Trendy Mumma

Trendy Mumma Of the women, By the women, For the women First of its kind, TrendyMumma is an "of the women, by the women, for the women" Hinglish online magazine.

From easy-to-do beauty hacks to quick recipes, we offer our niche audience base with expert-backed content from various subjects like food, fitness, travel, wellness, fashion, beauty, parenting, education, safety, relationship and every other aspect that possibly touches a woman's life today. We have a very good reader & follower base and we're putting all our efforts to reach every house globally.

राम सा बेटा हो, कृष्ण सा प्रेमी हो,पर पति सिर्फ महादेव सा..!!सारे सुख सुविधाओं से दूर कैलाश पर्वत मे रहने वालाऔघड जो  सा...
10/06/2023

राम सा बेटा हो, कृष्ण सा प्रेमी हो,
पर पति सिर्फ महादेव सा..!!

सारे सुख सुविधाओं से दूर कैलाश पर्वत मे रहने वाला
औघड जो साज-सज्जा राजपाट और बाहरी आडंबर से कोसों दूर हैं,,, फिर भी एक स्त्री को महादेव ही चाहिए |||

क्यूंकि स्त्री को सिर्फ प्यार चाहिए, सम्मान चाहिए,
शिव और पार्वती दो नहीं एक ही हैं,, उन्हें अलग सोचना भी अकल्पनीय है....!!!!!

ज़ब शिव साथ हो तो किसी दुख पीड़ा की क्या मजाल
जो पार्वती के समीप भी पहुंच पाये |||||❤

"Words matter. Three parenting tips to remember about our words:1. Let your children overhear you saying nice things abo...
08/06/2023

"Words matter. Three parenting tips to remember about our words:

1. Let your children overhear you saying nice things about them
2. Remember that your words become their internal voice. Be kind.
3. Talk nicely about others. When we point out the good in others, it becomes easier to see the good in others."

होते हैं ... कुछ पुरुष भी ऐसे जो अपना सर्वस्व वार देते हैंस्त्री के प्रेम में, अपना पौरुष भी हार देते हैं ना देह का लोभ ...
12/03/2023

होते हैं ...

कुछ पुरुष भी ऐसे जो अपना सर्वस्व वार देते हैं
स्त्री के प्रेम में, अपना पौरुष भी हार देते हैं

ना देह का लोभ होता है ना होता है कपट मन में
चरणों में भेंट चढ़ाने को, अपना अहम भी मार देते हैं

आलिंगन का लोभ नहीं, ना दर्शन की ही दरकार कोई
ख्यालों में रह कर भी, नजदीकियों सा प्यार देते हैं

जुस्तजू नही कुछ पाने की, उम्मीद भी ना हो निभाने की
बस रह कर मौन, हो कर गौण, अंतर्मन का करार देते हैं ....
होते हैं ...!!

हिंदी, English, ਪੰਜਾਬੀ, اردو, मराठी, ગુજરાતી, தமிழ், తెలుగు, سنڌي, پښتو, français, 日本語, русский, española, 한국어 and many ...
31/01/2023

हिंदी, English, ਪੰਜਾਬੀ, اردو, मराठी, ગુજરાતી, தமிழ், తెలుగు, سنڌي, پښتو, français, 日本語, русский, española, 한국어 and many other Languages.

"Of the Women, By the Women, For the Women", TrendyMumma is a multilingual online magazine. What’s more? First, of its kind, TrendyMumma is a wholesome destination for today’s women where we intend to serve them with all they deserve. From easy-to-do beauty hacks to quick recipes, we offer our n...

A very poor man lived with his wife.One day, his wife, who had very long hair asked him to buy her a comb for her hair t...
30/01/2023

A very poor man lived with his wife.

One day, his wife, who had very long hair asked him to buy her a comb for her hair to grow well and to be well-groomed.

The man felt very sorry and said no. He explained that he did not even have enough money to fix the strap of his watch he had just broken.

She did not insist on her request.

The man went to work and passed by a watch shop, sold his damaged watch at a low price and went to buy a comb for his wife.

He came home in the evening with the comb in his hand ready to give to his wife.

He was surprised when he saw his wife with a very short hair cut.

She had sold her hair and was holding a new watch band.

Tears flowed simultaneously from their eyes, not for the futility of their actions, but for the reciprocity of their love.

MORAL: To love is nothing, to be loved is something but to love and to be loved by the one you love, that is EVERYTHING. Never take love for granted.

