Aawaz Bharatvarsh

  • Home
  • Aawaz Bharatvarsh

Aawaz Bharatvarsh Our Media group (Aawaz News Network Pvt. Ltd.) headed by Rekha Rao( Managing Director of the compa headed by Rekha Rao( Managing Director of the company). Ltd.
(4)

We Aawaz News Network Pvt. Is a Online Hindi News Web Portal. Aawaz News Network Pvt. is a company comprised of Technicians, Editors, Writers, Anchors, Reporters and so many others who have decided to inform, educate and entertain the audience. As a Voice of common people i.e. “Aawaz” will always try to include every crucial information from all corners, across the world. We are going to merge as

one of leading news web portal of media industries at National canvas. With dedicated, skilled and experienced team of media persons, we will try to establish a balanced and authentic media group, irrespective of political view, cast, religion, and region. We are quite aware of this fact that, there is cut-throat competition in every industry including media. We are also well familiar about pros and cons of this industry. Voice of common people i.e. “AAWAZ” will always try to include every crucial information from all corners, across the world. As a Managing Director, I am of this opinion that, all employees are the pillars of our channel. So, for me each and every employee is a Brand Ambassador of this web portal. That is why; all members of “ AAWAZ” family are close to my heart. I ensure that people working with me today or would be working with me tomorrow will be my priority as work is worship.

19/07/2022

Home राज्य NCR Featuredराज्यNCR Delhi Weather: गर्मी और उमस से परेशान लोगों को क्या आज राहत देगी बारिश? पढें क्या कहता है मौसम विभाग By admin July...

ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...
23/11/2021

ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...

27/06/2021
18/05/2021

हमें गर्व है अपने पहाड़ी होने पर, हमें गर्व है अपनी संस्कृति और सभ्यता के ऊपर, हमें गर्व है कि हम भारतवंशी है:-

हिमाचल दर्शन में आज देखिए अप्पर हिमाचल के जिला किन्नौर, लाहौल स्पीति, केलांग की तरफ से लेकर लेह, लद्दाख का पहनावा। यहां की पारम्परिक वेशभूषा आपको पहली नजर में ही अपनी तरफ आकर्षित करती है। यहां सोने, हीरे जवाहरात से ज्यादा चांदी के आभूषण पहनने का रिवाज़ है।

प्रत्येक महिला के पास यहां चार पांच किलो या फिर इस से ज्यादा चांदी के आभूषण होते है, जिन्हें नाक, गले से लेकर पांव और पेटीकोट के ऊपर भी पहना जाता है। इसके अलावा प्राकृतिक वस्तुओं को भी श्रृंगार में प्रयोग किया जाता है। जैसे कि रंग विरंगे फूल, सुंदर चित्रकारी एवं कलाकारी वाले बुनकर कपड़े, कोडी इत्यादि।

मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूं कि मुझे अपने जीवन में कई बार इन लोगों से मिलने, इनकी संस्कृति को करीब से देखने और समझने का मौका मिला। ये लोग सच मे बहुत भोले भाले होते हैं और आज भी इनका अपनापन, स्नेह, और ईमानदारी उसी तरह कायम है। मेहमान इनके लिए भगवान होता है। जिन परिस्थितियों में ये लोग रहते हैं उनकी कल्पना करना भी आप लोगों के लिए कठिन है। सुख सुविधाओं के नाम पर लगभग शून्य, साल में छह महीने दुनिया भर से कटे रहना, फिर भी चेहरे पर हमेशा मुस्कान, ना कोई शिकवा, ना शिकायत। लिखने बैठूंगा तो कई दिनों तक इनके बारे में लिख सकता हूं परन्तु आप पढ़ते पढ़ते थक जाएंगे शायद। जीवन के किसी पड़ाव पर अगर कभी कोई किताब लिखूंगा तो पहाड़, पहाड़ी लोग और उनकी संस्कृति मेरा पसंदीदा विषय होगा।

खैर वो सब अभी छोड़ते हैं आप भी वीडियो देखिए और मंत्रमुग्ध हो जाइए, जानिए पहाड़ और पहाड़ियों को करीब से। वीडियो पसंद आए तो लाइक, शेयर कॉमेंट करना ना भूलें।

शौर्य, पराक्रम, ज्ञान और वीरता के प्रतीक, भगवान परशुराम जी की जयंती की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं मंगल कामनाएं।भ...
14/05/2021

