Shivendra singh bais

Shivendra singh bais जय भवानी🙏🙏🙏
जय महाराणा प्रताप🙏🙏🙏
जय राजपुताना💪💪💪
बैस क्षत्रिय कूल🚩🚩🚩
रॉयल राजपूत👑🚩🚩🚩
(1)

23/03/2023

जो जीता वह चन्द्रगुप्त मौर्य
क्योंकि सिकन्दर भारत से घायल होकर,
हारकर और लातजूता खाकर
लौटा था!

22/03/2023
21/03/2023

कल हमसब 2080 में प्रवेश करेंगे, सनातन धर्म हमेशा आगे था और रहेगा 22 मार्च चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिन्दू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

16/03/2023

भारतीय रुपया जल्द बनेगा इंटरनेशनल करेंसी! Rupee में कारोबार पर 64 देशों ने दिखाई दिलचस्पी
Shivendra singh bais

15/03/2023

हर महिला की इज्जत करो इसलिए नहीं वह महिला है बल्कि ये साबित करने के लिए की आप की परवरिश एक अच्छे मां ने की ।।
जय श्री राम🙏🙏🙏 🚩🚩🚩
Shivendra singh bais

इत्र से कपड़ों को महकाना कोई बड़ी बात नहीं है..........।मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबू आए                        ...
13/03/2023

इत्र से कपड़ों को महकाना कोई बड़ी बात नहीं है..........।
मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबू आए

🙏🚩 जय श्री राम 🚩🙏
🌺🌺💕🌺🌺

07/03/2023

किसी को रंग लगाने के लिए छूना मगर किसी को छूने के लिए रंग मत लगाना।

06/03/2023

सभीलोग होली के त्योहार को परिजनों और समाज के संग खुशी से मनाए।
लेकिन किसी भी प्रकार के नशे का सेवन न करें।

होली के खूबसुरत रंगों की तरह आप को और आप के पूरे परिवार को हमारी तरफ सेबहुत बहुत रंगों भरी उमंग भरी शुभकामनायें। होली की...
06/03/2023

होली के खूबसुरत रंगों की तरह आप को और आप के पूरे परिवार को हमारी तरफ से
बहुत बहुत रंगों भरी उमंग भरी शुभकामनायें। होली की हार्दिक शुभकामनाएं।🙏🚩
🟠🟡🟢🔵🟣◽
Shivendra singh bais

04/03/2023

हिंदी वालों से निवेदन हैं
की अपने शहर लौट आये
तमिल वाले हिन्दी वालों को
मार डाल रहे हैं Shivendra singh bais

03/03/2023

देश के आदर्श तो हमेशा चाणक्य, महाराणा प्रताप, पृथ्वीराज, छत्रपति शिवाजी, गुरु गोविंद सिंह रहेंगे
Shivendra singh bais

28/02/2023

अगर आज हम सब गौ रक्षकों के साथ खड़े नही हुए
तो कल को कोई भी गौ माताओं को बचाने के लिए आगे नही आएगा..
Shivendra singh bais

27/02/2023

आरक्षण से डॉक्टर मास्टर इंजीनियर कलेक्टर तो पैदा किए जा सकते हैं पर "चाणक्य आर्यभट्ट परशुराम और महाराणा प्रताप" नहीं
⚔️जय भवानी 🚩🚩💪

26/02/2023

बीवी के लिए महल बनाने वाले लाखों थे😏
पर माँ के लिए स्वराज्य बनाने वाला वो सिर्फ़ एक ही था🚩🚩
#छत्रपति_शिवाजी_महाराज🗡️💪

23/02/2023

मेरे शेरों दिखाओ
अपने-अपने फोन की ताकत रच दो इतिहास,करो सरकार से हिंदू राष्ट्र की मांग....
अब नहीं तो कभी नहि Shivendra singh bais

18/02/2023

*महाशिवरात्रि की आपको सपरिवार बहुत-बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं ! भगवान शंकर भोलेनाथ आपकी सारी मंगलकामनाएं पूर्ण करें*।
जय श्री महाकाल 🙏🚩

11 वीं सदी के महानायक क्षत्रिय योद्धा, विदेशी अक्रांताओं को छठी का दूध याद दिलाने वाले क्षत्रिय सम्राट महाराजा सुहेलदेव ...
16/02/2023

11 वीं सदी के महानायक क्षत्रिय योद्धा, विदेशी अक्रांताओं को छठी का दूध याद दिलाने वाले क्षत्रिय सम्राट महाराजा सुहेलदेव बेस की जयंती पर कोटि कोटि नमन 🙏🚩

