Rewa News

Rewa News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Rewa News, News & Media Website, .

जब भी गणेश पर संकट आया उसे नारायण ने पार लगाया।सतना लोकसभा सीट से  गणेश सिंह जी को  हार्दिक शुभकामना।।💐💐।। सतना भाजपा को...
04/06/2024

जब भी गणेश पर संकट आया उसे नारायण ने पार लगाया।
सतना लोकसभा सीट से गणेश सिंह जी को हार्दिक शुभकामना।।💐💐

।। सतना भाजपा को नारायण त्रिपाठी जी को धन्यवाद करना चाहिए।।

रीवा लोकसभा सीट से जनार्दन मिश्र जी को जीत की हैट्रिक मारने पर हार्दिक शुभकामनाएं।।💐💐
04/06/2024

रीवा लोकसभा सीट से जनार्दन मिश्र जी को जीत की हैट्रिक मारने पर हार्दिक शुभकामनाएं।।💐💐

51%वोट रीवा में भाजपा को मिलते नजर आ रहा है,अगर ये जारी रहा तो जीत का अंतर 2लाख के आसपास रहेगा।।
04/06/2024

51%वोट रीवा में भाजपा को मिलते नजर आ रहा है,अगर ये जारी रहा तो जीत का अंतर 2लाख के आसपास रहेगा।।

04/05/2024

लू से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी विडियो पूरा अवश्य देखें।।💐🙏

•रीवा लोकसभा क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के बीच 2014 मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न•रीवा लोकसभा क्षेत्र में र...
26/04/2024

•रीवा लोकसभा क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के बीच 2014 मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न
•रीवा लोकसभा क्षेत्र में रात 8.30 बजे तक 49.54 प्रतिशत हुआ मतदान
• अंतिम आंकड़े आने तक मतदान प्रतिशत में हो सकता परिवर्तन

सिरमौर phe विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार से जन जीवन में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा है पूरे सिरमौर जनपद में सैकड़ो क...
22/04/2024

सिरमौर phe विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार से जन जीवन में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा है पूरे सिरमौर जनपद में सैकड़ो की तादाद में हैंडपंप महीनो से खराब पड़े हैं,गर्मी में जल संकट काफी गहरा गया है पीएचई विभाग के कर्मचारी कुंभकरणीय निद्रा में ली है ,कोई भी फोन उठाने को तैयार नहीं चाहे sdo आरके सिंह हो, इंजीनियर पवन प्रजापति या वहां पर पदस्थ देवेंद्र पांडे हो कोई भी फोन पर बात करने को तैयार नहीं ठेकेदार काम नहीं कर रहे परंतु उसकी पेमेंट समय पर जारी हो रही है।
कर्मचारियों के साथ ठेकेदार मलाई खा रहा है और जनता बूंद बूंद पानी को मोहताज है।।
Collector Rewa
Dr Mohan Yadav
Rajendra Shukla K P Tripathi Collector Office Rewa

20/04/2024

स्वदेशी अपनाओ और स्वरोजगार को बढ़ावा देने की प्रेरणा देते मुख्यमंत्री जी ।।

19/04/2024

सिंगरौली में ड्राइवर की पिटाई का वीडियो वायरल
----------
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, जिसमें एक व्यक्ति दूसरे को बुरी तरह से पीटता दिखाई पड़ रहा है। संबंधित वीडियो सिंगरौली जिले के गजरा बहरा का बताया जा रहा है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि यह बीती रात की घटना है । कल तक की जानकारी के अनुसार मामला पुलिस तक अभी नही पहुँचा।

15/04/2024

तीन पांच की टीम दुवारा भाजपा प्रत्यासी जनार्दन मिश्र के लिए बनाए गय विज्ञापन रीवा के लोगो को बहुत पसंद आ रहे है।।

15/04/2024
सरल सहज स्वभाव के हमारे दो बार के सांसद आदरणीय जनार्दन मिश्र जी को पुनः रीवा लोकसभा प्रत्याशी चुनने पर हार्दिक शुभकामना ...
02/03/2024