शौर्य, पराक्रम, ज्ञान और वीरता के प्रतीक, भगवान परशुराम जी की जयंती की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं मंगल कामनाएं।

भगवान परशुराम जी का जीवन सदियों से हमें अन्याय के विरुद्ध दृढ रहने, और संघर्ष करके विजय प्राप्त करने को प्रेरित करता है।

श्रीराम नवमी के पावन पर्व के अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभ मंगल कामनाएँ। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी ह...
21/04/2021

श्रीराम नवमी के पावन पर्व के अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभ मंगल कामनाएँ।

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी हमारे लिए धैर्य, संयम, शौर्य एवं मर्यादाओं के पालन के प्रतीक हैं। रामनवमी का पर्व सभी देशवासियों के लिए मंगलकारी हो, यही प्रभु से कामना है।

जय श्री राम।

19/04/2021

दिल्ली में एक हफ्ते का लॉकडाउन लगते ही एक बार फिर से हमारे इकोनॉमी वॉरियर्स ने अपनी देशभक्ति का परिचय देते हुए भारी संख्या में अपना योगदान दिया। खबर को अंत तक देखिएगा जरूर और आंटी जी को प्रणाम करना ना भूलिएगा।

सौजन्य:- हिमाचल फर्स्ट

सुधर जाओ..... संभल जाओ..... जान बचाओआज की तस्वीरें दिल दहलाने वाली हैं, मौत का आंकड़ा डराने वाला है, और जिम्मेवार हम सब।...
16/04/2021

सुधर जाओ..... संभल जाओ..... जान बचाओ

आज की तस्वीरें दिल दहलाने वाली हैं, मौत का आंकड़ा डराने वाला है, और जिम्मेवार हम सब। सरकार भी और जनता भी। लेकिन दुख की बात ये है कि कुछ लोग अभी भी कोरोना को हल्के में ले रहे हैं। ऐसे में मेरी करबद्ध प्रार्थना है आप सबसे कि आने वाला समय बहुत खराब है। आंकड़ा अभी और बढ़ेगा। बस सब Corona को सीरियसली लीजिए। जान बचाईए, क्योंकि जान है तो जहान है। क्या होगा अगर कोई काम धंधा नहीं होगा, पिछला साल कुछ नहीं किया, पर जान तो बच गई, ये साल भी यही सही। अपने व्यक्तिगत अनुभव से बता रहा हूं। ज़िन्दगी उधार पर भी काट लीजिए चाहे परंतु जान बचाईए। किसी सरकार के सहारे मत रहिए। खुद की सावधानी रखीए। मास्क लगाइए, सैनिटाइजर प्रयोग कीजिए, बिना मतलब के घर से बाहर ही मत निकलिए। बस जान बचाइए। बस जान बचाइए। नहीं तो सौ में से तीन से चार प्रतिशत लोगों की राम नाम सत्य है और बाकी दस प्रतिशत शिकार लोगों पर ये महामारी बाकी बची आयु के लिए ऐसे निशान(side effect) छोड़ जायेगी कि बाकी ज़िन्दगी जीना आसान नहीं होगा। एक सौ पैंतीस करोड़ लोगों के इस देश मे अब आप मौत का आंकड़ा क्या हो सकता है आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं। यानी करोड़ों में लोग इस महामारी का शिकार होंगे। आप बस जान बचाइए, बस जान बचाइए......

प्रभु सबकी रक्षा करना।।

06/04/2021
बीजापुर, छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 24 जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी...130 करोड़ भारतीयों की संवेदना...
04/04/2021

बीजापुर, छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 24 जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी...130 करोड़ भारतीयों की संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ हैं।

भारत माँ के अमर सपूतों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि 🙏🏻🙏🙏

ॐ शांति....शांति....शांति।।

26/01/2021

दिल्ली के मुकरबा चौक पर किसानों ने पुलिस की क्रेन, वाटर कैनन और वज्र वाहनों पर कब्ज़ा किया!

