pankaj89000

pankaj89000 Not serious about life.just having fun..

लाख बंदिशे हो मेरे रास्ते मे....लेकिन मंजिल तो हमारी होगी....
30/07/2021

लाख बंदिशे हो मेरे रास्ते मे....
लेकिन मंजिल तो हमारी होगी....

People are not Oxygen 💨💨You can live without them💌❣️❣️
24/07/2021

People are not Oxygen 💨💨
You can live without them💌❣️❣️

01/07/2021

29/06/2021

28/06/2021

अपने दुश्मनों से बचने के लिए हमेशा अपने आप को उनसे इतना ऊपर रखे कि वो आपको चाह कर भी नुकसान नही पहुँचा सके।
A leopard chasing monkey on tre to make him his pray.🎃
*
*
*
*
*

28/06/2021

भगवान के भरोसे मत बैठिए क्या पता भगवान आपके भरोसे बैठा हो।
*
*
*
*
*
*

What your dreams...
27/06/2021

What your dreams...

27/06/2021

Motivational vedio💪

.....

🤙Want to be successful in your life just follow what you love the most and the thing in which you do not get tired👈

27/06/2021



09/04/2021

Take only two does of vaccine if you take the third one this is what will happen...

    आज अभियान के 5 वे दिन चन्द्रांश फाउंडेशन के बच्चों के साथ कोविड नियमों का पालन करते हुवे गोला नगर पंचायत के नगर वासि...
08/04/2021



आज अभियान के 5 वे दिन चन्द्रांश फाउंडेशन के बच्चों के साथ कोविड नियमों का पालन करते हुवे गोला नगर पंचायत के नगर वासियो को लगभग और 104 परिवारों को बच्चों और पम्पलेट की सूचना के माध्यम से SaveBirdsSaveLife अभियान से जोड़ा गया और लोगो से बच्चो द्वारा अपील की गई कि सभी लोग अपने छत पे प्यासे पंछियों के लिए दाना पानी जरूर रखे।
अपने लिए सब सोचते है इन बेजुबान पंछियों का सहारा हम और आप मिलकर बने क्योकि हम और आप ही इनका घर आधुनिकता के दौर में खत्म करते जा रहे है।
आइये मिलकर हाथ बढाइये।
पंछियों की भूख और प्यास को मिटाइये।
चन्द्रांश फाउंडेशन
एक पहल बेहतर समाज के लिए। @ Chandransh Foundation

कौन कहता है दोस्ती बराबरी में होती है।दोस्ती में तो सब बराबर होते है।❤️❤️ @ Gola Bazar, Uttar Pradesh
08/04/2021

कौन कहता है दोस्ती बराबरी में होती है।
दोस्ती में तो सब बराबर होते है।❤️❤️ @ Gola Bazar, Uttar Pradesh

    आज अभियान के तीसरे दिन स्वर्गीय ज्ञान दास राय इंटरमीडिएट कॉलेज बनकटा के प्यारे बच्चों को अभियान से जोड़ते हुए उन्हें ...
06/04/2021




आज अभियान के तीसरे दिन स्वर्गीय ज्ञान दास राय इंटरमीडिएट कॉलेज बनकटा के प्यारे बच्चों को अभियान से जोड़ते हुए उन्हें पंछियों की पर्यावरण में विद्यमान रहने की महत्वत्ता के विषय मे बताते हूवे चन्द्रांश चन्द्रांश फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे से जोड़ा गया और ,मैं सौरव राय जी को धन्यवाद प्रगट करता हूँ कि उन्होंने मुझे बच्चों के बीच आने का समय दिया और हम इस अभियान से उनके विद्यालय के 148 बच्चों को जोड़ पाए जो आज उपस्थित थे,बच्चों ने बहुत ध्यान पूर्वक हमे सुना और इस मुहिम से जुड़ने के लिए प्रतिबद्ध दिखे।
हमारी कोशिश है कि हर छत पे पंछियों के लिए दाने पानी की व्यवस्था हो बस आप थोड़ा जागरूक हो जाये।
चन्द्रांश फाउंडेशन
एक पहल बेहतर समाज के लिए। @ स्व ज्ञानदास राय इ.का.बनकटा,गोला,गोरखपुर

