :-:
अनुच्छेद 25 के अनुसार,जिसप्रकार सिक्ख कृपाण रख सकते हैं वैसे ही क्षत्रिय भी 9 इंच की तलवार अपने साथ रखें। अपनी धार्मिक व सामाजिक पहचान बनाएं रखने का अधिकार सबको हैं।जब कृपाण रखकर पूरे भारत में यात्रा की जा सकती हैं, तो तलवार रखकर क्यों नहीं ? अगर 9 इंच की तलवार से,दूसरों को ख़तरा हो सकता हैं, तो फिर 9 इंच के कृपाण से भी हो सकता हैं। अगर संविधान वास्तव में धार्मिक स्वतंत्रता व समानता का अधिकार देता हैं, तो तलवार रखना गैर कानूनी नहीं हो सकता है। उपयुक्त मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट कोई प्रतिक्रिया नहीं देगा,इसलिए क्षत्रिय संगठन, स्वतः संज्ञान व विचार विमर्श से स्वयं निर्णय ले। जब सब कटटरता पूर्वक अपने अपने धर्म का पालन कर सकते हैं, तो फिर क्षत्रियों ने अपना धर्म क्यों छोड़ा ?? क्षत्रिय वहीं हैं, जो क्षत्रिय धर्म का पालन करें। बिना प्राण के शरीर किसी काम का नहीं होता। विजय सत्य की ही होगी।

धन्यवाद :- बदला नहीं बदलाव चाहिए

*साहब जब रिटायर होता है !*------------------------------------------सरकारी बँगला उसका हरा भरा लान,कार, ड्राइवर, सहायकों ...
30/08/2022

*साहब जब रिटायर होता है !*
------------------------------------------

सरकारी बँगला उसका हरा भरा लान,कार, ड्राइवर, सहायकों की फौज,नमस्ते करने वालों, आफिस के चमचों की भीड़,एकाएक साथ छोड़ जाती है। हालाँकि साहब के जाने का दिन हमेशा से तय था पर साहब को ये एकाएक ही लगता है। साहब हतप्रभ होता है फिर भी टिमटिमाता है उम्मीद का दिया। चूँकि वह हमेशा से यह माने बैठा था कि वह बेहद ज्ञानी है। वह मानता था कि दफ्तर चलना मुश्किल होगा उसके बिना! लोग आयेंगे सलाह मशविरे के लिए!मार्गदर्शन देने के लिए बेचैन साहब उम्मीद भरी
ऑंखों से ताकता है रास्तों को! पर अफसोस! कोई नहीं फटकता! दुःखियारी शाम के बाद फिर से वही उदास सुबह चली आती है। दिन बीतने लगते हैं! हफ्ते भी बीत जाते हैं! और फिर बीतते महीनों के साथ आस बीतने लगती है। निराशा के भॅवर में गोते खाता साहब किंकर्तव्यविमूढ़ हो जाता है! बेचैन होता है! सुबह पढ़ चुके अखबार को दुबारा, तिबारा पढ़ता है!आस्था,संस्कार ,दिव्या चैनल,डी डी चैनल भी देखता है!
चुप्पी साधे हुए मोबाइल फोन को निहारता साहब
घरवाली, या सीधे कहें उसकी भी बास, से फोन खराब होने की शंका जाहिर करता है। मन पक्का कर के पुराने साथियों को अपनी तरफ से फोन लगाता है! और लगातार बजती घंटी को सुनकर दुःखी होता है कालोनी में,बाजार में,पार्क में, हर सन्नाटे और आबादी में,किसी पहचाने चेहरे को तलाशने की बेकार कोशिश करता है और भारी मन और भारी कदमों से घर लौट आता है। वह समझ लेता है दुनिया उसकी उम्मीद से पहले ही बदल गयी है। अब कार का दरवाजा खुद खोलना पड़ता है उसे और शापिंग के वक्त बिल भी खुद ही चुकाना होता है।थियेटर की लम्बी लाइन उसे हैरान करती है और ट्रेन में
सफर करते वक़्त अपना बैग खुद घसीटना उसे परेशान कर जाता है बेचैन साहब अब मिलनसार होने की कोशिश करता है शादी, मुंडन से लेकर तेरहवीं तक के हर न्योते की इज्जत करने लगता हैषअंतिम संस्कारों में भी जाने लगता है साहब हर जान पहचान वाले को जन्म दिन की बधाई देने लगता है आदत होती नहीं इसलिए ऐसा करना
अजीब लगता है साहब को जाहिर है साहब की बेचैनी
और ज्यादा बढ़ती जाती है दुनिया को बदलते देख मन व्यथित होता है साहब का वो पाता है उसके सामने याचक बने रहने वाले रिश्तेदार अचानक निष्ठुर हो उठे हैं उसका दिया सारा उधार डूब गया है और अब किराने वाला भी चाहता है कि साहब अपना पूरा बिल नकद चुकाए कुछेक साहब ऐसे में अध्यात्म की दुनिया में घुसने की कोशिश करते हैं पर ध्यान में अचानक पुराना आफिस, पुरानी ठसक आ जाती हैषविनम्रता से दोहरे होते ठेकेदार याद आ जाते हैं। धार्मिक होने की नाकाम कोशिश करता साहब जल्दी ही इस निष्कर्ष पर जा पहुँचता है कि वह गलत जगह पर आ गया है हैरान परेशान रिटायर साहब
बाल डाई करना भूलने लगता है तेजी से बूढ़ा होता है
चिड़चिड़ा हो जाता है वह हताश साहब घर में साहबी करने की कोशिश करता है और मुँह की खाता है बीबी उसे नाकाबिले बर्दाश्त घोषित कर देती है ऐसे ही कुढ़ता है वह नाशुक्री दुनिया को गरियाता है दुखी बना रहता है
और आस पास वालों को दुखी करता है!
रिटायर साहब करे तो क्या करे?
इसलिए पुराने दोस्तों से संबंध बनाए रखना जरूरी है....!!
------------------------------------------