सरल सहज स्वभाव के हमारे दो बार के सांसद आदरणीय जनार्दन मिश्र जी को पुनः रीवा लोकसभा प्रत्याशी चुनने पर हार्दिक शुभकामना ।।
💐💐💐

जय श्री राम।।🚩🚩
21/01/2024

जय श्री राम।।🚩🚩

11/01/2024

श्री राम चंद्र की जय🚩🚩

सेमरिया के पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी चुनाव भले मामूली अंतर से हार गय है ,पर उनके अटके कार्यों को पूरा करने में रीवा के ...
11/01/2024

सेमरिया के पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी चुनाव भले मामूली अंतर से हार गय है ,पर उनके अटके कार्यों को पूरा करने में रीवा के डिप्टी सीएम श्री शुक्ल जी और प्रदेश के मुखिया मोहन यादव जी के सहयोग से सपहा से चचाई मार्ग स्वीकृत हो गया जिसके लिए सेमरिया के लोगो ने नम आंखो से खुशी जाहिर की ।।
Dr Mohan Yadav Rajendra Shukla K P Tripathi

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोपी मंत्रियों को जिम्मेदारीमुख्यमंत्री जनसंपर्क, वित्त,वाणिज्य कर, जेल, विमानन एवं अन्य ऐसे वि...
30/12/2023

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोपी मंत्रियों को जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री जनसंपर्क, वित्त,वाणिज्य कर, जेल, विमानन एवं अन्य ऐसे विभाग जो किसी भी मंत्री को आवंटित नहीं हैं
उप-मुख्यमंत्री
1- जगदीश देवड़ा — गृह एवं वित्त
2- राजेंद्र शुक्ला— स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा
कैबिनेट मंत्री
3-कैलाश विजयवर्गीय— नगरीय विकास, विधि एवं विधायी, संसदीय कार्य
4- प्रहलाद पटेल— पंचायत एवं ग्रामीण
5- राकेश सिंह— लोक निर्माण
6- विजय शाह— सहकारिता
7- एदल सिंह कसाना— किसान कल्याण
8- प्रदुम्न सिंह तोमर— स्कूल शिक्षा
9- तुलसी सिलावट— जल संसाधन
10-गोविंद सिंह राजपूत— पीएचई
11- विश्वास सारंग— वन एवं परिवहन
12- इंदर सिंह परमार— तकनीकी शिक्षा उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास
13- उदय प्रताप सिंह— उच्च शिक्षा
14- करण सिंह वर्मा — राजस्व
15- नारायण सिंह कुशवाहा— उद्यानिकी
16-संपतिया उईके— जनजातीय कार्य
17-निर्मला भूरिया— महिला बाल विकास
18-नागर सिंह चौहान— खेल एवं युवक कल्याण, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम
19-चैतन्य कश्यप — उद्योग एवं योजना आर्थिक सांख्यिकीय
20- राकेश शुक्ला — आईटी, संस्कृति एवं धार्मिक न्यास

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )
19-कृष्णा गौर — पर्यटन एवं गैस राहत
20-धर्मेंद्र लोधी — श्रम
21-दिलीप जायसवाल— खाद्य नागरिक आपूर्ति
22-गौतम टेटवाल — ऊर्जा
23- लेखन पटेल — मत्स्य विभाग
24- नारायण पवार — सामान्य प्रशासन

राज्यमंत्री -
25--राधा सिंह
26-प्रतिमा बागरी
27-दिलीप अहिरवार
28-नरेन्द्र शिवाजी पटेल

मोहन कैबिनेट में  #विंध्य का प्रतिनिधित्व----------------------------•°°° ुख्यमंत्री #कैबिनेट_मंत्रीराजेंद्र शुक्ला(GEN)...
25/12/2023

मोहन कैबिनेट में #विंध्य का प्रतिनिधित्व
----------------------------
•°°° ुख्यमंत्री
#कैबिनेट_मंत्री
राजेंद्र शुक्ला(GEN)
•°°° #राज्य_मंत्री स्वतंत्र प्रभार:-
दिलीप जायसवाल(OBC)
•°°° #राज्य_मंत्री:-
प्रतिमा बागरी-(SC)
राधा सिंह-(ST)

