Rastriya Garibi Adhikar Press

  • Home
  • Rastriya Garibi Adhikar Press

Rastriya Garibi Adhikar Press RGA News चैनल । और राष्ट्रीय गरीबी अधिकार प?

Surat police action at Amroli Kosad Aawas, 49 bikes seized without number plate which were used in Crime.અમરોલી કોસાડ આવ...
09/05/2022

Surat police action at Amroli Kosad Aawas,
49 bikes seized without number plate which were used in Crime.

અમરોલી કોસાડ આવસ માં પોલીસ ની મોટી કાર્યવાહી ...

કોમ્બિંગ હાથ ધરી 59 લોકો વિરુદ્ધ કરવમાં આવી કાર્યવાહી ..

ગુના માં વપરાતા નંબર પ્લેટ વગર 49 બાઈક પણ કબ્જે કરી ...

175 પોલીસ કર્મી ની ટિમ બનાવી કાર્યવાહી કરવામાં આવી ..

કોસાડ આવસ માંથી થોડાં દિવસ અગાવ પોલીસ એ મોટી માત્રા માં ડ્રગસ પણ ઝડપી પાડ્યું હતું ..

સુરત નું કોસાડ આવસ ગુનેગાર માટે નું હબ ..

News Surat.

14/10/2021

सूरत के वेस्टर्न कंस्ट्रक्शन कंपनी में हत्या या आत्म हत्या ये जांच कर रही सूरत पुलिस।

13/10/2021
सूरत में 21 वर्षीय सुजीत बिंद की हत्या कर दी गई।उसके कम्पनी और पुलिस की मिलीभगत की वजह से मासूम को न्याय मिलना मुस्किल ल...
13/10/2021

सूरत में 21 वर्षीय सुजीत बिंद की हत्या कर दी गई।उसके कम्पनी और पुलिस की मिलीभगत की वजह से मासूम को न्याय मिलना मुस्किल लग रहा है।

19/09/2021

दुर्गागंज में ग्रामीण विस्तार में सालो से घर गिरी जिसकी कोई सरकारी सहायता अभी तक आई नहीं है।

कभी-कभी व्यक्ति को छोटीसी भूल महंगी पड़ जाती है। कई बार तो जान भी गंवा देते हैए। ऐसा ही एक मामला सूरत के पांडेसरा इलाके ...
06/09/2021

कभी-कभी व्यक्ति को छोटीसी भूल महंगी पड़ जाती है। कई बार तो जान भी गंवा देते हैए। ऐसा ही एक मामला सूरत के पांडेसरा इलाके में सामने आया है। पांडेसरा में शनिवार की रात युवक चौथी मंजिल की छत पर सोया था।
अचानक हुई बारिश से बचने के लिए भागते समय युवक चौथी मंजिल निचे गिर गया। जिससे गंभीर रूप से घायल होने पर उसकी मौत हो गई।

सिविल अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक पांडेसरा के भेस्तान स्थित श्री साई राम एसएमसी आवास में रहने वाले 28 वर्षीय राजकुमार रामलखन पांडे शनिवार की रात चौथी मंजिल छत पर सो गए। इस बीच अचानक हुई बारिश से बचने के लिए भागते समय चौथी मंजिल से निचे गिर गया। जिससे गंभीर रूप से घायल होने पर उसे तत्काल उपचार के लिए नई सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राजकुमार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर का रहने वाला था। उसे दो भाई और एक बहन है। वह रिंग रोड टेक्सटाइल मार्केट के पास खमन की लारी चलाता था। पांडेसरा पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।

07/01/2021

Neha Rathore New Song

15/12/2020

रिक्शा चालक के किराया मांगने पर अधेड़ ने तान दिया तमंचा।

लखनऊ। हाथरस कांड के बाद उत्तर प्रदेश में जातीय व सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की साजिश में पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) ...
14/12/2020

लखनऊ। हाथरस कांड के बाद उत्तर प्रदेश में जातीय व सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की साजिश में पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की स्टूडेंट विंग कैंपस फ्रंट आफ इंडिया (सीएफआई) का महासचिव रऊफ को शनिवार देर रात तिरुवंतपुरम एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ जनपद मथुरा के मांठ थाने में दर्ज मुकदमे में 11 नवम्बर को लुकआउट नोटिस जारी हुआ था।

अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार के मुताबिक एटीएस की एक टीम तिरुवंतपुरम भेजी जा रही है। उसे यहां लाकर पूछताछ की जाएगी। बीते दिनों जनपद हाथरस प्रकरण के बाद मथुरा में पांच अक्टूबर पीएफआई के चार सक्रिय सदस्य पकड़े गए थे।

पूछताछ में आरोपित सदस्य अतीकुर्रहमान व मसूद को यूपी में हिंसा भड़काने की साजिश के लिए केरल निवासी रऊफ शरीफ की भूमिका सामने आई थी। इसके बाद से यूपी पुलिस उसकी तलाश में जुट गई थी। पकड़ा गया रऊफ तिरुवंतपुरम एयरपोर्ट से मस्कट भागने की फिराक में था।

एडीजी कानून-व्यवस्था के मुताबिक पुलिस जांच में आरोपित रऊफ शरीफ को देश-विदेश से करोड़ों रुपये की फंडिंग किए जाने के तथ्य हाथ लगे हैं। रऊफ से पूछताछ में सूबे में हिंसा भड़काने के लिए रची गई साजिश की कई परतें खुलेंगी।

भाजपा प्रवक्ता ने किया ट्वीट

भाजपा प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने अपने ट्विटर अकाउंट से रऊफ़ की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ये है हाथरस का मास्टर माइंड और पीएफआई का अगुवा रऊफ़ विदेश भागते समय एयरपोर्ट से धरा गया।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रऊफ़ को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हिरासत में लिया है। ईडी का दावा है कि रऊफ को उस वक्त पकड़ा गया जब वह देश से बाहर जाने की फिराक में तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पहुंचा था। रऊफ पर मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए ओमान और कतर जैसे देशों से दो करोड़ रुपये हासिल करने का आरोप है जिसकी ईडी को काफी समय से तलाश थी। वह ईडी के साथ-साथ हाथरस मामले में भी यूपी पुलिस द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वांछित था।

अहमदाबाद. गुजरात में रविवार को पूरे हुए 24 घंटे में कोरोना के 1175 नए मरीज सामने आए हैं और 11 की मौत हो गई। पिछले 25 दिन...
14/12/2020

अहमदाबाद. गुजरात में रविवार को पूरे हुए 24 घंटे में कोरोना के 1175 नए मरीज सामने आए हैं और 11 की मौत हो गई। पिछले 25 दिनों में पहली बार है जब नए मरीजों की संख्या 1200 के नीचे आई है। इससे पहले 17 नवम्बर को 1125 मरीज दर्ज हुए थे। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मामले 227683 हो गए हैं। इस वायरस के चलते अब तक 4171 की मौत भी हो गई है।

प्रदेश में दीपावली के बाद से बढ़े कोरोना के मरीजों में पिछले कुछ दिनों से कमी आने लगी है। रविवार को 25 दिन बाद मरीजों की संख्या 1200 के नीचे रही। एक दिन में सामने आए 1175 मरीजों में सबसे अधिक 247 अहमदाबाद जिले के हैं। इसके अलावा सूरत जिले में 172, वडोदरा जिले में 152, राजकोट में 129, गांधीनगर में 52 तथा जामनगर जिले में 45 मरीज दर्ज हुए हैं।

इसके साथ ही राज्य भर में कोरोना काल के दौरान कुल मरीजों की संख्या 2.27 लाख से अधिक हो गई है।

एक दिन में राज्य में जिन 11 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हुई है उनमें सबसे अधिक आठ अहमदाबाद शहर के हैं। इसके अलावा सूरत शहर में भी तीन मरीजों ने दम तोड़ दिया। कोरोना वायरस के चलते राज्य में अब तक मौत का आंकड़ा 4171 हो गया है।

24 घंटों में 1347 को डिस्चार्ज किया गया है। अब इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 210214 हो गई है। फिलहाल स्वस्थ होने की दर में भी बढ़कर 92.33 फीसदी हो गई है।

13298 एक्टिव मरीजों में से 65 वेंटीलेटर पर

कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी घटकर रविवार को 13298 रह गई है। इनमें से 65 वेंटीलेटर पर हैं। जबकि अन्य की हालत स्थिर बताई गई है। एक दिन में 55998 टेस्ट किए गए। अब तक राज्य में कुल 8669576 टेस्ट किए गए जा चुके हैं।

