Khabar prayagraj

  • Home
  • Khabar prayagraj

Khabar prayagraj prayagraj ki sabi khabre
(4)

05/11/2023
05/11/2023
13/10/2023

प्रयागराज गुमशुदा की तलाश शालू कुमारी दिनांक 5 अक्टूबर से कमला नेहरू मेडिकल कॉलेज कैंपस के पास से घर से नाराज हो के चली गई है यदि किसी को दिखे मिले तो नीचे दिए गए नंबर पर तत्काल सूचित करने की कृपा करें

13/10/2023

प्रयागराज ध्यान से देखिए सही गाड़ियां चोरी की बरामद हुई है कहीं इसमें आपकी खोई हुई गाड़ी तो नहीं नीचे पूरी खबर अवश्य पड़ेगी गाड़ी नंबर भी खबर में दिया गया है

*थाना शाहगंज पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 04 मोटर साइकिल बरामद*

थाना शाहगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 96/2023 धारा 379 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों *1.* रवि सिंह पुत्र बिन्देश्वर सिंह नि0 83L/12B भोला का पुरवा थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज व *2.* अभिषेक सिंह पुत्र राकेश सिंह नि0 42/5 साकेत नगर थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज को आज दिनांक- 12.10.2023 को मुखबिर की सूचना पर कूडा खाना लीडर रोड के पास थाना क्षेत्र शाहगंज से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से उक्त अभियोग से सम्बन्धित चोरी की मो0सा0 TVS अपाचे RTR रजि0 सं0 UP70 FE 3786 बरामद की गई। उक्त अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में उनकी निशादेही पर उनके द्वारा अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई 03 अन्य मोटरसाइकिलें *1.* हीरो स्पलेण्डर प्लस रजि0 नं0 UP70 FS 5274, चेसिस नं0 MBLHAW119MHE56163. *2.* बजाज प्लेटिना रजि0 नं0 MP 20 MC 7148, चेचिस नं0 MD2DDDZZZNWK19438. *3.* हीरो पैशन प्रो चेसिस नं0-MBLHA10BJFHD92590 माल गोदाम कालोनी के पास रेलवे यार्ड थाना क्षेत्र शाहगंज से बरामद की गईं, जिनके बारे में जानकारी की जा रही है। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।

*सम्बन्धित अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 96/23 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना शाहगंज, कमिश्नरेट प्रयागराज।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण*-
1.रवि सिंह पुत्र बिन्देश्वर सिंह नि0 83L/12B भोला का पुरवा थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 35 वर्ष,
2.अभिषेक सिंह पुत्र राकेश सिंह नि0 42/5 साकेत नगर थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 28 वर्ष।

*बरामदगी का विवरणः-*
*चोरी की 04 मोटरसाइकिल-*
*1.* TVS अपाचे रजि0 सं0 UP70 FE 3786.
*2.* हीरो स्पलेण्डर प्लस रजि0 नं0 UP70 FS 5274, चेसिस नं0 MBLHAW119MHE56163.
*3.* बजाज प्लेटिना रजि0 नं0 MP 20 MC 7148, चेचिस नं0 MD2DDDZZZNWK19438.
*4.* हीरो पैशन प्रो चेसिस नं0-MBLHA10BJFHD92590.

*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1.उ0नि0 मुदित राय, थानाध्यक्ष थाना शाहगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
2. उ0नि0 मनोज कुमार, थाना शाहगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
3.उ0नि0 हरिशंकर, थाना शाहगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
4.हे0का0 रमेश सिंह, थाना शाहगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
5.का0 गोविन्द यादव, थाना शाहगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।

13/10/2023

प्रयागराज भाजपा नेता जीके बालसन पेट्रोल टंकी का हाल देखिए वायरल हो रहा है वीडियो
आपकी नजर भटकी और 150 की जगह ₹50 का पेट्रोल भर दिया यह सब कुछ आंखों के सामने तेल निकलवाने के बाद पता चला पीड़ित व्यक्ति द्वारा की गई शिकायत तो देखी क्या हुआ

09/10/2023

Prayagraj..भारतीय वायु सेना के स्थापना दिवस पर आयोजित एयर शो के समापन के बाद नैनी लेप्रोसी चौराहे पर जाम में फसी एंबुलेंस में नवजात शिशु की हुई मौत,वीडियो आया सामने

प्रयागराज में भारतीय वायुसेना दिवस के मौके पर हुए भव्य एयर शो को देखने के लिए उमड़ी लोगों की भारी भीड़. लड़ाकू विमानों क...
09/10/2023

प्रयागराज में भारतीय वायुसेना दिवस के मौके पर हुए भव्य एयर शो को देखने के लिए उमड़ी लोगों की भारी भीड़. लड़ाकू विमानों का करतब देखकर 27 लाख से अधिक लोग सुरक्षित घर वापस लौटे. संगम क्षेत्र के साथ ही अरैल और झूंसी इलाके में एयर शो को देखने के लिए जुटी भारी भीड़. संगम क्षेत्र से 16 लाख जबकि अरैल इलाके में 6 और झूंसी इलाके से 5 लाख के करीब लोगों ने एयर शो को देखा है.एयर शो को देखने के लिए प्रयागराज के साथ ही कौशांबी, प्रतापगढ़ और फतेहपुर के साथ ही लखनऊ और वाराणसी जिले से भी बड़ी संख्या में लोग ट्रेन,बस और प्राइवेट गाड़ियों से प्रयागराज आए हुए थे.वही जिस वक्त संगम पर एयर शो देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी वहीं उसी समय शहर के सबसे भीड़ भाड़ वाले सिविल लाइंस के सुभाष चौराहे पर कर्फ्यू जैसा सन्नाटा पसरा हुआ था. इसी तरह का सन्नाटा एयर शो के दौरान पूरे शहर में देखने को मिला.

08/10/2023

प्रयागराज विशेष सूचना यह बच्चा जिसका नाम राहुल है और शो देखने आया था खो गया श्री बड़े हनुमान जी संगम तक कार्यालय में मौजूद है यदि किसी परिचित का कहो तो कृपया उनको सूचित करने की कृपा करें

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabar prayagraj posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khabar prayagraj:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share