म.प्र. में मोहन यादव सरकार के मंत्रिमंडल का पहला विस्तार कल अटल जी के जन्मदिन पर 25 दिसंबर को होगा। करीब 18 से 22 मंत्री...
24/12/2023

म.प्र. में मोहन यादव सरकार के मंत्रिमंडल का पहला विस्तार कल अटल जी के जन्मदिन पर 25 दिसंबर को होगा। करीब 18 से 22 मंत्री ले सकते हैं शपथ, 8 से 10 नए चेहरे होंगे शामिल, CS वीरा राणा ने तैयारियों को लेकर की बैठक।।

क्या कह दिया सेमरिया विधायक ने देखिए पूरा विडियो।।
24/12/2023

क्या कह दिया सेमरिया विधायक ने देखिए पूरा विडियो।।

हम खबरें नहीं सच दिखाते हैं IFACEBOOK PAGE- https://www.facebook.com/hindnama24x7?mibextid=2JQ9ocCopyright Disclaimer under Section 107 of the copyright act ...

गेंहू 2700 रुपये प्रति क्विंटल तो धान की खरीदी होगी 3100 रुपये प्रति क्विंटल।5 साल तक गरीबों को मिलेगा मुफ्त राशन।लाडली ...
11/11/2023

गेंहू 2700 रुपये प्रति क्विंटल तो धान की खरीदी होगी 3100 रुपये प्रति क्विंटल।

5 साल तक गरीबों को मिलेगा मुफ्त राशन।

लाडली बहनों को मिलेगा पक्का मकान, तो लाडली बहनों व पीएम उज्ववला योजना हितग्राहियों को 450 रुपये मैं मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर।

लाडली लक्ष्मी को जन्म से लेकर 21वर्ष तक कुल मिलेंगे 2 लाख।

04/05/2023

त्याग पत्र देकर अटल जी ने साबित कर दिया की उन्हें सत्ता का कोई लालच नहीं था, भारत के इतिहास में ऐसा भाषण कोई

नहीं दे पायेगा

सेमरिया विधायक के खिलाफ दर्ज मामला हाई कोर्ट ने किया निरस्त मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने रीवा के सेमरिया विधायक कृष्णपति त्र...
22/04/2023

सेमरिया विधायक के खिलाफ दर्ज मामला हाई कोर्ट ने किया निरस्त

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने रीवा के सेमरिया विधायक कृष्णपति त्रिपाठी के खिलाफ रीवा की ट्रायल कोर्ट द्वारा दर्ज किया गया प्रकरण निरस्त कर दिया। ट्रायल कोर्ट ने एक मामले में संज्ञान लेकर 24 नवंबर 2022 को भादंवि की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया था। ट्रायल कोर्ट ने पुलिस को विधायक के खिलाफ जाँच के निर्देश भी दिए। जस्टिस संजय द्विवेदी की एकलपीठ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा- प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई अनुचित है । इस मत के साथ हाई कोर्ट ने विधायक त्रिपाठी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष दत्त ने दलील पेश करते हुए कहा कि चूँकि याचिकाकर्ता वर्तमान में विधायक हैं, इसलिए ट्रायल कोर्ट को उनके खिलाफ संज्ञान लेने और प्रकरण पंजीबद्ध करने का अधिकार नहीं है।

दरअसल, जनपद पंचायत सिरमौर के सीईओ सुरेश कुमार मिश्रा और विधायक के बीच किसी मामले को लेकर वाद-विवाद हुआ था। जब मिश्रा कार्यालय से वापस जा रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की और धमकी दी कि क्या विधायक के खिलाफ कार्रवाई करोगे। इस मामले में पुलिस ने ट्रायल कोर्ट में चालान पेश किया। साथ ही सीईओ ने मोबाइल रिकॉर्डिंग के साथ कुछ दस्तावेज पेश किए। इन सभी पर संज्ञान लेते हुए ट्रायल कोर्ट ने 24 नवंबर को विधायक के खिलाफ भादंवि की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर दिया। अधिवक्ता दत्त ने बताया कि ट्रायल कोर्ट की कार्रवाई के खिलाफ एडीजे कोर्ट रीवा के समक्ष रिवीजन फाइल की गई। एडीजे कोर्ट ने क्षेत्राधिकार का हवाला देते हुए रिवीजन पर हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया। इसलिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई। सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के 24 नवंबर 2022 के आदेश को निरस्त कर दिया |

19/04/2023

खजुराहो में लैंड होगा PM MODI का प्लेन, सांस्कृतिक दल परंपरागत ढ़ंग से करेंगे स्वागत....