भोले नाथ की शरण मे,बक बक क्वीन के साथ।जय महादेव.....हर हर महादेव..💐💐💐 @ Bisra Mandir Gola Bazar
05/04/2021

भोले नाथ की शरण मे,बक बक क्वीन के साथ।
जय महादेव.....हर हर महादेव..💐💐💐 @ Bisra Mandir Gola Bazar

04/04/2021

Most beautiful vedio for..
Save birds save life campaign...

  हम मनुष्यों ने आधुनिकता में खुद को इतना सराबोर कर लिया है कि हम पंछियों के घर और आशियानों को लगभग खत्म कर दिया है,गर्म...
03/04/2021



हम मनुष्यों ने आधुनिकता में खुद को इतना सराबोर कर लिया है कि हम पंछियों के घर और आशियानों को लगभग खत्म कर दिया है,गर्मी का मौसम अपने चरम सीमा पे है ऐसे में मनुष्यों की हालत खराब है तो सोचिए पंछियों की क्या दशा होगी ऐसे में अपने छत या बालकनी में थोड़ा छाया देखर मिट्टी के बर्तन में पानी और दाना पंछियों के लिए जरूर रखे जिससे हम उनके जीवन को बचा सके, ये पर्यावरण की बहुत बड़ीहितकर है।
तो आइए चन्द्रांश फाउंडेशन की इस मुहीम से जुड़िये और इन चहचहाहट को बरकरार रखने में अपनी छोटी सी सहभागिता दीजिये।
चन्द्रांश फाउंडेशन।
एक पहल बेहतर समाज के लिए।

Glimpse of holi...❤️ Beautiful memories..... @ Kya Kroge Hmara Thikana Jaan Kr
30/03/2021

Glimpse of holi...
❤️ Beautiful memories..... @ Kya Kroge Hmara Thikana Jaan Kr

जिनसे मेरी पहचान है उनके नाम होली की शाम👩‍❤️‍👩👩‍❤️‍👩,होली सेलिब्रेशन चन्द्रांश फाउंडेशन के बच्चों के साथ #बेसिक शिक्षा व...
29/03/2021

जिनसे मेरी पहचान है उनके नाम होली की शाम👩‍❤️‍👩👩‍❤️‍👩
,होली सेलिब्रेशन चन्द्रांश फाउंडेशन के बच्चों के साथ
#बेसिक शिक्षा विभाग गोरखपुर के प्यारे बच्चे।

ये ऐसे बच्चें है जिन्हें खुशियां बहुत मुश्किल से मिलती है
किसी के पास ढंग के कपड़े नही होते,कुछ के पास चप्पल नही होते,किसी के पास इतने पैसे नही होते की एक अच्छी जिंदगी जिये ,लेकिन हम सब इनके इमोशन का ख्याल रखते है, आज उन्हें जी भर के जीने का मौका मिला रंग लगा, धमाल मचाया ,नाचे गाया अपनी अपनी प्रतिभा भी दिखाई और जी ली थोड़ी बहुत खुशी के पल जो इन्हें अपने छोटे से मकान और इनके माँ बाप के तंग पैसे से लाचार हाथों के वजह से नही मिलता।
इनसे एक बात सीखने को जरूर मिलती है जो है उसमें खुश रहो आज में जियो कल किसने देखा है यारो।
चन्द्रांश फाउंडेशन के सभी बच्चों की तरफ से आप सभी चन्द्रांश फाउंडेशन से प्यार करने वालो को होली की हार्दिक बधाई।कभी मौका मिले तो इन बच्चों के बीच आप सब आकर समय बिताइए ऐसे बच्चों को आपके प्यार की दरकार है।
चन्द्रांश फाउंडेशन
एक पहल बेहतर समाज के लिए। @ Chandransh Foundation

