Bihar .:SUPAUL
स्लग=पिस्टल के साथ अश्लील गाने पर थिड़कती बार वाला, वीडियो वायरल।. MUNSIF TV,
A 24 Hour Urdu Satellite News Channel, was established in 2011, The Headquarters of Munsif TV is in Hyderabad, Telangana. Believing in the philosophy of unbiased reporting in an ethical and responsible manner over the years has been bringing authentic news and neutral current affairs content. Munsif TV, is the fastest growing Urdu News Channel in India, has an extensive network of correspondents both within the country and outside India with state-of-the-art studios.
झारखंड मुस्लिम माइनॉरिटी स्कूल एसोसिएशन का शिक्षक सम्मान समारोह 29 को
*सम्मानित किए जाएंगे अल्पसंख्यक स्कूलों के शिक्षक
रांची। झारखंड मुस्लिम माइनॉरिटी स्कूल एसोसिएशन, सेंट्रल कमिटी, रांची के तत्वावधान में 29 सितंबर (बुधवार) को कडरू स्थित जामिया बैंक्वेट हॉल में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह के मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक कल्याण, पर्यटन, कला व संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य मामले के मंत्री हफिजुल हसन होंगे। वहीं, विशिष्ट अतिथि एसोसिएशन के संरक्षक मोहम्मद सईद होंगे।
इस संबंध में सोमवार को जामिया नगर कडरू स्थित जामिया बैंक्वेट हॉल में आयोजित प्रेस वार्ता में एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद उस्मान व संयुक्त सचिव मसूद कच्छी ने बताया कि झारखंड में कुल 56 मुस्लिम अल्पसंख्यक स्कूल संचालित होते हैं। झारखंड मुस्लिम माइनॉरिटी स्कूल एसोसिएशन का गठन व
Latest News झारखंड रांची
झारखंड में भारत बंद का दिखने लगा असर, कई पार्टियां सड़क पर उतरी
September 27, 2021 Saurav kumar 0 Comments jharkhand, RANCHI
Spread the love
0
Shares
रांची : कृषि कानून के विरोध में किसानों के भारत बंद का असर राजधानी रांची सहित झारखंड के जिलों में दिखने लगा है. सड़क पर बंद समर्थक उतर गए हैं. प्रदर्शन कर रहे समर्थकों ने कई जगहों पर गाड़ियों को भी रोका है. वहीं सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार देखने को मिल रही है. भारत बंद का कई पार्टियों ने समर्थन किया है.
रांची में दिखने लगा असर
कृषि कानून के विरोध में सड़क पर उतरे कांग्रेस, राजद, जेएमएम भारत बंद का समर्थन किया है. केंद्र सरकार से उनलोगों ने कृषि काननू को वापस लेने की मांग की है.
रांची के में रोड में बंद समर्थक सुबह से प्रदर्शन कर रहे हैं
बाईट--j m m जिला अध्यक्ष मुस्ताक
बाईट--कांग्रेस जिला अध्यक्ष
*Repoter--md sarfaraj*
*Location--ranchi*
Dumka hansdiha
दुमका हँसडीहा
दीपक कुमार की रिपोर्ट ।
*कृषि कानून के विरोध में भारत बंद के मद्देनजर हँसडीहा पुलिस सक्रिय*
*सुबह से ही देखा गया बंदी का असर ,लगी रही लंबी लंबी कतारों में गाड़ियां ।*
हँसडीहा चौक पर एकत्रित सैकड़ों किसानो की आवाज को बुलंद करने जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी हँसडीहा पहुचे । वही जम कर कोसा केंद्र सरकार और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को ।
वही पत्रकारों पर हो रहे हमले को लेकर भी उन्हों ने बात की, की कुछ पत्रकार ब्लैक मेलिग करते है लेकिन सभी पत्रकार ऐसे नही है हम और हमारी सरकार पत्रकारों के सहयोग के लिए हमेशा तैयार है ।
बाईट-- इरफान अंसारी जामताड़ा विधायक ।
स्लंग----------संयुक्त किसान मौर्चा के आह्वान पर तीन कृषि कानून के विरुद्ध भारत बंद .........
लोकेशन-------मुकेश कुमार मधेपुरा
एंकर
संयुक्त किसान मौर्चा के आह्वान पर तीन कृषि कानून के विरुद्ध भारत बंद के समर्थन में उतरे महागठबंधन आज मधेपुरा में सभी विपक्षी दलों के नेताओं ने किसान आन्दोलन को लेकर पुरे जिले में किया चक्का जाम, और शहर में दुकानों को भी किया बंद. इस दौरान आने जाने वाले राहगीर भी खासे परेशान हुए दरअसल मधेपुरा में बंद का मिलाजुला असर रहा .वहीं बंद के दौरान जिले में जगह-जगह सड़को पर लगी रही भारी वाहनों की लम्बी कतार से आम लोग घंटों परेशान रहे वहीं किसान आन्दोलन को लेकर भारत बंद के मद्देनजर भाकपा नेता प्रमोद प्रभाकर ने बताया कि संयुक्त किसान मौर्चा के आह्वान पर बंद के समर्थन में उतरे महागठबंधन खासकर मधेपुरा में विपक्षी दलों के सभी नेताओं का समर्थन मिला किसान आन्
*झारखंड के निर्माता स्वर्गीय विनोद बाबू जी का जयंती 23 सितंबर को पूरे झारखंड में मनाया गया*
डॉ देवशरण भगत ने कहा झारखंड के निर्माण में विनोद बाबू का योगदान स्मरणीय है । उनका सारा राज कृतज्ञ है । इसलिए उनका जयंती संपूर्ण झारखंड में 23 सितंबर को मनाया जाएगा और उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी विनोद बाबू के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए कृत संकल्प है और उनके आदर्श को जन जन तक पहुंचाने के लिए आजसु पार्टी उनके जन्मदिवस पर राज्य के संपूर्ण 260 प्रखंडों में जयन्ती समारोह मनाएगी और सम्पुर्ण झारखंड के सभी पंचायतो में 28 सितम्बर को पंचायत समिति का गठन करेगी। उन्होंने कहा कि झारखंड के सर्वांगीण विकास के संकल्प और प्रारूप आजसू पार्टी के साथ है। पार्टी झारखंड के समृद्धि के साथ झारखंड में रहने वाले सामाजिक न्याय की शक्ति को मजबूत करने के लिए कृत संकल्प है। इसमें प्रमुख रूप से झारख