#क्षत्रिय_यूथ_क्लब
#क्षत्रिय_इतिहास_संरक्षण
Shivendra singh bais

13/02/2023

वेलेंटाइन डे वह काला दिन है, जब बेटियां जनाजा निकालती हैं,
अपने माँ बाप ओर भाइयो की इज्जत का!!
ये हमारी संस्कृति नहीं है जागो
Shivendra singh bais

11/02/2023

शतकों में सचिन ,मैच फिनिशिंग में धोनी , दौड़ में मिल्खा , हॉकी में मेजर ध्यानचंद बैस🙏🏼

और झूठ बोलने में राहुल गांधी 😂😂✍️✍️

11/02/2023

पुराने जमाने में जब हॉस्पिटल नहीं होते थे तो . . .

बच्चे की नाभि कौन काटता था मतलब पिता से भी पहले कौन सी जाति बच्चे को स्पर्श करती थी ?

आपका मुंडन करते वक्त कौन स्पर्श करता था ?

शादी के मंडप में नाईं और धोबन भी होती थी। लड़की का पिता लड़के के पिता से इन दोनों के लिए साड़ी की मांग करता था।

वाल्मीकियों के बनाये हुए सूप से ही छठ व्रत होता है ।

आपके घर में कुँए से पानी कौन लाता था?

भोज के लिए पत्तल कौन सी जाति बनाती थी?

किसने आपके कपड़े धोये?

डोली अपने कंधे पर कौन मीलो मीलो दूर से लाता था और उनके जिन्दा रहते किसी की मजाल न थी की आपकी बिटिया को छू भी दे।

किसके हाथो से बनाये मिटटी की सुराही से जेठ में आपकी आत्मा तृप्त हो जाती थी ?

कौन आपकी झोपड़ियां बनाता था?

कौन फसल लाता था?

कौन आपकी चिता जलाने में सहायक सिद्ध होता है?

जीवन से लेकर मरण तक सब सबको कभी न कभी स्पर्श करते थे।
. . और कहते है की छुआछूत था ??
यह छुआ छूत की बीमारी अंग्रेजों ने हिंदू धर्म को तोड़ने के लिए एक साजिश के तहत डाली थी।

जातियां थी, पर उनके मध्य एक प्रेम की धारा भी बहती थी, जिसका कभी कोई उल्लेख नहीं करता।
अगर जातिवाद होता तो राम कभी सबरी के झूठे बेर ना खाते,बाल्मीकि जी के द्वारा रचित रामायण कोई नहीं पढता, कृष्ण कभी सुदामा के पैर ना धोते....

जाति में मत टूटिये, धर्म से जुड़िये . . . देश जोड़िये। सभी को अवगत कराएं

सभी जातियाँ सम्माननीय हैं...
एक हिन्दू ,एक भारत श्रेष्ठ भारत🚩🙏
संगठित हिन्दू, समृद्ध हिन्दुस्थान 🇮🇳🙏
ll जय श्री राम ll

साभार:🙏

04/02/2023

यदि 100 गुना तक फीस भरना, बिना जाँच के जेल जाना और 90 अंक वाले को 30 अंक वाले से हारना आजादी है तो फिर गुलामी क्या है...!!
🤔🤔🤔

04/02/2023

जो खानदानी रईस हैं,वो अपनी गर्दन की चेन ढक कर रखते हैं,
तुम्हारी शर्ट के ऊपर लटकती चेन बता रही है, तुम्हारी दौलत नई-नई है।

28/01/2023

बैस एक परिचय:-

वंश- सूर्यवंश
गोत्र- भारद्वाज /अत्रि/ अंगिरस/वत्स/वशिष्ठ/बार्हस्पत्य

वेद-यजुर्वेद
कुलदेवी-कालिका माता
बिहार- माँ बन्नीपरमेश्वरी
इष्ट देव-शिव जी
ध्वज-आसमानी और नाग चिन्ह
सिपाही- गौरेय्या देव
वृक्ष- पीपल
नदी- सरयू

बैस के प्रमुख शाखाएँ:-

कोट बाहर बैस---शालिवाहन कि जो रानियाँ
अपने पीहर चली गयी उनकी संतान कोट बाहर बैस
कहलाती है।

कठ बैस---शालिवाहन कि जो जीती हुई रानियाँ
बाद में महल में आई उनकी संतान कोट बैस या कठ बैस
कहलाती हैं।

डोडिया बैस---डोडिया खेडा में रहने के कारण
राज्य हल्दौर जिला बिजनौर।

त्रिलोकचंदी बैस---त्रिलोकचंद के वंशज इनकी चार
उपशाखाएँ हैं राव,राजा,नैथम (निहस्त), सैमवासी (राणा) ।