होली मिलन समारोह।रंगों का त्योहार दोस्तो का प्यार ।चन्द्रांश फाउंडेशन के सभी मेम्बर द्वारा कल होली मिलन समारोह का आयोजन ...
28/03/2021

होली मिलन समारोह।
रंगों का त्योहार दोस्तो का प्यार ।
चन्द्रांश फाउंडेशन के सभी मेम्बर द्वारा कल होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया भगवान जी का भजन कीर्तन के साथ फगुवा का माहौल भी अपने रंग पे था।
फाउंडेशन के मुख्य सदस्य राहुल वर्मा जी को बेस्ट गेट अप अवार्ड से सम्मानित किया और और नीलेश दुबे जी को मोस्ट इनोवेटिव आईडिया फ़ॉर पुलवामा अटैक कैंडिल मार्च के लिए सम्मानित किया अंत मे सभी ने फूलो की होली खेली और कार्यकर्ताओं ने होली मिलन समारोह का समापन किया।

07/03/2021

मस्ती❤️❤️🤸🤸🤸

इन शानदार लम्हों के लिए ढेर सारी मोहब्बत❤️❤️मुकेश बाबू.....दूर से लखनऊ यूनिवर्सिटी जितनी खूबसूरत लगती थी आज हकीकत में रू...
06/03/2021

इन शानदार लम्हों के लिए ढेर सारी मोहब्बत❤️❤️मुकेश बाबू.....दूर से लखनऊ यूनिवर्सिटी जितनी खूबसूरत लगती थी आज हकीकत में रूबरू होकर उसकी खूबसूरती जहेम में जिंदगी भर के लिए कैद हो गयी। इस यादगार शाम के लिए तहे दिल से शुक्रिया हमार गमछा वाले मुकेश बाबू.......💐💐💐💐💐💐 @ लखनऊ विश्वविद्यालय

06/03/2021

Unlimited masti...❤️❤️❤️

Ready for the party....🤸🤸🤸🤸
05/03/2021

Ready for the party....🤸🤸🤸🤸

05/03/2021

चल दिये न सोच न समझा...
बस चल दिये....❤️❤️❤️❤️

गुरु जी ।अंग्रेजी वाले बहुत लपड़ियाते थे।पर अब कहते है गर्व है तुम पे।सुन के बड़ा अच्छा लगा इनके बरसाए डंडे अच्छे नही लगते...
04/03/2021

गुरु जी ।
अंग्रेजी वाले बहुत लपड़ियाते थे।
पर अब कहते है गर्व है तुम पे।
सुन के बड़ा अच्छा लगा इनके बरसाए डंडे अच्छे नही लगते थे।❤️❤️❤️✍️✍️✍️🤸🤸🤸🤸🤸🤸

यारो के यार मेरे जिगरी यार।कर्म भूमि के यार❤️❤️💞💞💞✍️✍️✍️✍️ @ Kya Kroge Hmara Thikana Jaan Kr
03/03/2021

यारो के यार मेरे जिगरी यार।
कर्म भूमि के यार❤️❤️💞💞💞✍️✍️✍️✍️ @ Kya Kroge Hmara Thikana Jaan Kr

 #सकारात्मकसोचकोसलामआप सोच रहे होंगे एक ठेले पे खड़े इंसान की तस्वीर मैं क्यो आप लोगो के साथ सांझा कर रहा हूँ, इनके व्यवह...
02/03/2021