वहीं दिल्ली पुलिस अभी भी इन किसानों को प्यार से समझाने का प्रयत्न कर रही है। मैं पहले भी के चुका हूं कि ये किसान आंदोलन नहीं बल्कि मोदी विरोधियों का नया प्रयोग है जिसका मकसद देश में गृह युद्ध के हालात पैदा करना है। आप सब भी सचेत रहें।

बेटियां गौरव हैं-गर्व हैंखुशी हैं-मीठा स्पर्श हैंश्वास हैं-प्राण हैं,करुणा हैं-अभिमान हैं,बेटियां खिलखिलाहट हैं, देश की ...
24/01/2021

बेटियां गौरव हैं-गर्व हैं
खुशी हैं-मीठा स्पर्श हैं
श्वास हैं-प्राण हैं,
करुणा हैं-अभिमान हैं,
बेटियां खिलखिलाहट हैं, देश की शान हैं

की सभी बेटियों को शुभकामनाएं। आइए, आज के दिन बेटियों को अपने पंख फैला कर उन्मुक्त उड़ान भरने के सभी अवसर प्रदान करने को संकल्पित हों।

हिंदुस्तान का एक-एक व्यक्ति नेताजी का ऋणी है।130 करोड़ से ज्यादा भारतीयों के शरीर में बहती रक्त की एक-एक बूंद नेताजी सुभ...
23/01/2021

हिंदुस्तान का एक-एक व्यक्ति नेताजी का ऋणी है।

130 करोड़ से ज्यादा भारतीयों के शरीर में बहती रक्त की एक-एक बूंद नेताजी सुभाष की ऋणी है।

- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी।

नेताजी जिस भी स्वरूप में हमें देख रहे हैं, हमें आशीर्वाद दे रहे हैं।जिस भारत की उन्होंने कल्पना की थी, LAC से लेकर LOC त...
23/01/2021

नेताजी जिस भी स्वरूप में हमें देख रहे हैं, हमें आशीर्वाद दे रहे हैं।
जिस भारत की उन्होंने कल्पना की थी, LAC से लेकर LOC तक, भारत का यही अवतार दुनिया देख रही है।
जहां कहीं से भी भारत की संप्रुता को चुनौती देने की कोशिश की गई, भारत उसका मुंहतोड़ जवाब दे रहा है।
पीएम - नरेन्द्र मोदी

मैंने अनुभव किया है कि नेताजी का नाम सुनते ही हर कोई कितनी ऊर्जा से भर जाता है।नेताजी के जीवन की ऊर्जा जैसे उनके अंतर्मन...
23/01/2021

मैंने अनुभव किया है कि नेताजी का नाम सुनते ही हर कोई कितनी ऊर्जा से भर जाता है।
नेताजी के जीवन की ऊर्जा जैसे उनके अंतर्मन से जुड़ गई है।
उनकी ऊर्जा, आदर्श, तपस्या, त्याग देश के हर युवा के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है।

- पीएम - नरेन्द्र मोदी

30/11/2020
30/11/2020
30/11/2020
30/11/2020
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इस दीपावली पर सभी देशवासियों से एक आग्रह किया है कि भारत की रक्षा में लगे सभ...
14/11/2020

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इस दीपावली पर सभी देशवासियों से एक आग्रह किया है कि भारत की रक्षा में लगे सभी सैनिकों के सम्मान में एक दिया अपने घर पर जलाना है।

आप सब से विनम्र निवेदन है कि आप सभी आज एक दिया सैनिकों के सम्मान के लिए ज़रूर जलायें और उनके प्रति अपने सम्मान की अभिव्यक्ति करें।

जय हिन्द। जय हिन्द के सेना।।

03/11/2020
01/11/2020
महाकाव्य रामायण के रचयिता आदि कवि, आदि गुरु, ऋषियों में श्रेष्ठ महर्षि बाल्मीकि जी की जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं। इस शु...
31/10/2020

महाकाव्य रामायण के रचयिता आदि कवि, आदि गुरु, ऋषियों में श्रेष्ठ महर्षि बाल्मीकि जी की जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं।
इस शुभ अवसर पर आइए हम सब ये संकल्प लें कि महर्षि बाल्मीकि द्वारा रामायण में लिखित मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के जीवन का अनुकरण करेंगे, उनके आदर्शों का अनुसरण करते हुए जीवन पथ पर अग्रसर होंगे और समाज में एकता, सदाचार एवम भाईचारा बनाने में अपना योगदान देंगे।

09/10/2020

केरल की बेटी देविका ने अपनी सुरीली आवाज में प्रसिद्ध हिमाचली गीत "चम्बा कितनी की दूर.." को हिमाचली स्वर के साथ गाकर हिमाचल की शान बढ़ाई है, इसके लिए केरल की इस बेटी आपको बहुत बहुत बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएं।

के तहत बेटा आपने गाना गाकर देवभूमि हिमाचल की संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ पूरे प्रदेश का दिल जीता है।