Hearty congratulations and best wishes to the Indian women's U-19 Cricket Team for grabbing the T20 World Cup. You've ma...
29/01/2023

Hearty congratulations and best wishes to the Indian women's U-19 Cricket Team for grabbing the T20 World Cup. You've made the whole country proud.

#2023

Happy Republic Day
25/01/2023

Happy Republic Day



शादी शुदा स्त्री अक्सर कर बैठती हैं  #इश्क़मांग में सिंदूर होने के बावजूदजुड़ जाती हैं किसी के अहसासों सेकह देती है उससे...
07/01/2023

शादी शुदा स्त्री अक्सर कर बैठती हैं #इश्क़
मांग में सिंदूर होने के बावजूद
जुड़ जाती हैं किसी के अहसासों से
कह देती है उससे कुछ अनकही बातें
ऐसा नहीं की वो बदचलन हैं
या उसके चरित्र पर कोई दाग़ हैं

तो फिर क्या हैं जो वो खोजती हैं
सोचा कभी, स्त्री क्या सोचती हैं
तन से वो हो जाती हैं शादीशुदा
पर मन कुंवारा ही रह जाता हैं
किसी ने मन को छुआ ही नहीं
कोई मन तक पहुंचा ही नही
बस वो रीती सी रह जाती हैं

और जब कोई मिलता हैं उसके जैसा
जो उसके मन को पढ़ने लगता हैं
तो वो खुली किताब बन जाती हैं
खोल देती है अपनी सारी गिरहें
और नतमस्तक हो जाती हैं सम्मुख

स्त्री अपना सबकुछ न्योछावर कर देती हैं
जहां वो बोल सके खुद की बोली
जी सके खुद के दो पल
बता सकें बिना रोक टोक अपनी बातें
हंस सके एक बेख़ौफ़ सी हसीं
हां लोग इसे इश्क ही कहते है
पर स्त्री तो बस दूर करती हैं
अपने मन का कुंवारापन

A New Year is like a blank book, and the pen is in your hands. It is your chance to write a beautiful story for yourself...
01/01/2023

A New Year is like a blank book, and the pen is in your hands. It is your chance to write a beautiful story for yourself.
Happy New Year. 🎆 🎉🎆 🎉
From all of us at Trendy Mumma

Today is the Week-end, Month-end, Year-end.Tomorrow is the first blank page of a 365-page book. Make a Fresh Start.Life’...
31/12/2022

Today is the Week-end, Month-end, Year-end.
Tomorrow is the first blank page of a 365-page book. Make a Fresh Start.

Life’s not about expecting, hoping and wishing, it’s about doing, being and becoming.

Sleep with your children, hug each other while you can under the covers, do not be afraid of that addiction.Children are...
30/12/2022

Sleep with your children, hug each other while you can under the covers, do not be afraid of that addiction.

Children are small only once, then when they grow up they will find their way and their spaces.
Sleep heart against heart, so much so that you feel their breath, because there is nothing more beautiful than this.

Enjoy their childhood and their company, love them as if the world were going to end today because tomorrow they will have grown up and you will think that you lacked time to hug them.

पत्नी क्या होती है! मुझसे अच्छा कोई नही जान पाएगा। एक बार ज़रूर पड़े।"मै डरता नही उसकी कद्र करता हूँ, उसका सम्मान करता हू...
23/12/2022

पत्नी क्या होती है!
मुझसे अच्छा कोई नही जान पाएगा। एक बार ज़रूर पड़े।

"मै डरता नही उसकी कद्र करता हूँ, उसका सम्मान करता हूँ।

-" कोई फरक नही पड़ता कि वो कैसी है, पर मुझे सबसे प्यारा रिश्ता उसी का लगता है।"

माँ बाप रिश्तेदार नही होते, वो भगवान होते हैं। उनसे रिश्ता नहीं निभाते उनकी पूजा करते हैं।

भाई बहन के रिश्ते जन्मजात होते हैं, दोस्ती का रिश्ता भी मतलब का ही होता है
आपका मेरा रिश्ता भी ज़रूरत और पैसे का ही है, पर पत्नी बिना किसी करीबी रिश्ते के होते हुए भी हमेशा के लिए हमारी हो जाती है

अपने सारे रिश्तों को पीछे छोड़कर और हमारे हर सुख दुख की सहभागी बन जाती है... आखिरी साँसो तक