रीवा। पीएम के कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर है। पीएम का हवाई जहाज खजुराहा में लैंड करेगा। खजुराहा से पीएम कार्यक्रम स्थल तक हैलीकाप्टर से आएंगे। 10.30 बजे इनके पहुंचने की उम्मीद है। कार्यक्रम 11 बजे शुरू हो जाएगा। एसएएफ मैदान में ही हैलीपैड तैयार किया गया है। कार्यक्रम मंच के पास ही पीएम का कार्यालय भी बनाया जाएगा।
ज्ञात हो कि पीएम नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को रीवा पहुंच रहे हैं। एसएएफ मैदान में बड़ा आयोजन होने जा रहा है। मंच से वह करोड़ों रुपए की योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। रीवा को वंदे भारत ट्रेन की सौगात भी देंगे। पीएम के आगमन को लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। उनकी सुरक्षा में हजारों की संख्या में पुलिस के जवान तैनात होंगे। सेंट्रल से लेकर स्टेट तक के अधिकारी रीवा में डेरा डालेंगे। उनके ठहरने के लिए प्रशासन ने पहले ही होटल और विवाह घरों को रिजर्व कर लिया है। इसके लिए अधिग्रहण की अधिसूचना अलग से जारी की जाएगी। फिलहाल रीवा शहर के सभी होटल, विवाह घर और गेस्ट आउस पीएम के कार्यक्रम के लिए बुक रहेंगे।
बस पार्किंग के लिए 7 जगहें चिन्हित की गई है। इसमें नामनगर पीएम आवास के पीछे गुढ़ रोड, तिवारी परिवार पार्किंग बदराव, मिश्रा बोर के पीछे, शिल्पी स्टेट पार्किंग रामसागर, शिल्पी स्टेट के बगल में रिंग रोड, देवांश होटल जनमासा के पीछे लोही ब्रिज, गर्ग पेट्रोल पम्प के सामने रिंग रोड शामिल हैं। वहीं कार पार्किंग के लिए व्हीव्हीआईपी कार पार्किंग कमान्डेंट बंगला के सामने, सामुदायिक भवन के सामने पुलिस लाइन, सामुदायिक भवन के दायी तरफ, बाई तरफ, सामुदायिक भवन के पीछे, चिरहुला मंदिर, 96 क्वार्टर पुलिस लाइन, पीटीएस रीवा शामिल हैं।
पुलिस विभाग ने 48 होटल और विवाह घर की डिमांड की है। इनके लिए आदित्य होटल, स्पर्श होटल, सम्राट, हरिओम, बंधन मैरिज गार्डन, आर्चीड होटल, अतिथि गेस्ट हाउस, एसके टावर, होटल गणेश, लैंड मार्क होटल, हेरीटेज होटल, पाल रेसिडेंसी, होटल श्रीजी, गुरुकृपा होटल, कैलाश होटल, नीलकमल होटल, हरिनिवास होटल, अशोक होटल, विष्णु विलास, सफारी होटल, होटल एमएन गैलेक्सी, संजय पैलेस, सेलीब्रेशन, होटल गुरु गोविंदम, होटल राजविलास, कैंपन इन, सेरॉन रेसिडेंसी, स्टोर होटल, सूर्या होअल, एकेएस, रामापैललेस, आशीष, जीत रेसीडेंसी, अमरलाज, राज पैलेस, वृंदावन, चन्द्रलोक होटल, शार्क इन होटल, साया जी, गगनप्रीत इटौरा को रिजर्व किया गया है।
पुलिस के अलावा प्रशासनिक और वीआईपी के लिए प्रशासन ने पांच होटल रिजर्व किए हैं। इसमें विंध्या रिट्रीट, विष्णु विलास और विष्णु एम्पायर, समदडिय़ा के दो होटल शामिल हैं। इसके अलावा विवि गेस्ट हाउस, सर्किट हाउस और वन विभाग के गेस्ट हाउस में भी इन्हें रुकवाया जाएगा। जेपी और अल्ट्राटेक के गेस्ट हाउस भी रिजर्व किए गए हैं।
प्रधानमंत्री के आगमन पर हेलीपैड में सांस्कृतिक दलों द्वारा परंपरागत ढंग से स्वागत किया जाएगा। पास ही मंच बनाया जाएगा। इसके अलावा पीएम कार्यालय, ग्रीन रूम, प्रदर्शनी स्थल भी बनाया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर महिलाओं के बैठने के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर ही अस्थाई शौचालय भी लगाए जाएंगे। कार्यक्रम में 3 हजार बसों के पहुंचने की संभावना है। कई जिलों से भीड़ यहां आएगी।
कलेक्टर प्रतिभा पाल एवं पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने एसएएफ मैदान पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान आयुक्त नगर निगम संस्कृति जैन, सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे सहित अन्य विभागीय व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल में आमजनों के बैठने के लिये बनाये जा रहे सेक्टर को भी देखा। उन्होंने सभा स्थल के बाहर पुरूष एवं महिलाओं के लिये अस्थाई शौचालय निर्माण कराने तथा पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने पुलिस लाइन में बनाये जा रहे हेलीपैड एवं हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक के मार्ग का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थित ढंग से पार्किंग स्थल न बनाने पर नाराजगी व्यक्त की एवं निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया पार्किंग स्थल में वाहन सुगमता से पहुंचे ऐसी व्यवस्था करायें तथा पार्किंग स्थल में भी छाया, पानी की व्यवस्था की जाय। उन्होंने 19 अप्रैल की रात्रि तक, पार्किंग स्थल को पूर्णत: निर्मित किये जाने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान शहर के लिये यातायात व्यवस्था के परिवर्तित किये जाने वाले मार्गों का भी भ्रमण कलेक्टर ने किया।