आपकी आवाज में एक अलग जादू है, मैं देवभूमि हिमाचल के समस्त लोगों की तरफ से परम पिता परमात्मा से ये प्रार्थना करता हूं कि आपकी सुरीली आवाज को विश्वभर में नई पहचान मिले।

माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने देश की इस बेटी देविका को हिमाचल प्रदेश आने का निमंत्रण दिया है जिसके लिए उनको साधुवाद। बेटा आप हिमाचल अवश्य आएं और यहां की संस्कृति, लोगों की सादगी और प्राकृतिक सौंदर्य एवम् शांति को और करीब से जानें।

देवभूमि हिमाचल की ओर से आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
जय हिन्द।
जय हिमाचल।।

29/09/2020
27/09/2020

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज "मन की बात" कार्यक्रम में एक ऐसे व्यक्ति का ज़िक्र किया जो वैसे तो अफ्रीका के माली देश देश से संबंध रखते हैं लेकिन उनका हिंदुस्तान से अटूट प्रेम है।
ये हैं माली में हिंदुस्तान का बाबू श्री सेदोउ डेमबेले। इनको अपने देश माली के साथ साथ हिंदुस्तान की सर जमीं से भी बेहद प्यार है। पेशे से शिक्षक, वहां के एफएम पर एक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करते हैं। प्रस्तुत है उसी कार्यक्रम की एक झलक आप सबके लिए।

24/09/2020
18/09/2020

मैं आज देश के किसानों को स्पष्ट संदेश देना चाहता हूं। आप किसी भी तरह के भ्रम में मत पड़िए।

इन लोगों से देश के किसानों को सतर्क रहना है।

ऐसे लोगों से सावधान रहें जिन्होंने दशकों तक देश पर राज किया और जो आज किसानों से झूठ बोल रहे हैं: PM Narendra Modi जी

13/09/2020

बिहार में आज पीएम मोदी सैकड़ों करोड़ की पेट्रोकेमिकल योजनाओं को लोकार्पित रहे हैं ।

जैसा कि मैंने पहले कहा था कि सुशांत केस में बड़े सफेदपोश फंस रहे हैं। जांच आगे बढ़ रही है और वो बुरी तरह बौखलाए हुए हैं।...
09/09/2020

जैसा कि मैंने पहले कहा था कि सुशांत केस में बड़े सफेदपोश फंस रहे हैं। जांच आगे बढ़ रही है और वो बुरी तरह बौखलाए हुए हैं। उनके खिलाफ उठने वाली हर आवाज़ को दबाने का प्रयास युद्धस्तर पर जारी है। कंगना ने जैसे ही बॉलीवुड की नशेड़ी गैंग, अंडरवर्ल्ड और पॉलिटिशियंस के इस गठजोड़ के खिलाफ उठाई तो वो इस गैंग के निशाने पर आ गई।

उनके खिलाफ तरह तरह के षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। पहले उन्हें हराम खोर कहा गया। फिर नशे के खिलाफ जंग लड़ने वाली शेरनी के खिलाफ ही ड्रग केस खोल दिए गए। हद तो अब हुई है जब बीएमसी ने उन्हें घर को मुंबई में तोड़ा जा रहा है।

ये सब पूरे देश के सामने हो रहा है। मीडिया सवाल पूछ रहा है तो पुलिस प्रशासन के पास कोई जवाब नहीं है। रिपब्लिक सवाल पूछ रहा है कि हाईकोर्ट के ऑर्डर का उल्लंघन हो रहा है तो पुलिस वाला उन्हें सोशल distancing Ka पालन करने का ज्ञान दिया जा रहा है। पूरा देश देख रहा है। राजनीति का स्तर कितना नीचे जा सकता है उसका उदाहरण सामने है। ये होता है असली फासीवाद। ये हैं वो फासीवादी ताक़तें। जैसे ही इनके फंसने की बारी आई तो बौखला गए। उतर आए अपनी असली औकात पर।

अभी ये लड़ाई और आगे बढ़ेगी। नीचता की हदें पार की जाएंगी। पर हैरानी की बात है कि कहां हैं वो पत्रकार, बुद्धिजीवी वर्ग और लिबरल गैंग अब उनका दिल नहीं पसीजा। एक महिला के साथ महाराष्ट्र सरकार ऐसा दुर्व्यवहार कर रही है। अब कोई नहीं चिल्ला रहा। अरे बात बात पर लोकतंत्र की हत्या का रोना रोने वालों इसपर कोई उत्तर दे दो।