Report.
सतीश बिंद
सूरत 7990888283

आज ग्राम सभा ललितपुर मांडा प्रयागराज में बहुत ही कम उम्र में बहुत बड़ा नाम करने वाली छोटी बच्ची काजल बिंद (8 वर्ष)7 घंटे...
13/12/2020

आज ग्राम सभा ललितपुर मांडा प्रयागराज में बहुत ही कम उम्र में बहुत बड़ा नाम करने वाली छोटी बच्ची काजल बिंद (8 वर्ष)7 घंटे में 65 किलोमीटर दौड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है,आपका हिम्मत हौसला देखकर बहुत अच्छा लगा,आप ने अपने मुंह से कहा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है बहुत खुशी हुई, आपके उज्वल भविष्य की कामना करता हूं,आप लोग भी ऐसे बच्चों का जाकर मनोबल उठाए,
आज इस मौके पर डॉ जेएस बिंद जी,अनूप बिंद जी रेलवे विभाग, नंदलाल नंदू भाई जी, नायब बिंद धावक जी, राहुल बिंद जी, संदीप बिंद जी(पूर्व प्रधान बरवा शुकुलपुर),और तमाम साथी मौजूद रहे।

शहर में साइबर क्राइम के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शहर पुलिस चाहे जितना प्रयास कर ले लेकिन चीटर पुलिस से एक कद...
12/12/2020

शहर में साइबर क्राइम के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शहर पुलिस चाहे जितना प्रयास कर ले लेकिन चीटर पुलिस से एक कदम आगे ही बढकर इन सब घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। केनेरा बैंक के नानपूरा,मजूरा गेट और हजीरा ब्रांच के एटीएम को टार्गेट कर चीटर्स ने 11.50 लाख रुपए निकाल लिए होने की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है।

मिली जानकारी के अनुसार 1 सितंबर 2020 से 15 अक्टूबर 2020 तक किसी चीटर में बैंक के एटीएम में से 10000 रूपए के 58 ट्रान्जेक्शन तथा 85 हजार रूपए के तीन ट्रान्जेक्शन कर 605500 रूपए निकाल लिए। बैंक की ओर से प्रतिदिन रिपोर्टिंग की जाती है। इस ट्रांजैक्शन के डाटा मुंबई और बेंगलुरु के सर्वर में सेव होता हैं।
जिसकी जांच में पता चला कि किसी चीटर ने नकली चाभी के माध्यम से या किस इंस्ट्रूमेंट का उपयोग करके एटीएम का डिस्प्ले खोलकर मदर बोर्ड का स्विच ऑफ- स्वीचऑन किया और इस तरह एटीएम में से कुल 605500 रूपए निकाल लिए।

इसी तरह से केनरा बैंक की नानपुरा शाखा में भी चोरी की गई थी। यहां के एटीएम से 14 बार के ट्रांजैक्शन से 140000 निकाले गए थे। चीटर ने हजीरा ब्रांच में भी यही उपाय आजमाया था। यहां के एटीएम में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था। इसमें दिख रहा था कि 11 सितंबर को रात के 10:30 बजे एक मास्कधारी ने प्रवेश किया और एटीएम मशीन में कार्ड डालने के बाद मशीन को स्विच ऑन ऑफ करने के बाद मशीन का डोर खोल दिया था। इस तरह से एटीएम मशीन से छेड़खानी कर तथा मशीन के सिस्टम और नेटवर्क का डेटाबेस प्रोग्राम इस्तेमाल करके 405500 निकाल लिए थे।

इस बारे में ब्रांच मैनेजर बैजूनाथ मिश्रा ने इच्छापुर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। इस तरह से चीटर्स ने नानपुरा मजूरा गेट और हजीरा ब्रांच के एटीएम में से कुल 11:30 लाख रुपए निकाल लिए थे।

अहमदाबाद। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के बाद मौसम विभाग ने रविवार तक तीन दिनों की बारिश की भविष्यवाणी की है। गुजरात के कुछ हिस्स...
12/12/2020

