19/04/2023
खजुराहो में लैंड होगा PM MODI का प्लेन, सांस्कृतिक दल परंपरागत ढ़ंग से करेंगे स्वागत....
रीवा। पीएम के कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर है। पीएम का हवाई जहाज खजुराहा में लैंड करेगा। खजुराहा से पीएम कार्यक्रम स्थल तक हैलीकाप्टर से आएंगे। 10.30 बजे इनके पहुंचने की उम्मीद है। कार्यक्रम 11 बजे शुरू हो जाएगा। एसएएफ मैदान में ही हैलीपैड तैयार किया गया है। कार्यक्रम मंच के पास ही पीएम का कार्यालय भी बनाया जाएगा।
ज्ञात हो कि पीएम नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को रीवा पहुंच रहे हैं। एसएएफ मैदान में बड़ा आयोजन होने जा रहा है। मंच से वह करोड़ों रुपए की योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। रीवा को वंदे भारत ट्रेन की सौगात भी देंगे। पीएम के आगमन को लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। उनकी सुरक्षा में हजारों की संख्या में पुलिस के जवान तैनात होंगे। सेंट्रल से लेकर स्टेट तक के अधिकारी रीवा में डेरा डालेंगे। उनके ठहरने के लिए प्रशासन ने पहले ही होटल और विवाह घरों को रिजर्व कर लिया है। इसके लिए अधिग्रहण की अधिसूचना अलग से जारी की जाएगी। फिलहाल रीवा शहर के सभी होटल, विवाह घर और गेस्ट आउस पीएम के कार्यक्रम के लिए बुक रहेंगे।
बस पार्किंग के लिए 7 जगहें चिन्हित की गई है। इसमें नामनगर पीएम आवास के पीछे गुढ़ रोड, तिवारी परिवार पार्किंग बदराव, मिश्रा बोर के पीछे, शिल्पी स्टेट पार्किंग रामसागर, शिल्पी स्टेट के बगल में रिंग रोड, देवांश होटल जनमासा के पीछे लोही ब्रिज, गर्ग पेट्रोल पम्प के सामने रिंग रोड शामिल हैं। वहीं कार पार्किंग के लिए व्हीव्हीआईपी कार पार्किंग कमान्डेंट बंगला के सामने, सामुदायिक भवन के सामने पुलिस लाइन, सामुदायिक भवन के दायी तरफ, बाई तरफ, सामुदायिक भवन के पीछे, चिरहुला मंदिर, 96 क्वार्टर पुलिस लाइन, पीटीएस रीवा शामिल हैं।
पुलिस विभाग ने 48 होटल और विवाह घर की डिमांड की है। इनके लिए आदित्य होटल, स्पर्श होटल, सम्राट, हरिओम, बंधन मैरिज गार्डन, आर्चीड होटल, अतिथि गेस्ट हाउस, एसके टावर, होटल गणेश, लैंड मार्क होटल, हेरीटेज होटल, पाल रेसिडेंसी, होटल श्रीजी, गुरुकृपा होटल, कैलाश होटल, नीलकमल होटल, हरिनिवास होटल, अशोक होटल, विष्णु विलास, सफारी होटल, होटल एमएन गैलेक्सी, संजय पैलेस, सेलीब्रेशन, होटल गुरु गोविंदम, होटल राजविलास, कैंपन इन, सेरॉन रेसिडेंसी, स्टोर होटल, सूर्या होअल, एकेएस, रामापैललेस, आशीष, जीत रेसीडेंसी, अमरलाज, राज पैलेस, वृंदावन, चन्द्रलोक होटल, शार्क इन होटल, साया जी, गगनप्रीत इटौरा को रिजर्व किया गया है।
पुलिस के अलावा प्रशासनिक और वीआईपी के लिए प्रशासन ने पांच होटल रिजर्व किए हैं। इसमें विंध्या रिट्रीट, विष्णु विलास और विष्णु एम्पायर, समदडिय़ा के दो होटल शामिल हैं। इसके अलावा विवि गेस्ट हाउस, सर्किट हाउस और वन विभाग के गेस्ट हाउस में भी इन्हें रुकवाया जाएगा। जेपी और अल्ट्राटेक के गेस्ट हाउस भी रिजर्व किए गए हैं।
प्रधानमंत्री के आगमन पर हेलीपैड में सांस्कृतिक दलों द्वारा परंपरागत ढंग से स्वागत किया जाएगा। पास ही मंच बनाया जाएगा। इसके अलावा पीएम कार्यालय, ग्रीन रूम, प्रदर्शनी स्थल भी बनाया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर महिलाओं के बैठने के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर ही अस्थाई शौचालय भी लगाए जाएंगे। कार्यक्रम में 3 हजार बसों के पहुंचने की संभावना है। कई जिलों से भीड़ यहां आएगी।
कलेक्टर प्रतिभा पाल एवं पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने एसएएफ मैदान पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान आयुक्त नगर निगम संस्कृति जैन, सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे सहित अन्य विभागीय व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल में आमजनों के बैठने के लिये बनाये जा रहे सेक्टर को भी देखा। उन्होंने सभा स्थल के बाहर पुरूष एवं महिलाओं के लिये अस्थाई शौचालय निर्माण कराने तथा पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने पुलिस लाइन में बनाये जा रहे हेलीपैड एवं हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक के मार्ग का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थित ढंग से पार्किंग स्थल न बनाने पर नाराजगी व्यक्त की एवं निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया पार्किंग स्थल में वाहन सुगमता से पहुंचे ऐसी व्यवस्था करायें तथा पार्किंग स्थल में भी छाया, पानी की व्यवस्था की जाय। उन्होंने 19 अप्रैल की रात्रि तक, पार्किंग स्थल को पूर्णत: निर्मित किये जाने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान शहर के लिये यातायात व्यवस्था के परिवर्तित किये जाने वाले मार्गों का भी भ्रमण कलेक्टर ने किया।