पत्नी अकेला रिश्ता नहीं है, बल्कि वो रिश्तों की भण्डार है।

जब वो हमारी सेवा करती है हमारी देख भाल करती है,
हमसे दुलार करती है तो एक माँ जैसी होती है।

जब वो हमे जमाने के उतार चढ़ाव से आगाह करती है,और मैं अपनी सारी कमाई उसके हाथ पर रख देता हूँ क्योकि जानता हूँ वह हर हाल मे मेरे घर का भला करेगी तब पिता जैसी होती है।

जब हमारा ख्याल रखती है हमसे लाड़ करती है, हमारी गलती पर डाँटती है, हमारे लिए खरीदारी करती है तब बहन जैसी होती है।

जब हमसे नयी नयी फरमाईश करती है, नखरे करती है, रूठती है , अपनी बात मनवाने की जिद करती है तब बेटी जैसी होती है।

जब हमसे सलाह करती है मशवरा देती है ,परिवार चलाने के लिये नसीहतें देती है, झगड़े करती है तब एक दोस्त जैसी होती है।

जब वह सारे घर का लेन देन, खरीददारी, घर चलाने की जिम्मेदारी उठाती है तो एक मालकिन जैसी होती है।

और जब वही सारी दुनिया को यहाँ तक कि अपने बच्चों को भी छोड़कर हमारे बाहों मे आती है
तब वह पत्नी, प्रेमिका, अर्धांगिनी, हमारी प्राण और आत्मा होती है जो अपना सब कुछ सिर्फ हमपर न्योछावर करती है।

मैं उसकी इज्जत करता हूँ तो क्या गलत करता हूँ!

Kadhi: कढ़ी में लगाएं इन चीजों का तड़का1-लाल मिर्च का लगाएं तड़काइसके लिए आपको सबसे पहले एक बाउल या कटोरी में बेसन, दही ...
19/12/2022

Kadhi: कढ़ी में लगाएं इन चीजों का तड़का

1-लाल मिर्च का लगाएं तड़का
इसके लिए आपको सबसे पहले एक बाउल या कटोरी में बेसन, दही और एक चम्मच हल्दी को अच्छे से मिक्स करना होगा। इसके बाद पैन में थोड़े से तेल को गर्म करें और उसमें राई को सबसे पहले डाल दीजिए। इसके बाद हींग और धनिया पाउडर को डालें फिर बेसन का मिश्रण जा आपने तैयार किया होगा वह डालें।
एक चम्मच हरी मिर्च पाउडर और दे चम्मच लाल मिर्च को दूसरी तरफ की गैस पर गर्म तेल में डालें और फिर बेसन के मिश्रण को उसमें डाल दीजिए। इससे आपकी कढ़ी में लाल मिर्च का लड़का लग जाएगा। साथ ही आपको यह कढ़ी खाने में बहुत स्वादिष्ट लगेगी।

2-लहसुन तड़का इस तरह लगाएं
आपको सबसे पहले एक कटोरी में छाछ या फिर दही को बेसन के साथ मिक्स करना होगा। इसके बाद पैन को गर्म करके उसमें राई, हींग, करी पत्ता, हल्दी को अच्छे से भून लिजिए। इसके बाद लहसुन का पेस्ट तैयार करें और अंत में उसे नमक के साथ मिलाकर डाल दीजिए।जब लहसुन अच्छे से भून जाए तो उसमें बनाई हुई कढ़ी को डाल दीजिए। ऐसा करने से कढ़ी में लहसुन का स्वाद बहुत अच्छा आएगा और कढ़ी में लहसुन का तड़का भी अच्छे से लग जाएगा।

3-मक्खन का तड़का
मक्खन का तड़का लगाने के लिए आपको सबसे पहले मक्खन को पैन पर डालना होगा और उसके बाद बारीक कटा हुआ प्याज डाल दीजिए। इसके बाद उसे अच्छे से गर्म करें और उसमें फिर सूखा लाल मिर्च डाल दीजिए इसके बाद हरी मिर्च को छोटे-छोटे पीस में काटकर पैन में डालें।
इसके बाद जो कढ़ी आपने बनाई है उसे डालकर अच्छे से मिलाएं। इस तरह से मक्खन का तड़का लगाने से आपकी कढ़ी का स्वाद बहुत बढ़ जाएगा। फिर इसें आप गर्म-गर्म सर्व करें।

यूं ही नहीं मान्यता है  #बिंदी की स्त्री में छुपे  #भद्रकाली के रूप को शांत करती हैयूं ही नहीं लगाती है  #काजल #नकारात्म...
12/12/2022

यूं ही नहीं मान्यता है #बिंदी की स्त्री में छुपे #भद्रकाली के रूप को शांत करती है

यूं ही नहीं लगाती है #काजल

#नकारात्मकता निषेध हो जाती है जिस आंगन स्त्री आंखों में #काजल लगाती है

#होंठों को रंगना कोई #आकर्षण नहीं प्रेम की #अद्भुत पराकाष्ठा को चिन्हित करती हुई जीवन में रंग बिखेरती है.

