प्रयागराज भाजपा नेता जीके बालसन पेट्रोल टंकी का हाल देखिए वायरल हो रहा है वीडियो
आपकी नजर भटकी और 150 की जगह ₹50 का पेट्रोल भर दिया यह सब कुछ आंखों के सामने तेल निकलवाने के बाद पता चला पीड़ित व्यक्ति द्वारा की गई शिकायत तो देखी क्या हुआ
प्रयागराज के नवाबगंज में पिता बनाते हैं पंचर, बेटा पीसीएस-जे परीक्षा पास कर करके बना जज
प्रयागराज नवाबगंज के अहद अहमद ने पहले प्रयास में ही पीसीएस-जे परीक्षा पास कर ली है. मुश्किल हालात में पले-बढ़े अहद ने बिना किसी कोचिंग के ये सफलता हासिल की है. अहद के पिता पंचर बनाने की एक छोटी से दुकान चलाते हैं. बेटा कई बार पिता की दुकान में मदद भी करता था. उनकी मां औरतों के कपड़े सिलती हैं. अहद इस काम में भी मां का हाथ बंटा देते थे. अहद प्रयागराज से कुछ दूर नवाबगंज इलाके के छोटे से गांव बरई हरख के रहने वाले हैं. उनके पिता ने अपने सभी बच्चों को पढ़ाया है. अहद के बड़े भाई सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन चुके हैं तो छोटा भाई एक प्राइवेट बैंक में ब्रांच मैनेजर है.
*प्रयागराज* अतरसुइया थाना अंतर्गत एस.एस खन्ना स्कूल के ठीक सामने इलेक्ट्रॉनिक्स बाइक के शोरूम में लगी आग
फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू
प्रयागराज अभी-अभी सुभाष चौराहे पर देखिए इस तरीके से पेट्रोल टंकी के पास टकराई सरकारी रोडवेज और ड्राइवर और कंडक्टर फरार स्थानीय लोगों का आरोप है नशे में ड्राइवर साहब बात ही नहीं पा रहे थे
धन्यवाद प्रयागराज पुलिस हमारी खबर का असर शुरू हो गया थाना शाहगंज अंतर्गत लीडर रोड चौकी इंचार्ज ने जुआ खेलते हुए 7 लोगों को किया गिरफ्तार @Uppolice @ADGZonPrayagraj @DCPCityPrj @igrangealld @igrangealld
पार्ट 4 प्रयागराज हर्षवर्धन नगर बरगदघाट सदियापुर थाना अतरसुईया अंतर्गत पार्ट 4 जुए व फडॢ का अड्डा खुले आम चल रहा है ना जाने क्यों पुलिस प्रशासन मौन है ! सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है सूत्रों के अनुसार मोनू रवि गप्पू कुंवर जी आदि द्वारा ठेका संचालित किया जा रहा है अवैध रूप से
वकीलों की हड़ताल शुरू
Anchor: प्रयागराज स्थित उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के कल देर रात लिए गए निर्णय के बाद वकीलों का प्रदर्शन एक बार फिर से जागृत हो गया और आज सुबह से ही अधिवक्ता इलाहाबाद हाई कोर्ट के सामने नारेबाजी करते दिखे। अधिवक्ताओं ने जहां उच्च न्यायालय के सभी कोर्ट रूम के बाहर धरना प्रदर्शन किया और कोर्ट में पहुंचे लोगों को बाहर निकाल कर न्यायिक कार्यों से विरक्त रहने का कार्य किया।
अधिवक्ताओं का कहना है कि कल देर रात बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश द्वारा लिए गए निर्णय के आधार पर हम एक बार पुनः हापुड़ में हुए बर्बरता पूर्वक अत्याचार के खिलाफ लामबंद हुए हैं। अब हम यह लड़ाई जब तक आर पार से नहीं हो जाती तब तक हम यह लड़ाई जारी रखेंगे। लगातार हो रहे हैं अधिवक्ताओं पर अत्याचारों से अधिवक्ता समाज क्षुब्ध है और अब जब तक यह लड़ाई पूरी नहीं हो जाती है तब तक हम शांत नहीं बै
ये स्वरुपरानी अस्पताल ,राजकीय बालिका इंटर कालेज, उच्च प्राथमिक विद्यालय , दिव्ययानो का छात्रावास,है। ये हाल हमेशा बना रहता है।हर बारिश के बाद।
प्रयागराज पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोरी हुआ शिवलिंग किया बरामद