जय हिंद।

:-: ट्विन टॉवर :-:पराली व पटाखे के प्रदूषण पर स्वतः संज्ञान लेने वालों ने,स्वयं ही प्रदूषण फैलाया और जो लोग एक दिन का प्...
29/08/2022

:-: ट्विन टॉवर :-:
पराली व पटाखे के प्रदूषण पर स्वतः संज्ञान लेने वालों ने,स्वयं ही प्रदूषण फैलाया और जो लोग एक दिन का प्रदूषण भी झेल नहीं सकते,वो लगातार तीन महीनों तक प्रदूषण झेलने पर भी खुश हो रहे हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के प्रदूषण में 45% की हिस्सेदारी अकेले अमीर परिवारों की हैं। ग़रीब अगर अपनी खुशी या कार्य करने के लिए,प्रदूषण करें तो वह अपराध हैं और अमीर ,ऐसा करें तो वह आधुनिकता हैं। अनेक रास्ते थे,विस्फोट के करने के अलावा,चूंकि वर्तमान व्यवस्था ही भ्रष्टाचार की जड़ हैं और व्यवस्था बनाने वालों की मूर्तियों को भी बचाना और अपनी लाज भी बचानी हैं, इसलिए भ्रष्टाचार करने वालों को फटकार दो और जनता के सामने विस्फ़ोट करके,हीरो बनकर,सारे भ्रष्ट प्रमाण भी मिटा दो। हिंदू पर्वो पर,प्रकृति संरक्षण का ज्ञान देने वाले,अपना अपना पैसा लेकर शांत हो गए। लेकिन व्यवस्था तो बदलेगी क्योंकि अंतिम विजय सत्य की ही होगी।
धन्यवाद :-बदला नहीं बदलाव चाहिए

हमारे धर्मशास्त्रो का अगर हमने बारीकी से अध्ययन किया होता, तो आज यह शुद्र-सवर्ण विवाद नही होता ....धर्म तथा मानवता के शत...
28/08/2022

हमारे धर्मशास्त्रो का अगर हमने बारीकी से अध्ययन किया होता, तो आज यह शुद्र-सवर्ण विवाद नही होता ....

धर्म तथा मानवता के शत्रुओं द्वारा प्रचारित किया जाता है, की वैदिक हिन्दू काल मे शूद्रों को द्विजो के जितने अधिकार प्राप्त नही थे ....

जबकि शास्त्रो की वाणी, इसके ठीक विपरीत है ...

#महाभारत_में_लिखा_है :

न चापि शूद्रः पततीति निश्चयो नचापि संस्कारमिहार्हतीति वा ।
श्रुतिप्रवृत्तं न च धर्ममाप्नुते न चास्य धर्म प्रतिषेधनं कृतम् ॥

यह निश्चय है कि शूद्र पतित नहीं होता तथा वह उपनयन आदि संस्कार का भी उसे आवश्यकता नहीं है । उसे वैदिक अग्निहोत्र आदि कर्मों के अनुष्ठानका की भी आवश्यकता नही है । परंतु उपर्युक्त सामान्य धर्मों का उसके लिये निषेध भी नहीं किया गया है ॥

कहने का अर्थ है, हालांकि , शुद्र किसी भी वैदिक नियमो से बंधा हुआ नही है, जिस तरह ब्राह्मण क्षत्रिय बंधे है ।। लेकिन अगर शुद्र वैदिक धर्म का पालन करना चाहे, तो वह निषिद्ध भी नही है ।। शुद्र चाहे, तो वैदिक कर्मो एवं नियमो का भागीदार वह स्वयं भी बन सकता है ।।

वैदेह कं शूद्रमुदाहरन्ति द्विजा महाराज श्रुतोपपन्नाः ।
अहं हि पश्यामि नरेन्द्र देवं विश्वस्य विष्णुजगतःप्रधानम् ॥

वेद - शास्त्रों के ज्ञान से सम्पन्न द्विज शूद्र को प्रजापति के तुल्य बताते हैं ( क्योंकि वह परिचर्या द्वारा समस्त प्रजा का पालन करता है ) ; परंतु नरेन्द्र ! मैं तो उसे सम्पूर्ण जगत्के प्रधान रक्षक भगवान् विष्णु के रूपमें देखता हूँ ( क्योंकि पालन कर्म विष्णुका ही है और वह अपने उस कर्मद्वारा पालनकर्ता श्रीहरिकी आराधना करके उन्हींको प्राप्त होता है ) ॥

यहां स्पष्ठ कहा गया है, बुद्धिमान व्यक्ति सदैव शुद्र का सम्मान करता है, शुद्र को प्रजापति के तुल्य मानता है ।। लेकिन पराशरजी जो कि ब्राह्मण है, वह कहते है, की मैं तो शुद्र को भगवान विष्णु के तुल्य मानता हूं, क्यो की शुद्र एवं भगवान विष्णु दोनो ही संसार का पालन करते है ।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sweta Darpan Hindi Danik Weekly Newspaper posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share