#नथ पहनती है

तो #करुणा का सागर हो जाती है।

और #कानों में कुंडल पहनती है। तो #संवेदनाओं का सागर बन जाती है।

#चूड़ियों में अपने #परिवार को बांधती है।

इसीलिए तो एक भी #चूड़ी मोलने नहीं देती

#पाजेब की #खनक सी मचलती है।

प्रेम में जैसे #मछली हो जाती है

#स्त्री है साहब... स्वयं में #ब्रह्मांड लिए चलती है।

Always getting acne at the wrong time? ⏱️An acne breakout occurs when the skin follicles become clogged with oil and deb...
06/11/2022

Always getting acne at the wrong time? ⏱️

An acne breakout occurs when the skin follicles become clogged with oil and debris, and sometimes is accompanied by inflammation and bacteria. 🦠

What causes them❓
- Hormonal changes
- Picking at sore acne
- Stress
- Genetics
- Climate changes, pollution, etc.


वह लड़की जिसे मैं ब्याह के लाया था --------------------------------नहीं मिलती है ढूंढता हूँ तो भी,और नहीं. . . . . तो भी....
27/10/2022

वह लड़की जिसे मैं ब्याह के लाया था -
-------------------------------
नहीं मिलती है ढूंढता हूँ तो भी,
और नहीं. . . . . तो भी. . . . ,
वो लड़की जिसे मैं ब्याह के लाया था

घिरी रहती है तेल नून के चक्करों में।
बच्चों की पढाई या उनकी दवाइयों के schedule में,

मसरूफ सी कोई मिलती तो ज़रूर है.....
पर नहीं मिलती मुझे वो लड़की, जिसे मैं ब्याह के लाया था

जो बिना बात किये रह न पाती थी,
आज कल सिर्फ एक ही सवाल पूछती
'कल tiffin में क्या ले जाओगे.....?

याद है मुझे वह बातूनी
पर नहीं मिलती मुझे वो लड़की, जिसे मैं ब्याह के लाया था

कभी ऐतियात से काजल लगाने का था शौक़ जिसे,
आजकल दिनों तक बालों के गिरहन भी नहीं सुलझाती......,
याद है मुझे वह अल्ल्हड़
पर नहीं मिलती मुझे वो लड़की, जिसे से मैं ब्याह के लाया था

नए जूते की मामुली सी खारिश ने
रुलाया था जिसे घंटो,
बेपरवाह लेकर घूमती है हाथों पर,
रसोई के छाले वह आज,
याद है मुझे वह नाज़ो से पली
पर नहीं मिलती मुझे वो लड़की, जिसे से मैं ब्याह के लाया था

लेकिन यह देखा है मैंने,
कि ज़िंदगी की हर चीज़ में अपवाद होता है.....

इतवार की शाम चौक से गुज़रते समय,
जब पानी पुरी के ठेलों की तरफ वो देखती है
तो उसकी लालची निगाहों में,
दिख जाती है वो लड़की, जिसे मैं ब्याह के लाया था

मैं आज भी अक्सर बैठक के सोफे पर ही पसर जाता हूँ ।
रात भर ठण्ड में ठिठुरता हूँ, और सुबह अपने को, ख्याल से डाले हुए कम्बल में ढका पाता हूँ,

सुबह की हड़बड़ी में शरारत से ही सही पर पूछता ज़रूर हूँ, आखिर पिछली रात किसने की थी मेहरबानी;
और फिर उसकी दबी सी लाज भरी हंसी में आखिर पा ही जाता हूँ... वो लड़की जिसे मैं ब्याह के लाया था. . .