14/08/2022

पण्डित जी ने अंग्रेजी में सुनाई सत्यनारायण व्रत कथा.
आपने सत्यनारायण भगवान की कथा हिन्दी और संस्कृति में कई बार सुनी होगी, अब इसे अंग्रेजी में भी सुनें. फिलहाल पंडित जी वायरल हैं.
#सत्यनारायण_भगवान_कथा 💐🙏💐

08/08/2022

महगाई पर लोक कलाकार द्वारा शानदार गीत

रीवा से बड़ी खबर,,6 निर्दलीय पार्षदो ने थामा बीजेपी का  दामन 5 महिला और 1 पुरुष नवनिर्वाचित निर्दलीय पार्षद भाजपा में हुए...
25/07/2022

रीवा से बड़ी खबर,,

6 निर्दलीय पार्षदो ने थामा बीजेपी का दामन 5 महिला और 1 पुरुष नवनिर्वाचित निर्दलीय पार्षद भाजपा में हुए शामिल, जिसके बाद रीवा नगर निगम में अब भाजपा का 24 वार्डों में कब्जा हो गया है जबकि कांग्रेस के 16 वार्ड तथा अन्य में पांच निर्दलीय पार्षद नवनिर्वाचित है

भारतीय जनता पार्टी के जिला संगठन प्रभारी,तथा नगर निगम चुनाव के पर्यवेक्षक श्री शशांक श्रीवास्तव ,रीवा विधायक और पूर्व मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल तथा भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ अजय सिंह उपस्थित में आज 6 निर्दलीय पार्षदों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । जिनमें वार्ड क्रमांक 1 से श्रीमती शिवराज रावत, वार्ड क्रमांक 5 से श्री संजय सिंह संजू, वार्ड क्रमांक 22 से श्रीमती पूजा प्रमोद सिंह,वार्ड क्रमांक 40 से श्रीमती नीलू कटारिया ,वार्ड क्रमांक 40 से श्रीमती शांति उर्फ आशा शामिल हैं।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rewa News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share

खबरों के पहरी

खबरों के पहरी

जाने रीवा की न्यूज़ हमारे वेबसाइट http://rewanews.in/