प्रतिष्ठानपुरी बैस---प्रतिष्ठानपुर में रहने के कारण।

चंदोसिया /चंदोलीया--- ठाकुर उदय बुध सिंह
सुल्तानपुर के चंदोर में बसे थे उनकी संतान चंदोसिया
बैस कहलाती है।

रावत-- फतेहपुर,उन्नाव में

भाले सुल्तान--ये भाले से लड़ने में माहिर थे। मसूद
गाजी को मारने वाले सुहेलदेव बैस इसी शाखा के
थे,रायबरेली,लखनऊ,उन्नाव में मिलते हैँ।

कुम्भी- बैस की सबसे प्राचीन शाखा, वर्तमान में इनकी सर्वाधिक बसावट बिहार के मगध व वैशाली में है।

नेपुरिया या वैस ठाकरी- नेपाल से जो वैश भारत आये।

चौधरी वैस- बैस की एक त्रिलोकचंद से पर्व की घराना। इससे संबंधित जानकारी बहुत कम मिलती । इनमें जो रक्त शुद्धता बरकरार नहीं रख सके, अन्य समाज में गिने जाते। बाकि शुद्ध रक्त वाले मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में हैं।

नरवरिया- नरवर क्षेत्र के बैस।

पितृवार- मुख्यतः मध्यप्रदेश बैसनगर से निकास । ठाकुर पितृदेव सिंह की संतानें पितृवार बैस कहलाये।

बेरूवार - राजा बेरियार शाह के वंशज । निकास अयोध्याजी (अवध) ।

लिच्छवि- बिहार में।

#क्षत्रिय

फोटो:- " सत्तावन में, चमका जिनका भाला। उन्ही बलिदानों की यशगाथा, गाता कादू नाला।।"

28/01/2023

फ़िल्म के प्रमोशन में करोड़ों रुपए बर्बाद हो गए उसके बाद भी फ़िल्म फ्लॉप हो गयी🤣
सनातन एकता जिंदाबाद🚩

26/01/2023

अगर वो हिट करा पाते तो ,

लाल सिंग चड्डा , ब्रह्मास्त्र को हिट नही करा लेते !

25/01/2023

24/01/2023

जिस तरह से रिकार्ड तोड़ समर्थन
बागेश्वर धाम सरकार का हो रहा है
उसी तरह रिकॉर्ड तोड़ पठान फिल्म का होना चाहिए..🙏🏻🚩

23/01/2023

भारत की ओर सबसे पहले अंतरराष्ट्रीय पदक जीतने वाली महिला कुश्ती पहलवान उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की सिसौली गांव की ठाकुर बहन अलका तोमर और कुछ लोग बोल रहे हैं कि पहलवान बस हम ही हैं 😃😃

अब थोड़ा ध्यान से पढ़ना 👇
कुल पदक - 11
जिसमे से गोल्ड पदक - 4
सिल्वर पदक - 2
ब्रोंज पदक - 5

Alka has won silver and three gold medals at the Commonwealth Wrestling Championship of 2003, 2005, 2009, and 2011 respectively.

She secured a bronze medal at the World Wrestling Championships of 2006, held in Guangzhou.

Another bronze medal at the 2006 Asian Games that took place in Doha.

She blew the competition away by winning a gold medal at the 2010 Commonwealth Games, held in Delhi.

At the World Championship of 2003 which took place in Delhi, Alka secured a bronze medal in Asian Wrestling Championships, held in Delhi in the year 2003.

Won another bronze in Asian Wrestling Championships, held in 2009 in Pattaya.

Secured bronze in Asian Wrestling Championships at Delhi in the year 2010

Earned a silver medal at the 2005 Asian Wrestling Championships, held in Wuhan

She received the prestigious "Arjuna Award" in 2007 for her astounding performance in sport

Rajput's Of INDIA 🏹

23/01/2023

पिछले 24 घंटों में हिंदुओं ने जिस तरह से बागेश्वर धाम सरकार के समर्थन में सोशल मीडिया पर सुनामी लाई है,ये देखकर सनातन विरोधियों की नींद उड़ गई है। ये सिलसिला रूकना नहीं चाहिए
जय बाला जी महाराज 🙏🚩
जय श्री राम 🙏🚩

18/01/2023

I've received 1,000 reactions to my posts in the past 30 days. Thanks for your support. 🙏🤗🎉

Address

Beohary Rad
Beohari
484776

Telephone

+917489805856

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shivendra singh bais posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shivendra singh bais:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Digital creator in Beohari

Show All

You may also like