Happy Independence Day
15/08/2022

Happy Independence Day


Happy Birthday Amrita RaoFrom everyone @ Trendy Mumma
07/06/2022

Happy Birthday Amrita Rao

From everyone @ Trendy Mumma


Happy Birthday  From everyone @ Trendy Mumma
07/06/2022

Happy Birthday

From everyone @ Trendy Mumma


Happy Birthday Emily Ratajkowski From everyone @ Trendy Mumma
07/06/2022

Happy Birthday Emily Ratajkowski

From everyone @ Trendy Mumma


Happy Birthday Anjum Fakih From everyone @ Trendy Mumma jin the squad: Being TrendyMumma
07/06/2022

Happy Birthday Anjum Fakih

From everyone @ Trendy Mumma
jin the squad: Being TrendyMumma


Happy Birthday  From everyone @ Trendy Mumma
07/06/2022

Happy Birthday

From everyone @ Trendy Mumma


हमने सती सावित्री तो नहीं देखी पर शायद ऐसी ही होती होंगी। मिलिये आज के जमाने की सावित्री से जो अपने पति को मौत के मुंह स...
01/06/2022

हमने सती सावित्री तो नहीं देखी पर शायद ऐसी ही होती होंगी। मिलिये आज के जमाने की सावित्री से जो अपने पति को मौत के मुंह से वापिस खीच लाई।

जहाँ आजकल 'आधुनिक नारी' के नाम पर आपको सिर से पांव तक टैटू से कढी महिलायें "वाई शुड बॉयज़ हैव आल द फन" का राग अलापती नजर आयेंगी!

पुरूषों की बराबरी करने के लिये केवल कुछ इन्च लम्बा शॉर्ट पहने एक हाथ मे सिगरेट दबाए और दूसरे हाथ मे शराब का गिलास थामे दिखेंगी।
सड़क पर किसी सीधे सादे आदमी को एक तमाचा जड़ के खुद को रानी लक्ष्मीबाई का अवतार समझने लगती हैं।
~
वहीं कुछ महिलाये वास्तव मे नारी शक्ती का उदाहरण पेश करती हैं। नारी का सबसे बड़ा गुण जो उसे पूजनीय बनाता है वो है त्याग व समर्पण,वो अपने परिवार के लिये अपनी एक-एक खुशी को न्योछावर कर सकती है।
~
ऐसा ही एक उदाहरण पेश किया है अभिनेता सूरज थापर की पत्नी दीप्ति ध्यानी ने।
पिछ्ले साल उनके पति को कोविड के कारण आईसीयू मे भर्ती किया गया, तब उन्होने तिरुपति मंदिर में ये कामना की थी अगर उनके पति स्वस्थ हो गए तो वो तिरुपति मंदिर में अपना सर मुंडवा लेंगी, और दीप्ति ने अपना सर मुंडवा भी लिया।
एक महिला के लिये अपने बालों का त्याग करना बडा ही मुश्किल कार्य है। दीप्ति ने अपनी भगवान मे आस्था व पति से अटूट प्रेम दिखा कर आजकल की तथाकथित टैटू गैंग को आइना दिखाने का काम किया है, साथ ही साबित किया है कि भारतीय नारी सम्पूर्ण विश्व मे सबसे श्रेष्ठ व पूजनीय है।।

मैं नहीं सिखा पाऊँगी अपनी बेटी को बर्दाश्त करना एक ऐसे आदमी को जो उसका सम्मान न कर सके। कैसे सिखाए कोई माँ अपनी फूल सी ब...
31/05/2022

मैं नहीं सिखा पाऊँगी अपनी बेटी को बर्दाश्त करना एक ऐसे आदमी को जो उसका सम्मान न कर सके।

कैसे सिखाए कोई माँ अपनी फूल सी बच्ची को कि पति की मार खाना सौभाग्य की बात है?

मैंने तो सिखाया है कोई एक मारे तो तुम चार मारो।

हाँ, मैं बेटी का घर बिगाड़ने वाली बुरी माँ हूँ, .........