#सकारात्मकसोचकोसलाम

आप सोच रहे होंगे एक ठेले पे खड़े इंसान की तस्वीर मैं क्यो आप लोगो के साथ सांझा कर रहा हूँ, इनके व्यवहार के बारे में गोला के लोग तो वाकिफ है पर इनके कोमल हृदय को आज जानने का अवसर मिला है ये है मेटेलु भैया जो सुबह गोला चौक में चाय और शाम को अंडे की दुकान लगाते है और दिन भर अपने बेटे की दुकान पर उसके साथ भी कंधा से कंधा मिलाकर चलते है सुबह 4 बजे से रात 10 बजे तक लगातार मेहनत करते है लेकिन इन सब के बीच इन्होंने चंद्रांश फाउंडेशन और जरूरमंद बच्चों के के शिक्षा के लिए भी अपने दिल मे जगह रखी और अपनी खून पसीने की कमाई से बच्चों के शिक्षा के लिए 30 कॉपी, पेंसिल ,इरेज़र शॉर्पनेर,और कुछ ड्राइंग बॉक्स भी इन्होंने संस्था के कोषाध्यक्ष श्री मुकेश जायसवाल जी को बुला कर दिया और कहा कि''
' मैं अपने बच्चें को बहुत ऊंची शिक्षा नही दे पाया पर और किसी गरीब का बच्चा अशिक्षित न रह पाए ये मैं सोचता हूं और ये मेरी तरफ से गुप्त दान है '।
सच मे भारत अब बदल रहा है जिसकी तस्वीर आपके सामने है मेहनत और मजदूरी करके भी लोग अपने और अपने आस पास के लोगो को शिक्षित और आगे बढ़ते देखना चाहते है ये सच मे भारत के स्वर्णिम भविष्य की तस्वीर को बयां कर रहा है।
समाज के एक छोटे तबके के इंसान जब इतना सकारात्मक विचार अपने मन मे रखता है हम शिक्षक साथियों और हमारे फाउंडेशन का हौसला बढ़ जाता है कि हम और कुछ बेहतर करे और लोगो का जो विश्वास जी की चंद्रांश फाउंडेशन के लोगो को चीज़ दी जाती है वो सही हाथों में जाता है यही विश्वास और लगाव हमारी ताकत है और हम इसको हमेशा बनाये रखेंगे।
पता नही क्यो चाय वाले ही बेहतर कर रहे है खादी वाले सोते जा रहे है खैर जिससे जो हो पाए करे।
मेटेलु भैया की सोच और शिक्षा के प्रति लगाव को चंद्रांश फाउंडेशन की टीम सलाम करती है।
जल्द ही एक नया प्रयास आपके सामने होगा।
एक भी बच्चा शिक्षा से छुटा।
संकल्प हमारा टूटा ।
चंद्रांश फाउंडेशन
एक पहल बेहतर समाज के लिए।

कुछ रिश्ते खून से नही जुड़े होते है फिर भी वो बहुत खूबसूरत होते है.... Amazing memories from... Amazing buddies....,❤️❤️❤...
28/02/2021

कुछ रिश्ते खून से नही जुड़े होते है फिर भी वो बहुत खूबसूरत होते है.... Amazing memories from... Amazing buddies....,❤️❤️❤️❤️💞💞
@ Gola River Beach

Friends are always positive side of life....❤️❤️❤️❤️ @ Royal Residency Hotel,Gorakhpur
28/02/2021

Friends are always positive side of life....❤️❤️❤️❤️ @ Royal Residency Hotel,Gorakhpur

ज़िक्र अगर हीरो का होगा ।तो नाम भारत के वीरों का होगा ....🇮🇳🇮🇳❤️❤️❤️❤️❤️ @ Chandransh Foundation
16/02/2021

ज़िक्र अगर हीरो का होगा ।
तो नाम भारत के वीरों का होगा ....
🇮🇳🇮🇳❤️❤️❤️❤️❤️ @ Chandransh Foundation

16/02/2021

ज़िक्र अगर हीरो का होगा ।
तो नाम भारत के वीरों का होगा ....
🇮🇳🇮🇳❤️❤️❤️❤️❤️

मेरा देश मेरी शान।❤️❤️❤️
26/01/2021

मेरा देश मेरी शान।❤️❤️❤️

 🇮🇳   🇮🇳
26/01/2021

🇮🇳
🇮🇳

Address


Telephone

+919956262710

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when pankaj89000 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share