एक बात स्पष्ट है कि कोई कुछ नहीं बोलेगा। गूंगे हो गए हैं। एक महिला के खिलाफ षड्यंत्र रचने वाले नीचता की हदें पार कर रहे हैं। पर तुम चुप बैठना। अब बताओ हिटलर कौन है? अगर ज़मीर थोड़ा सा ज़िंदा हो तो इस सारे घटनाक्रम की आलोचना ही कर देना। बाबर की औलादों से और अपेक्षा भी क्या की जा सकती है।

इसपर सब के बीच प्रणाम है उस नारी को, उस शक्ति को जो इन असुरों के तमाशे को देख रही है। इनके खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखे हुए है। और ध्यान से सुन लो वो नहीं झुकेगी। अगर इस गलतफहमी में हो कि तुम्हारे जुल्मों सितम उसको तोड़ देंगे तो याद रखना वो पहाड़न है, झुकना और रुकना उसने सीखा जी नहीं। कंगना हम तुम्हारे साथ हैं। पूरा देश तुम्हारे साथ है।

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है।
देखना है ज़ोर कितना वाजुए कातिल में है।।

कंगना तुम्हारी हिम्मत को प्रणाम।
बाला साहेब काश आप ज़िंदा होते, तो देखते आपकी शिव सेना क्या से क्या हो गई।

आप सब ने भी एक बात नोटिस की? जबसे हमारी वीर सेना ने ब्लैक टॉप और चेशुल पर कब्जा किया है तब से कम्युनिस्ट भाई, सेक्युलर प...
02/09/2020

आप सब ने भी एक बात नोटिस की?
जबसे हमारी वीर सेना ने ब्लैक टॉप और चेशुल पर कब्जा किया है तब से कम्युनिस्ट भाई, सेक्युलर पत्रकार जो हर रोज़ मोदी जी को पानी पी पीकर कोस रहे थे कि चीन देश के अंदर घुस गया, वगैरह वगैरह, और देश की प्रमुख विपक्षी दल के नेता खासकर राहुल गांधी जी को सांप सूंघ गया है। अब उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आ रही है क्या?

हो सकता है कि निजी व्यस्तता के कारण में राहुल जी की प्रतिक्रिया से अवगत ना हो पाया हूंगा। आपके पास अगर ऐसी कोई जानकारी हो तो कृपया मुझे जरूर भेजें।

नहीं तो क्या ये मान लिया जाए कि कांग्रेस ने वाकई देश के दुश्मनों को ही मजबूती देने का मन बना लिया है।

मेरी राय में इस अवसर पर राहुल जी को देश के सामने आना चाहिए और सेना के शौर्य को प्रणाम करना चाहिए, उनकी जितनी सराहना हो करनी चाहिए, साथ ही मोदी जी के नेतृत्व की सराहना भी करनी चाहिए, क्योंकि भूतकाल में भी ऐसे कई अवसर आए हैं, लेकिन सरकारों ने अपनी इच्छाशक्ति की कमी की वजह से वो कदम नहीं उठाए जो उठाए जाने चाहिए थे। शायद यही वजह रही कि पाकिस्तान जैसा फिसड्डी देश भी हमें आंखें दिखाता था, लेकिन अब भारत बदल रहा है।

और वैसे भी इस कदम से राहुल गांधी छोटे नहीं पड़ जाएंगे क्योंकि अगर पंडित अटल बिहारी वाजपई जी इंदिरा गांधीजी, नेहरू जी की प्रशंसा कर सकते हैं तो राहुल गांधी मोदी जी की क्यों नहीं? यही तो मजबूत लोकतंत्र की निशानी है और हां राहुल जी के इस कदम से लोकतंत्र भी खतरे में नहीं आएगा बल्कि आम जनता के बीच में उनकी छवि ही सुधरेगी। लेकिन यक्ष प्रश्न यही है कि गाहे वगाहे मोदी जी को कोसने वाले राहुल गांधी क्या ऐसी हिम्मत जुटा पाएंगे?

23/08/2020

भोर भयो, बिन शोर, मन मोर, भयो विभोर,
रग-रग है रंगा, नीला भूरा श्याम सुहाना,
मनमोहक, मोर निराला।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की कविता...मनोरम प्राकृतिक नज़ारा....

https://www.instagram.com/tv/CEONMDnpjAo/?igshid=yfwnglz9x9uv

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aawaz Bharatvarsh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aawaz Bharatvarsh:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share