लेकिन नहीं देख पाऊँगी उसको दहेज के लिए बेगुनाह सा लालच की आग में जलते हुए।

मैं विदा कर के भूल नहीं पाऊँगी, अक्सर उसका कुशल पूछने आऊँगी। हर अच्छी-बुरी नज़र से, ब्याह के बाद भी उसको बचाऊँगी।

बिटिया को मैं विरोध करना सिखाऊँगी।

ग़लत मतलब ग़लत होता है, यही बताऊँगी। देवर हो, जेठ हो, या नंदोई, पाक नज़र से देखेगा तभी तक होगा भाई।

ग़लत नज़र को नोचना सिखाऊँगी, ढाल बनकर उसकी ब्याह के बाद भी खड़ी हो जाऊँगी।

“डोली चढ़कर जाना और अर्थी पर आना”, ऐसे कठिन शब्दों के जाल में उसको नहीं फसाऊँगी।

बिटिया मेरी पराया धन नहीं, कोई सामान नहीं जिसे गैरों को सौंप कर गंगा नहाऊँगी।

अनमोल है वो अनमोल ही रहेगी।

रुपए-पैसों से जहाँ इज़्ज़त मिले ऐसे घर में मैं अपनी बेटी नहीं ब्याहुँगी।

औरत होना कोई अपराध नहीं, खुल कर साँस लेना मैं अपनी बेटी को सिखाऊँगी।

मैं अपनी बेटी को अजनबी नहीं बना पाऊँगी।

हर दुःख-दर्द में उसका साथ निभाऊँगी,
ज़्यादा से ज़्यादा एक बुरी माँ ही तो कहलाऊँगी।

#

  things   when     other women.
26/05/2022

things when other women.

गर्मियों में अपने शरीर को हाइड्रेट रखने के झटपट तैयार करें मसाला जीरा ड्रिंक
25/05/2022

गर्मियों में अपने शरीर को हाइड्रेट रखने के झटपट तैयार करें मसाला जीरा ड्रिंक

गर्मियों में शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए पानी और ड्रिंक पीने के सलाह दी जाती है। बाजार में आपको तरह-तरह के पैक्ड ड्...

  are the       of   in the   -
25/05/2022

are the of in the -

i could not find a   in my   so i became    -  Muniba Mazari
24/05/2022

i could not find a in my so i became - Muniba Mazari

be a   with a   a   with   anda   with
23/05/2022

be a with a
a with and
a with

Which one are you?  or
22/05/2022

Which one are you?
or

India's Nikhat Zareen won the gold medal at the Women's World Boxing Championships, defeating Thailand's Jitpong Jutamas...
21/05/2022

India's Nikhat Zareen won the gold medal at the Women's World Boxing Championships, defeating Thailand's Jitpong Jutamas in the 52kg final.
We're proud of you

“ये डुबलिया है, रशियन डिश।” वेरोनिका ने कहा।वेरोनिका हिंदी नहीं बोल पाती और मैं रशियन लेकिन दोनों एक - दूसरे की भाषा समझ...
20/05/2022

“ये डुबलिया है, रशियन डिश।” वेरोनिका ने कहा।

वेरोनिका हिंदी नहीं बोल पाती और मैं रशियन लेकिन दोनों एक - दूसरे की भाषा समझ अच्छी तरह से लेते हैं इसलिए कोई परेशानी नहीं होती।

“अच्छा ? दिख तो बड़ा सुंदर रहा है।” मैंने कहा और एक बड़ा चम्मच अपनी प्लेट में उड़ेला ही था कि याद आया हाथ तो धोए नहीं। उससे पूछा तो उसने वॉशबेसिन दिखा दिया।

“तुम्हें आने में इतनी देर कैसे हो गई ?” वेरोनिका पूछ रही थी।

“अरे क्या बताऊँ, पहले तो रिक्शा नहीं मिला एयरपोर्ट आने को फिर किसी तरह दौड़ती हुई आकर प्लेन में बैठी तो पायलट कहने लगा कि पहले मॉस्को की सवारियाँ उतारेगा फिर पेरिस जाएगा।वहाँ उसने ढाबे में छोले - भटूरे खाए, इसी से इतनी देर हो गई।” मैंने चेहरे पर पानी के छींटे मारते हुए कहा।

“चलो कोई बात नहीं, खाना खाकर आराम करो, शाम को जार्ज बुश से मिलने जाना है।“

“लेकिन वो तो अमेरिका में है।”

“कल ही पहुँचे हैं यहाँ।” वेरोनिका ने डुबलिया अपनी प्लेट में निकालते हुए कहा।एक चम्मच खाते ही मैंने उससे कहा कि इसके साथ तो चावल होना चाहिए।ये तो हमारे पहाड़ का दाल को पीसकर बनने वाले डुबके जैसा लग रहा है।उसका जवाब था कि वही है पर रूस में इसे डुबलिया कहते हैं।

“ल्लै… बिना चावल के कैसे खाऊँ ?” मैंने कहा।

“अगली बार बनाकर रखूँगी, अभी ऐसे ही खा।” कहकर वो गाढ़ा सा डुबलिया सपोड़ने लगी।

( रात को चने भिगोए थे, क्या पता था कि मॉस्को होते हुए पेरिस पहुँच जाऊँगी, वो भी बिना वीज़ा के।जार्ज बुश के भाषण की एक मज़ेदार क्लिप देखी थी।
आप डुबलिया खाइए मैं तो चने पीसकर डुबके बनाऊँगी आज।और हाँ, साथ में भात भी।बिना भात के कैसे खाया जाएगा ?)