अहमदाबाद। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के बाद मौसम विभाग ने रविवार तक तीन दिनों की बारिश की भविष्यवाणी की है। गुजरात के कुछ हिस्सों में आज बारिश हुई है। तड़के अहमदाबाद के विभिन्न इलाकों घाटलोदिया, चांदलोडिया, गुरुकुल, सैटेलाइट, एसजी हाइवे, गांधीनगर, सरसपुर में मौसम बदल गया और हल्की बारिश हुई। इसके अलावा सुबह-सुबह वेजलपुर, अहमदाबाद के थलतेज स्थित एस.जी. हाईवे, सीटीएम, जमालपुर, कांकरिया इलाके में बारिश हुई।

दूसरी ओर राज्य के जूनागढ़, भावनगर, सूरत, वड़ोदरा जैसे इलाकों में बारिश हुई। जूनागढ़ के नागर पंथ में सुबह से ही बादल छाए हुए थे और दोपहर में आसमान में काले बादलों के साथ बादल छा गए।दूसरी ओर राज्य के जूनागढ़, भावनगर, सूरत, वड़ोदरा जैसे इलाकों में बारिश हुई। जूनागढ़ के नागर पंथ में सुबह से ही बादल छाए हुए थे और दोपहर में आसमान में काले बादलों के साथ बादल छा गए।
वड़ोदरा में देर शाम भी बारिश हुई। उधर, भरूच जिले के किसानों को बारिश से फसल के नुकसान की आशंका है। खंभा के डेडान, खादरधार, बोरला, चकरवा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बेमौसम बारिश हुई। बेमौसम बारिश से किसान परेशान हैं। सौराष्ट्र में आज हल्की बारिश हुई।

भावनगर शहर और जिले के कुछ हिस्सों में दोपहर में मौसम बदल गया। दोपहर की गर्मी भी वातावरण से गायब हो गई। भावनगर शहर के अलावा, जेसोर, भंडरिया, तलाजा, गरियाधर, गुंडारना, दिहोर सहित गांवों और तहेसिल केंद्रों में भी गैर-मौसमी बारिश हुई। अमरेली के बागसारा में भी बेमौसम बारिश हो रही है। साबरकांठा जिले में बारिश के बीच, हिम्मतनगर, प्रांतिज, तलोद में गैर-मौसमी बारिश हो रही है। बारिश से सब्जी की फसलों को नुकसान होने की आशंका है।

सौराष्ट्र के सात जिलों, दक्षिण गुजरात के 5 जिलों और मध्य गुजरात के 3 जिलों में बेमौसमी वर्षा दर्ज की गई है। बेमौसम बारिश ने किसानों की नींद उड़ा दी है। अहमदाबाद से दक्षिण गुजरात के जिलों में बारिश हुई है। भावनगर और बोटाद, सूरत, दाहोद, अरावली, राजकोट के ग्रामीण क्षेत्रों में गैर-मौसमी वर्षा हुई है। आज भी मौसम विभाग ने बारिश की भविष्यवाणी की है। राज्य के कई हिस्सों में आज रात से मौसम बदल जाएगा और तीन दिनों तक बादल छाए रहेंगे।

भदोही में पति के साथ जाने की ज़िद पूरी नहीं होने पर एक विवाहिता ने सिन्दूर खा लिया। इससे उसकी मौत हो गयी। जिले के सुरयावा...
10/12/2020

भदोही में पति के साथ जाने की ज़िद पूरी नहीं होने पर एक विवाहिता ने सिन्दूर खा लिया। इससे उसकी मौत हो गयी। जिले के सुरयावां थाना क्षेत्र के दानपुर पश्चिम पट्टी गाँव निवासी विकास बिन्द की शादी तीन साल पहले गोपीगंज इलाके की सरस्वती देवी (26) के साथ हुई थी। विकास गुजरात के सूरत जिले में रहकर नौकरी करता है और लॉकडाउन के दौरान घर आया था।

विकास हाल ही में सूरत लौटा है। सरस्वती उसके साथ जाना चाहती थी, मगर विकास अपने ढाई साल के बच्चे की बेहतर देखरेख करने की बात कहकर उसे साथ नहीं ले गया। विकास के जाने के बाद सरस्वती ने घर में रखा सिन्दूर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां बुधवार को उसकी मौत हो गई।

RGA News चैनल
09/12/2020

RGA News चैनल

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rastriya Garibi Adhikar Press posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rastriya Garibi Adhikar Press:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share