एक और सपना देखा था उसकी बात अगली बार ।

— सपनों की अजब दुनिया —

रात में अच्छी नींद पाना चाहती हैं तो अपनाएं ये टिप्स || If you want to get good sleep at night then follow these tips   ...
06/05/2022

रात में अच्छी नींद पाना चाहती हैं तो अपनाएं ये टिप्स || If you want to get good sleep at night then follow these tips

आजकल का बदलता लाइफस्टाइल और खानपान की आदतों का असर हमारी सोने की आदतों पर भी पड़ता है। रात में देर से सोने की आदत या ....

दही के शोले खाकर हर कोई हो जाएगा आपकी कुकिंग का फैन, आज ही करें ट्राई | Everyone will become a fan of your cooking after...
05/05/2022

दही के शोले खाकर हर कोई हो जाएगा आपकी कुकिंग का फैन, आज ही करें ट्राई | Everyone will become a fan of your cooking after eating curd sholay, try it today

दही के शोले - बाहर से क्रिस्पी और अंदर से क्रीमी सॉफ्ट, जी तो कर रहा है खाने का पर लॉकडाउन के चलते बाहर रेस्टोरेंट में...

ईद-उल-फितर की खास रेसिपी...(Read in English, Hindi, Punjabi, Urdu, and many other languages)
02/05/2022

ईद-उल-फितर की खास रेसिपी...
(Read in English, Hindi, Punjabi, Urdu, and many other languages)

ईद उल फित्र (ईदुल फितर) का त्योहार नजदीक आते ही हर बाशिंदे के मन में सिवइयों के मीठे स्वाद का एक अलग ही अहसास भर जाता .....

When you open your mouth to judge a mother, bite your tongue first.  hurts.  hurts.  hurtsWatching your   cry hurtsNot s...
01/05/2022

When you open your mouth to judge a mother, bite your tongue first.
hurts.
hurts.
hurts
Watching your cry hurts
Not sleeping well, it hurts.
Serving everyone and being the last hurts.
Not having time for yourself - hurts.

The needs help, not to be criticized,
she needs and not to be judged,
she takes care of everyone, but she needs to take care of herself as well.
is not as gentle as it seems, motherhood is beautiful, yes, but it is very difficult.
What's beautiful is the love that a mother has for her child, that love is capable of enduring everything!!

क्या तुम्हें याद है कि शादी की शुरुआत में मेरा शरीर कितना सुंदर था... चिकना... और मोहक !!!मैं आज भी वही खूबसूरत औरत हूँ ...
29/04/2022

क्या तुम्हें याद है कि शादी की शुरुआत में मेरा शरीर कितना सुंदर था... चिकना... और मोहक !!!
मैं आज भी वही खूबसूरत औरत हूँ जिससे तुम प्यार करते थे, जिसकी आँखों में तुम हमेशा कहा करते थे कि मैं तुम्हारी आँखों में डूब जाना चाहता हूँ...
अंतर यह है कि मैंने तुम्हें बच्चे दिए और तुम्हारी संतानों को पालने में मेरी मदद की, उसकी कीमत मेरी सुंदरता और कृपा का नुकसान है।
अब मेरी बढ़ी हुई चर्बी से शिकायत मत करना और ये मत सोचना कि मेरा प्यार पहले जैसा नहीं रहा...
क्योंकि मां के प्यार का एक और गुण मुझमें आ गया है साथ ही आपकी चिंता हमेशा रहती थी।
याद रखना, यह पेट कभी एक गर्भगृह था, जिसे मैंने दर्द…थकान… और वजन… के साथ नौ महीने तक गले लगाया और इस दुनिया में एक नया जीवन लाया, मुझे थोड़े सम्मान और प्यार के बदले में कुछ नहीं चाहिए। #नारी के अलावा

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Trendy Mumma posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Trendy Mumma:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share